NCERT Class 7 Hindi Vasant (13)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Ek Tinka

Class 7 Hindi Vasant MCQ Ek Tinka with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Ek Tinka with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Ek Tinka with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Ek Tinka with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Ek Tinka with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Ek Tinka with Answers

Question : कवि के साथ क्या घटना घटी?

(a) कवि अचानक गिर पड़ा।
(b) कवि की आँख में तिनका गिर गया।
(c) कवि के लिए विवाह का प्रस्ताव आया।
(d) कवि ने सुंदर कविता लिखी।

Show Answer :

Answer :(b) कवि की आँख में तिनका गिर गया।

Question : कवि पर किसने व्यंग्य किया?

(a) अक्ल ने
(b) सहपाठियों ने
(c) पड़ोसियों ने
(d) घमंड ने

Show Answer :

Answer :(a) अक्ल ने

Question : किसको अपने ऊपर घमंड हो गया था ?

(a) आँधी को
(b) तिनके को
(c) कवि को
(d) सूर्य को

Show Answer :

Answer :(c) कवि को

Question : तिनका’ कविता के कवि कौन हैं?

(a) महादेवी वर्मा
(b) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(c) मीराबाई
(d) भवानीप्रसाद मिश्र

Show Answer :

Answer :(b) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Question : कवि कहाँ खड़ा था?

(a) सड़क पर
(b) बगीचे में
(c) घर के अंदर
(d) छत के किनारे

Show Answer :

Answer :(d) छत के किनारे

Question :लोग मूंठ क्यों देने लगे?

(a) जिससे कवि की आँख से तिनका निकल जाए।
(b) जिससे कवि की आँख में दर्द कम हो जाए।
(c) जिससे कवि की आँख दुखनी बंद हो जाए।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Question : कवि को तिनका निकलने पर किसने ताने दिए?

(a) उनकी पत्नी ने
(b) लोगों ने
(c) उनकी समझ ने
(d) उनके पिता जी ने

Show Answer :

Answer : (c) उनकी समझ ने

Question : इस कविता से क्या शिक्षा मिलती है?

(a) हमें अपनी शक्ति पर अहंकार नहीं करना चाहिए।
(b) हमें सदा परिश्रम करना चाहिए।
(c) हमें सदा बड़ों का कहना मानना चाहिए।
(d) हमें शत्रु को शत्रु समझना चाहिए।

Show Answer :

Answer : (a) हमें अपनी शक्ति पर अहंकार नहीं करना चाहिए।

Question : कवि के साथ क्या घटना घटी?

(a) कवि अचानक गिर पड़ा।
(b) कवि की आँख में तिनका गिर गया।
(c) कवि के लिए विवाह का प्रस्ताव आया।
(d) कवि ने सुंदर कविता लिखी।

Show Answer :

Answer : (b) कवि की आँख में तिनका गिर गया।

Question : कवि घमंड में ऐंठा हुआ कहाँ खड़ा था?

(a) बीच रास्ते पर
(b) बाग में
(c) खेत में
(d) धर की मुंडेर पर

Show Answer :

Answer : (d) धर की मुंडेर पर

Question : “तिनका’ कविता के कवि कौन हैं?

(a) महादेवी वर्मा
(b) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(c) मीराबाई
(d) भवानीप्रसाद मिश्र

Show Answer :

Answer : (b) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित काव्याशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर का चयन कीजिए

(1)

मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ,
एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा।
आ अचानक दूर से उड़ता हुआ,
एक तिनका आँख में मेरी पड़ा।

>

मैं झिझक उठा, हुआ बेचैन-सा
लाल होकर आँख भी दुखने लगी।
मूंठ देने लोग कपड़े की लगे,
ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी।

जब किसी ढब से निकल तिनका गया,
तब ‘समझ’ ने यों तुझे ताने दिए।
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा,
एक तिनका है बहुत तेरे लिए।

Question :कवि घमंड से भरा कहाँ खड़ा था?

(a) मैदान में
(b) सड़क पर
(c) अपने घर की मुंडेर पर
(d) घर की बालकनी में

Show Answer :

Answer : (c) अपने घर की मुंडेर पर

Question : उड़ता हुआ तिनका कहाँ आकर गिरा?

(a) घर की छत पर
(b) कवि की आँख में
(c) कवि के भोजन में
(d) कवि के बालों में

Show Answer :

Answer : (b) कवि की आँख में

Question : कवि बेचैन क्यों हो उठा?

