NCERT Class 7 Hindi Vasant (10)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Apoorva Anubhav

Class 7 Hindi Vasant MCQ Apoorva Anubhav with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Apoorva Anubhav with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Apoorva Anubhav with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Apoorva Anubhav with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Apoorva Anubhav with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Apoorva Anubhav with Answers

Question : तोत्तो-चान कहाँ जा रही थी?

(a) अपने पेड़ पर
(b) खेलने के लिए बाग में
(c) रॉकी के साथ
(d) रेलगाड़ी में घूमने

Show Answer :

Answer :(a) अपने पेड़ पर

Question : पेड़ की विशाखा ज़मीन से कितनी ऊँचाई पर थी?

(a) चार फुट
(b) पाँच फुट
(c) छह फुट
(d) सात फुट

Show Answer :

Answer :(c) छह फुट

Question : दूसरी बार तोतो-चान कैसे सीढ़ी लाई थी ?

(a) दो पैर वाली
(b) छोटी सीढ़ी
(c) तिपाई सीढ़ी
(d) लंबी सीढ़ी

Show Answer :

Answer :(c) तिपाई सीढ़ी

Question : तोत्तो-चान उत्तेजित क्यों थी?

(a) वह ऐसा काम करने जा रही थी, जिसका किसी को पता नहीं था
(b) क्योंकि उसे यासुकी-चान पर गुस्सा आ रहा था
(c) वह यासुकी-चान के व्यवहार से दु:खी थी
(d) तोत्तो-चान की माँ को पता चल गया था कि तोत्तो-चान ने उससे झूठ बोला

Show Answer :

Answer :(a) वह ऐसा काम करने जा रही थी, जिसका किसी को पता नहीं था

Question : पेड़ की विशाखा पर दोनों बच्चे कैसे महसूस करते थे?

(a) कष्टदायक
(b) झूले सी आरामदेह जगह
(c) प्रकृति से सान्निध्यता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) झूले सी आरामदेह जगह

Question : यासुकी-चान ने पेड़ पर चढ़ कर क्या देखा ?

(a) नए-नए पक्षी
(b) सड़क
(c) मैदान
(d) दुनिया की नई झलक

Show Answer :

Answer :(d) दुनिया की नई झलक

Question : द्विशाखा किसे कहते हैं?

(a) दो शाखाओं का
(b) दो दिशाओं को
(c) उस स्थान को जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं
(d) पेड़ की फुनगियों को

Show Answer :

Answer :(c) उस स्थान को जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं

Question : बच्चे किसे अपना निजी संपत्ति मानते थे?

(a) अपने खेल-कूद के सामान को
(b) पेड़ों को
(c) घर को
(d) माता-पिता को

Show Answer :

Answer :(b) पेड़ों को

Question : तोतो-चान किसे अपने पेड़ पर चढ़ने का न्यौता देती है ?

(a) लुई
(b) चौकीदार
(c) यासुकी चान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) यासुकी चान

Question :यासुकी-चान और तोत्तो-चान को क्या अपूर्व अनुभव मिला?

(a) पेड़ पर चढ़ने का अनुभव
(b) एक साथ खेलने का अनुभव
(c) आजादी का अनुभव
(d) घर से भागने का अनुभव

Show Answer :

Answer : (a) पेड़ पर चढ़ने का अनुभव

Question : तोत्तो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से क्यों छुपाया?

(a) वह इस कार्य को स्वयं ही करना चाहती थी
(b) इस कार्य में जोखिम था, इसलिए घरवाले इसकी अनुमति न देते
(c) वह यासुकी-चान को प्रभावित करना चाहती थी
(d) वह अपने मित्रों में रौब जमाना चाहती थी।

Show Answer :

Answer : (b) इस कार्य में जोखिम था, इसलिए घरवाले इसकी अनुमति न देते

Question : “द्विशाखा’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) दो शाखाएँ
(b) वह स्थान जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं
(c) पेड़ की टहनियाँ
(d) पेड़ का तना

Show Answer :

Answer : (b) वह स्थान जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं

Question : यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोतो-चान को अथक प्रयास क्यों करना पड़ा?

(a) यासुकी-चान पेड़ पर चढ़ना नहीं चाहता था
(b) यासुकी-चान तोत्तो-चान से नाराज था
(c) यासुकी-चान को अपने घर जाकर पिटाई का डर था
(d) यासुकी-चान पोलियोग्रस्त था, इसलिए वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था

Show Answer :

Answer : (d) यासुकी-चान पोलियोग्रस्त था, इसलिए वह पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था

Question : ‘अपूर्व अनुभव’ की घटना किस देश से संबंधित है?

(a) भारत
(b) चीन
(c) श्रीलंका
(d) जापान

Show Answer :

Answer : (d) जापान

Question : ‘अपूर्व अनुभव’ इनमें से क्या है?

