Class 7 Hindi Vasant MCQ Chidiya Ki Bachchi with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Chidiya Ki Bachchi with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Chidiya Ki Bachchi with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Chidiya Ki Bachchi with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Chidiya Ki Bachchi with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Chidiya Ki Bachchi
with Answers
Question : कहानीकार ने कहानी में किस चीज का वर्णन किया है ?
(a) स्वार्थी एवं लालची स्वभाव
(b) हीन भावना
(c) उच्च आदर्श
(d) संग मानसिकता
Answer :(a) स्वार्थी एवं लालची स्वभावShow Answer :
Question : माधवदास किस व्यसन में लिप्त थे?
(a) शराब
(b) अफीम
(c) झूठ बोलना
(d) उनमें कोई व्यसन नहीं था
Answer :(d) उनमें कोई व्यसन नहीं थाShow Answer :
Question : माधवदास कोठी के बाहर चबूतरे पर क्यों बैठते थे?
(a) बगीचे की रखवाली करने
(b) अपने मित्रों को बुलाने
(c) प्राकृतिक सौंदर्य देखने
(d) रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए
Answer :(c) प्राकृतिक सौंदर्य देखनेShow Answer :
Question : मानव किसके लिए छोटे पक्षियों को लालच देता है ?
(a) स्वार्थ
(b) मनोरंजन
(c) पैसे
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(b) मनोरंजनShow Answer :
Question : माधवदास खयालों में खोए हुए किसको स्वण की भाँति गुजार देते हैं?
(a) पुरानी यादों को
(b) संध्या को
(c) दिन को
(d) रात को
Answer :(b) संध्या कोShow Answer :
Question : विनोद-चर्चा’ का अभिप्राय क्या है?
(a) खेल-कूद के साथ
(b) दुख और पीड़ा के साथ
(c) हँसी-मजाक के साथ
(d) एकांकी जीवन की चर्चा
Answer :(c) हँसी-मजाक के साथShow Answer :
Question : माधव दास को किस चीज से अधिक प्रेम था ?
(a) पुस्तक से
(b) खाने पीने की वस्तुओं से
(c) कला से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(c) कला सेShow Answer :
Question :माधवदास चिड़िया को क्या प्रलोभन दे रहा था?
(a) सोने के पिंजरे का
(b) सुख-सुविधाओं का
(c) उसको आजादी देने का
(d) ‘क’ व ‘ख’ कथन सत्य हैं
Answer : (d) ‘क’ व ‘ख’ कथन सत्य हैंShow Answer :
Question : माधवदास अपनी कोठी के बाहर कैसे बैठे थे?
(a) मसनद से सहारे
(b) सोफे पर
(c) कुर्सी पर
(d) मूढ़े पर
Answer : (a) मसनद से सहारेShow Answer :
Question : माधवदास कैसे आदमी थे?
(a) कंजूस
(b) प्रकृति-प्रेमी
(c) बहुत क्रोधी
(d) बहुत उदार
Answer : (b) प्रकृति-प्रेमीShow Answer :
Question : ‘चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) तेत्सुको कुरियानागी
(b) मोहनदास करमचंद गाँधी
(c) टी. पद्मनाभन
(d) जैनेन्द्र कुमार
Answer : (d) जैनेन्द्र कुमारShow Answer :
Question : सेठ ने बटन किसलिए दबाया?
(a) सेठ चिड़िया को रोशनी दिखाना चाहता था
(b) सेठ चिड़िया को भ्रम में डालना चाहता था कि अभी दिन है
(c) सेठ चिड़िया को पकड़ना चाहता था
(d) सेठ किसी बहाने से चिड़िया को रोकना चाहता था
Answer : (b) सेठ चिड़िया को भ्रम में डालना चाहता था कि अभी दिन हैShow Answer :
Question : चिड़िया किसकी गोद में गिरकर सुबकने लगी?
(a) माधवदास की
(b) अपनी माँ की
(c) माधवदास के नौकर की
(d) अपनी सहेली की
Answer : (b) अपनी माँ कीShow Answer :
Question : ‘स्वच्छंदता’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मनमानी
(b) शरारत
(c) आजादी
(d) मस्ती
Answer : (c) आजादीShow Answer :
Question : माधवदास चिड़िया से क्यों कहता था कि वह बगीचा तुम्हारा है?