(a) क्योंकि उसके पेट में दर्द था
(b) क्योंकि उसके सिर में दर्द था
(c) क्योंकि उसके कान में दर्द था
(d) क्योंकि कवि की आँख में दर्द हो गया

Show Answer :

Answer : (d) क्योंकि कवि की आँख में दर्द हो गया

Question : दबे पाँव भागने का अर्थ है

(a) बिना आहट के भाग जाना
(b) धीरे से खिसक लेना
(c) पाँव को दबाकर भागना
(d) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं

Question : ‘ढब’ का अर्थ क्या है?

(a) तरीका
(b) एक तरफ होना।
(c) बायाँ हाथ
(d) मुश्किल से

Show Answer :

Answer : (a) तरीका

Question : तिनका कहाँ से उड़कर आया था?

(a) पास से
(b) पैरों के तले से
(c) छत से
(d) बहुत दूर से

Show Answer :

Answer : (d) बहुत दूर से

Question : तिनका कहाँ आ गिरा?

(a) कवि के सिर पर
(b) कवि की नाक में
(c) कवि की आँख में
(d) कवि के पैर पर

Show Answer :

Answer : (c) कवि की आँख में

Question : आँख में तिनका जाने पर क्या हुआ?

(a) आँख दुखने लगी
(b) आँख लाल हो गई
(c) वह दर्द से परेशान हो गया
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

Question : कवि पर किसने व्यंग्य किया?

(a) अक्ल ने
(b) सहपाठियों ने
(c) पड़ोसियों ने
(d) घमंड ने

Show Answer :

Answer : (a) अक्ल ने

(2)

जब किसी ढब से निकल तिनका गया,
तब ‘समझ’ ने यों मुझे ताने दिए।
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा,
एक तिनका है बहुत तेरे लिए।

Question :इस कविता के रचयिता कौन हैं?

(a) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(b) कबीर
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) रहीम

Show Answer :

Answer : (a) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Question : कवि कहाँ खड़ा था?

(a) सड़क पर
(b) बगीचे में
(c) घर के अंदर
(d) छत के किनारे

Show Answer :

Answer : (d) छत के किनारे

Question : ढब शब्द कैसा है?

(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी

Show Answer :

Answer : (c) देशज

Question : कवि कैसे खड़ा था?

(a) खुशी से
(b) घमंड से चूर
(c) उदास होकर
(d) बेपरवाह

Show Answer :

Answer : (b) घमंड से चूर

(3)

मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ,
एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा।
आ अचानक दूर से उड़ता हुआ,
एक तिनका आँख में मेरी पड़ा।

Question :कवि कहाँ, किस मनः स्थिति में खड़ा था?

Show Answer :

Answer : कवि घमंड से भरा हुआ एक दिन छत की मुँडेर पर खड़ा था।

Question : अचानक क्या हुआ?

Show Answer :

Answer : अचानक एक तिनका उड़कर कवि के आँख में चला गया।

Question : अचानक कौन-सी घटना ने उनके घमंड को तोड़कर रखा दिया?

Show Answer :

Answer : अचानक एक तिनका कवि की आँख में पड़ा और वह बेचैन हो गया।

Question : कवि मन ही मन अपने बारे में क्या सोचता था?

Show Answer :

Answer : इस घटना ने उसके घमंड को तोड़कर रख दिया।

Question : ‘आँख’ शब्द के दो पर्यायवाची लिखिए।

Show Answer :

Answer : आँख-चक्षु, नेत्र, लोचन, नयन

(4)

मैं झिझक उठा, हुआ बेचैन सा,
लाल होकर आँख भी दुखने लगी।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे,
ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी।

Question :कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : कवि-अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ कविता का नाम – एक तिनका।

Question : कवि क्यों झिझक गया?

Show Answer :

Answer : कवि को झिझक तब हुआ जब उसे बेचैनी पर शर्म आने लगी।

Question : कवि की आँखें क्यों लाल हो गईं ?

Show Answer :

Answer : एक तिनके के पड़ जाने से कवि की आँख लाल हो गई थी और उसमें पीड़ा हो रही थी।

Question : लोगों ने तिनका निकालने के लिए क्या प्रयास किया?

Show Answer :

Answer : कवि की आँख में पड़ा तिनका निकालने के लिए लोगों ने कपड़े की नोंक से प्रयास किया।

Question : ‘ऐंठ बेचारी दबे पाँव भागी’ शब्दों का अर्थ क्या है?

Show Answer :

Answer : ‘ऐंठ बेचारी दबे पाँव भागी’ शब्दों का अभिप्राय है, घमंड चूर होना।

(5)

जब किसी ढब से निकल तिनका गया,
तब ‘समझ’ ने यों मुझे ताने दिए।
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा,
एक तिनका है बहुत तेरे लिए।

Question :कवि के आँख में पड़ा तिनका कैसे निकला?

Show Answer :

Answer : कवि के आँख में पड़ा तिनका लोगों ने कपड़े की नोंक से निकाला।

Question : कवि को क्या बात समझ में आ गई ?

Show Answer :

Answer : कवि को यह बात समझ में आ गई कि आदमी को परेशान करने के लिए एक तिनका ही काफ़ी है। अतः उसे किसी बात का घमंड नहीं करना चाहिए।

Question : कवि को किसने ताने दिए?

Show Answer :

Answer : कवि को उनकी अपनी बुद्धि ने ताने दिए। यानी एक प्रकार से बुद्धि ने उनके ऊपर व्यंग्य किय।

Question : कवि अपने आप से क्या प्रश्न करता है?

Show Answer :

Answer : कवि अपने आप से प्रश्न करता है कि आखिर उसे किस बात पर घमंड था। उसके घमंड को चूर करने के लिए तो एक तिनका ही काफ़ी है।

Question : ढब शब्द का क्या अर्थ होता है?

Show Answer :

Answer : ढब शब्द का अर्थ है- ‘उपाय’ तरीका, विधि।

एक तिनका Class 7 MCQs Questions with Answers

Question : तिनका कहाँ से उड़कर आया था?

(a) पास से
(b) पैरों के तले से
(c) छत से
(d) बहुत दूर से

Show Answer :

Answer : (d) बहुत दूर से

Question : तिनका कहाँ आ गिरा?

(a) कवि के सिर पर
(b) कवि की नाक में
(c) कवि की आँख में
(d) कवि के पैर पर

Show Answer :

Answer : (c) कवि की आँख में

Question : आँख में तिनका जाने पर क्या हुआ?

(a) आँख दुखने लगी
(b) आँख लाल हो गई
(c) वह दर्द से परेशान हो गया
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

Question : कवि पर किसने व्यंग्य किया?

(a) अक्ल ने
(b) सहपाठियों ने
(c) पड़ोसियों ने
(d) घमंड ने

Show Answer :

Answer : (a) अक्ल ने

(6)

जब किसी ढब से निकल तिनका गया,
तब ‘समझ’ ने यों मुझे ताने दिए।
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा,
एक तिनका है बहुत तेरे लिए।

Question :इस कविता के रचयिता कौन हैं?

(a) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(b) कबीर
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) रहीम

Show Answer :

Answer : (a) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Question : कवि कहाँ खड़ा था?

(a) सड़क पर
(b) बगीचे में
(c) घर के अंदर
(d) छत के किनारे

Show Answer :

Answer : (d) छत के किनारे

Question : ढब शब्द कैसा है?

(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी

Show Answer :

Answer : (c) देशज

Question : कवि कैसे खड़ा था?

(a) खुशी से
(b) घमंड से चूर
(c) उदास होकर
(d) बेपरवाह

Show Answer :

Answer : (b) घमंड से चूर

(7)

मैं घमंडों में भरा ऐंठा हुआ,
एक दिन जब था मुंडेरे पर खड़ा।
आ अचानक दूर से उड़ता हुआ,
एक तिनका आँख में मेरी पड़ा।

Question :कवि कहाँ, किस मनः स्थिति में खड़ा था?

Show Answer :

Answer : कवि घमंड से भरा हुआ एक दिन छत की मुँडेर पर खड़ा था।

Question : अचानक क्या हुआ?

Show Answer :

Answer : अचानक एक तिनका उड़कर कवि के आँख में चला गया।

Question : अचानक कौन-सी घटना ने उनके घमंड को तोड़कर रखा दिया?

Show Answer :

Answer : अचानक एक तिनका कवि की आँख में पड़ा और वह बेचैन हो गया।

Question : कवि मन ही मन अपने बारे में क्या सोचता था?

Show Answer :

Answer : इस घटना ने उसके घमंड को तोड़कर रख दिया।

Question : ‘आँख’ शब्द के दो पर्यायवाची लिखिए।

Show Answer :

Answer : आँख-चक्षु, नेत्र, लोचन, नयन

(8)

मैं झिझक उठा, हुआ बेचैन सा,
लाल होकर आँख भी दुखने लगी।
मूँठ देने लोग कपड़े की लगे,
ऐंठ बेचारी दबे पाँवों भगी।

Question :कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : कवि-अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’ कविता का नाम – एक तिनका।

Question : कवि क्यों झिझक गया?

Show Answer :

Answer : कवि को झिझक तब हुआ जब उसे बेचैनी पर शर्म आने लगी।

Question : कवि की आँखें क्यों लाल हो गईं ?

Show Answer :

Answer : एक तिनके के पड़ जाने से कवि की आँख लाल हो गई थी और उसमें पीड़ा हो रही थी।

Question : लोगों ने तिनका निकालने के लिए क्या प्रयास किया?

Show Answer :

Answer : कवि की आँख में पड़ा तिनका निकालने के लिए लोगों ने कपड़े की नोंक से प्रयास किया।

Question : ‘ऐंठ बेचारी दबे पाँव भागी’ शब्दों का अर्थ क्या है?

Show Answer :

Answer : ‘ऐंठ बेचारी दबे पाँव भागी’ शब्दों का अभिप्राय है, घमंड चूर होना।

(9)

जब किसी ढब से निकल तिनका गया,
तब ‘समझ’ ने यों मुझे ताने दिए।
ऐंठता तू किसलिए इतना रहा,
एक तिनका है बहुत तेरे लिए।

Question :कवि के आँख में पड़ा तिनका कैसे निकला?

Show Answer :

Answer : कवि के आँख में पड़ा तिनका लोगों ने कपड़े की नोंक से निकाला।

Question : कवि को क्या बात समझ में आ गई ?

Show Answer :

Answer : कवि को यह बात समझ में आ गई कि आदमी को परेशान करने के लिए एक तिनका ही काफ़ी है। अतः उसे किसी बात का घमंड नहीं करना चाहिए।

Question : कवि को किसने ताने दिए?

Show Answer :

Answer : कवि को उनकी अपनी बुद्धि ने ताने दिए। यानी एक प्रकार से बुद्धि ने उनके ऊपर व्यंग्य किय।

Question : कवि अपने आप से क्या प्रश्न करता है?

Show Answer :

Answer : कवि अपने आप से प्रश्न करता है कि आखिर उसे किस बात पर घमंड था। उसके घमंड को चूर करने के लिए तो एक तिनका ही काफ़ी है।

Question : ढब शब्द का क्या अर्थ होता है?

Show Answer :

Answer : ढब शब्द का अर्थ है- ‘उपाय’ तरीका, विधि।

Question : कवि मुंडेरे पर कैसे खड़ा था ?

(a) तन के
(b) डर के
(c) बैठा था
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) तन के

Question : कवि को तिनका निकलने पर किसने ताने दिए?

(a) उनकी पत्नी ने
(b) लोगों ने
(c) उनकी समझ ने
(d) उनके पिता जी ने

Show Answer :

Answer :(c) उनकी समझ ने

Question : तिनका कहाँ आ गिरा?

(a) कवि के सिर पर
(b) कवि की नाक में
(c) कवि की आँख में
(d) कवि के पैर पर

Show Answer :

Answer :(c) कवि की आँख में

Question : कवि अपनी आँखों को खोल कर किस तरफ खड़ा था ?

(a) घर की तरफ
(b) सूर्य की तरफ
(c) दोस्त की तरफ
(d) आँधी की तरफ

Show Answer :

Answer :(d) आँधी की तरफ

Question : एक तिनका’ कविता से हमें क्या सन्देश मिलता है ?

(a) घमंड करना चाहिए
(b) गर्व करना चाहए
(c) घमंड नहीं करना चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) घमंड नहीं करना चाहिए

Question : उड़ता हुआ तिनका कहाँ आकर गिरा?

(a) घर की छत पर
(b) कवि की आँख में
(c) कवि के भोजन में
(d) कवि के बालों में

Show Answer :

Answer :(b) कवि की आँख में

Question : घमंडी की आँखों से तिनका किसने निकला था ?

(a) स्वयं ही
(b) आस-पास के लोगों ने
(c) उसके दोस्त ने
(d) किसी ने भी नहीं निकल

Show Answer :

Answer :(b) आस-पास के लोगों ने

Question : दबे पाँव भागने का अर्थ है

(a) बिना आहट के भाग जाना
(b) धीरे से खिसक लेना
(c) पाँव को दबाकर भागना
(d) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer :(d) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Kancha with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Rahim Ke Dohe with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply