NCERT Class 7 Hindi Vasant (2)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa

Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Dadi Maa with Answers

Question :दादी माँ ने किसका कर्ज माफ किया

(a) रामी की चाची का
(b) घर के नौकर का
(c) मुख्तयारी ताई का
(d) किशन भैया का

Show Answer :

Answer : (a) रामी की चाची का

Question : दादी ने अपने कंगन निकालकर क्यों दे दिए?

(a) नए आभूषण बनवाने के लिए
(b) पिता जी की ज़रूरत पूरा करने के लिए
(c) घर के लिए अनाज खरीदने के लिए
(d) रामी की चाची को देने के लिए

Show Answer :

Answer : (b) पिता जी की ज़रूरत पूरा करने के लिए

Question : दादी माँ का स्वभाव कैसा है?

(a) शक्की स्वभाव
(b) उदार
(c) कंजूस
(d) चिड़चिड़

Show Answer :

Answer :(b) उदार

Question : विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?

(a) भजन
(b) भोजन
(c) अभिनय
(d) रात भर गीत गाती थी

Show Answer :

Answer :(d) रात भर गीत गाती थी

Question : बीमारी में लेखक को दिनभर क्या मिलता था ?

(a) नींबू और साबू
(b) डबल सेटी
(c) शरबत
(d) चाय

Show Answer :

Answer :(a) नींबू और साबू

Question : ‘दादी माँ’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) नागार्जुन
(b) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(c) यतीश अग्रवाल
(d) शिवप्रसाद सिंह

Show Answer :

Answer :(d) शिवप्रसाद सिंह

Question : नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?

(a) मिठाई
(b) फल
(c) चबूतरे की मिट्टी
(d) नए कपड़े

Show Answer :

Answer :(c) चबूतरे की मिट्टी

Question : लेखक के ममेरे भाई का क्या नाम था ?

(a) राजेंद्र
(b) राघव
(c) किशन
(d) प्रीतम

Show Answer :

Answer :(b) राघव

Question : महामारी और विशूचिका के दिनों में दादा माँ क्या करती थी?

(a) वह सुबह उठकर स्नान करती थी।
(b) गुड-मिश्रित जल की धार देती थी
(c) गुग्गल की धूप देती थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer :(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : बीसों गरमी, बरसात और वसंत का अभिप्राय है-

(a) बीस साल का मौसम
(b) बीस वर्ष का होना
(c) लेखक की उम्र बीस साल होना
(d) एक लंबा समय का व्यतीत होन

Show Answer :

Answer :(d) एक लंबा समय का व्यतीत होना

Question : ‘वात्याचक्र’ का क्या अर्थ है?

(a) बातों का चक्र
(b) जल चक्र
(c) सुदर्शन चक्र
(d) बवंडर

Show Answer :

Answer : (d) बवंडर

Question : लेखक के पिता जी की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई?

(a) लोगों ने लिए हुए पैसे नहीं लौटाए
(b) उन्होंने अपने पिताजी की मृत्यु पर भोज के लिए उधार लेकर खर्च किया
(c) लोगों ने उनके साथ धोखा किया
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : सद्यः का क्या अर्थ है?

(a) कल
(b) परसों
(c) अभी-अभी
(d) बीता हुआ कल

Show Answer :

Answer : (c) अभी-अभी

Question : क्वार के दिनों में क्या होता है?

(a) सर्दी पड़ती है
(b) लू चलती है
(c) वर्षा होती है
(d) वर्षा समाप्त हो जाती है और हल्की सर्दी शुरू हो जाती है

Show Answer :

Answer : (d) वर्षा समाप्त हो जाती है और हल्की सर्दी शुरू हो जाती है

Question : दादी माँ का स्वभाव कैसा है?

(a) शक्की स्वभाव
(b) उदार
(c) कंजूस
(d) चिड़चिड़ा

Show Answer :

Answer : (b) उदार

Question : ‘दादी माँ’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) नागार्जुन
(b) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(c) यतीश अग्रवाल
(d) शिवप्रसाद सिंह

Show Answer :

Answer : (d) शिवप्रसाद सिंह

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(1)