(a) कहानी
(b) नाटक
(c) संस्मरण
(d) निबंध

Show Answer :

Answer : (c) संस्मरण

Question : ‘अपूर्व अनुभव’ के लेखक कौन हैं?

(a) मोहनदास करमचंद गाँधी
(b) तेत्सुको कुरियानागी
(c) टी. पद्मनाभन
(d) विनीता पाण्डेय

Show Answer :

Answer : (b) तेत्सुको कुरियानागी

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(1)

यासुकी-चान को पोलियो था, इसलिए वह न तो किसी पेड़ पर चढ़ पाता था और न किसी पेड़ को निती संपत्ति मानता था। अतः तोत्तो-चान ने उसे अपने पेड़ पर आमंत्रित किया था। पर यह बात उन्होंने किसी से नहीं कही, क्योंकि अगर बड़े सुनते तो ज़रूर डाँटते। घर से निकलते समय तोत्तो-चान ने माँ से कहा कि वह यासुकी-चान के घर डेनेनचोफु जा रही है। चूंकि वह झूठ बोल रही थी, इसलिए उसने माँ की आँखों से नहीं झाँका। वह अपनी नज़रें जूतों के फीतों पर ही गड़ाए रही। रॉकी उसके पीछे-पीछे स्टेशन तक आया। जाने से पहले उसे सच बताए बिना तोत्तो-चान से रहा नहीं गया।

Question :तोत्तो-चान ने यासुकी-चान को अपने पेड़ पर क्यों आमंत्रित किया?

(a) यासुकी-चान तोत्तो-चान का रिश्तेदार था।
(b) यासुकी-चान देखना चाहती थी कि वह भी पेड़ पर चढ़ सकता है या नहीं
(c) यासुकी-चान को पोलियो था, जिस कारण वह पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था और न ही किसी पेड़ को अपनी संपत्ति मानता था।
(d) वह यासुकी-चान का सम्मान करती थी।

Show Answer :

Answer : (c) यासुकी-चान को पोलियो था, जिस कारण वह पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था और न ही किसी पेड़ को अपनी संपत्ति मानता था।

Question : तोत्तो-चान क्या कहकर घर से निकली?

(a) कि वह स्कूल जा रही है
(b) कि वह खेलने जा रही है
(c) कि उनके स्कूल में आज कार्यक्रम है
(d) कि वह यासुकी-चान के घर जा रही है

Show Answer :

Answer : (d) कि वह यासुकी-चान के घर जा रही है

Question : चलते समय तोत्तो-चान ने अपनी माँ से नज़रें क्यों नहीं मिलाई?

(a) क्योंकि वह झूठ बोल रही थी
(b) क्योंकि उसकी माँ गुस्से में थी
(c) क्योंकि तोत्तो-चान की आँखों में आँसू थे
(d) क्योंकि तोत्तो-चान अपनी माँ से नाराज़ थी

Show Answer :

Answer : (a) क्योंकि वह झूठ बोल रही थी

Question : तोत्तो-चान कहाँ जा रही थी?

(a) अपने पेड़ पर
(b) खेलने के लिए बाग में
(c) रॉकी के साथ
(d) रेलगाड़ी में घूमने

Show Answer :

Answer : (a) अपने पेड़ पर

Question : ‘आमंत्रित’ शब्द में प्रत्यय होगा

(a) आ
(b) इत
(c) मंत्र
(d) मंत्रित

Show Answer :

Answer : (b) इत

(2)

जैसे ही यासुकी-चान ने तोत्तो-चान को देखा, वह पैर घसीटता हुआ उसकी ओर बढ़ा। उसके हाथ अपनी चाल को स्थिर करने के लिए दोनों ओर फैले हुए थे। तोत्तो-चान उत्तेचित थी। वे दोनों आज कुछ ऐसा करने वाले थे जिसका भेद किसी को भी पता न था। वह उल्लास में ठिठियाकर हँसने लगी। यासुकी-चान भी हँसने लगा।

तोत्तो-चान यासुकी-चान को अपने पेड़ की ओर ले गई और उसके बाद वह तुरंत चौकीदार के छप्पर की ओर भागी, जैसा उसने रात को ही तय कर लिया था। वहाँ से वह एक सीढ़ी घसीटती हुई लाई। उसे तने के सहारे ऐसे लगाया, जिससे वह द्विशाखा तक पहुँच जाए। वह कुरसी से ऊपर चढ़ी और सीढ़ी के किनारे को पकड़ किया। तब उसने पुकारा, “ठीक है, अब ऊपर चढ़ने की कोशिश करो।”

>

Question :यासकी-चान तोत्तो-चान की ओर किस प्रकार बढ़ा?

(a) धीरे-धीरे
(b) दौड़कर
(c) पैर घसीटते हुए
(d) वह वहीं बैठ गया जहाँ खड़ा था

Show Answer :

Answer : (c) पैर घसीटते हुए

Question : तोत्तो-चान उत्तेजित क्यों थी?

(a) वह ऐसा काम करने जा रही थी, जिसका किसी को पता नहीं था
(b) क्योंकि उसे यासुकी-चान पर गुस्सा आ रहा था
(c) वह यासुकी-चान के व्यवहार से दु:खी थी
(d) तोत्तो-चान की माँ को पता चल गया था कि तोत्तो-चान ने उससे झूठ बोला

Show Answer :

Answer : (a) वह ऐसा काम करने जा रही थी, जिसका किसी को पता नहीं था

Question : तोत्तो-चान चौकीदार के छप्पर की ओर क्यों भागी?

(a) वह चौकीदार को बुलाना चाहती थी कि वह उनकी मदद करे।
(b) वह जानना चाहती थी कि चौकीदार यहाँ है या नहीं।
(c) वह वहाँ से एक रस्सा लेने गई थी।
(d) वह वहाँ से सीढ़ी लेने गई थी।

Show Answer :

Answer : (d) वह वहाँ से सीढ़ी लेने गई थी।

Question : द्विशाखा किसे कहते हैं?

(a) दो शाखाओं का
(b) दो दिशाओं को
(c) उस स्थान को जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं
(d) पेड़ की फुनगियों को

Show Answer :

Answer : (c) उस स्थान को जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं

Question : “द्विशाखा’ शब्द में समास होगा

(a) कर्मधारय
(b) द्विगु
(c) तत्पुरुष
(d) द्वंद्व

Show Answer :

Answer : (b) द्विगु

(3)

उस समय द्विशाखा पर खड़ी तोत्तो-चान द्वारा यासुकी-चान को पेड़ की ओर खींचते अगर कोई बडा देखता तो वह ज़रूर डर के मारे चीख उठता। उसे वे सच में जोखिम उठाते ही दिखाई देते। पर यासुकी-चान को तोत्तो-चान पर पूरा भरोसा था और वह खुद भी यासुकी-चान के लिए भारी खतरा उठा रही थी। अपने नन्हें-नन्हें हाथों से वह पूरी ताकत से यासुकी-चान को खींचने लगी। बादल का एक बड़ा टुकड़ा बीच-बीच में छाया करके उन्हें कड़कती धूप से बचा रहा था।

काफी मेहनत के बाद दोनों आमने-सामने पेड़ की द्विशाखा पर थे। पसीने से तरबतर अपने बालों को चेहरे पर से हटाते हुए तोत्तो-चान ने सम्मान से झुककर कहा, “मेरे पेड़ पर तुम्हारा स्वागत है।”

ins>

Question :यासुकी-चान और तोत्तो-चान को पेड़ पर देखकर कोई बड़ा व्यक्ति क्यों चीख उठता?

(a) यह जानकर कि एक अपाहिज लड़का पेड़ पर चढ़ गया है
(b) वह उनको भूत समझता
(c) वह उनकी बेवकूफी के कारण डर जानता
(d) वह उनकी बहादुरी के कारण चीख पड़ता

Show Answer :

Answer : (a) यह जानकर कि एक अपाहिज लड़का पेड़ पर चढ़ गया है

Question : तोत्तो-चान कैसी लड़की थी?

(a) झूठ बोलने वाली
(b) सनकी
(c) दृढ़ संकल्पी
(d) हठी

Show Answer :

Answer : (c) दृढ़ संकल्पी

Question : पेड़ पर चढ़ते समय उन्हें धूप से कौन बचा रहा था?

(a) पेड़
(b) बादल का टुकड़ा
(c) चौकीदार
(d) उन्होंने चादर फैला रखी थी

Show Answer :

Answer : (b) बादल का टुकड़ा

Question : तोत्तो-चान ने यासुकी-चान का स्वागत किस प्रकार किया?

(a) खड़े होकर
(b) सैल्यूट मारकर
(c) हँसकर
(d) सम्मान में झुककर

Show Answer :

Answer : (d) सम्मान में झुककर

Question : ‘जोखिम’ शब्द का अर्थ होगा

(a) कष्ट
(b) खतरा
(c) कठिन कार्य
(d) बड़ा कार्य

Show Answer :

Answer : (b) खतरा

Question :बच्चे किस्से अपनी संपत्ति मानते थे?

(a) स्वयं को
(b) पेड़ को
(c) अपनी जगह को
(d) किसी को नहीं

Show Answer :

Answer : (b) पेड़ को

Question : यासुकी-चान को क्या रोग था?

(a) पोलियो का
(b) पेड़ पर चढ़ने के लिए
(c) आपस में मिलने के लिए
(d) कहीं चलने के लिए

Show Answer :

Answer : (a) पोलियो का

Question : तोत्तो-चान किस काम को आसान समझ रही थी?

(a) यासुकी-चान के साथ खेलना
(b) सीढ़ी लाना
(c) यासुकी-चान के साथ रहना
(d) यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना

Show Answer :

Answer : (d) यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना

Question : यासुकी-चान का घर इनमें से कहाँ था?

(a) तोमोए में
(b) डेनेनवोफु में
(c) कुहोन्बसु में
(d) हिरोशिमा में

Show Answer :

Answer : (b) डेनेनवोफु में

Question : तोत्तो-चान ने अपनी योजना का सच सर्वप्रथम किसे बताया?

(a) यासुकी-चान को
(b) अपनी माँ को
(c) यासुकी-चान की माँ को
(d) रॉकी को

Show Answer :

Answer : (d) रॉकी को

Question : तोत्तो-चान यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का कौन-सा तरीका अपना रही थी?

(a) धक्के लगाकर
(b) हाथ से ऊपर की ओर खींचकर
(c) सीढ़ी पर धकियाकर
(d) पेड़ के तने पर सरकाकर

Show Answer :

Answer : (c) सीढ़ी पर धकियाकर

Question : दोनों के विशाखा पर पहुँचने पर क्या हुआ?

(a) यासुकी-चान ने तोत्तो-चान को धन्यवाद दिया
(b) तोतो ने यासुकी-चान का स्वागत किया
(c) दोनों हँसने लगे
(d) दोनों बतियाने लगे

Show Answer :

Answer : (b) तोतो ने यासुकी-चान का स्वागत किया

Question : ‘यह उसकी हार्दिक इच्छा थी’ वाक्य में हार्दिक शब्द है-

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) विशेषण
(d) क्रियाविशेषण

Show Answer :

Answer : (c) विशेषण

(4)

तोमोए में हरेक बच्चा बाग के एक-एक पेड़ को अपने खुद के चढ़ने का पेड़ मानता था। तोत्तो-चान का पेड़ मैदान के बाहरी हिस्से में कुहोन्बुत्सु जानेवाली सड़क के पास था। बड़ा सा पेड़ था उसका, चढ़ने जाओ तो पैर फिसल-फिसल जाते। पर, ठीक से चढ़ने पर ज़मीन से कोई छह फुट की ऊँचाई पर एक विशाखा तक पहुँचा जा सकता था। बिलकुल किसी झूले-सी आरामदेह जगह थी यह। तोत्तो-चान अकसर खाने की छुट्टी के समय या स्कूल के बाद ऊपर चढ़ी मिलती।

Question :उपर्युक्त गद्यांश के पाठ का नाम एवं लेखक हैं

(a) पाठ – एक किसान, लेखक-विजय तेंदुलकर
(b) पाठ – रक्त और हमारा शरीर, लेखक-यतीश अग्रवाल
(c) पाठ – अपूर्व अनुभव, लेखक-तेत्सुको कुरिया नागी।

Show Answer :

Answer : पाठ – अपूर्व अनुभव, लेखक-तेत्सुको कुरिया नागी।

Question : हरेक बच्चा बाग के एक-एक पेड़ को क्या मानता था?

(a) विद्यार्थी
(b) खिलाड़ी
(c) अपने खुद के चढ़ने का पेड़ मानता था
(d) पड़ोसी

Show Answer :

Answer : (c) अपने खुद के चढ़ने का पेड़ मानता था

Question : पेड़ की विशाखा ज़मीन से कितनी ऊँचाई पर थी?

(a) चार फुट
(b) पाँच फुट
(c) छह फुट
(d) सात फुट

Show Answer :

Answer : (c) छह फुट

Question : उपर्युक्त गद्यांश से हमें किस बात का पता चलता है?

(a) बच्चों का आपसी प्रेम
(b) बच्चों का खेल से प्रेम
(c) बच्चों का सड़क के प्रति प्रेम
(d) बच्चों का पेड़ों के प्रति प्रेम

Show Answer :

Answer : (d) बच्चों का पेड़ों के प्रति प्रेम

Question : पेड़ की विशाखा पर दोनों बच्चे कैसे महसूस करते थे?

(a) कष्टदायक
(b) झूले सी आरामदेह जगह
(c) प्रकृति से सान्निध्यता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (b) झूले सी आरामदेह जगह

(5)

यासुकी-चान को पोलियो था, इसलिए वह न तो किसी पेड़ पर चढ़ पाता था और न किसी पेड़ को निजी संपत्ति मानता था। अत: तोत्तो-चान ने उसे अपने पेड़ पर आमंत्रित किया था। पर यह बात उन्होंने किसी से नहीं कही, क्योंकि अगर बड़े सुनते तो ज़रूर डाँटते।

Question :यासुकी-चान किस बीमारी से पीड़ित था?

