NCERT Class 7 Hindi Vasant (18)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya

Class 7 Hindi Vasant MCQ Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Sangharsh Ke Karan Main Tunakmizaz Ho Gaya with Answers

Question : धनराज जब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेलने मणिपुर गए तो कितने वर्ष के थे ?

(a) 10 वर्ष के
(b) 15 वर्ष के
(c) 16 वर्ष के
(d) 18 वर्ष के

Show Answer :

Answer :(c) 16 वर्ष के

Question : धनराज को हॉकी का शौक कहाँ से लगा?

(a) अपने साथियों से
(b) अपने शिक्षक से
(c) अपने पिता से
(d) अपने भाइयों से

Show Answer :

Answer :(d) अपने भाइयों से

Question : 1986 ई० में धनराज के जीवन में क्या महत्त्वपूर्ण परिवर्तन आया?

(a) खिलाड़ी के रूप में पहचान पाना
(b) राष्ट्रीय टीम में शामिल होना
(c) क्षेत्रीय टीम में चयन होना
(d) जूनियम हॉकी टीम में चयनित होना।

Show Answer :

Answer :(b) राष्ट्रीय टीम में शामिल होना

Question : सीनियर टीम में जाने के बाद धनराज जी अपना बोरियाबिस्तरा बाँध कर कहाँ गए ?

(a) कलकत्ता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) आगर

Show Answer :

Answer :(b) मुम्बई

Question : धनराज को पहली हॉकी-स्टिक कब मिली?

(a) अपने जन्मदिन पर
(b) अपने भाई के भारतीय कैंप में चुने जाने पर
(c) विद्यालय की टीम में चुने जाने पर
(d) अभ्यास के लिए कैंप में जाने पर

Show Answer :

Answer :(b) अपने भाई के भारतीय कैंप में चुने जाने पर

Question : धनराज की तुनुकमिज़ाजी के कारण थे?

(a) उन्हें अपने खेल पर गर्व था
(b) कुछ पाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा
(c) किसी से मेलजोल से दूर रहना
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer :

Answer :(b) कुछ पाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा

Question : धनराज को सीनियर टीम में कब लिया था?

(a) 1987 में
(b) 1985 में
(c) 1986 में
(d) 1990 में

Show Answer :

Answer : (c) 1986 में

Question : धनराज ने पहली बार जूनियर हॉकी कब और कहाँ खेली?

(a) 1985 में मणिपुर में
(b) 1984 में मुंबई में
(c) 1983 में मणिपुर में
(d) 1885 में पंजाब में

Show Answer :

Answer : (a) 1985 में मणिपुर में

Question :धनराज ने कृत्रिम घास पर हॉकी कब खेली?

(a) 1985 में
(b) 1986 में
(c) 1987 में
(d) 1988 में

Show Answer :

Answer : (d) 1988 में

Question : अपने एम्प्लॉयर से कौन-सी कार धनराज को मिली?

(a) फिएट
(b) एम्बेस्डर
(c) सेकेंड हैंड अरमाडा
(d) मारुति

Show Answer :

Answer : (c) सेकेंड हैंड अरमाडा

Question : धनराज लोकल ट्रेन में सफर क्यों करता था?

(a) उसके पास इतने पैसे नहीं थे
(b) वह अपनी बहिन की शादी के लिए पैसे जोड रहा था
(c) उसमें टैक्सी से चलने की हैसियत नहीं थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : ‘हॉकी का जादूगर’ किसे कहा जाता है?

(a) धनराज को
(b) अशोक कुमार को
(c) परगट सिंह को
(d) मेजर ध्यान चंद को

Show Answer :

Answer : (d) मेजर ध्यान चंद को

Question : धनराज का जन्म कहाँ हुआ?

(a) मुंबई में
(b) कोलकाता में
(c) चैन्नई में
(d) पुणे में

Show Answer :

Answer : (d) पुणे में

Question : संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिजाज हो गया पाठ निम्न में से क्या है?