(a) चिड़िया बहुत प्यारी थी
(b) वह चाहता था कि चिड़िया यहीं रह जाए
(c) वह चिड़िया को बहलाना चाहता था
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैंShow Answer :
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-
(1)
माधवदास ने अपनी संगमरमर की नयी कोठी बनवाई है। उसके सामने बहुत सुहावना बगीचा भी लगवाया है। उनको कला से बहुत प्रेम है। धन की कमी नहीं है और कोई व्यसन छू नहीं गया है। सुंदर अभिरुचि के आदमी हैं। फूल-पौधे, रकाबियों से हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता हुआ पानी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं। इनमें मानो उनके मन को तृप्ति मिलती है। मित्र हुए तो उनसे विनोद-चर्चा करते हैं, नहीं तो पास रखे हुए फर्शी हुक्के की सटक को मुँह में दिए खयाल ही खयाल में संध्या को स्वार की भाँति गुज़ार देते हैं।
>Question :माधवदास कैसे त थे?
(a) कंजूस
(b) कलाप्रेमी
(c) गरीब
(d) सरल हृदय
Answer : (b) कलाप्रेमीShow Answer :
Question : माधवदास किस व्यसन में लिप्त थे?
(a) शराब
(b) अफीम
(c) झूठ बोलना
(d) उनमें कोई व्यसन नहीं था
Answer : (d) उनमें कोई व्यसन नहीं थाShow Answer :
Question : माधवदास की तृप्ति किन चीजों से मिलती थी?
(a) प्रकृति की छटा निहारने से
(b) अच्छा भोजन करने से।
(c) मित्रों के साथ यात्रा पर जाने से
(d) किसी भी सहायता कैसे करे
Answer : (a) प्रकृति की छटा निहारने सेShow Answer :
Question : माधवदास खयालों में खोए हुए किसको स्वण की भाँति गुजार देते हैं?
(a) पुरानी यादों को
(b) संध्या को
(c) दिन को
(d) रात को
Answer : (b) संध्या कोShow Answer :
Question : प्रकृति में ‘इक’ प्रत्यय जोड़ने से बनने वाला शब्द होगा
(a) प्रकृतिक
(b) प्रकृतीक
(c) प्राकृतिक
(d) प्रकृतिइक
Answer : (c) प्राकृतिकShow Answer :
(2)
उस दिन संध्या समय उनके देखते-देखते सामने की गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी। चिड़िया बहुत सुंदर थी। उसकी गरदन लाल थी और गुलाबी होते-होते किनारों पर ज़रा-ज़रा नीली पड़ गई थी। पंख ऊपर से चमकदार स्याह थे। उसका नन्हा-सा सिर तो बहुत प्यारा लगता था और शरीर पर चित्र-विचित्र चित्रकारी थी। चिड़िया को मानो माधवदास की सत्ता का कुछ पता नहीं था और मानों तनिक देर का आराम भी उसे नहीं चाहिए था। कभी पर हिलाती थी, कभी फुदकती थी। वह खूब खुश मालूम होती थी। अपनी नन्ही-सी चोंच से प्यारी-प्यारी आवाज़ निकाल रही थी।
माधवदास को वह चिड़िया बड़ी मनमानी लगी। उसकी स्वच्छंदता बड़ी प्यारी जान पड़ती थी। कुछ देर तक वह उस चिड़िया का इस डाल से उस डाल थिरकना देखते रहे। इस समय वह अपना बहुत-कुछ भूल गए। उन्होंने उस चिडिया से कहा, “आओ, तुम बड़ी अच्छी आईं। यह बगीचा तुम लोगों के बिना सूना लगता है। सुनो चिड़िया तुम खुशी से यह समझो कि यह बगीचा मैंने तुम्हारे लिए ही बनवाया है। तुम बेखटके यहाँ आया करो।”
Question :माधवदास के बगीचे में गुलाब की डाली पर कौन आ बैठा?
(a) तोता
(b) मोर
(c) चिड़िया
(d) कौआ
Answer : (c) चिड़ियाShow Answer :
Question : चिड़िया को किसकी सत्ता का पता नहीं था?
(a) माधवदास की
(b) ईश्वर की
(c) चिड़िया की
(d) स्वयं की
Answer : (a) माधवदास कीShow Answer :
Question : माधवदास को चिड़िया की क्या बात प्यारी लगी?
(a) उसकी बोली
(b) उसका पेड़ पर बैठना
(c) उसका नाराज होना
(d) उसकी स्वच्छंदता
Answer : (d) उसकी स्वच्छंदताShow Answer :
Question : चिड़िया अपनी मनमानी क्यों कर रही थी?
(a) चिड़िया पूरी प्रकृति को अपना घर समझती थी
(b) वह बहुत ही उदंड स्वभाव की थी
(c) वह किसी का कहना नहीं मानती थी
(d) वह अबोध थी
Answer : (a) चिड़िया पूरी प्रकृति को अपना घर समझती थीShow Answer :
Question : प्रकृति की शोभा किनसे है?
(a) अच्छे पेड़-पौधों से
(b) सुंदर-सुंदर पक्षियों से
(c) खिले हुए फूलों से
(d) उपर्युक्त सभी से
Answer : (d) उपर्युक्त सभी सेShow Answer :
(3)
सोने का मूल्य सीखने के लिए तुझे बहुत सीखना है। बस, यह जान ले कि सेठ माधवदास तुझसे बात कर रहा है। जिससे मैं बात तक कर लेता हूँ उसकी किस्मत खुल जाती है। तू अभी जग का हाल नहीं जानती। मेरी कोठियों पर कोठियाँ हैं, बगीचों पर बगीचे हैं। दास-दासियों की संख्या नहीं है। पर तुझसे मेरा चित्त प्रसन्न हुआ है। ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है? री चिड़िया! तू इस बात को समझती क्यों नहीं?”
चिड़िया, “सेठ, मैं नादान हूँ। मैं कुछ समझती नहीं। पर, मुझे देर हो रही है। माँ मेरी बाट देखती होगी।” सेठ, “ठहर-ठहर, इस अपने पास के फूल को तूने देखा? यह एक है। ऐसे अनगिनती फूल हैं। ऐसे अनगिनती फूल मेरे बगीचों में हैं। वे भाँति-भाँति के रंग के हैं। तरह-तरह की उनकी खुशबू हैं। चिड़िया, तैंने मेरा चित्त प्रसन्न किया है और वे सब फूल तेरे लिए खिला करेंगे। वहाँ घोंसले में तेरी माँ है, पर माँ क्या है? इस बहार के सामने तेरी माँ क्या है? वहाँ तेरे घोंसले में कुछ भी नहीं है। तू अपने को नहीं देखती? कैसी सुंदर तेरी गरदन। कैसी रंगीन देह! तू अपने मूल्य को क्यों नहीं देखती? मैं तुझे सोने से मढ़कर तेरे मूल्य को चमका दूँगा। तैंने मेरे चित्त को प्रसन्न किया है। तू मत जा, यहीं रह।”
Question :माधवदास क्या चाहता है?
(a) चिड़िया उसके बगीचे में ही रहे
(b) चिड़िया यहाँ से चली जाए
(c) चिड़िया रोज़-रोज़ उनकं बगीचे में न आए
(d) चिड़िया पेड़ पर न बैठे
Answer : (a) चिड़िया उसके बगीचे में ही रहेShow Answer :
Question : चिड़िया अपने आपको क्या कहती है?
(a) डरपोक
(b) चतुर
(c) नादान
(d) परेशान
Answer : (c) नादानShow Answer :
Question : माधवदास चिड़िया से किसका मूल्य पहचानने को कहता है?
(a) स्वयं अपना
(b) स्वयं चिड़िया का
(c) अपनी कोठी का
(d) अपने बगीचे का
Answer : (b) स्वयं चिड़िया काShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सोने का पर्याय नहीं है?
(a) कंचन
(b) रजत
(c) स्वर्ण
(d) कनक
Answer : (b) रजतShow Answer :
Question : माधवदास के पास निम्नलिखित में से क्या-क्या चीज़ नहीं है?
(a) कोठियाँ
(b) बगीचे
(c) नौकर-चाकर
(d) आत्मिक शांति
Answer : (d) आत्मिक शांतिShow Answer :
चिड़िया की बच्ची Class 7 MCQs Questions with Answers
Question : ‘चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन है?
(a) प्रयाग शुक्ल
(b) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) जैनेंद्र कुमार
Answer : (d) जैनेंद्र कुमारShow Answer :
Question : शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) हवा चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
Answer : (d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता हैShow Answer :
Question : माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
(a) वह वहाँ खूब गाए
(b) वह पेड़ों पर झूमे
(c) वह वहीं रह जाए
(d) वह वहाँ से भाग जाए।
Answer : (c) वह वहीं रह जाएShow Answer :
Question : माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे।
(a) सोने के पिंजरे का
(b) पेड़ की डालियों का
(c) घोंसले का
(d) अपने धन/दौलत का
Answer : (d) अपने धन/दौलत काShow Answer :
Question : बगीचा में चिड़िया कहाँ आकर बैठी थी?
(a) ज़मीन पर
(b) फव्वारे पर
(c) गुलाब की टहनी पर
(d) टीले के पास
Answer : (c) गुलाब की टहनी परShow Answer :
Question : चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
(a) लाल
(b) पीली
(c) हरी
(d) काली
Answer : (a) लालShow Answer :
(4)
समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं। इनमें मानो उसके मन को तृप्ति मिलती है। मित्र हुए तो उनसे विनोद-चर्चा करते हैं, नहीं तो पास रखे हुए फर्शी हुक्के की सटक को मुँह में दिए खयाल ही खयाल में संध्या को स्वप्न की भाँति गुज़ार देते हैं।
Question :माधवदास के पास समय-
(a) कम है
(b) काफ़ी है
(c) नहीं है
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (b) काफ़ी हैShow Answer :
Question : शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन होता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) लू चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) क और ग दोनों
Answer : (c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता हैShow Answer :
Question : माधव दिन में गरमी ढलने के बाद बाहर कहाँ बैठता था?
(a) घर में
(b) कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकर
(c) झूले पर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b) कोठी के बाहर चबूतरे पर तखत डलवाकरShow Answer :
Question : माधवदास कोठी के बाहर चबूतरे पर क्यों बैठते थे?
(a) बगीचे की रखवाली करने
(b) अपने मित्रों को बुलाने
(c) प्राकृतिक सौंदर्य देखने
(d) रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए
Answer : (c) प्राकृतिक सौंदर्य देखनेShow Answer :
Question : गद्यांश और उसके लेखक का नाम विकल्पों में से बताएँ-
(a) चिड़िया-विजेंद्र कुमार
(b) नन्ही चिड़िया-शैलेंद्र कुमार
(c) चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमार
(d) नन्ही चिड़िया-कमलेश कुमार
Answer : (c) चिड़िया की बच्ची-जैनेंद्र कुमारShow Answer :
Question : ‘विनोद-चर्चा’ का अभिप्राय क्या है?
(a) खेल-कूद के साथ
(b) दुख और पीड़ा के साथ
(c) हँसी-मजाक के साथ
(d) एकांकी जीवन की चर्चा
Answer : (c) हँसी-मजाक के साथShow Answer :
(5)
उस दिन संध्या समय उनके देखते-देखते सामने की गुलाब की डाली पर एक चिड़िया आन बैठी। चिड़िया बहुत सुंदर थी। उसकी गरदन लाल थी और गुलाबी होते-होते किनारों पर जरा-जरा नीली पड़ गई थी। पंख ऊपर से चमकदार स्याह थे। उसका नन्हा-सा सिर तो बहुत प्यारा लगता था और शरीर पर चित्र-विचित्र चित्रकारी थी। चिड़िया को मानो माधवदास की सत्ता का कुछ पता नहीं था और मानो तनिक देर का आराम भी उसे नहीं चाहिए था। कभी पर हिलाती थी, कभी फुदकती थी। वह खूब खुश मालूम होती थी। अपनी नन्ही-सी चोंच से प्यारी-प्यारी आवाज़ निकाल रही थी।
Question :चिड़िया कहाँ आ बैठी थी?
(a) पीपल के पेड़ पर
(b) कदंब के पेड़ पर
(c) नीम की डाली पर
(d) गुलाब की डाली पर
Answer : (d) गुलाब की डाली परShow Answer :
Question : चिड़िया की गरदन कैसी थी?
(a) लाल
(b) गुलाबी
(b) नीला
(d) पीला
Answer : (a) लालShow Answer :
Question : चिड़िया कर रही थी
(a) पर हिला रही थी
(b) कभी फुदकती थी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) गा रही थी
Answer : (c) उपर्युक्त दोनोंShow Answer :
Question : किस बात से पता चलता है चिड़िया बहुत खुश थी?
(a) क्योंकि वह पंख हिला रही थी
(b) क्योंकि वह फुदक रही थी
(c) क्योंकि वह मीठी स्वर निकाल रही थी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d) उपर्युक्त सभीShow Answer :
Question : “चिड़िया बहुत सुंदर थी’ वाक्य में चिड़िया शब्द है।
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (a) जातिवाचक संज्ञाShow Answer :
(6)
माधवदास, “चिड़िया तू निरी अनजान है। मुझ खुश करेगी तो तुझे मालामाल कर सकता हूँ।”
चिड़िया, “तुम सेठ हो। मैं नहीं जानती, सेठ क्या होता है। पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी। मैं नासमझ ठहरी। माँ मुझे बहुत प्यार करती है। वह मेरी राह देखती होगी। मैं मालामाल होकर क्या होऊँगी, मैं नहीं जानती। मालामाल किसे कहते हैं ? क्या मुझे वह तुम्हारा मालामाल होना चाहिए?”
Question :‘सेठ क्या होता है’-ये वाक्य कौन, किसे कह रहा है?
(a) माधवदास चिड़िया से
(b) चिड़िया सेठ से
(c) चिड़िया स्वयं से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (a) माधवदास चिड़िया सेShow Answer :
Question : चिड़िया स्वयं को कैसा बताती है?
(a) समझदार
(b) नासमझ
(c) प्यारी
(d) मूर्ख
Answer : (b) नासमझShow Answer :
Question : क्या चिड़िया मालामाल होना चाहती थी?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) थोड़ा बहुत
(d) बाद में
Answer : (b) नहींShow Answer :
Question : चिड़िया माधवदास से क्या चाहती है?
(a) माँ के पास जाना चाहती है
(b) वह धनी माधवदास के घर में रहना चाहती है
(c) माधवदास से धन-दौलत चाहती है
(d) माधवदास के बगीचे में रहना चाहती है
Answer : (a) माँ के पास जाना चाहती हैShow Answer :
Question : माधवदास क्या चाहता है?
(a) चिड़िया नाच दिखाएँ
(b) चिड़िया उसके पास रह जाए
(c) चिड़िया निरंतर फुदकती रहे
(d) चिड़िया अपने घोंसले में लौट जाए
Answer : (b) चिड़िया उसके पास रह जाएShow Answer :
(7)
चिड़िया “वह सोना क्या चीज़ होती है?”
सेठ, “तू क्या जानेगी, तू चिड़िया जो है। सोने का मूल्य सीखने के लिए तुझे बहुत सीखना है। बस, यह जान ले कि सेठ माधवदास तुझसे बात कर रहा है। जिससे मैं बात तक कर लेता हूँ उसकी किस्मत खुल जाती है। तू अभी जग का हाल नहीं जानती। मेरी कोठियों पर कोठियाँ हैं, बगीचों पर बगीचे हैं। दास-दासियों की संख्या नहीं है। पर तुझसे मेरा चित्त प्रसन्न हुआ है। ऐसा वरदान कब किसी को मिलता है ? री चिड़िया! तू इस बात को समझती क्यों नहीं?”
Question :चिड़िया किस चीज़ को नहीं समझती है?
(a) पेड़
(b) बगीचा
(c) सोना
(d) कोठियाँ
Answer : (c) सोनाShow Answer :
Question : माधवदास चिड़िया को क्या समझाने का प्रयास कर रहे हैं?
(a) कोठी का महत्त्व
(b) सोने की कीमत
(c) घोंसले से आज़ादी का मूल्य
(d) धन-दौलत की कीमत
Answer : (b) सोने की कीमतShow Answer :
Question : चिड़िया किस चीज़ से बेखबर है-
(a) अपनी माँ के स्वभाव के बारे में
(b) दुनिया के हाल के बारे में
(c) माधवदास के बारे में
(d) घोंसले तक पहुँचने के रास्ते के बारे में
Answer : (b) दुनिया के हाल के बारे मेंShow Answer :
Question : माधवदास के कथनानुसार पास में क्या-क्या है?
(a) कोठियाँ ही कोठियाँ
(b) बगीचे पर बगीचे
(c) दास-दासियों असीमित संख्या
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d) उपर्युक्त सभीShow Answer :
Question : ‘वरदान’ शब्द का विलोम शब्द इनमें क्या है?
(a) पुरस्कार
(b) सम्मान
(c) अभिशाप
(d) अभियान
Answer : (c) अभिशापShow Answer :
(8)
इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्श उसके देह को छू गया। वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उड़ी। नौकर के फैले हुए पंजे में वह आकर भी नहीं आ सकी। तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ के पास गई और माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ!”
माँ ने बच्ची को छाती से चिपटाकर पूछा, “क्या है मेरी बच्ची, क्या है?”
Question :चिड़िया क्यों सुबह रही थी?
(a) थक गई थी
(b) ठंड के कारण
(c) डर के कारण
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c) डर के कारणShow Answer :
Question : ‘चिड़िया’ शब्द का पर्यायवाची है।
(a) खग
(b) पक्षी
(c) विहग
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d) उपर्युक्त सभीShow Answer :
Question : चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था?
(a) माधवदास
(b) शिकारी
(c) माधवदास के नौकर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c) माधवदास के नौकरShow Answer :
Question : अचानक चिड़िया को क्या महसूस हुआ?
(a) उसका दम घुटने का है
(b) ठंड का
(c) कठोर स्पर्श का
(d) गिरने का
Answer : (c) कठोर स्पर्श काShow Answer :
Question : चिड़िया उड़ते-उड़ते कहाँ पहुँची?
(a) सोने के पिंजरे में
(b) माधवदास की कोठी में
(c) माँ की गोद में
(d) घोंसले में
Answer : (c) माँ की गोद मेंShow Answer :
(9)
माधवदास ने अपनी संगमरमर की अपनी कोठी बनवाई है। उसके सामने बहुत सुहावना बगीचा भी लगवाया है। उनको कला से बहुत प्रेम है। धन की कमी नहीं है और कोई व्यसन छू नहीं गया है। सुंदर अभिरुचि के आदमी हैं। फूल-पौधे, रकाबियों से हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता हुआ पानी उन्हें बहुत अच्छा लगता है। समय भी उनके पास काफ़ी है। शाम को जब दिन की गरमी ढल जाती है और आसमान कई रंग का हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर बैठते हैं और प्रकृति की छटा निहारते हैं।
Question :माधवदास की कोठी का वर्णन कीजिए।
Answer : माधवदास ने कोठी बनवायी थी, जो संगमरमर से बनी थी। उसके सामने सुहावने सुंदर बगीचे का निर्माण करवाया था। बगीचे में फूल-पौधे व हौज़ों में लगे फव्वारों में उछलता पानी अपनी ओर आकर्षित करता था।Show Answer :
Question : माधवदास किस स्वभाव के व्यक्ति हैं?
Answer : माधवदास कला-प्रेमी थे। सुंदर अभिरुचि के व्यक्ति थे। प्रकृति की सुंदरता उन्हें बहुत आकर्षित करती थी। वे एक धनी व्यक्ति थे और उनमें कोई बुरी लत नहीं थी।Show Answer :
Question : वे संध्या के समय कहाँ और किस प्रकार बैठते थे?
Answer : माधवदास संध्या के समय कोठी के बाहर-चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे एक गलीचे पर बैठते थे और प्रकृति की छटा निहारते थे।Show Answer :
Question : किस बात से सिद्ध होता है कि माधवदास के पास बहुत समय था?
Answer : रोज संध्या के समय जब दिन में गरमी ढल जाती है और आसमान में कई रंग हो जाता है तब कोठी के बाहर चबूतरे पर तख्त डलवाकर मसनद के सहारे वह गलीचे पर घंटों बैठते थे। इस बात से पता चलता है कि माधवदास के पास समय काफ़ी था।Show Answer :
Question : माधवदास को किस बात से तृप्ति मिलती है?
Answer : माधवदास को प्रकृति-सौंदर्य को निहारने में तृप्ति मिलती थी।Show Answer :
(10)
माधवदास को वह चिड़िया बड़ी मनमानी लगी। उसकी स्वच्छंदता बड़ी प्यारी जान पड़ती थी। कुछ देर तक वह उस चिड़िया का इस डाल से उस डाल थिरकना देखते रहे। इस समय वह अपना बहुत-कुछ भूल गए। उन्होंने उस चिड़िया से कहा, “आओ, तुम बड़ी अच्छी आईं। यह बगीचा तुम लोगों के बिना सूना लगता है। सुनो चिड़िया तुम खुशी से यह समझो कि यह बगीचा मैंने तुम्हारे लिए ही बनवाया है। तुम बेखटके यहाँ आया करो।”
Question :माधवदास चिड़िया की ओर क्यों आकर्षित हुए?
Answer : माधवदास चिड़िया की ओर आकर्षित इसलिए हुए कि चिड़िया को स्वच्छंदता से एक डाल से दूसरी डाल पर थिरकते देखकर मंत्रमुग्ध हो गाए।Show Answer :
Question : उन्होंने चिड़िया से क्या कहा?
Answer : उन्होंने चिड़िया से कहा कि बिना किसी डर के यहाँ आया करो।Show Answer :
Question : माधवदास ने चिड़िया से क्यों कहा?
Answer : माधवदास ने चिड़िया से इसलिए कहा, क्योंकि उन्हें चिड़िया भा गई थी, उसका फुदकना व चहकना उनके मन को आकर्षित करने वाला था तथा चिड़िया के आने से बगीचे में बहार आ गई थी।Show Answer :
Question : माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
Answer : माधवदास चिड़िया से चाहता था कि वह यहीं हमेशा के लिए बगीचे में रह जाए।Show Answer :
Question : माधवदास अकेलापन क्यों महसूस करते थे?
Answer : माधवदास अकेलापन इसिलए महसूस करता था क्योंकि वे अकेले रहते थे।Show Answer :
(11
माधवदास, “चिड़िया, तू निरी अनजान है। मुझे खुश करेगी तो तुझे मालामाल कर सकता हूँ।”
चिड़िया, “तुम सेठ हो। मैं नहीं जानती, सेठ क्या होता है। पर सेठ कोई बड़ी बात होती होगी। मैं अनसमझ ठहरी। माँ मुझे बहुत प्यार करती है। वह मेरी राह देखती होगी। मैं मालामाल होकर क्या होऊँगी, मैं नहीं जानती। मालामाल किसे कहते हैं? क्या मुझे वह तुम्हारा मालामाल होना चाहिए?”
Question :माधवदास चिड़िया को निरी अनजान क्यों कह रहे हैं?
Answer : माधवदास चिड़िया को निरी अनजान इसलिए कह रहे थे, क्योंकि वह माधवदास की संपन्नता नहीं समझ पा रही थी।Show Answer :
Question : चिड़िया क्या नहीं जानती?
Answer : चिड़िया यह नहीं जानती की सामनेवाला व्यक्ति सेठ है। वह सेठ को भी नहीं जानती।Show Answer :
Question : चिड़िया ने माँ के बारे में क्या कहा?
Answer : चिड़िया ने कहा कि उसकी माँ उसे बहुत प्यार करती है और वह उसका इंतजार करती है।Show Answer :
Question : चिड़िया की राह कौन देख रही है?
Answer : चिड़िया की राह उसकी माँ देखती है।Show Answer :
Question : ‘राह देखना’ मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
Answer : राह देखने का अर्थ होता है-इंतज़ार करना।Show Answer :
(12)
चिड़िया ने कहा, “सेठ मुझे डर लगता है। माँ मेरी दूर है। रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी।”
इतने में चिड़िया को बोध हुआ कि जैसे एक कठोर स्पर्श उसके देह को छु गया। वह चीख देकर चिचियाई और एकदम उडी। नौकर के फैले हुए पंजे में वह आकर भी नहीं आ सकी। तब वह उड़ती हुई एक साँस में माँ के पास गई और माँ की गोद में गिरकर सुबकने लगी, “ओ माँ, ओ माँ!”
Question :चिड़िया ने माधवदास से क्या कहा?
Answer : चिड़िया ने माधवदास से कहा-सेठ मुझे डर लगता है। माँ मेरी दूर है। रात हो जाएगी तो राह नहीं सूझेगी।Show Answer :
Question : चिड़िया को क्या बोध हुआ?
Answer : चिड़िया को बोध हुआ कि किसी का कठोर स्पर्श उसके शरीर को छू रहा है।Show Answer :
Question : चिड़िया को पकड़ने की कोशिश कौन कर रहा था?
Answer : चिड़िया को पकड़ने की कोशिश सेठ माधवदास का नौकर कर रहा था।Show Answer :
Question : चिड़िया उड़ते हुए कहाँ पहुँची?
Answer : चिड़िया उड़ते हुए अपने माँ की गोद में पहुंची।Show Answer :
Question : चिड़िया क्यों सुबक रही थी?
Answer : चिड़िया डर के मारे सुबक रही थी?Show Answer :
Question : माधवदास ने नई कोठी किसकी बनवाई थी ?
(a) लोहे की
(b) सीमेंट की
(c) संगमरमर की
(d) मिट्टी की
Answer :(c) संगमरमर कीShow Answer :
Question : चिड़िया किसकी गोद में गिरकर सुबकने लगी?
(a) माधवदास की
(b) अपनी माँ की
(c) माधवदास के नौकर की
(d) अपनी सहेली की
Answer :(b) अपनी माँ कीShow Answer :
Question : शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन हो जाता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) हवा चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
Answer :(d) और गरमी कम हो जाती है और आसमान रंग-बिरंगा हो जाता हैShow Answer :
Question : तख्त पर बैठकर सेठजी क्या निहारते थे ?
(a) प्रकृति की छटा को
(b) आने-जाने वालों को
(c) अपनी कोठी को
(d) नौकर को
Answer :(a) प्रकृति की छटा कोShow Answer :
Question : स्वच्छंदता’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) मनमानी
(b) शरारत
(c) आजादी
(d) मस्ती
Answer :(c) आजादीShow Answer :
Question : माधवदास चिड़िया को किसका प्रलोभन दे रहे थे।
(a) सोने के पिंजरे का
(b) पेड़ की डालियों का
(c) घोंसले का
(d) अपने धन/दौलत का
Answer :(d) अपने धन/दौलत काShow Answer :
Question : चिड़िया ने सेठ जी से कहाँ जाने के लिए कहा था ?
(a) जंगल में
(b) नगर में
(c) अपनी माँ के पास
(d) पर्वत पर
Answer :(c) अपनी माँ के पासShow Answer :
Question : माधवदास अपनी कोठी के बाहर कैसे बैठे थे?
(a) मसनद से सहारे
(b) सोफे पर
(c) कुर्सी पर
(d) मूढ़े पर
Answer :(a) मसनद से सहारेShow Answer :
Question : चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
(a) लाल
(b) पीली
(c) हरी
(d) काली
Answer :(a) लालShow Answer :
Question : मालामाल होना’ का क्या अर्थ है ?
(a) गरीब होना
(b) मोटा होना
(c) कमजोर होना
(d) धनवान होना
Answer :(d) धनवान होनाShow Answer :
Question : चिड़िया की बच्ची’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) तेत्सुको कुरियानागी
(b) मोहनदास करमचंद गाँधी
(c) टी. पद्मनाभन
(d) जैनेन्द्र कुमार
Answer :(d) जैनेन्द्र कुमारShow Answer :
Question : शाम के वातावरण में क्या-क्या परिवर्तन होता है-
(a) गरमी कम हो जाती है
(b) लू चलने लगती है
(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता है
(d) क और ग दोनों
Answer :(c) आसमान रंग-बिरंगा हो जाता हैShow Answer :
Question : चिड़िया को किसकी सत्ता का पता नहीं था?
(a) माधवदास की
(b) ईश्वर की
(c) चिड़िया की
(d) स्वयं की
Answer :(a) माधवदास कीShow Answer :
Question : चिड़िया कर रही थी
(a) पर हिला रही थी
(b) कभी फुदकती थी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) गा रही थी
Answer :(c) उपर्युक्त दोनोंShow Answer :