(a) टी०वी०
(b) पोलियो
(c) फेफड़े के
(d) दमा

Show Answer :

Answer : (b) पोलियो

Question : यासुकी-चान को क्यों आमंत्रित किया गया था?

(a) खाना-खाने के लिए
(b) पेड़ पर चढ़ने के लिए
(c) खेलने के लिए
(d) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए

Show Answer :

Answer : (b) पेड़ पर चढ़ने के लिए

Question : बच्चे किसे अपना निजी संपत्ति मानते थे?

(a) अपने खेल-कूद के सामान को
(b) पेड़ों को
(c) घर को
(d) माता-पिता को

Show Answer :

Answer : (b) पेड़ों को

Question : तोत्तो-चान ने अपनी बातों की खबर किसी को क्यों नहीं होने दी?

(a) क्योंकि वहाँ बच्चों की भीड़ जम जाती
(b) क्योंकि वह इस काम को अकेले ही करना चाहता था
(c) क्योंकि काम बहुत खतरनाक था
(d) क्योंकि माँ नाराज़ हो जाती

Show Answer :

Answer : (c) क्योंकि काम बहुत खतरनाक था

Question : “निजी’ शब्द का इनमें विलोम शब्द है

(a) सार्वजनिक
(b) व्यक्तिगत
(c) सरकारी
(d) इनमें किसी का नहीं

Show Answer :

Answer : (a) सार्वजनिक

(6)

यासुकी-चान के हाथ-पैर इतने कमज़ोर थे कि वह पहली सीढ़ी पर भी बिना सहारे के चढ़ नहीं पाया। इस पर तोत्तो-चान नीचे उतर आई और यासुकी-चान को पीछे से धकियाने लगी। पर तोत्तो-चान थी छोटी और नाजुक-सी, इससे अधिक साहयता क्या करती! यासुकी-चान ने अपना पैर सीढ़ी पर से हटा लिया और हताशा से सिर झुकाकर खड़ा हो गया। तोत्तो-चान को पहली बार लगा कि काम उतना आसान नहीं है जितना वह सोचे बैठी थी। अब क्या करे वह ?

Question :यासुकी-चान पहली सीढ़ी पर भी क्यों नहीं चढ़ सकता था?

(a) क्योंकि उसके हाथ-पैर कमज़ोर थे
(b) क्योंकि उसे डर लग रहा था
(c) क्योंकि सीढ़ी काफ़ी कमज़ोर थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (a) क्योंकि उसके हाथ-पैर कमज़ोर थे

Question : पेड़ के नीचे कौन उतर आया?

(a) यासुकी-चान
(b) तोत्तो-चान
(c) वायु-चान
(d) भाओ-चान

Show Answer :

Answer : (b) तोत्तो-चान

Question : यासुकी-चान हताश क्यों हो गया?

(a) क्योंकि रास्ता काफ़ी कठिन था
(b) क्योंकि वह सीढ़ी पर चढ़ नहीं पा रहा था
(c) तोत्तो-चान के धक्का देने पर गिर गया
(d) क्योंकि उसका हौसला जवाब दे गया।

Show Answer :

Answer : (b) क्योंकि वह सीढ़ी पर चढ़ नहीं पा रहा था

Question : यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का काम कैसा था?

(a) सरल
(b) कठिन
(c) पक्का
(d) ठीक

Show Answer :

Answer : (b) कठिन

Question : तोत्तो-चान, यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का कौन-सा तरीका अपना रही थी?

(a) कूदकर
(b) कंधे पर चढ़ाकर
(c) सीढ़ी पर धक्के लगाकर
(d) हाथ से ऊपर की ओर खींचकर

Show Answer :

Answer : (c) सीढ़ी पर धक्के लगाकर

(7)

उस समय विशाखा पर खड़ी तोत्तो-चान द्वारा यासुकी-चान को पेड़ की ओर खींचते हुए अगर कोई बड़ा देखता तो वह ज़रूर डर के मारे चीख उठता। उसे वे सच में जोखिम उठाते ही दिखाई देते। पर यासुकी-चान को तोत्तो-चान पर पूरा भरोसा था और वह खुद भी यासुकी-चान के लिए भारी-खतरा उठा रही थी। अपने नन्हें-नन्हें हाथों से वह पूरी ताकत से यासुकी-चान को खींचने लगी। बादल का एक बड़ा टुकड़ा बीच-बीच में छाया करके उन्हें कड़कती धूप से बचा रहा था। काफ़ी मेहनत के बाद दोनों आमने-सामने पेड़ की द्विशाखा पर थे। पसीने से तरबतर अपने बालों को चहरे पर से हटाते हुए तोत्तोचान ने सम्मान से झुककर कहा, “मेरे पेड़ पर तुम्हारा स्वागत है।”

Question :तोत्तो-चान यासुकी-चान को चढ़ाना चाहती थी?

(a) पेड़ की सबसे ऊँची टहनी पर
(b) पेड़ की द्विशाखा पर
(c) पेड़ के तने पर
(d) पेड़ की लंबी टहनी पर

Show Answer :

Answer : (b) पेड़ की द्विशाखा पर

Question : यासुकी-चान के लिए तोत्तो-चान खतरा क्यों ले रही थी?

(a) बीमारी से बचाना चाहती थी
(b) उससे पैसा लेना चाहती थी
(c) लाचार यासुकी-चान को द्विशाखा का आनंद देना चाहती थी
(d) अपना वचन पूरा करना चाहती थी

Show Answer :

Answer : (c) लाचार यासुकी-चान को द्विशाखा का आनंद देना चाहती थी

Question : तोत्तो-चान ने यासुकी-चान का स्वागत कहाँ किया?

(a) अपने पेड़ पर
(b) ज़मीन पर
(c) अपने घर पर
(d) सीढ़ी पर

Show Answer :

Answer : (a) अपने पेड़ पर

Question : यासुकी-चान ने क्या पूछा?

(a) क्या मैं पेड़ पर चढ़ सकता हूँ?
(b) क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?
(c) तुम यहाँ क्यों आए हो ?
(d) क्या तुम मेरे साथ खेलोगे?

Show Answer :

Answer : (b) क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?

Question : यासुकी-चान ने पेड़ पर क्या देखा?

(a) पेड़ों की झलक
(b) नई दुनिया अर्थात संसार
(c) नीला आसमान
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (b) नई दुनिया अर्थात संसार

(8)

बच्चे अपने-अपने पेड़ को निजी संपत्ति मानते थे। किसी दूसरे के पेड़ पर चढ़ना हो तो उससे पहले पूरी शिष्टता से, “माफ़ कीजिए, क्या मैं अंदर आ जाऊँ?” पूछना पड़ता था।
यासकी-चान को पोलियो था, इसलिए वह न तो किसी पेड़ पर चढ़ पाता था और न किसी पेड़ को निजी संपत्ति मानता था। अतः तोत्तो-चान ने उसे अपने पेड़ पर आमंत्रित किया था, पर यह बात उन्होंने किसी से नहीं कही, क्योंकि अगर बड़े सुनते तो ज़रूर डाँटते।

Question :बच्चे इनमें किसे अपनी संपत्ति मानते थे?

Show Answer :

Answer : बच्चे इनमें से अपने-अपने पेड़ को अपनी निजी संपत्ति मानते थे।

Question : यासुकी-चान किसी पेड़ को अपनी निजी संपत्ति क्यों नहीं मानता था?

Show Answer :

Answer : यासुकी-चान किसी पेड़ को अपनी निजी संपत्ति इसलिए नहीं मानते थे, क्योंकि वह पोलियो से ग्रस्त था, वह किसी पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था इसलिए वे किसी पेड़ को अपनी निजी संपत्ति नहीं मानता था।

Question : किसी दूसरे के पेड़ पर चढ़ने से पूर्व क्या करना पड़ता था?

Show Answer :

Answer : किसी दूसरे के पेड़ पर चढ़ने से पूर्व उस पेड़ के मालिक से विनयपूर्वक पूछना पड़ता था-“माफ़ कीजिए क्या मैं अंदर आ जाऊँ?”

Question : कौन किस कारण पेड़ पर नहीं चढ़ पाया था?

Show Answer :

Answer : यासुकी-चान किसी पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था क्योंकि उसको पोलियो था। वह किसी पेड़ को अपनी संपत्ति भी नहीं मानता था।

Question : किसने, किसको कहाँ आमंत्रित किया था?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान ने यासुकी-चान को अपने पेड़ पर आमंत्रित किया था।

(9)

यासुकी-चान के मन में भी उत्साह था। वह उसके सामने गई। उसका लटका चेहरा इतना उदास था कि तोत्तो-चान को उसे हँसाने के लिए गाल फुलाकर तरह-तरह के चेहरे बनाने पड़े।
“ठहरो, एक बात सूझी है।” वह फिर चौकीदार के छप्पर की ओर दौड़ी और हरेक चीज़ उलट-पुलटकर देखने लगी। आखिर उसे एक तिपाई-सीढ़ी मिली जिसे थामे रहना भी जरूरी नहीं था।
वह तिपाई-सीढ़ी को घसीटकर ले आई तो अपनी शक्ति पर हैरान होने लगी। तिपाई की ऊपरी सीढ़ी विशाखा तक पहुँच रही थी।

Question :किसकी क्या इच्छा थी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान की यह हार्दिक इच्छा थी कि यासुकी-चान उसके पेड़ पर चढ़े।

Question : तोत्तो-चान किस प्रयास में लगी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान ने यासुकी-चान का उदास चेहरा देखा तो वह उसे हँसाने के प्रयास में लग गई। उसने अपना-गाल फुलाकर तरह-तरह के चेहरे बनाए।

Question : तोत्तो-चान को कौन-सी बात सूझी थी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान को यह बात सूझी थी कि तिपाई-सीढ़ी की सहायता से यासुकी-चान के लिए विशाखा तक पहुँचना आसान हो जाएगा। तिपाई-सीढ़ी को थामें रखने की भी ज़रूरत नहीं थी।

Question : तोत्तो-चान तिपाई-सीढ़ी ढूँढ़ने कहाँ गई?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान तिपाई-सीढ़ी ढूँढ़ने छप्पर की ओर दौड़ी। आखिर वहाँ उसे तिपाई-सीढ़ी मिल गई।

Question : तोत्तो-चान किस बात पर हैरान थी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान छोटी-सी बच्ची थी। जब वह तिपाई-सीढ़ी को चौकीदार के छप्पर से घसीटकर अपने पेड़ तक ले आई तो उसे अपने शक्ति पर हैरानी हुई।

Question :तोत्तो-चान की आवाज़ बड़ी बहन जैसे क्यों लगने लगी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान, के कंधों पर उसकी जिम्मेदारी थी। अतः वह उसे करने के लिए हिम्मत बँधा रही थी तो उसकी आवाज़ में बड़ी बहन जैसी गंभीरता और आश्वासन की भावना झलक रही थी।

(10)

उस समय द्विशाखा पर खड़ी तोत्तो-चान द्वारा यासुकी-चान को पेड़ की ओर खींचते अगर कोई बड़ा देखता तो वह ज़रूर डर के मारे चीख उठता। उसे वे सच में जोखिम उठाते ही दिखाई देते। पर यासुकी-चान को तोत्तो-चान पर पूरा भरोसा था और वह खुद भी यासुकी-चान के लिए भारी-खतरा उठा रही थी। अपने नन्हें-नन्हें हाथों से वह पूरी ताकत से यासुकी-चान को खींचने लगी। बादल का एक बड़ा टुकड़ा बीच-बीच में छाया करके उन्हें कड़कती धूप से बचा रहा था।
काफ़ी मेहनत के बाद दोनों आमने-सामने पेड़ की द्विशाखा पर थे। पसीने से तरबतर अपने बालों को चहरे पर से हटाते हुए तोत्तोचान ने सम्मान से झुककर कहा, “मेरे पेड़ पर तुम्हारा स्वागत है।”

Question :तोत्तो-चान यासुकी-चान को कहाँ चढ़ाना चाहती थी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान यासुकी-चान को पेड़ की विशाखा पर चढ़ाना चाहती थी।

Question : तोत्तो-चान और यासुकी-चान क्या खतरा उठा रहे थे?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान और यासुकी-चान छह फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित विशाखा पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जहाँ से गिरने पर दोनों को गंभीर चोटें आ सकती थीं।

Question : दोनों के विशाखा पर पहुँचने पर क्या हुआ?

Show Answer :

Answer : दोनों के विशाखा पर पहुँचने पर तोत्तो-चान ने यासुकी-चान का स्वागत किया।

Question : यासुकी-चान का क्या सपना साकार हुआ?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान का अपने विकलांग मित्र यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने का सपना पूरा हुआ।

Question : ‘बादल’ शब्द का पर्यायवाची क्या है?

Show Answer :

Answer : ‘बादल’ शब्द का पर्यायवाची है-घन, मेघ, जलद, नीरद।

(11)

तोत्तो-चान उस समय यह तो न समझ पाई कि यासुकी-चान के लिए, जो कहीं भी दूर तक चल नहीं सकता था, घर बैठे चीजों को देख लेने के क्या अर्थ होंगे? वह तो यह ही सोचती रही कि सूमो पहलवान घर में रखे किसी डिब्बे में कैसे समा जाएँगे? उनका आकार तो बड़ा होता है, पर बात उसे बड़ी लुभावनी लगी। उन दिनों टेलीविजन के बारे में कोई नहीं जानता था। पहले-पहल यासुकी-चान ने ही तोत्तो-चान को उसके बारे में बताया था।

Question :तोत्तो-चान को क्या समझ में नहीं आई ?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान को यह समझ बात में नहीं आई कि यासुकी चान के लिए घर बैठे किसी चीज़ को देख लेना क्या महत्त्व रखता है, क्योंकि उसे यासुकी-चान की परेशानियों का सही अनुमान नहीं था।

Question : तोत्तो-चान क्या सोच रही थी?