(a) जीवनी
(b) साक्षात्कार
(c) रेखाचित्र
(d) संस्मरण

Show Answer :

Answer : (b) साक्षात्कार

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए

(1)

बचपन मुश्किलों से भरा रहा। हम बहुत गरीब थे। मेरे दोनों बड़े भाई हॉकी खेलते थे। उन्हीं के चलते मुझे भी उसका शौक हुआ। पर, हॉकी-स्टिक खरीदने तक की हैसियत नहीं थी मेरी। इसलिए अपने साथियों की स्टिक उधार माँगकर काम चलाता था। वह मुझे तभी मिलती, जब वे खेल चुके होते थे। इसके लिए बहुत धीरज के साथ अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। मुझे अपनी स्टीक तब मिली, जब मेरे बड़े भाई को भारतीय कैंप के लिए चुन लिया गया। उसने मुझे अपनी पुरानी स्टिक दे दी। वह नयी तो नहीं थी, लेकिन मेरे लिए बहुत कीमती थी, क्योंकि वह मेरी अपनी थी।

Question :धनराज का बचपन कैसा रहा?

(a) सुखमय
(b) मुश्किलों भरा
(c) वे बचपन में बहुत मेधावी थे
(d) वैभव से परिपूर्ण

Show Answer :

Answer : (b) मुश्किलों भरा

Question : धनराज को हॉकी का शौक कहाँ से लगा?

(a) अपने साथियों से
(b) अपने शिक्षक से
(c) अपने पिता से
(d) अपने भाइयों से

Show Answer :

Answer : (d) अपने भाइयों से

Question : धनराज को धैर्य के साथ किसका इंतजार करना पड़ता था?

(a) हॉकी स्टिक मिलने का
(b) अपने साथियों का
(c) टीम में शमिल होने का
(d) गोल होने का

Show Answer :

Answer : (a) हॉकी स्टिक मिलने का

Question : धनराज को पहली हॉकी-स्टिक कब मिली?

(a) अपने जन्मदिन पर
(b) अपने भाई के भारतीय कैंप में चुने जाने पर
(c) विद्यालय की टीम में चुने जाने पर
(d) अभ्यास के लिए कैंप में जाने पर

Show Answer :

Answer : (b) अपने भाई के भारतीय कैंप में चुने जाने पर

Question : ‘भारतीय’ शब्द में प्रत्यय बताइए।

(a) तीय
(b) इय
(c) ईय
(d) ईया

Show Answer :

Answer : (c) ईय

(2)

मेरी तुनुकमिज़ाजी के पीछे कई कारण हैं लेकिन मैं बिना लाग-लपेट वाला आदमी हूँ। मन में जो आता है, सीधे-सीधे कह डालता हूँ और बाद में कई बार पछताना भी पड़ता है। मुझसे अपना गुस्सा रोका नहीं जाता है। दूसरे लोगों को भी मुझे उकसाने में मज़ा आता है। मुझे जिंदगी में हर छोटी-बड़ी चीज के लिए जूझना पड़ा, जिससे मैं चिड़चिड़ा हो गया हूँ। साथ-ही-साथ मैं बहुत भावुक इन्सान भी हूँ। मैं किसी को तकलीफ में नहीं देख सकता। मैं अपने दोस्तों और अपने परिवार की बहुत कद्र करता हूँ। मुझे अपनी गलतियाँ के लिए माफी माँगने में कोई शर्म महसूस नहीं होती।

Question :धनराज की तुनकमिज़ाजी का क्या कारण है?

(a) क्रोध पर अनियंत्रण
(b) छोटी-बड़ी चीज़ के लिए संघर्ष
(c) चिड़चिड़ापन
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी।

Question : धनराज पिल्लै के चिड़चिडे स्वभाव का कारण क्या है?

(a) किसी का प्यार न मिलना
(b) हठी स्वभाव
(c) हर चीज के लिए संघर्ष
(d) असुरक्षा की भावना

Show Answer :

Answer : (b) हठी स्वभाव

Question : धनराज स्वभाव से कैसे व्यक्ति हैं?

(a) बिना लाग-लपेट के बोलने वाले
(b) बहुत ही भावुक
(c) चिड़चिड़े स्वभाव वाले
(d) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं

Question : धनराज को पछताना क्यों पड़ता है?

(a) क्योंकि वे बहुत गलतियाँ करते हैं
(b) वे अपनी गलतियों को मानते हैं
(c) उनको दूसरे लोग उकसाते हैं
(d) जो मन में आता है वे उसे सीधे-सीधे कह डालते हैं

Show Answer :

Answer : (b) वे अपनी गलतियों को मानते हैं

Question : ‘कद्र’ का हिन्दी पर्याय होगा

(a) इज्जत
(b) सम्मान
(c) सहनशक्ति
(d) सहयोग

Show Answer :

Answer : (d) सहयोग

(3)

मेरी पहली कार एक सेकेंड हैंड अरमाडा थी, जो मुझे मेरे पहले के एम्लॉयर ने दी थी। तब तक मैं काफी नामी खिलाड़ी बन चुका था। मगर यह कोई जरूरी नहीं कि शोहरत पैसा साथ लेकर आए। मैं तब भी मुंबई की लोकल ट्रेनों और बसों में सफर करता था, क्योंकि टैक्सी में चलने की हैसियत मुझमें नहीं थी। मुझे याद है, एक बार किसी फोटोग्राफर ने एक भीड़ से भरे रेलवे स्टेशन पर मेरी तस्वीर खींचकर अगली सुबह अखबार में यह खबर छाप दी कि ‘हॉकी का सितारा पिल्लै अभी भी मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करता है।’ उस दिन मैंने महसूस किया कि मैं एक मशहूर चेहरा बन चुका हूँ और मुझे लोकल ट्रेनों में सफर करने से बचना चाहिए। लेकिन मैं कर भी क्या सकता था? मैं जो भी थोड़ा-बहुत कमाता, उससे अपना परिवार चलाना पड़ता था। धीरे-धीरे पैसे जमा करके बहिन की शादी की और अपनी माँ के लिए हर महीने पुणे पैसा भेजना शुरू किया।

Question :धनराज की पहली कार कौन-सी थी?

(a) एम्बेसडर
(b) अरमाडा
(c) होंडासिटी
(d) बी.एम. डब्ल्यु

Show Answer :

Answer : (b) अरमाडा

Question : नामी खिलाड़ी बनने के बाद धनराज में क्या परिवर्तन आया?

(a) वह बड़ी गाड़ी में चलता था
(b) वह टैक्सी में चलता था
(c) वह लोकल परिवहन का प्रयोग करता था
(d) वह स्कूटर से चलता था

Show Answer :

Answer : (c) वह लोकल परिवहन का प्रयोग करता था

Question : धनराज ने कब महसूस किया कि वह एक प्रसिद्ध व्यक्ति बन चुका है?

(a) जब उसको सरकार से मकान मिला।
(b) जब अखबार में खबर छपी कि हॉकी का प्रमुख सितारा लोकल ट्रेन में सफर करता है
(c) जब उसके पास गाड़ी आ गई
(d) जब राष्ट्रपति ने उसको सम्मानित किया

Show Answer :

Answer : (b) जब अखबार में खबर छपी कि हॉकी का प्रमुख सितारा लोकल ट्रेन में सफर करता है

Question : धनराज को लोकल ट्रेन में सफर क्यों करना पड़ता था?

(a) ताकि बहन की शादी के लिए पैसा बचा सके
(b) ताकि लोग देख सके कि हॉकी खिलाडियों की क्या दुर्दशा है
(c) वह हॉकी फेडरेशन के प्रति ऐसा करके अपना आक्रोश प्रकट करता था
(d) वह अपने को अभी तक आम आदमी मानता था

Show Answer :

Answer : (a) ताकि बहन की शादी के लिए पैसा बचा सके

Question : धनराज की माँ कहाँ रहती हैं?

(a) मणिपुर में
(b) मुम्बई में
(c) पुणे में
(d) गोवा में

Show Answer :

Answer : (c) पुणे में

Question :‘संघर्ष के कारण मैं तुनुकमिज़ाजी हो गया’-पाठ किस विधा पर आधारित है?

(a) एकांकी
(b) संस्मरण
(c) जीवनी
(d) साक्षात्कार।

Show Answer :

Answer : (d) साक्षात्कार।

Question : धनराज का बचपन कहाँ बीता?

(a) अमृतसर में
(b) मुंबई में
(c) खिड़की नामक गाँव में
(d) दिल्ली में।

Show Answer :

Answer : (c) खिड़की नामक गाँव में

Question : धनराज ने किस उम्र में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेली?

(a) चौदह साल
(b) पंद्रह साल
(c) सोलह साल
(d) सत्रह साल में।

Show Answer :

Answer : (c) सोलह साल

Question : ‘बैचलर ऑफ हॉकी’ कहने का अभिप्राय क्या है?

(a) हॉकी में ग्रेजुएट
(b) वरिष्ठ खिलाड़ी
(c) हॉकी खेल में पारंगत
(d) हॉकी सिखानेवाला।

Show Answer :

Answer : (c) हॉकी खेल में पारंगत

Question : धनराज कहीं आने-जाने के लिए किस वाहन का प्रयोग करते थे?

(a) बस
(b) मोटर साइकिल
(c) कार
(d) लोकल ट्रेन।

Show Answer :

Answer : (d) लोकल ट्रेन।

Question : धनराज को जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेलों के लिए कब चयनित किया गया था?

(a) 1980
(b) 1985
(c) 1990
(d) 1995

Show Answer :

Answer : (b) 1985

Question : धनराज कितने कक्षा तक पढ़ाई की?

(a) नौवीं
(b) दसवीं
(c) ग्यारहवीं
(d) बारहवीं

Show Answer :

Answer : (b) दसवीं

Question : महाराष्ट्र सरकार ने धनराज को कैसे सम्मानित किया?

(a) कार भेंटकर
(b) फ़्लैट भेंटकर
(c) स्वर्ण पदक देकर
(d) मोटर साइकिल देकर।

Show Answer :

Answer : (b) फ़्लैट भेंटकर

(4)

मैंने अपनी जूनियर राष्ट्रीय हॉकी सन् 1985 में मणिपुर में खेली। तब मैं सिर्फ 16 साल का था-देखने में दुबला-पतला और छोटे बच्चे जैसा चेहरा…। अपनी दुबली कद-काठी के बावजूद मेरा दबदबा था कि कोई मुझसे भिड़ने की कोशिश नहीं करता था। मैं बहुत जुझारू था-मैदान में भी और मैदान से बाहर भी। 1986 में मुझे सीनियर टीम में डाल दिया गया और मैं बोरिया-बिस्तरा बाँधकर मुंबई चला आया। उस साल मैंने और मेरे बड़े भाई रमेश ने मुंबई लीग में बेहतरीन खेल खेला-हमने खूब धूम मचाई। इसी के चलते मेरे अंदर एक उम्मीद जागी कि मुझे ओलंपिक (1988) के लिए नेशनल कैंप से बुलावा ज़रूर आएगा, पर नहीं आया। मेरा नाम 57 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं था। बड़ी मायूसी हुई। मगर एक साल बाद ही ऑलविन एशिया कप के कैंप के लिए मुझे चुन लिया गया। तब से लेकर आज तक मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Question :धनराज ने किस उम्र में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेली।

(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 18 वर्ष।

Show Answer :

Answer : (c) 16 वर्ष

Question : ‘लड़ाकू’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?

(a) लडू
(b) डाकू
(c) आकू
(d) कू।

Show Answer :

Answer : (c) आकू

Question : धनराज में खेल के लिए क्या आवश्यक गुण था?

(a) दुबलापन
(b) कम उम्र
(c) जुझारूपन
(d) बच्चे जैसा चेहरा।

Show Answer :

Answer : (c) जुझारूपन

Question : 1986 ई० में धनराज के जीवन में क्या महत्त्वपूर्ण परिवर्तन आया?

(a) खिलाड़ी के रूप में पहचान पाना
(b) राष्ट्रीय टीम में शामिल होना
(c) क्षेत्रीय टीम में चयन होना
(d) जूनियम हॉकी टीम में चयनित होना।

Show Answer :

Answer : (b) राष्ट्रीय टीम में शामिल होना

(5)

मेरी तुनुकमिज़ाजी के पीछे कई वजहें हैं, लेकिन मैं बिना लाग-लपेटवाला आदमी हूँ। मन में जो आता है, सीधे-सीधे कह डालता हूँ और बाद को कई बार पछताना भी पड़ता है। मुझसे अपना गुस्सा रोका नहीं जाता। दूसरे लोगों को भी मुझे उकसाने में मज़ा आता है। मुझे जिंदगी में हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए जूझना पड़ा, जिससे मैं चिड़चिड़ा हो गया हूँ। साथ-ही-साथ मैं बहुत भावुक इनसान भी हैं। मैं किसी को तकलीफ़ में नहीं देख सकता। मैं अपने दोस्तों और अपने परिवार की बहुत कद्र करता हूँ। मुझे अपनी गलतियों के लिए माफ़ी माँगने में कोई शरम महसूस नहीं होती।

Question :धनराज के स्वभाव में कमी क्या थी?

(a) क्रोध आना
(b) हँसमुख होना
(c) तुनुकमिज़ाजी
(d) दिलदार।

Show Answer :

Answer : (c) तुनुकमिज़ाजी

Question : धनराज की तुनुकमिज़ाजी के कारण थे?

(a) उन्हें अपने खेल पर गर्व था
(b) कुछ पाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा
(c) किसी से मेलजोल से दूर रहना
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer :

Answer : (b) कुछ पाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा

Question : धनराज को सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष क्यों करना पड़ा?

(a) अयोग्य होने के कारण
(b) गरीबी के कारण
(c) लापरवाही के कारण
(d) परिश्रमी होने के कारण।

Show Answer :

Answer : (b) गरीबी के कारण

Question : धनराज के स्वभाव की विशेषता थी?

(a) अहंकारी होना
(b) दयालु होना
(c) कर्मठ होना
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (b) दयालु होना

Question : धनराज किसकी कद्र करता था?

(a) परिवार की
(b) दोस्तों की
(c) माँ की
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (c) माँ की

(6)

कुछ रुपये ईनाम में मिले थे, मगर आज खिलाड़ियों को जितना मिलता है, उसके मुकाबले में पहले कुछ नहीं मिलता था। मेरी पहली ज़िम्मेदारी थी परिवार में आर्थिक तंगी को दूर करना और उन सबको एक बेहतर जिंदगी देना। विदेश में जाकर खेलने से जो कमाई हुई, उससे मैंने 1994 में पुणे के भाऊ पाटिल रोड पर दो बेडरूम का एक छोटा-सा फ़्लैट खरीदा। घर छोटा ज़रूर है पर हम सबके लिए काफ़ी है। 1999 में महाराष्ट्र सरकार ने मुझे पवई में एक फ़्लैट दिया। वह ऐसा घर है जिसे खरीदने की मेरी खुद की हैसियत कभी नहीं हो पाती।

Question :उपरोक्त गद्यांश के कथन किसके हैं?

(a) धनराज की भाभी के
(b) माँ के
(c) स्वयं धनराज के
(d) बड़े भाइयों के।

Show Answer :

Answer : (c) स्वयं धनराज के

Question : धनराज की पहली जिम्मेदारी क्या थी?

(a) माँ की देखभाल करना
(b) भाई और भाभी की देखभाल करना
(c) परिवार की आर्थिक तंगी दूर करना
(d) खेल का अच्छा प्रदर्शन करना।

Show Answer :

Answer : (c) परिवार की आर्थिक तंगी दूर करना

Question : धनराज ने अपना पहला फ़्लैट कहाँ खरीदा?

(a) मुंबई में
(b) पुणे में
(c) पवई में
(d) दिल्ली में।

Show Answer :

Answer : (c) पवई में

Question : धनराज किस खेल का प्रसिद्ध खिलाड़ी है?

(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) कबड्डी
(d) हॉकी।

Show Answer :

Answer : (d) हॉकी।

Question : महाराष्ट्र सरकार ने धनराज को किस रूप में सम्मानित किया?

(a) कार भेंट कर
(b) मैडल भेंट कर
(c) आर्थिक सहायता देकर
(d) फ़्लैट देकर।

Show Answer :

Answer : (d) फ़्लैट देकर।

(7)

मैं हमेशा से ही अपने आपको बहुत असुरक्षित महसूस करता रहा। मैंने अपनी माँ को देखा है कि उन्हें हमारे पालन-पोषण में कितना संघर्ष करना पड़ा है। मेरी तुनुकमिज़ाजी के पीछे कई वजहें हैं लेकिन मैं बिना लाग-लपेट वाला आदमी हूँ। मन में जो आता है, सीधे-सीधे कह डालता हूँ और बाद को कई बार पछताना भी पड़ता है। मुझसे अपना गुस्सा रोका नहीं जाता। दूसरे लोगों को भी मुझे उकसाने में मज़ा आता है। मुझे जिंदगी में हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए जूझना पड़ा, जिससे मैं चिड़चिड़ा हो गया हूँ। साथ-ही-साथ मैं बहुत भावुक इन्सान भी हूँ। मैं किसी को तकलीफ़ में नहीं देख सकता। मैं अपने दोस्तों और अपने परिवार की बहुत कद्र करता हूँ। मुझे अपनी गलतियों के लिए माफ़ी माँगने में कोई शरम महसूस नहीं होती।

Question :धनराज के बचपन की किन बातों का असर उनके स्वभाव पर पड़ा है।

Show Answer :

Answer : धनराज का बचपन अत्यधिक गरीबी से बीता। उनकी माँ उनका एवं उनके भाइयों के पालन-पोषण के लिए काफ़ी संघर्ष करती थीं। इन सब बातों का असर धनराज के स्वभाव पर पड़ा।

Question : धनराज ने अपने स्वभाव के बारे में क्या सफाई दी?

Show Answer :

Answer : धनराज ने अपने स्वभाव के बारे में यह सफ़ाई दी कि वे बचपन से ही स्वयं को असुरक्षित महसूस करते रहे हैं। उन्होंने अपनी माँ को बहुत संघर्ष करते देखा है।

Question : धनराज की तुनुकमिज़ाजी का कारण क्या था?

Show Answer :

Answer : धनराज की तुनुकमिज़ाजी का कारण यह था कि वे अपनी बात बिना लाग-लपेट के कहने वाले इनसान हैं। तुनुकमिज़ाजी का प्रमुख कारण उनकी जिंदगी में हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए उन्हें जूझना पड़ा, जिससे वे तुनुकमिज़ाजी हो गए।

Question : धनराज के व्यक्तित्व की विशेषताओं को लिखिए।

Show Answer :

Answer : धनराज के व्यक्तित्व की यह विशेषता है कि वे भावुक हैं और दूसरों की तकलीफ़ को नहीं देख सकते। वे अपने परिवार तथा मित्रों की बहुत कद्र करते हैं। अपनी गलतियों के लिए माफ़ी माँगने में कोई शर्म महसूस नहीं होता था।

(8)

सबसे अधिक प्रेरणा मझे अपनी माँ से मिली। उन्होंने हम सब भाई-बहनों में अच्छे संस्कार डालने की कोशिश की। मैं उनके सबसे नज़दीक हूँ। मैं चाहे भारत में रहूँ या विदेश में, रोज़ रात में सोने से पहले माँ से ज़रूर बात करता हूँ। मेरी माँ ने मुझे अपनी प्रसिद्धि को विनम्रता के साथ सभालने की सीख दी है। मेरी सबसे बड़ी भाभी कविता भी मेरे लिए माँ की तरह हैं और वह भी मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं।

Question :धनराज के लिए सबसे अधिक प्रेरणा स्रोत कौन रहा?

Show Answer :

Answer : धनराज के लिए सबसे अधिक प्रेरणा स्रोत उनकी माँ रही हैं।

Question : अपनी माँ की सबसे बड़ी सीख वे किसे मानते हैं ?

Show Answer :

Answer : अपनी माँ की सबसे बड़ी सीख वे यह मानते हैं कि प्रसिद्धि प्राप्त करने पर सदा विनम्र रहना चाहिए, कभी अभिमान नहीं करना चाहिए।

Question : माँ के अलावा वे और किसे अपना प्रेरणा-स्रोत मानते हैं ?

Show Answer :

Answer : माँ के अलावे उनका प्रेरणा स्रोत बड़ी भाभी कविता रही हैं।

Question : ‘तरक्की’ एवं ‘प्रेरणा’ शब्द का अभिप्राय क्या है?

Show Answer :

Answer : तरक्की-उन्नति, प्रेरणा–प्रोत्साहन।

(9)

मेरी पहली ज़िम्मेदारी थी परिवार में आर्थिक तंगी को दूर करना और उन सबको एक बेहतर जिंदगी देना। विदेश में जाकर खेलने से जो कमाई हुई, उससे मैंने 1994 में पुणे के भाऊ पाटिल रोड पर दो बेडरूम का एक छोटा सा फ़्लैट खरीदा। घर छोटा ज़रूर है पर हम सबके लिए काफ़ी है। 1999 में महाराष्ट्र सरकार ने मुझे पवई में एक फ़्लैट दिया। वह ऐसा घर है जिसे खरीदने की मेरी खुद की हैसियत कभी नहीं हो पाती।

Question :धनराज किसे अपनी पहली ज़िम्मेदारी मानते थे?

Show Answer :

Answer : धनराज अपनी पहली ज़िम्मेदारी अपने परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करना मानते थे। वे अपने परिवार को खुशहाल जिंदगी देना चाहते थे।

Question : धनराज ने दो रूम का फ़्लैट कैसे खरीदा?

Show Answer :

Answer : धनराज ने अपने खेलों की कमाई से 1994 में पुणे के भाऊ पाटिल रोड पर दो बेडरूम का एक छोटा-सा फ़्लैट खरीदा। यह छोटा ज़रूर था, पर उनके परिवार के लिए पर्याप्त था।

Question : महाराष्ट्र सरकार ने धनराज को कैसे सम्मानित किया?

Show Answer :

Answer : महाराष्ट्र सरकार ने उनको सम्मानित करने के लिए पवई में एक अच्छा फ़्लैट दिया। यह फ़्लैट उनके हैसियत से बढ़कर था।

Question : गद्यांश से हमें क्या संदेश मिलता है ?

Show Answer :

Answer : इस गद्यांश से हमें संदेश मिलता है कि विपरीत परिस्थिति में भी हम अपने मेहनत और परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

Question : सुप्रसिद्ध खिलाड़ी धनराज पिल्लै का साक्षात्कार किसने लिया ?

(a) राजरानी
(b) अनीता
(c) विनीता पाण्डेय
(d) रोशनी

Show Answer :

Answer :(c) विनीता पाण्डेय

Question : अपने एम्प्लॉयर से कौन-सी कार धनराज को मिली?

(a) फिएट
(b) एम्बेस्डर
(c) सेकेंड हैंड अरमाडा
(d) मारुति

Show Answer :

Answer :(c) सेकेंड हैंड अरमाडा

Question : धनराज ने किस उम्र में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेली?

(a) चौदह साल
(b) पंद्रह साल
(c) सोलह साल
(d) सत्रह साल में।

Show Answer :

Answer :(c) सोलह साल

Question : धनराज पिल्लै के दोनों बड़े भाई क्या खेलते थे ?

(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer :

Answer :(c) हॉकी

Question : हॉकी का जादूगर’ किसे कहा जाता है?

(a) धनराज को
(b) अशोक कुमार को
(c) परगट सिंह को
(d) मेजर ध्यान चंद को

Show Answer :

Answer :(d) मेजर ध्यान चंद को

Question : धनराज कहीं आने-जाने के लिए किस वाहन का प्रयोग करते थे?

(a) बस
(b) मोटर साइकिल
(c) कार
(d) लोकल ट्रेन।

Show Answer :

Answer :(d) लोकल ट्रेन।

Question : धनराज पिल्लै हॉकी स्टिक किससे लेकर काम चलाते थे ?

(a) साथियों से
(b) भाईयों से
(c) रिश्तेदारों से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) साथियों से

Question : धनराज ने पहली बार जूनियर हॉकी कब और कहाँ खेली?

(a) 1985 में मणिपुर में
(b) 1984 में मुंबई में
(c) 1983 में मणिपुर में
(d) 1885 में पंजाब में

Show Answer :

Answer :(a) 1985 में मणिपुर में

Question : धनराज कितने कक्षा तक पढ़ाई की?

(a) नौवीं
(b) दसवीं
(c) ग्यारहवीं
(d) बारहवीं

Show Answer :

Answer :(b) दसवीं

Question : धनराज ने अपनी पहली जूनियर राष्ट्रीय हॉकी कब खेली ? –

(a) 1885 में
(b) 1996 में
(c) 1985 में
(d) 1999 में

Show Answer :

Answer :(c) 1985 में

Question : धनराज का जन्म कहाँ हुआ?

(a) मुंबई में
(b) कोलकाता में
(c) चैन्नई में
(d) पुणे में

Show Answer :

Answer :(d) पुणे में

Question : लड़ाकू’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग है?

(a) लडू
(b) डाकू
(c) आकू
(d) कू।

Show Answer :

Answer :(c) आकू

Question : धनराज को एक साल के बाद किस कैंप के लिए चुना गया ?

(a) ऑलविन एशिया कप
(b) ओलंपिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) ऑलविन एशिया कप

Question : धनराज पिल्लै के चिड़चिडे स्वभाव का कारण क्या है?

(a) किसी का प्यार न मिलना
(b) हठी स्वभाव
(c) हर चीज के लिए संघर्ष
(d) असुरक्षा की भावन

Show Answer :

Answer :(b) हठी स्वभाव

Question : धनराज के स्वभाव की विशेषता थी?

(a) अहंकारी होना
(b) दयालु होना
(c) कर्मठ होना
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer :(b) दयालु होना

Question : धनराज ने सबसे पहले कृत्रिम घास (एस्ट्रो टर्फ) पर हॉकी कब खेली ?

(a) 1980 में
(b) 1979 में
(c) 1999 में
(d) 1988 में

Show Answer :

Answer :(d) 1988 में

Question : धनराज को पछताना क्यों पड़ता है?

(a) क्योंकि वे बहुत गलतियाँ करते हैं
(b) वे अपनी गलतियों को मानते हैं
(c) उनको दूसरे लोग उकसाते हैं
(d) जो मन में आता है वे उसे सीधे-सीधे कह डालते हैं

Show Answer :

Answer :(b) वे अपनी गलतियों को मानते हैं

Question : धनराज की पहली जिम्मेदारी क्या थी?

(a) माँ की देखभाल करना
(b) भाई और भाभी की देखभाल करना
(c) परिवार की आर्थिक तंगी दूर करना
(d) खेल का अच्छा प्रदर्शन करना।

Show Answer :

Answer :(c) परिवार की आर्थिक तंगी दूर करना

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Bhor Aur Barkha with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply