NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ (15)

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Kshitiz MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ
Megha Aaye with Answers

Question :अकुलाई लता किसका प्रतीक है?
(a) वियोग से व्याकुल प्रियतमा का
(b) साधारण लड़की का
(c) हरी-भरी बेल का
(d) रोती हुई कन्या का

Show Answer :

Answer : (a) वियोग से व्याकुल प्रियतमा का

Question :नदी किसका प्रतीक है?
(a) प्रेयसी का
(b) दहती धारा का
(c) गाँब की युवती का
(d) वर्षा का

Show Answer :

Answer : (c) गाँब की युवती का

Question :ताल किसका ‘प्रतीक है?
(a) कटोरे का
(b) घर के सदस्य का
(c) पानी से भरे खेत का
(d) दादल का

Show Answer :

Answer : (b) घर के सदस्य का
पानी से भरे कटोरे का।

Question :‘ताल’ पानी परात भरकर क्यों लाया?
(a) जिससे मेहमान का स्वागत किया जा सके
(b) जिससे मेहमान की प्यास बुझाई जा सके
(c) जिससे पानी को इकट्ठा किया जा सके
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (a) जिससे मेहमान का स्वागत किया जा सके
मेहमान का स्वागत करने के लिए।

Question :‘बयार’ किसका पर्याय है?
(a) वर्षा
(b) जल
(c) बादल
(d) हवा

Show Answer :

Answer : (d) हवा
हवा का पर्यायवाची।

Question :कौन-सा पर्याय दामिनी का नहीं है?
(a) वपला
(b) तड़ित
(c) यामिनी
(d) सौदामिनी

Show Answer :

Answer : (c) यामिनी

Question :अधु का तद्भव कौन-सा शब्द है?
(a) औंसू
(b) जल
(c) बादल
(d) नौर

Show Answer :

Answer : (a) औंसू

Question :पूल घाघरा उठाकर क्यों भागी?
(a) पीछे से मेघ आ रहा था
(b) डर के कारण भाग गई
(c) मेघ के आने पर औधी भी आ गई
(d) वर्षा शुरू हो गई थी

Show Answer :

Answer : (c) मेघ के आने पर औधी भी आ गई

Question :ताल क्यों प्रसन्न हो गवा?
(a) बादल को देखकर
(b) मेघ बरसने से उसमें पानी भर गया था
(c) मेहमान को देखकर
(d) हवा को देखकर

Show Answer :

Answer : (b) मेघ बरसने से उसमें पानी भर गया था

Question :सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सन् हुआ।
(a) 1997 में
(b) 1927 में
(c) 1910 में
(d) 1907 में

Show Answer :

Answer : (b) 1927 में
सन् 1927 में हुआ था।

Question :सर्वेश्वर दयाल सक्सेना बच्चों की कौन-सी पत्रिका के सम्पादक थे?
(a) बालभारती
(b) चंपक
(c) पराग
(d) सुमन सौरभ

Show Answer :

Answer : (c) पराग
इन्होंने पराग का सम्पादन किया।

Question :निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की नहीं है?
(a) बंद गली का आखिरी मकान
(b) काठ की घटियों
(c) ऍटियों पर टंगे लोग
(d) जंगल का दर्द

Show Answer :

Answer : (a) बंद गली का आखिरी मकान

Question :‘बरस बाद सुध लीन्हीं में प्रिया के किस भाव की अभिव्यक्ति हुई है?
(a) प्रेम भाव की
(b) उपालंभ की
(c) उदारता की
(d) कृतज्ञता की

Show Answer :

Answer : (b) उपालंभ की
उपालंभ भाव की।

Question :मेघ के आने पर ‘बयार’ पर क्या असर हुआ?
(a) यह मंद गति से चलने लगी
(b) वह बिल्कुल रुक गई
(c) तेज गति से चलने लगी
(d) हवा गर्म हो गई

Show Answer :

Answer : (c) तेज गति से चलने लगी

Question :कविता में मेघ का आगमन किस रूप में हुआ है?
(a) मेहमान
(b) जल
(c) बालक
(d) हाथी

Show Answer :

Answer : (a) मेहमान
मेहमान (पाहुन) के रूप में।

Question :गली-गली में खिड़कियाँ दरवाजे क्यों खुलने लगे?
(a) ठंडी हवा के लिए
(b) रास्ते में आते-जाते लोगों को देखने के लिए
(c) बादल को देखने के लिए
(d) उपर्युक्त कोई कारण ठीक नहीं

Show Answer :

Answer : (c) बादल को देखने के लिए

Question :बूढ़ा पीपल किसका प्रतीक है?
(a) देवता का
(b) गाँव के सम्मानीय बुजुर्ग का
(c) छायादार वृक्ष का
(d) अतिधि का

Show Answer :

Answer : (b) गाँव के सम्मानीय बुजुर्ग का

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

“बूढे पीपल ने आगे बढ़कर गुहार की,
‘बरस बाद सुधि लीन्ही’
बोलो अकुलाई लता ओट हो किवार की,
हरसाया ताल लाया पानी परात भर के।
मेघ आए बड़े बन-ठन के संवर के।
क्षितिज अटारी गहराई दामिनी दमको।
‘क्षमा करो गाँठ खुल गई अब भरम की’,
बाँध टूटा झर-झर मिलन के अनु इरके।”

Question :बूढे पीपल ने आगे बढ़कर किसका स्वागत किया और क्यों?

Show Answer :

Answer : बड़े पीपल ने आगे बढ़कर बादल रूपी अतिथि का स्वागत किया, क्योंकि गाँव में ऐसा ही होता है कि जब कोई अतिथि आता है तो सबसे पहले घर का बुजुर्ग ही उसका स्वागत करता है।

Question :‘बरस बाद सुधि लीन्ही’-किवाड़ की ओट लिए लता ने ऐसा क्यों कहा?

Show Answer :

Answer : साता ऐसा कहकर बादलों को उलाहना दे रही है, क्योंकि वह काफी दिनों से उनको प्रतीक्षा में थी, परन्तु वह नहीं आए। वे आज आए तो उन्हें प्यार भरा उलाहना दे रही है।

Question :ताल पानी की परात क्यों लेकर आया?

Show Answer :

Answer : गाँवों में परंपरा है कि जब पाहुना आता है तो उसके पैर टूकर उसका स्वागत किया जाता है। पाहुने के पैर भुलवाने के लिए ही तालाब से पानी की परात लेकर आया।

Question :भ्रम की कौन-सी गाँठ खुल गई है, जिसके लिए क्षमा मांगी गई है।

Show Answer :

Answer : काफी दिनों से बादल नहीं बरसे थे। बादल आते थे, चले जाते थे, परन्तु आज वादल आकर बरसने लगे। अतः अब वर्षा होगी या नहीं होगी, यह प्रम दूर हो गया।

Question :उपरोक्त काव्यांश में से अनुप्रास अलंकार के दो उदाहरण छाँटिए।

Show Answer :

Answer : बरस बाद सुधि लीन्हीं। हरसाया ताल लाया पानी परात भर के।

मंजूषा से उपयुक्त शब्द/वाक्यांश छाँटकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

Question : पेड़ झुक झोंकने लगे …………….. उचकाए

Show Answer :

Answer : गरदन

Question : ………………., धूल भागी घाघरा उठाए

Show Answer :

Answer : आंधी चली

Question : वोंकी चितवन उठा, ……………….. चूँघट ताके

Show Answer :

Answer : नदी ठिठकी

Question : बूढ़े ………………. आगे बढ़कर जुहार की

Show Answer :

Answer : पीपल ने

Question : क्षितिज अटारी गहराई …………….. दमकी

Show Answer :

Answer : दामिनी

Question : बाँध टूटा झर-झर मिलन के …………..

Show Answer :

Answer : अघु ठरके।।

सही कथन के सामने (✓) और गलत कयन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

Question : मेघ आए कविता में मेघ की तुलना अतिथि से की

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : मेघ के आने से पहले हवा चलने लगती है।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : हरसाया पीपल परात में पानी भरकर लाया।

Show Answer :

Answer : (✗)
हरसाया ताल पानी की परात भर कर लाया

Question : किवाड़ की ओट में खड़ी लता ने मेघ को उलाहना दिया।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : मेघों को देखने के लिए लोग दरवाजे खिड़कियाँ खोलने लगे।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : मेघ बड़ी सादगी के साथ गांव में आए।

Show Answer :

Answer : (✗)
मेघ बन-ठन कर सँवर कर आए।

Question : पेड़ किसके कारण झुक गए हैं?
(a) फलों के कारण
(b) हवा के कारण
(c) लंबे होने के कारण
(d) बादल के कारण

Show Answer :

Answer :(b) हवा के कारण

Question : नदी किसका प्रतीक है?
(a) प्रेयसी का
(b) दहती धारा का
(c) गाँब की युवती का
(d) वर्षा का

Show Answer :

Answer :(c) गाँब की युवती का

Question : प्रस्तुत कविता में बादल का किस रूप में चित्रण किया गया है?
(a) बच्चे के रूप में
(b) मेहमान के रूप में
(c) स्त्री के रूप में
(d) वृद्ध के रूप में

Show Answer :

Answer :(b) मेहमान के रूप में

Question : मेघों के आगे कौन नाचती-गाती हुई चल रही है?
(a) नर्तकी
(b) बिजली
(c) नदी
(d) हवा

Show Answer :

Answer :(d) हवा

Question : ताल’ पानी परात भरकर क्यों लाया?
(a) जिससे मेहमान का स्वागत किया जा सके
(b) जिससे मेहमान की प्यास बुझाई जा सके
(c) जिससे पानी को इकट्ठा किया जा सके
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) जिससे मेहमान का स्वागत किया जा सके

Question : मेघ आए कविता किसके द्वारा रचित है ?
(a) केदारनाथ अग्रवाल
(b) माखनलाल चतुर्वेदी
(c) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(d) राजेश जोशी

Show Answer :

Answer :(c) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

Question : पाहुन’ शब्द का अर्थ क्या है?
(a) मेहमान
(b) दामाद
(c) बादल
(d) हवा

Show Answer :

Answer :(a) मेहमान

Question : कौन-सा पर्याय दामिनी का नहीं है?
(a) वपला
(b) तड़ित
(c) यामिनी
(d) सौदामिनी

Show Answer :

Answer :(c) यामिनी

Question : बादल कैसे आए हैं?
(a) नाचते -गाते
(b) अस्त- व्यस्त
(c) बन- ठन के
(d) परेशान

Show Answer :

Answer :(c) बन- ठन के

Question : कविता में किस ऋतु का मनोरम और काल्पनिक चित्रण हुआ है?
(a) वसंत ऋतु का
(b) ग्रीष्म ऋतु का
(c) वर्षा ऋतु का
(d) शिशिर ऋतु का

Show Answer :

Answer :(c) वर्षा ऋतु का

Question : पूल घाघरा उठाकर क्यों भागी?
(a) पीछे से मेघ आ रहा था
(b) डर के कारण भाग गई
(c) मेघ के आने पर औधी भी आ गई
(d) वर्षा शुरू हो गई थी

Show Answer :

Answer :(c) मेघ के आने पर औधी भी आ गई

Question : प्रस्तुत कविता में किस ऋतु का वर्णन है ?
(a) शरद ऋतु
(b) ग्रीष्म ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) बसंत ऋतु

Show Answer :

Answer :(c) वर्षा ऋतु

Question : मेघ के आते ही चारों ओर किसकी संगीत-ध्वनि होने लगी है?
(a) जल-बरसने की
(b) पक्षियों की
(c) विवाह की
(d) उत्सव की

Show Answer :

Answer :(a) जल-बरसने की

Question : सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सन् हुआ।
(a) 1997 में
(b) 1927 में
(c) 1910 में
(d) 1907 में

Show Answer :

Answer :(b) 1927 में

Question : बादल के आगमन पर प्रत्येक गली में क्या खुलने लगता है?
(a) रोशनदान
(b) दरवाजे -खिड़कियां
(c) पर्दा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) दरवाजे -खिड़कियां

Question : बारिश होने से तालाब किससे भर गए हैं?
(a) मछलियों से
(b) पानी से
(c) कीचड़ से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) पानी से

Question : निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की नहीं है?
(a) बंद गली का आखिरी मकान
(b) काठ की घटियों
(c) ऍटियों पर टंगे लोग
(d) जंगल का दर्द

Show Answer :

Answer :(a) बंद गली का आखिरी मकान

Question : व्याकुल लता किसके पीछे छुप कर शिकायत कर रही है?
(a) दरवाजे के
(b) पर्दे के
(c) तालाब के
(d) बादल के

Show Answer :

Answer :(a) दरवाजे के

Question : बारिश होने से पहले आकाश में बादल कैसे छाए हुए हैं?
(a) सहज रूप से
(b) समान रूप से
(c) सघन होकर
(d) धूल से भरे

Show Answer :

Answer :(c) सघन होकर

Question : मेघ के आने पर ‘बयार’ पर क्या असर हुआ?
(a) यह मंद गति से चलने लगी
(b) वह बिल्कुल रुक गई
(c) तेज गति से चलने लगी
(d) हवा गर्म हो गई

Show Answer :

Answer :(c) तेज गति से चलने लगी

Question : पूरा आसमान किस से ढक जाता है?
(a) तारों से
(b) आंसुओं से
(c) बादलों से
(d) पत्तों से

Show Answer :

Answer :(c) बादलों से

Question : प्रस्तुत कविता में बादलों को किसकी उपमा दी गई है?
(a) बुजुर्गों की
(b) सजे-सँवरे दामाद की
(c) नवयुवती की
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) सजे-सँवरे दामाद की

Question : गली-गली में खिड़कियाँ दरवाजे क्यों खुलने लगे?
(a) ठंडी हवा के लिए
(b) रास्ते में आते-जाते लोगों को देखने के लिए
(c) बादल को देखने के लिए
(d) उपर्युक्त कोई कारण ठीक नहीं

Show Answer :

Answer :(c) बादल को देखने के लिए

Question : प्रेमिका प्रेमी के मिलन पर उनकी आंखों से क्या बहते हैं ?
(a) पानी
(b) आंसू
(c) मोती
(d) काजल

Show Answer :

Answer :(b) आंसू

Question : प्रस्तुत कविता में कौन कहता है कि 1 वर्ष बाद हमारी सुध ली?
(a) बादल
(b) लता
(c) ताल
(d) पेड़

Show Answer :

Answer :(b) लता

CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Chandra Gahana Se Lautati Ber with Answers
पाठ 1 – दो बैलों की कथा प्रेम चंद
पाठ 2 – ल्हासा की ओरराहुल सांकृत्यायन
पाठ 3 – उपभोक्तावाद की संस्कृतिश्यामाचरण दुबे
पाठ 4 – साँवले सपनों की यादजाबिर हुसैन
पाठ 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गयाचपला देवी 
पाठ 6 – प्रेमचंद के फटे जूतेहरि शंकर परसाई
पाठ 7 – मेरे बचपन के दिनमहादेवी वर्मा
पाठ 8 – एक कुत्ता और एक मैनाहजारी प्रसाद दिवेदी
पाठ 9 – साखियाँ एवं सबदकबीर
पाठ 10 – वाखललद्धद
पाठ 11 – सवैयेरसखान
पाठ 12 – कैदी और कोकिलामाखन लाल चतुर्वेदी
पाठ 13 – ग्राम श्री सुमित्रा नंदन पंत
पाठ 14 – चंद्रगहना से लौटती बेरकेदारनाथ अग्रवाल
पाठ 15 – मेघ आए सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 16 – यमराज की दिशा चंद्रकांत देवताल 
पाठ 17 – बच्चे काम पर जा रहे हैं राजेश जोशी
CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Gram Shree with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Hydraulic Machines

Related Posts

Leave a Reply