दादी माँ को गँवई-गाँव की पचासों किस्म की दवाओं के नाम याद थे। गाँव में कोई बीमार होता, उसके पास पहुँचतीं और वहाँ भी वहो काम-हाथ छूना, माथा छूना, पेट छूना। फिर भूत से लेकर मलेरिया, सरसाम, निमोनिया तक का अनुमान विश्वास के साथ सुनातीं। महामारी और विसूचिका के दिनों में रोज सवेरे उठकर स्नान के बाद लवंग और गुड़-मिश्रित जलधार, गुग्गल और धूप। सफाई कोई उनसे सीख ले। दवा से देर होती, मिश्री या शहद खत्म हो जाता, चादर या गिलाफ़ नहीं बदले जाते, तो वे जैसे पागल हो जातीं। बुखार तो मुझे अब भी आता है। नौकर पानी दे जाता है, मेस-महाराज अपने मन से पकाकर खिचड़ी या साबू। डॉक्टर साहब आकर नाड़ी देख जाते हैं और कुनैन मिक्सचर की शीशी की तिताई के उर से बुखार भाग भी जाता है, पर न जाने क्यों ऐसे बुखार को बुलाने का जी नहीं होता!

Question :दादी माँ को किन चीज़ों के नाम याद थे?

(a) दवाओं के
(b) पुस्तकों के
(c) फिल्मों के
(d) खेती में प्रयोग होने वाले औजारों के

Show Answer :

Answer : (a) दवाओं के

Question : महामारी और विशूचिका के दिनों में दादा माँ क्या करती थी?

(a) वह सुबह उठकर स्नान करती थी।
(b) गुड-मिश्रित जल की धार देती थी
(c) गुग्गल की धूप देती थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : गुग्गल की धूप देने से क्या होता है?

(a) घर से भूत-प्रेत भाग जाते हैं
(b) घर कीटाणु-रहित हो जाता है
(c) घर में धन की वर्षा होती है
(d) सभी काम बन जाते हैं

Show Answer :

Answer : (b) घर कीटाणु-रहित हो जाता है

Question : दादी माँ किस बात को लेकर पागल हो जाती थी?

(a) यदि कोई रोगी के पास न बैठे
(b) यदि कोई उनकी बात न सुने
(c) यदि कोई मरीज की चादर व गिलाफ न बदले
(d) यदि कोई उनकी बताई दवाई न ले

Show Answer :

Answer : (c) यदि कोई मरीज की चादर व गिलाफ न बदले

Question : ‘तिताई’ का विलोम है?

(a) मिठास
(b) खटास
(c) कड़वाहट
(d) चटपटा

Show Answer :

Answer : (a) मिठास

(2)

किशन भैया की शादी ठीक हुई, दादी माँ के उत्साह और आनंद का क्या कहना! दिनभर गायब रहतीं। सारा घर जैसे उन्होंने सर पर उठा लिया हो। पडोसिनें आतीं। बहुत बुलाने पर दादी माँ आतीं, “बहिन बुरा न मानना। कार-परोजन का घर ठहरा। एक काम अपने हाथ से न करूँ, तो होने वाला नहीं।” जानने को यों सभी जानते थे कि दादी माँ कुछ करतीं नहीं। पर किसी काम में उनकी अनुपस्थिति वस्तुतः विलंब का कारण बन जाती। उन्हीं दिनों की बात है। एक दिन दोपहर को मैं घर लौटा। बाहरी निकसार में दादी माँ किसी पर बिगड़ रही थीं। देखा, पास के कोने में दुबकी रामी की चाची खड़ी है। “सो न होगा, धन्नो! रुपये मय सूद के आज दे दे। तेरी आँख में तो शरम है नहीं। माँगने के समय कैसी आई थीं। पैरों पर नाक रगड़ती फिरी, किसी ने एक पाई भी न दी। अब लगी है आजकल करने-फसल में दूँगी. फ़सल में दूँगी…अब क्या तेरी खातिर दूसरी फसल कटेगी?”

Question :दादी माँ के व्यवहार को देखकर कैसा लगता था?

(a) जैसे घर का सारा काम उन्हीं के करने से होगा
(b) जैसे उससे बढ़िया काम कोई नहीं कर सकता
(c) जैसे सारे काम की जिम्मेदारी उन्हीं की ही है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : ‘कार-परोजन’ का अर्थ है

(a) कार्य-प्रयोजन
(b) कार का प्रयोजन
(c) घर-बार
(d) दिनभर काम करना

Show Answer :

Answer : (a) कार्य-प्रयोजन

Question : दादी माँ की अनुपस्थिति विलंब का कारण क्यों बनती थी?

(a) दादी माँ तेज नहीं चल सकती थी
(b) घर में बड़ी होने के कारण हर कार्य में उनकी उपस्थिति आवश्यक थी, उनको ही आगे रखा जाता था
(c) दादी माँ अपने बिना किसी कार्य को नहीं करने देती थी
(d) दादी माँ दूसरे के काम में कमी निकाल ही देती थी

Show Answer :

Answer : (b) घर में बड़ी होने के कारण हर कार्य में उनकी उपस्थिति आवश्यक थी, उनको ही आगे रखा जाता था

Question : दादी माँ रामी की चाची पर क्यों बिगड़ रही थीं?

(a) वह उनके यहाँ शादी में नहीं आई थी
(b) रामी की चाची ने दादी को अपने यहाँ नहीं बुलाया था
(c) रामी की चाची उधार के पैसे नहीं दे रही थी
(d) रामी की चाची उनसे पैसे माँग रही थी

Show Answer :

Answer : (c) रामी की चाची उधार के पैसे नहीं दे रही थी

Question : ‘निकसार’ का क्या अर्थ है?

(a) घर का बाहरी हिस्सा जिधर रास्ता निकलता है
(b) घर का अंदरूनी हिस्सा
(c) दालान
(d) घर का केन्द्रीय भाग

Show Answer :

Answer : (a) घर का बाहरी हिस्सा जिधर रास्ता निकलता है

(3)

स्नेह और ममता की मूर्ति दादी माँ की एक-एक बात आज कैसी-कैसी मालूम होती है। परिस्थितियों का वात्याचक्र जीवन को सूखे पत्ते-सा कैसा नचाता है, इसे दादी माँ खूब जानती थीं। दादा की मृत्यु के बाद से ही वे बहुत उदास रहतीं। संसार उन्हें धोखे की टट्टी मालूम होता। दादा ने उन्हें स्वयं जो धोखा दिया। वे सदा उन्हें आगे भेजकर अपने पीछे जाने की झूठी बात कहा करते थे। दादा की मृत्यु के बाद कुकुरमुत्ते की तरह बढ़नेवाले, मुँह में राम बगल में छुरीवाले दोस्तों की शुभचिंता ने स्थिति और भी डाँवाडोल कर दी। दादा के श्राद्ध में दादी माँ के मना करने पर भी पिताजी ने जो अतुल संपत्ति व्यय की, वह घर की तो थी नहीं।

Question :दादी माँ किसकी मूर्ति थी?

(a) देवी की मूर्ति
(b) स्नेह और ममता की
(c) क्रोध एवं हठधर्मिता की
(d) कट्टरता की

Show Answer :

Answer : (b) स्नेह और ममता की

Question : परिस्थितियों का वात्याचक्र (बवंडर) जीवन को किस प्रकार नचाता है?

(a) सूखे पत्ते की तरह
(b) बिच्छु के काटे हुए की तरह
(c) नर्तक की तरह
(d) मोर की तरह

Show Answer :

Answer : (a) सूखे पत्ते की तरह

Question : दादा ने दादी माँ को किस प्रकार का धोखा दिया?

(a) दादा ने दादी को धन के बारे में नहीं बताया
(b) दादा, दादी से अपने मन की बात नहीं करते थे
(c) वे कहकर भी दादी से पहले स्वर्ग चले गए
(d) दादा ने सम्पत्ति का विभाजन ठीक नहीं किया

Show Answer :

Answer : (c) वे कहकर भी दादी से पहले स्वर्ग चले गए

Question : लेखक के घर की आर्थिक स्थिति के खराब होने का क्या कारण था?

(a) दोस्तों द्वारा दगाबाजी
(b) दोस्तों द्वारा लिया धन वापस न मिलना
(c) श्राद्ध में उधार लेकर खर्च करना
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : ‘अतुल’ शब्द का अर्थ होगा

(a) थोड़ा
(b) ज़्यादा
(c) जिसे तोला न जा सके
(d) बहुत अधिक

Show Answer :

Answer : (c) जिसे तोला न जा सके

Question : इस पाठ के लेखक का नाम बताएँ-

(a) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(b) शिवप्रसाद सिंह
(c) यतीश अग्रवाल
(d) नागार्जुन

Show Answer :

Answer : (b) शिवप्रसाद सिंह

Question : लेखक की कमज़ोरी क्या थी?

(a) घर न जाने की
(b) घर में लड़ाई-झगड़े करने की
(c) घर की याद सताने की
(d) घर पर सोते रहने की

Show Answer :

Answer : (c) घर की याद सताने की

Question : दादी माँ का व्यक्तित्व कैसा था?

(a) स्नेह और ममता भरा
(b) क्रोधपूर्ण
(c) झगड़ालु
(d) चिढ़चिढ़ा

Show Answer :

Answer : (a) स्नेह और ममता भरा

Question : दादी माँ क्यों उदास रहती थी?

(a) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण
(b) अपने पुत्र द्वारा अपमानित करने के कारण
(c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
(d) पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण

Show Answer :

Answer : (c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

Question : पाठ में बच्चे किस महीने में झागदार पानी में नहाते थे?

(a) आषाढ़
(b) माघ
(c) क्वार
(d) भादो

Show Answer :

Answer : (c) क्वार

Question : विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?

(a) भजन
(b) भोजन
(c) अभिनय
(d) रात भर गीत गाती थी

Show Answer :

Answer : (d) रात भर गीत गाती थी

Question : कौआ पहले कहाँ बैठा था?

(a) आम के पेड़ पर
(b) खिड़की पर
(c) छत पर
(d) दरवाज़े पर

Show Answer :

Answer : (b) खिड़की पर

Question : नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?

(a) मिठाई
(b) फल
(c) चबूतरे की मिट्टी
(d) नए कपड़े

Show Answer :

Answer : (c) चबूतरे की मिट्टी

(4)

कमज़ोरी ही है अपनी, पर सच तो यह है कि ज़रा-सी कठिनाई पड़ते; बीसों गरमी, बरसात और वसंत देखने के बाद भी, मेरा मन सदा नहीं तो प्रायः अनमना-सा हो जाता है। मेरे शुभचिंतक मित्र मुँह पर मुझे प्रसन्न करने के लिए आनेवाली छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे मुझे कमज़ोर और ज़रा-सी प्रतिकूलता से घबरानेवाला कहकर मेरा मज़ाक उड़ाते हैं।

Question :उपरोक्त गद्यांश के पाठ का नाम एवं लेखक हैं-

(a) माँ-नागार्जुन
(b) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
(c) नानी माँ-शिवमंगल सिंह
(d) नानी माँ-शिवप्रसाद सिंह

Show Answer :

Answer : (b) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह

Question : लेखक की कमज़ोरी थी-

(a) खाने की
(b) घर जाने की
(c) घर की याद सताने की
(d) घर को भूल जाने की

Show Answer :

Answer : (c) घर की याद सताने की

Question : बीसों गरमी, बरसात और वसंत का अभिप्राय है-

(a) बीस साल का मौसम
(b) बीस वर्ष का होना
(c) लेखक की उम्र बीस साल होना
(d) एक लंबा समय का व्यतीत होना

Show Answer :

Answer : (d) एक लंबा समय का व्यतीत होना

Question : शुभचिंतक शब्द का अभिप्राय है

(a) आनंददायक
(b) भला सोचने वाले
(c) चिंतन करने वाले
(d) अशुभ सोचने वाले

Show Answer :

Answer : (b) भला सोचने वाले

Question : लेखक को खुश करने के लिए उनके मित्र क्या करते थे-

(a) उनकी बातें सुनते थे
(b) उनको हँसाते थे
(c) छुट्टियों के बारे में बातें करते थे
(d) छुट्टियों में घूमने जाते थे

Show Answer :

Answer : (c) छुट्टियों के बारे में बातें करते थे

Question : प्रतिकूलता का विलोम होता है-

(a) अनुकूलता
(b) विकलता
(c) व्याकुलता
(d) विपरीत स्थिति

Show Answer :

Answer : (a) अनुकूलता

(5)

दिन में मैं चादर लपेटे सोया था। दादी माँ आईं, शायद नहाकर आई थीं, उसी झागवाले जल में। पतले-दुबले स्नेह-सने शरीर पर सफ़ेद किनारीहीन धोती, सन-से सफ़ेद बालों के सिरों पर सद्यः टपके हुए जल की शीतलता। आते ही उन्होंने सर, पेट छुए। आँचल की गाँठ खोल किसी अदृश्य शक्तिधारी के चबूतरे की मिट्टी मुँह में डाली, माथे पर लगाई। दिन-रात चारपाई के पास बैठी रहतीं, कभी पंखा झलतीं, कभी जलते हुए हाथ-पैर कपड़े से सहलाती, सर पर दालचीनी का लेप करतीं और बीसों बार छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं।

Question :दिन में बाहर चादर लपेटे कौन सोया था?

(a) दादी माँ
(b) लेखक का मित्र
(c) लेखक
(d) लेखक का बड़ा भाई किशन

Show Answer :

Answer : (c) लेखक

Question : दादी माँ कैसे पानी में नहा कर आई थी?

(a) गरम पानी से
(b) ठंडा पानी से
(c) झाग वाले पानी से
(d) गुनगुना पानी से

Show Answer :

Answer : (c) झाग वाले पानी से

Question : दादी माँ की धोती कैसी थी?

(a) सफ़ेद
(b) बिना किनारी की
(c) नीला
(d) दोनों तरह की

Show Answer :

Answer : (d) दोनों तरह की

Question : दादी माँ के बाल किसके समान थे?

(a) सन के
(b) कपड़े के
(c) धूप के
(d) साबुन के

Show Answer :

Answer : (a) सन के

Question : दादी माँ की क्रियाकलापों से उसका क्या भाव झलकता था?

(a) क्रूरता का
(b) चिंता का भाव
(c) स्नेह का भाव
(d) पाखंडी का भाव

Show Answer :

Answer : (c) स्नेह का भाव

(6)

किशन के विवाह के दिनों की बात है। विवाह के चार-पाँच रोज़ पहले से ही औरतें रात-रातभर गीत गाती हैं। विवाह की रात को
अभिनय भी होता है। यह प्रायः एक ही कथा का हुआ करता है, उसमें विवाह से लेकर पुत्रोत्पत्ति तक के सभी दृश्य दिखाए जाते हैं-सभी पार्ट औरतें ही करती हैं। मैं बीमार होने के कारण बारात में न जा सका।

Question :किसके विवाह के दिनों की बात है?

(a) लेखक मित्र के
(b) लेखक के भाई के
(c) लेखक के बड़े भाई किशन के
(d) लेखक के

Show Answer :

Answer : (b) लेखक के भाई के

Question : विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती हैं?

(a) मिठाई बनाती हैं
(b) मेहँदी लगाती हैं
(c) रातभर गीत गाती हैं
(d) खाना पकाती हैं

Show Answer :

Answer : (c) रातभर गीत गाती हैं

Question : विवाह की रात को औरतें क्या करती हैं?

(a) पेंटिंग करती हैं
(b) मेहँदी लगाती हैं
(c) अभिनय करती हैं
(d) सजावट करती हैं

Show Answer :

Answer : (c) अभिनय करती हैं

Question : “पुत्रोत्पत्ति’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है

(a) पुत्र + उत्पति
(b) पुत्रो + उत्तपत्ति
(c) पुत्रो + त्पति
(d) पुत्र + उत्पत्ति

Show Answer :

Answer : (d) पुत्र + उत्पत्ति

(7)

स्नेह और ममता की मूर्ति दादी माँ की एक-एक बात आज कैसी-कैसी मालूम होती है। परिस्थितियों का वात्याचक्र जीवन को सूखे पत्ते-सा कैसा नचाता है, इसे दादी माँ खूब जानती थीं। दादा की मृत्यु के बाद से ही वे बहुत उदास रहतीं। संसार उन्हें धोखे की टट्टी मालूम होता। दादा ने उन्हें स्वयं जो धोखा दिया। वे सदा उन्हें आगे भेजकर अपने पीछे जाने की झूठी बात कहा करते थे।

Question :दादी माँ किसकी मूर्ति प्रतीत होती थीं?

(a) स्नेह की
(b) दया की
(c) स्नेह-ममता की
(d) शांति की

Show Answer :

Answer : (c) स्नेह-ममता की

Question : ‘परिस्थितियों का वात्याचक्र जीवन को सूखे पत्ते-सा नचाता है’-का अभिप्राय है।

(a) सूखे पत्ते नाचते हैं
(b) जीवन सूखे पत्ते जैसा है
(c) परिस्थितियाँ सूखे पत्ते-सी होती हैं
(d) जीवन में अच्छी और बुरी परिस्थितियाँ आती-जाती रहती हैं

Show Answer :

Answer : (d) जीवन में अच्छी और बुरी परिस्थितियाँ आती-जाती रहती हैं

Question : दादी माँ क्यों उदास रहती थी?

(a) गरीबी के कारण
(b) आपसी लड़ाई-झगड़े के कारण
(c) बीमारी होने के कारण
(d) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

Show Answer :

Answer : (d) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

Question : दादा ने दादी को क्या धोखा दिया?

(a) दादी माँ को बेघर करके
(b) दादी को कर्जा में डुबाकर
(c) दादी से पहले मरकर
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (c) दादी से पहले मरकर

Question : लेखक को किस बात का यकीन नहीं हो रहा था?

(a) अपनी बड़े भाई की शादी पर
(b) उनकी नौकरी जाने पर
(c) अपने दादी माँ की मृत्यु पर
(d) दादी का कंगन बिक जाने पर

Show Answer :

Answer : (c) अपने दादी माँ की मृत्यु पर

(8)

मझे लगता है जैसे क्वार के दिन आ गए हैं। मेरे गाँव के चारों ओर पानी ही पानी हिलोरें ले रहा है। दर के सिवान से बहकर आए हुए मोथा और साईं की अधगली घासें, घेऊर और बनप्याज की जड़ें तथा नाना प्रकार की बरसाती घासों के बीज, सूरज की गरमी में खौलते हुए पानी में सड़कर एक विचित्र गंध छोड़ रहे हैं। रास्तों में कीचड़ सूख गया है और गाँव के लड़के किनारों पर झागभरे जलाशयों में धमाके से कूद रहे हैं। अपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं। आषाढ़ में आम और जामुन न मिलें, चिंता नहीं, अगहन में चिउड़ा और गुड़ न मिले दुख नहीं, चैत के दिनों में लाई के साथ गुड़ की पट्टी न मिले, अफ़सोस नहीं, पर क्वार के दिनों में इस गंधपूर्ण झागभरे जल में कूदना न हो तो बड़ा बुरा मालूम होता है।

Question :इस गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : पाठ का नाम- दादी माँ, लेखक का नाम- शिवप्रसाद सिंह।

Question : क्वार के दिन आते ही लेखक को क्या लगने लगता है ?

Show Answer :

Answer : क्वार के दिन आते ही लेखक को लगता था कि गाँव के चारों ओर पानी हिलोरें मार रहा है। नालों में मोथा व साईं की घासें, घेऊर और वनप्याज की जड़ें, सूरज की गरमी से तपते जलाशयों में सड़कर गंध छोड़ रहे हैं।

Question : गाँव में क्वार के दिनों की क्या विशेषता होती है ?

Show Answer :

Answer : गाँव में क्वार के महीने में तालाबों में भरे पानी में घास सड़ने की अजीब-सी गंध उठती है। इस झागदार पानी में नहाने का आनंद लेते हैं।

Question : क्वार के दिनों में सिवान (नाले) के पानी में क्या-क्या बहकर आता था?

Show Answer :

Answer : क्वार के दिनों में सिवान (नाले) में मोथा और साईं की अधगली घासें, घेऊर और बनप्याज की जड़ें व अनेक किस्म की घासों के बीज बहकर आते थे।

Question : लेखक को क्या बुरा लगता था?

Show Answer :

Answer : लेखक को तालाब के झाग भरे पानी में न नहा पाना बुरा लगता था।

(9)

दिन में मैं चादर लपेटे सोया था। दादी माँ आईं, शायद नहाकर आई थीं, उसी झागवाले जल में। पतले-दुबले स्नेह-सने शरीर पर सफ़ेद किनारीहीन धोती, सन-से सफ़ेद बालों के सिरों पर सद्यः टपके हुए जल की शीतलता। आते ही उन्होंने सर, पेट छुए। आँचल की गाँठ खोल किसी अदृश्य शक्तिधारी के चबूतरे की मिट्टी मुँह में डाली, माथे पर लगाई। दिन-रात चारपाई के पास बैठी रहतीं, कभी पंखा झलतीं, कभी जलते हुए हाथ-पैर कपड़े से सहलाती, सर पर दालचीनी का लेप करतीं और बीसों बार छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं।

Question :कौन, क्यों चादर लपेटे सोया था?

Show Answer :

Answer : लेखक चादर लपेटे सोया था, क्योंकि वह झागवाले पानी में नहाया था और उसे बुखार था, इसलिए वह चादर लपेटे सोया था।

Question : लेखक ने दादी माँ की छवि का वर्णन किस रूप में किया है?

Show Answer :

Answer : लेखक ने दादी माँ की छवि का वर्णन दुबली-पतली रूप में किया है। वह बिना किनारी वाली सफ़ेद धोती पहनती थीं, उनके बाल सफ़ेद हो चुके थे। वह स्नेह एवं ममता की मूर्ति थीं।

Question : दादी ने आते ही क्या किया?

Show Answer :

Answer : दादी माँ ने आते ही लेखक का सिर और पैर छुआ। आँचल की गाँठ खोलकर किसी शक्तिधारी चबूतरे की थोड़ी मिट्टी मुँह में डाली और थोड़ी माथे पर लगाई।

Question : वे चारपाई के पास बैठकर क्या करती?

Show Answer :

Answer : दादी चारपाई के पास बैठकर कभी पंखा से हवा करती, कभी हाथ-पैर को कपड़े से सहलाती, कभी सिर पर दालचीनी का लेप करती और कभी हाथ से छूकर बुखार का अंदाजा लगाती।

Question : दादी माँ अंधविश्वासी थीं, स्पष्ट कीजिए।

Show Answer :

Answer : जब स्नान कर दादी माँ अपने आँचल में शक्तिधारी चबूतरे की मिट्टी लाई थी, जिसे उन्होंने लेखक के मुँह में डाला और सिर पर लगाया ताकि बीमार लेखक शीघ्र स्वस्थ हो जाए। इससे पता चलता है कि दादी माँ अंधविश्वासी थीं।

(10)

किशन के विवाह के दिनों की बात है। विवाह के चार-पाँच रोज़ पहले से ही औरतें रात-रातभर गीत गाती हैं। विवाह की रात को अभिनय भी होता है। यह प्रायः एक ही कथा का हुआ करता है, उसमें विवाह से लेकर पुत्रोत्पत्ति तक के सभी दृश्य दिखाए जाते हैं-सभी पार्ट औरतें ही करती हैं। मैं बीमार होने के कारण बारात में न जा सका। मेरा ममेरा भाई राघव दालान में सो रहा था (वह भी बारात जाने के बाद पहुँचा था)। औरतों ने उस पर आपत्ति की।

Question :किसकी शादी की बात का उल्लेख है?

Show Answer :

Answer : लेखक के बड़े भैया किशन की शादी का उल्लेख है।

Question : गाँव में विवाह के समय क्या रिवाज़ था?

Show Answer :

Answer : गाँव में यह प्रथा थी कि विवाह के चार-पाँच दिन पहले से ही औरतें रात-रातभर गीत गाती थी व शादी की रात अभिनय करती थी। यह एक प्रकार की कथा होती थी जिसमें विवाह से पुत्र की प्राप्ति तक दृश्य दिखाए जाते थे। ये सभी अभिनय महिलाओं द्वारा ही संपन्न किए जाते हैं।

Question : दालान में कौन सो रहा था और क्यों ?

Show Answer :

Answer : बाहर दालान में लेखक का ममेरा भाई सो रहा था, क्योंकि वह बारात जाने के बाद पहुंचा।

Question : लेखक और उसका ममेरा भाई बारात में क्यों नहीं गए?

Show Answer :

Answer : लेखक बीमार होने के कारण व उसका ममेरा भाई देर से आने के कारण बारात में न जा सका।

Question : ‘पुत्रोत्पत्ति’ का संधि-विच्छेद कीजिए।

Show Answer :

Answer : पुत्रोत्पत्ति = पुत्र + उत्पत्ति।

(11)

दिन काफ़ी चढ़ आया है। पास के लंबे खजूर के पेड़ से उड़कर एक कौआ अपनी घिनौनी काली पाँखें फैलाकर मेरी खिड़की पर बैठ गया। हाथ में अब भी किशन भैया का पत्र काँप रहा है। काली चींटियों-सी कतारें धूमिल हो रही हैं। आँखों पर विश्वास नहीं होता। मन बार-बार अपने से ही पूछ बैठता है-‘क्या सचमुच दादी माँ नहीं रहीं?’

Question :लेखक के घर की खिड़की पर कौन आकर बैठ गया?

Show Answer :

Answer : लेखक की खिड़की पर कौआ आकर बैठ जाता था।

Question : लेखक को क्या अपशकुन लगा?

Show Answer :

Answer : लेखक को कौए का पंख फैलाकर खिड़की पर बैठना अपशकुन लगता था।

Question : लेखक के हाथ में पत्र क्यों काँप रहा था?

Show Answer :

Answer : लेखक के हाथ में जो पत्र था उसमें दादी की मृत्यु का संदेश था, इसलिए लेखक का हाथ कांप रहा था।

Question : लेखक को किस पर विश्वास नहीं होता?

Show Answer :

Answer : लेखक को दादी माँ की मृत्यु पर विश्वास नहीं हो रहा था।

Question : ‘पाँख’ शब्द कैसा है?

Show Answer :

Answer : ‘पाँख’ शब्द तद्भव है।

Question : लेखक ने अगहन मास में खाने की कौन – सी वस्तु का नाम बताया है ?

(a) भुने हुए चने
(b) चिउड़ा
(c) सत्तू
(d) खिचड़ी

Show Answer :

Answer :(b) चिउड़ा

Question : दादी ने अपने कंगन निकालकर क्यों दे दिए?

(a) नए आभूषण बनवाने के लिए
(b) पिता जी की ज़रूरत पूरा करने के लिए
(c) घर के लिए अनाज खरीदने के लिए
(d) रामी की चाची को देने के लिए

Show Answer :

Answer :(b) पिता जी की ज़रूरत पूरा करने के लिए

Question : लेखक की कमज़ोरी क्या थी?

(a) घर न जाने की
(b) घर में लड़ाई-झगड़े करने की
(c) घर की याद सताने की
(d) घर पर सोते रहने की

Show Answer :

Answer :(c) घर की याद सताने की

Question : दादी माँ बुखार होने का अनुमान कैसे लगाती थी ?

(a) शरीर छूकर
(b) थर्मामीटर से
(c) दूसरों से पूछकर
(d) बीमार की आवाज से

Show Answer :

Answer :(a) शरीर छूकर

Question : सद्यः का क्या अर्थ है?

(a) कल
(b) परसों
(c) अभी-अभी
(d) बीता हुआ कल

Show Answer :

Answer :(c) अभी-अभी

Question : दादी माँ क्यों उदास रहती थी?

(a) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण
(b) अपने पुत्र द्वारा अपमानित करने के कारण
(c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
(d) पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण

Show Answer :

Answer :(c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

Question : लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था ?

(a) पुरुषोत्तम
(b) किशन
(c) राम
(d) रमेश

Show Answer :

Answer :(b) किशन

Question : किसकी अचानक मृत्यु से दादी उदास रहने लगी थी ?

(a) पिता की
(b) माता की
(c) पुत्र की
(d) पति की

Show Answer :

Answer :(d) पति की

Question : दादी माँ किस बात को लेकर पागल हो जाती थी?

(a) यदि कोई रोगी के पास न बैठे
(b) यदि कोई उनकी बात न सुने
(c) यदि कोई मरीज की चादर व गिलाफ न बदले
(d) यदि कोई उनकी बताई दवाई न ले

Show Answer :

Answer :(c) यदि कोई मरीज की चादर व गिलाफ न बदले

Question : प्रतिकूलता का विलोम होता है-

(a) अनुकूलता
(b) विकलता
(c) व्याकुलता
(d) विपरीत स्थिति

Show Answer :

Answer :(a) अनुकूलता

Question : कार-परोजन’ का अर्थ है

(a) कार्य-प्रयोजन
(b) कार का प्रयोजन
(c) घर-बार
(d) दिनभर काम करन

Show Answer :

Answer :(a) कार्य-प्रयोजन

Question : दादी माँ की धोती कैसी थी?

(a) सफ़ेद
(b) बिना किनारी की
(c) नीला
(d) दोनों तरह की

Show Answer :

Answer :(d) दोनों तरह की

Question : परिस्थितियों का वात्याचक्र (बवंडर) जीवन को किस प्रकार नचाता है?

(a) सूखे पत्ते की तरह
(b) बिच्छु के काटे हुए की तरह
(c) नर्तक की तरह
(d) मोर की तरह

Show Answer :

Answer :(a) सूखे पत्ते की तरह

Question : विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती हैं?

(a) मिठाई बनाती हैं
(b) मेहँदी लगाती हैं
(c) रातभर गीत गाती हैं
(d) खाना पकाती हैं

Show Answer :

Answer :(c) रातभर गीत गाती हैं

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Panchhi Unmukta Gagan Ke with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Social Science Civics MCQ Struggle for Equality with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply