Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Mere Bachpan Ke Din with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Mere Bachpan Ke Din with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Mere Bachpan Ke Din with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Mere Bachpan Ke Din with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Mere Bachpan Ke Din with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Kshitiz MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ
Mere Bachpan Ke Din
with Answers
Question :महादेवी जी की प्रारंभिक रचनाएँ किस पत्रिका में छपती थीं?
(a) स्त्री-दर्पण
(b) सरस्वती
(c) वीणा
(d) माधुरी
Answer : (a) स्त्री-दर्पणShow Answer :
उनकी प्रारंभिक रचनाएँ स्त्री दर्पण पत्रिका में छपी थीं।
Question :सुभद्रा जी कहाँ की रहने वाली थीं?
(a) इलाहाबाद की
(b) पूना की
(c) कोल्हापुर की
(d) नागपुर को
Answer : (c) कोल्हापुर कीShow Answer :
सुभद्रा कुमारी कोल्हापुर की रहने वाली थी।
Question :महादेवी जी के भाई का क्या नाम था?
(a) मनमोहन
(b) जगमोहन
(c) कृष्ण मोहन
(d) हरिमोहन
Answer : (a) मनमोहनShow Answer :
उनके भाई का नाम मनमोहन था।
Question :सुना है ‘उसके पहले लड़कियों को पैदा होते ही परमधाम मेज देते थे’ परमधाम से लेखिका का क्या आशय है
(a) लड़कियों के हॉस्टल का नाम
(b) लड़की की हत्या कर देना
(c) संन्यास की दीक्षा देना
(च) तीर्थ यात्रा पर भेज देना
Answer : (b) लड़की की हत्या कर देनाShow Answer :
परमधाम भेजने का अर्थ लड़कियों की हत्या कर देने से है।
Question :महादेवी वर्मा के साथ हॉस्टल में रहने वाली मुस्लिम लड़की का क्या नाम था?
(a) जेबुन्निशा
(b) फातिमा
(c) सोफिया
(च) रहमत बाई
Answer : (a) जेबुन्निशाShow Answer :
जेन्निशा नाम की लड़की महादेवी वर्मा के साथ हॉस्टल में रहती थी।
Question :महादेवी वर्मा को काव्य प्रतियोगिता में क्या मिला था?
(a) एक शाल
(b) गोतों की एक पुस्तक
(c) प्रेमचन्द का उपन्यास (गोदान)
(d) चाँदी का कटोरा
Answer : (d) चाँदी का कटोराShow Answer :
Question :महादेवी वर्मा द्वारा वह पाठ किस विधा में लिखा गया है।
(a) परी
(b) संस्मरण
(c) निबंध
(d) कहानी
Answer : (b) संस्मरणShow Answer :
संस्मरण विधा।
Question :महादेवी जी का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) 1907 में उत्तर प्रदेश के फखाबाद में
(b) 1907 में जबलपुर में
(c) 1910 में इलाहाबाद जिले में
(d) 1909 में इलाहाबाद में
Answer : (a) 1907 में उत्तर प्रदेश के फखाबाद मेंShow Answer :
सन् 1907 में उ.प्र. के फरूखाबाद में।
Question :महादेवी किस वाद की कवयित्री मानी जाती हैं?
(a) प्रगतिवाद
(b) प्रयोगवाद
(c) छायावादोत्तर युग
(d) ठायावाद
Answer : (d) ठायावादShow Answer :
दे छायावाद की कवपित्री थीं।
Question :निम्नलिखित में से कौन सी रचना महादेवी जी की नहीं है?
(a) नीहार
(b) ररिमी
(c) उर्वशी
(d) नीरजा
Answer : (c) उर्वशीShow Answer :
उर्वशी दिनकर की रचना है।
Question :महादेवी जी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया
(a) भारत-भारती
(b) साहित्य अकादमी
(c) पदम भूषण
(d) ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं साहित्य अकादमी
Answer : (d) ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं साहित्य अकादमीShow Answer :
ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार।
Question :महादेवी वर्मा जी को किस कॉलेज में पढ़ने के लिए भेजा गया?
(a) जनता इण्टर कॉलेज
(b) वाराणसी कॉलेज
(c) भास्थवेगर्ल्स कॉलेज
(d) रेयान इण्टर कॉलेज
Answer : (c) भास्थवेगर्ल्स कॉलेजShow Answer :
Question :महादेवी की कॉलेज की साथिन का क्या नाम था?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) कीर्ति चौधरी
(d) अमृता प्रीतम
Answer : (b) सुभद्रा कुमारी चौहानShow Answer :
Question :महादेवी जी ने अपने किस पुरस्कार को गाँधी जी को दे दिया?
(a) गीता की प्रति को
(b) रामायण की प्रति को
(c) चाँदी के कटोरे को
(d) सोने की चम्मच को
Answer : (c) चाँदी के कटोरे कोShow Answer :
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
अपने परिवार में मैं कई पीढ़ियों के बाद उत्पन हुई। मेरे परिवार में प्राय: दो सौ वर्ष तक कोई लड़की थी ही नहीं। सुना है, उसके पहले लड़कियों को पैदा होते ही परमधाम भेज देते थे। फिर मेरे बाबा ने बहुत दुर्गा-पूजा की। हमारी कुल-देवी दुर्गा थौं। मैं उत्पन्न हुई तो मेरी चड़ी खातिर हुई और मुझे वह सब नहीं सहना पड़ा जो अन्य लड़कियों को सहना पड़ता है। परिवार में बाबा फारसी और उर्दू जानते थे। पिता ने अंग्रेजी पढ़ी थी। हिंदी का कोई वातावरण नहीं था।
संक्षेप में उत्तर लिखें-
Question : लेखिका के बाबा ने दुर्गा-पूजा क्यों की?
Answer : महादेवी के परिवार में दो सौ वर्षों से कोई लड़की नहीं थी। लड़की की कामना पूरी करने के लिए ही लेखिका के बाबा ने दुर्गा पूजा की।Show Answer :
Question : पहले लड़कियों के पैदा होने पर क्या करते थे और क्यों?
Answer : पहले लड़कियों के पैदा होते ही उन्हें मार दिया जाता था क्योंकि वे लड़कियों को भार समझते थे। ये रूढ़ियों से प्रस्त लोग थे।Show Answer :
Question : “मुझे बह सब नहीं सहना पड़ा जो अन्य लड़कियों को सहना पड़ता है।” से लेखिका का क्या आशय है?
Answer : लेखिका कहना चाहती है-जिस प्रकार उनके परिवार में उत्पन्न लड़कियों के साथ हुआ, उनके साथ ऐसा नहीं था। उनको लिखने-पढ़ने की पूरी आजादी थी।Show Answer :
Question : लेखिका को पुरस्कार में जो कटोरा मिला, वह कटोरा उनसे किसने ले लिया था?
(a) माताजी ने
(b) सुभद्रा कुमारी ने
(c) गांधीजी ने
(d) अध्यापिका ने
Answer :(c) गांधीजी नेShow Answer :
Question : सुभद्रा जी कहाँ की रहने वाली थीं?
(a) इलाहाबाद की
(b) पूना की
(c) कोल्हापुर की
(d) नागपुर को
Answer :(c) कोल्हापुर कीShow Answer :
Question : महादेवी वर्मा के परिवार में लगभग कितने वर्षों से लड़किया नहीं थी ?
(a) 100
(b) 200
(c) 50
(d) 40
Answer :(b) 200Show Answer :
Question : क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज’ में लेखिका को पहली साथिन के रुप में कौन मिली थी?
(a) दो मराठी लड़कियाँ
(b) सुभद्रा कुमारी चौहान
(c) ज़ीनत बेगम
(d) अध्यापिका
Answer :(b) सुभद्रा कुमारी चौहानShow Answer :
Question : महादेवी जी के भाई का क्या नाम था?
(a) मनमोहन
(b) जगमोहन
(c) कृष्ण मोहन
(d) हरिमोहन
Answer :(a) मनमोहनShow Answer :
Question : लेखिका को किस कॉलेज में भेजा गया?
(a) बीएस कॉलेज
(b) सेंट जेवियर्स कॉलेज
(c) क्रास्थ वेट गर्ल्स कॉलेज
(d) दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज
Answer :(c) क्रास्थ वेट गर्ल्स कॉलेजShow Answer :
Question : सन् 1917 में किसका प्रचार-प्रसार हो रहा था?
(a) कविता का
(b) संस्कृत का
(c) उर्दू का
(d) हिंदी का
Answer :(d) हिंदी काShow Answer :
Question : महादेवी वर्मा के साथ हॉस्टल में रहने वाली मुस्लिम लड़की का क्या नाम था?
(a) जेबुन्निशा
(b) फातिमा
(c) सोफिया
(च) रहमत बाई
Answer :(a) जेबुन्निशाShow Answer :
Question : सुभद्रा कुमारी चौहान लेखिका से कितने साल सीनियर थी?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 2
Answer :(d) 2Show Answer :
Question : पाठ के आधार पर कवियत्री को किसमें विचित्र आकर्षण लगता है?
(a) बचपन के मित्रों में।
(b) बचपन के खिलौनों में।
(c) बचपन की स्मृतियों में।
(d) बचपन की पकवानों में।
Answer :(c) बचपन की स्मृतियों में।Show Answer :
Question : महादेवी जी का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) 1907 में उत्तर प्रदेश के फखाबाद में
(b) 1907 में जबलपुर में
(c) 1910 में इलाहाबाद जिले में
(d) 1909 में इलाहाबाद में
Answer :(a) 1907 में उत्तर प्रदेश के फखाबाद मेंShow Answer :
Question : लेखिका को कौन छात्रावास में मिला?
(a) सुभद्रा कुमारी चौहान
(b) मन्नू भंडारी
(c) जगदीश चंद्र माथुर
(d) फणीश्वर नाथ रेणु
Answer :(a) सुभद्रा कुमारी चौहानShow Answer :
Question : बेगम साहिबा कौन थी?
(a) महादेवी की पड़ोसन
(b) महादेवी की बहन
(c) गायिका
(d) महादेवी की अध्यापिका
Answer :(a) महादेवी की पड़ोसनShow Answer :
Question : महादेवी किस वाद की कवयित्री मानी जाती हैं?
(a) प्रगतिवाद
(b) प्रयोगवाद
(c) छायावादोत्तर युग
(d) ठायावाद
Answer :(d) ठायावादShow Answer :
Question : लेखिका के कॉलेज में कौन अध्यक्ष बन कर आता था?
(a) हरिऔध जी
(b) श्रीधर पाठक
(c) रत्नाकर
(d) इनमें से सभी
Answer :(d) इनमें से सभीShow Answer :
Question : सुभद्रा कुमारी चौहान ने महादेवी की कौन-सी चोरी पकड़ ली थी?
(a) कविता लिखने की
(b) नकल मारने की
(c) पैसे छुपाने की
(d) खाना खाने की
Answer :(a) कविता लिखने कीShow Answer :
Question : महादेवी जी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया
(a) भारत-भारती
(b) साहित्य अकादमी
(c) पदम भूषण
(d) ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं साहित्य अकादमी
Answer :(d) ज्ञानपीठ पुरस्कार एवं साहित्य अकादमीShow Answer :
Question : लेखिका ने अपना पुरस्कार किसको दे दिया?
(a) महात्मा गांधी
(b) नेहरू
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) सुभाष चंद्र बोस
Answer :(a) महात्मा गांधीShow Answer :
Question : महादेवी के बड़े होने पर किनके संबंधों में खटास पैदा होने लगी?
(a) परिवार के
(b) हिन्दू-मुस्लिम के
(c) दो देशों के
(d) भाई-बहनों के
Answer :(b) हिन्दू-मुस्लिम केShow Answer :
Question : महादेवी जी ने अपने किस पुरस्कार को गाँधी जी को दे दिया?
(a) गीता की प्रति को
(b) रामायण की प्रति को
(c) चाँदी के कटोरे को
(d) सोने की चम्मच को
Answer :(c) चाँदी के कटोरे कोShow Answer :
Question : जेबुन्निसा के संपर्क से लेखिका कौन सी भाषा सीखने लगी थी?
(a) पंजाबी
(b) ब्रज
(c) मराठी
(d) उर्दू
Answer :(c) मराठीShow Answer :
Question : महादेवी वर्मा को किस बात के लिए चाँदी का कटोरा पुरस्कार में मिला था?
(a) कहानी लिखने पर
(b) गायकी के लिए
(c) परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर
(d) कविता-पाठ करने पर
Answer :(d) कविता-पाठ करने परShow Answer :
Question : लेखिका के छोटे भाई का क्या नाम था?
(a) राहुल
(b) राजीव
(c) मनमोहन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(c) मनमोहनShow Answer :
रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित शब्दों से कीजिए
Question : महादेवी वर्मा …………….. की प्रमुख कवयित्री मानी जाती हैं।
Answer : छायावादShow Answer :
Question : महादेवी वर्मा के परिवार में उनके पहले लड़कियों को पैदा होते ही ……………. भेज देते थे।
Answer : परधामShow Answer :
Question : महादेवी वर्मा की माता जी ………….. की थी।
Answer : जबलपुरShow Answer :
Question : पाँचवीं कक्षा में महादेवी वर्मा जी ने ………….. दाखिला लिया।
Answer : क्रास्थवेस्ट गर्ल्स कॉलेजShow Answer :
Question : छात्रावास में …………… महादेवी वर्मा को पहली साधिन बनी।
Answer : सुभद्रा कुमारी चौहानShow Answer :
Question : महादेवी वर्मा ने सबसे पहले …………. में लिखना शुरू किया।
Answer : ब्रज भाषाShow Answer :
Question : महादेवी और सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाएँ …………. में छपने लगी थीं।
Answer : स्त्री-दर्पण पत्रिका।Show Answer :
सही कथन के सामने (✓) और गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।
Question : कविता पर महादेवी को सोने का कटोरा मिला।
Answer : (✗)Show Answer :
कविता पर महादेवी वर्मा को चाँदी का कटोरा मिला था
Question : सुभद्रा कुमारी चौहान खड़ी बोली में कविता लिखती थी।
Answer : (✓)Show Answer :
Question : आनंद भवन स्वतंत्रता संघर्ष का केन्द्र था।
Answer : (✓)Show Answer :
Question : ताई साहिबा ने महादेवी के भाई का नाम मनमोहन
Answer : (✓)Show Answer :
Question : महादेवी के कुल की देवी लक्ष्मी थी।
Answer : (✗)Show Answer :
महादेवी के कुल की देवी दुर्गा थी।