Show Answer :

Answer : तोत्तो-चान यह सोच रही थी कि सूमो पहलवान घर में रखे किसी डिब्बे में कैसे अंदर प्रवेश कर जाएँगे। वे तो बहुत बड़े होते हैं फिर भी उनके बारे में सोचना आकर्षित करने जैसा था।

Question : लोगों को इन दिनों टेलीविजन के बारे में जानकारी क्यों नहीं थी?

Show Answer :

Answer : पुराने समय में टेलीविजन का आविष्कार नया-नया ही हुआ था। लोग उसके बारे में परिचित नहीं थे। विकसित देशों में मसलन-अमेरिका जैसे में ही इसका प्रचार-प्रसार हुआ था। जापान के लोग व्यावहारिक रूप में टी०वी० से अपरिचित थे।

Question : तोत्तो-चान को टेलीविजन के बारे में किसने बताया?

Show Answer :

Answer : यासुकी-चान वे तोत्तो-चान को टेलीविजन के बारे में बताया।

Question : ‘लुभावना’ शब्द का पर्यायवाची लिखिए?

Show Answer :

Answer : लुभावना – सुहावना, मनोरम, मनोहारी, मनहर, चित्ताकर्षक।

Question : यासुकी-चान कहाँ का रहने वाला था ?

(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) जर्मनी
(d) जापान

Show Answer :

Answer :(d) जापान

Question : द्विशाखा’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) दो शाखाएँ
(b) वह स्थान जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं
(c) पेड़ की टहनियाँ
(d) पेड़ का तना

Show Answer :

Answer :(b) वह स्थान जहाँ से दो शाखाएँ अलग-अलग होती हैं

Question : तोत्तो-चान किस काम को आसान समझ रही थी?

(a) यासुकी-चान के साथ खेलना
(b) सीढ़ी लाना
(c) यासुकी-चान के साथ रहना
(d) यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना

Show Answer :

Answer :(d) यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाना

Question : अपूर्व अनुभव’ पाठ की लेखिका का क्या नाम है ?

(a) महादेवी वर्मा
(b) तेत्सुको कुरियानागी
(c) नागार्जुन
(d) शिवप्रसाद सिंह

Show Answer :

Answer :(b) तेत्सुको कुरियानागी

Question : अपूर्व अनुभव’ इनमें से क्या है?

(a) कहानी
(b) नाटक
(c) संस्मरण
(d) निबंध

Show Answer :

Answer :(c) संस्मरण

Question : तोत्तो-चान ने अपनी योजना का सच सर्वप्रथम किसे बताया?

(a) यासुकी-चान को
(b) अपनी माँ को
(c) यासुकी-चान की माँ को
(d) रॉकी को

Show Answer :

Answer :(d) रॉकी को

Question : तोत्तो-चान ने सीढ़ी कहाँ से प्राप्त की थी ?

(a) अपने घर से
(b) चौकीदार के छप्पर से
(c) स्कूल से
(d) यासुकी-चान के घर से

Show Answer :

Answer :(b) चौकीदार के छप्पर से

Question : तोत्तो-चान क्या कहकर घर से निकली?

(a) कि वह स्कूल जा रही है
(b) कि वह खेलने जा रही है
(c) कि उनके स्कूल में आज कार्यक्रम है
(d) कि वह यासुकी-चान के घर जा रही है

Show Answer :

Answer :(d) कि वह यासुकी-चान के घर जा रही

Question : दोनों के विशाखा पर पहुँचने पर क्या हुआ?

(a) यासुकी-चान ने तोत्तो-चान को धन्यवाद दिया
(b) तोतो ने यासुकी-चान का स्वागत किया
(c) दोनों हँसने लगे
(d) दोनों बतियाने लगे

Show Answer :

Answer :(b) तोतो ने यासुकी-चान का स्वागत किया

Question : तोत्तो-चान की हार्दिक इच्छा क्या थी ?

(a) वह देश का भ्रमण करे
(b) यासुकी-चान उसके पेड़ पर चढ़े
(c) वह कक्षा में प्रथम आए
(d) वह खेल में प्रथम आए

Show Answer :

Answer :(b) यासुकी-चान उसके पेड़ पर चढ़े

Question : तोत्तो-चान ने यासुकी-चान का स्वागत किस प्रकार किया?

(a) खड़े होकर
(b) सैल्यूट मारकर
(c) हँसकर
(d) सम्मान में झुककर

Show Answer :

Answer :(d) सम्मान में झुककर

Question : पेड़ के नीचे कौन उतर आया?

(a) यासुकी-चान
(b) तोत्तो-चान
(c) वायु-चान
(d) भाओ-चान

Show Answer :

Answer :(b) तोत्तो-चान

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Chidiya Ki Bachchi with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Sham Ek Kisan with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply