Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay ki betiyan with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay ki betiyan with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay ki betiyan with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay ki betiyan with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay ki betiyan with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Himalay ki betiyan
with Answers
Question :कवि ने इस पाठ में दामाद किसे कहा है?
(a) पर्वतों को
(b) वृक्षों को
(c) समुद्र को
(d) आकाश को
Answer : (c) समुद्र कोShow Answer :
Question : माँ-बाप में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वंद्व
Answer : (d) द्वंद्वShow Answer :
Question : इस पाठ में ‘ससुर’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है?
(a) लेखक के लिए
(b) हिमालय के लिए
(c) आकाश के लिए
(d) ब्रह्मपुत्र के लिए
Answer : (b) हिमालय के लिएShow Answer :
Question : नागार्जुन ने इस पाठ में नटी किसे कहा है?
(a) प्रकृति को
(b) नदी को
(c) जल धारा को
(d) बर्फ को
Answer : (a) प्रकृति कोShow Answer :
Question : कालिदास की किस पुस्तक का वर्णन इस पाठ में है?
(a) अभिज्ञान शाकुंतलम्
(b) ऋतुसंहार
(c) कुमार संभव
(d) मेघदूत
Answer : (d) मेघदूतShow Answer :
Question : नागार्जुन ने किस नदी के लिए बहिन का संबोधन किया?
(a) सतलज
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) व्यास
Answer : (a) सतलजShow Answer :
Question : नदियों को लोकमाता किस महापुरुष ने कहा है?
(a) महात्मा गाँधी ने।
(b) काका कालेलकर ने
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(d) नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने
Answer : (b) काका कालेलकर नेShow Answer :
Question : हिमालय से इनमें से कौन-सी नदी नहीं निकलती?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) सतलज
Answer : (c) नर्मदाShow Answer :
Question : लेखक ने हिमालय की बेटियाँ किसे कहा है?
(a) पेड़ की पत्तियों को
(b) हिमालय से उत्पन्न नदियों को
(c) पहाड़ की चोटियों को
(d) पहाड़ी लड़कियों को
Answer : (b) हिमालय से उत्पन्न नदियों कोShow Answer :
Question : “हिमालय की बेटियाँ’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) शिवप्रसाद सिंह
(b) महादेवी वर्मा
(c) नागार्जुन
(d) प्रयाग शुक्ल
Answer : (c) नागार्जुनShow Answer :
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(1)
अभी तक मैंने उन्हें दूर से देखा था। बड़ी गंभीर, शांत, अपने आप में खोई हुई लगती थीं। संभ्रांत महिला की भाँति वे प्रतीत होती थीं। उनके प्रति मेरे दिल में आदर और श्रद्धा के भाव थे। माँ और दादी, मौसी और मामी की गोद की तरह उनकी धारा में डुबकियाँ लगाया करता।
परंतु इस बार जब मैं हिमालय के कंधे पर चढ़ा तो वे कुछ और रूप में सामने थीं। मैं हैरान था कि यही दुबली-पतली गंगा, यही यमुना, यही सतलुज समतल मैदानों में उतरकर विशाल कैसे हो जाती हैं! इनका उछलना और कूदना, खिलखिलाकर लगातार हँसते जाना, इनकी यह भाव-भंगी, इनका यह उल्लास कहाँ गायब हो जाता है मैदान में जाकर? किसी लड़की को जब मैं देखता हूँ, किसी कली पर जब मेरा ध्यान अटक जाता है, तब भी इतना कौतूहल और विस्मय नहीं होता, जितना कि इन बेटियों की बाललीला देखकर!
Question :लेखक यहाँ किसकी बातें कर रहा है?
(a) हिमालय से निकलने वाली नदियों की
(b) पहाड़ी लड़कियों की
(c) किसी महिला की
(d) सर्पाकार रास्तों की
Answer : (a) हिमालय से निकलने वाली नदियों कीShow Answer :
Question : मैदान में आकर नदियाँ किस जैसी लगती है?
(a) विकराल रूपा
(b) सर्पाकार
(c) समुद्र की तरह
(d) संभ्रांत महिला की तरह
Answer : (d) संभ्रांत महिला की तरहShow Answer :
Question : हिमालय पर्वत पर पहुँचकर लेखक ने नदियों को किस रूप में देखा?
(a) बहन के
(b) बेटियों के
(c) माँ के
(d) किसी देवी के
Answer : (b) बेटियों केShow Answer :
Question : लेखक ने गंगा के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है?
(a) पवित्र
(b) अल्हड़
(c) दुबली-पतली
(d) गंभीर एवं शांत
Answer : (c) दुबली-पतलीShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से कौन-से शब्द ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं हैं?
(a) सुरसरिता
(b) देवनदी
(c) मंदाकिनी
(d) निर्झरी
Answer : (d) निर्झरीShow Answer :
(2)
कहाँ से भागी जा रही हैं? वह कौन लक्ष्य है जिसने इन्हें बेचैन कर रखा है? अपने महान पिता का विराट प्रेम पाकर भी अगर उनका हृदय अतृप्त ही है तो वह कौन होगा जो इनकी प्यास मिटा सकेगा! बरफ जली नंगी पहाड़ियाँ, छोटे-छोटे पौधों से भरी घाटियाँ, बंधुर अधित्यकाएँ, सरसब्ज उपत्यकाएँ-ऐसा है इनका लीला निकेतन! खेलते-खेलते जब ये ज़रा दूर निकल जाती हैं तो देवदार, चीड़, सरो, चिनार, सफेदा, कैल के जंगलों में पहँचकर शायद इन्हें बीती बातें याद करने का मौका मिल जाता होगा। कौन जाने, बुड्ढा हिमालय अपनी इन नटखट बेटियों के लिए कितना सिर धुनता होगा! बड़ी-बड़ी चोटियों से जाकर पूछिए तो उत्तर में विराट मौन के सिवाय उनके पास और रखा ही क्या है?
Question :नदियों का लक्ष्य कहाँ पहुँचना होता है?
(a) मैदान में
(b) खेतों में
(c) नहरों के द्वारा गाँव-गाँव में
(d) समुद्र में
Answer : (d) समुद्र मेंShow Answer :
Question : हिमालय की नंगी पहाड़ियों को कैसा बताया गया है?
(a) बर्फ से जली हुई
(b) चमकीली
(c) बर्फ से ढकी हई
(d) घुमावदार
Answer : (a) बर्फ से जली हुईShow Answer :
Question : देवदार, चीड़, सरो, चिनार आदि के जंगलों में पहुँचकर नदियों को बीती बातें याद करने का मौका क्यों मिल जाता है?
(a) क्योंकि वहाँ वातावरण शांत होता है
(b) क्योंकि वहाँ आकर उनकी गति थोड़ा कम हो जाती है
(c) वृक्षों के बीच वातावरण शांत होता है
(d) वहाँ आकर और लोग भी मिल जाते हैं
Answer : (b) क्योंकि वहाँ आकर उनकी गति थोड़ा कम हो जाती हैShow Answer :
Question : लेखक ने हिमालय के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है?
(a) विशाल
(b) बर्फीला
(c) बुड्ढा
(d) ठंडा
Answer : (c) बुड्ढाShow Answer :
Question : ‘उपत्यकाएँ’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) पहाड़ के ऊपर की समतल भूमि
(b) पहाड़ के पास की भूमि, तराई घाटी
(c) वृक्षों की टहनियाँ
(d) नदी की लहरें
Answer : (b) पहाड़ के पास की भूमि, तराई घाटीShow Answer :
(3)
जिन्होंने मैदानों में ही इन नदियों को देखा होगा, उनके खयाल में शायद ही यह बात आ सके कि बूढ़े हिमालय की गोद में बच्चियाँ बनकर ये कैसे खेला करती हैं। माँ-बाप की गोद में नंग-धडंग होकर खेलने वाली इन बालिकाओं का रूप पहाड़ी आदमियों के लिए आकर्षक भले न हो, लेकिन मुझे तो ऐसा लुभावना प्रतीत हुआ वह रूप कि हिमालय को समुः दो का दामाद कहने में कुछ भी झिझक नहीं होती है।
सालनासा के विरही यक्ष ने अपने मेघूदत से कहा था-वेत्रवती (बेतवा) नदी को प्रेम का प्रतिदान देते जाना, तुम्हारी यह प्रयसी तुम्हें पाकर अवश्य ही प्रसन्न होगी। यह बात इन चंचल नदियों को देखकर मुझे अचानक याद आ गई और सोचा कि शायद उस महाकवि को भी नदियों का सचेतन रूपक पसंद था। दरअसल जो भी कोई नदियों को पहाड़ी घटियों और समतल आँगनों के मैदानों में जुदा-जुदा शक्लों में देखेगा, वह इसी नतीजे पर पहुँचेगा।
>Question :नदियाँ किसकी गोद में बच्चियाँ बनकर खेलती हैं?
(a) हिमालय की
(b) अपने उद्गम स्थल की
(c) शिवजी की
(d) समुद्र की
Answer : (a) हिमालय कीShow Answer :
Question : पहाड़ी आदमियों को बालिकाओं का रूप आकर्षक क्यों नहीं लगता?
(a) क्योंकि वे आकर्षक नहीं है
(b) पहाड़ी लोग प्रतिदिन उनके रूप को देखते हैं, अतः उनके लिए वे आकर्षक नहीं रही
(c) पहाड़ी लोग उन्हें बालिका के रूप में देखते हैं
(d) पहाड़ी लोग उन्हें माता के रूप में देखते हैं
Answer : (b) पहाड़ी लोग प्रतिदिन उनके रूप को देखते हैं, अतः उनके लिए वे आकर्षक नहीं रहीShow Answer :
Question : लेखक ने हिमालय को किसका ससुर कहाँ है?
(a) वन का
(b) वृक्षों का
(c) समुद्र का
(d) मैदान का
Answer : (c) समुद्र काShow Answer :
Question : कालिदास किस भाषा के कवि थे?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) मराठी
(d) बंगाली
Answer : (b) संस्कृतShow Answer :
Question : विरही यक्ष ने किसको दूत बनाकर अपनी प्रेमिका के पास भेजा था?
(a) नदी को
(b) मेघ को
(c) पक्षी को
(d) बहते जल को
Answer : (b) मेघ कोShow Answer :
(4)
काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता कहा है। किंतु माता बनने से पहले यदि हम इन्हें बेटियों के रूप में देख ले तो क्या हर्ज है? और थोड़ा आगे चाहिए…..इन्हीं में अगर हम प्रेयसी की भावना करें तो कैसे रहेगा? ममता का एक और भी धागा है, जिसे हम इनके साथ जोड़ सकते हैं। बहन का स्थान कितने कवियों ने नदियों को दिया #! एक दिन मेरी भी ऐसी भावना हुई थी। थो-लिङ् (तिब्बत) की बात है। मन उचट गया था, तबीयत ढीली थी। सतलज के किनारे जाकर बैठ गया। दोपहर का समय था। पैर लटका दिए पानी में। थोड़ी ही देर में उसे प्रगतिशील जल ने असर डाला। तन और मन ताज़ा हो गया तो लगा मैं गुनगुनाने-
जय हो सतलज बहन तुम्हारी
लीला अचरज बहन तुम्हारी
हुआ मुदित मन हटा खुमारी
जाऊँ मैं तुम पर बलिहारी
तुम बेटी यह बाप हिमालय
चिंतित पर. चुपचाप हिमालय
प्रकृति नटी के चित्रित पट पर
अनुपम अद्भुत छाप हिमालय
जय हो हिमालय बहन तुम्हारी!
Question :काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता क्यों कहा है?
(a) क्योंकि नदियाँ हम सबको जन्म देती हैं।
(b) क्योंकि नदियाँ लोगों की प्यास बुझाती हैं।
(c) क्योंकि नदियों के जल से अन्न पैदा होता है जिसे खाकर हमारा जीवन चलता है। नदियों का पानी हमारी प्यास बुझाता है।
(d) क्योंकि नदियों से नहरें निकलती हैं।
Answer : (c) क्योंकि नदियों के जल से अन्न पैदा होता है जिसे खाकर हमारा जीवन चलता है। नदियों का पानी हमारी प्यास बुझाता है।Show Answer :
Question : जब लेखक सतजल नदी के किनारे बैठा था तो लेखक ने सतलज को किस रूप में देखा?
(a) नदी के
(b) माँ के
(c) बेटी के
(d) बहन के
Answer : (d) बहन केShow Answer :
Question : नदी में पैर डुबोने से लेखक का मन कैसा हो गया?
(a) उदास
(b) प्रसन्न
(c) वे सोच में पड़ गए
(d) मन में श्रद्धा-भाव उमड़ पड़ा
Answer : (b) प्रसन्नShow Answer :
Question : हिमालय के चिंतित होने का क्या कारण हो सकता है?
(a) अपनी बेटियों के नटखटपन को देखकर
(b) अपनी बेटियों को जवान देखकर
(c) (a) और (b) दोनों कथन सत्य हैं
(d) कोई भी कथन सत्य नहीं है
Answer : (c) (a) और (b) दोनों कथन सत्य हैंShow Answer :
Question : ‘अनुपम’ का अर्थ होगा
(a) अद्भुत
(b) सुंदर
(c) बहुमुल्य
(d) जिसकी उपमा न हो
Answer : (d) जिसकी उपमा न होShow Answer :
Question : गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
(a) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
(b) हिमालय की बेटियाँ-नागार्जुन
(c) फूले कदंब-नागार्जुन
(d) कठपुतली-भवानी प्रसाद मिश्र
Answer : (b) हिमालय की बेटियाँ-नागार्जुनShow Answer :
Question : लेखक ने किन्हें दूर से देखा था?
(a) हिमालय पर्वत को
(b) हिमालय की चोटियों को
(c) हिमालय से निकलने वाली नदियों को
(d) हिमालय के समतल मैदानों को
Answer : (c) हिमालय से निकलने वाली नदियों कोShow Answer :
Question : नदियों की बाल लीला कहाँ देखी जा सकती है?
(a) घाटियों में
(b) नंगी पहाड़ियों पर
(c) उपत्यकाओं में
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d) उपर्युक्त सभीShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से किस नदी का नाम पाठ में नहीं आया है?
(a) रांची
(b) सतलुज
(c) गोदावरी
(d) कोसी
Answer : (c) गोदावरीShow Answer :
Question : बेतवा नदी को किसकी प्रेयसी के रूप चित्रित किया गया है? ।
(a) यक्ष की
(b) कालिदास की
(c) मेघदूत की
(d) हिमालय की
Answer : (c) मेघदूत कीShow Answer :
Question : लेखक को नदियाँ कहाँ अठखेलियाँ करती हुई दिखाई पड़ती हैं?
(a) हिमालय के मैदानी इलाकों में
(b) हिमालय की गोद में
(c) सागर की गोद में
(d) घाटियों की गोद में
Answer : (b) हिमालय की गोद मेंShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों और हिमालय का क्या रिश्ता कहा है?
(a) पिता-पुत्र का
(b) पिता-पुत्रियों का
(c) माँ-बेटे का
(d) भाई-बहन का
Answer : (b) पिता-पुत्रियों काShow Answer :
Question : लेखक किस नदी के किनारे बैठा था?
(a) गोदावरी
(b) सतलुज
(c) गंगा
(d) यमुना
Answer : (b) सतलुजShow Answer :
(5)
अभी तक मैंने उन्हें दूर से देखा था। बड़ी गंभीर, शांत, अपने आप में खोई हुई लगती थीं। संभ्रांत महिला की भाँति वे प्रतीत होती थीं। उनके प्रति मेरे दिल में आदर और श्रद्धा के भाव थे। माँ और दादी, मौसी और मामी की गोद की तरह उनकी धारा में डुबकियाँ लगाया करता।
परंतु इस बार जब मैं हिमालय के कंधे पर चढ़ा तो वे कुछ और रूप में सामने थीं। मैं हैरान था कि यही दुबली-पतली गंगा, यही यमुना, यही सतलुज समतल मैदानों में उतरकर विशाल कैसे हो जाती हैं!
Question :इनमें से गद्यांश के पाठ और लेखक के नाम हैं
(a) कठपुतली-भवानी प्रसाद मिश्र
(b) फूले कदंब-नागार्जुन
(c) दादी माँ-शिव प्रसाद सिंह
(d) हिमालय की बेटियाँ-नागार्जुन
Answer : (d) हिमालय की बेटियाँ-नागार्जुनShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों को कैसे देखा था?
(a) पहाड़ से
(b) छूकर
(c) नजदीक से
(d) दूर से
Answer : (d) दूर सेShow Answer :
Question : लेखक को नदियाँ कैसी लगती थीं?
(a) शांत
(b) उग्र
(c) गंभीर
(d) निश्चल
Answer : (a) शांतShow Answer :
Question : समतल मैदान में पहुँचकर नदियाँ कैसी हो जाती हैं?
(a) सँकरी
(b) छोटी
(c) विशाल
(d) दुबली
Answer : (c) विशालShow Answer :
Question : ‘संभ्रांत’ शब्द का समानार्थक शब्द है-
(a) अशिष्ट
(b) चरित्रहीन
(c) शिष्ट, कुलीन
(d) विपन्न
Answer : (c) शिष्ट, कुलीनShow Answer :
(6)
इस बार जब मैं हिमालय के कंधे पर चढ़ा तो वे कुछ और रूप में सामने थीं। मैं हैरान था कि यही दुबली-पतली गंगा, यही यमुना, यही सतलुज समतल मैदानों में उतरकर विशाल कैसे हो जाती हैं ! इनका उछलना और कूदना, खिलखिलाकर लगातार हँसते जाना, इनकी यह भाव-भंगी, इनका यह उल्लास कहाँ गायब हो जाता है मैदान में जाकर? किसी लड़की को जब मैं देखता हूँ, किसी कली पर जब मेरा ध्यान अटक जाता है, तब भी इतना कौतूहल और विस्मय नहीं होता, जितना कि इन बेटियों की बाललीला देखकर!
Question :‘मैं’ शब्द किसके लिए आया है?
(a) हिमालय के लिए
(b) नदियों के लिए
(c) पहाड़ के लिए
(d) लेखक के लिए
Answer : (d) लेखक के लिएShow Answer :
Question : ‘हिमालय के कंधे पर चढ़ना’ का अर्थ है-
(a) हिमालय की चढ़ाई चढ़ने की कोशिश
(b) हिमालय की ऊँचाई पर चढ़ना
(c) हिमालय के बीचोबीच जाना
(d) हिमालय के किनारे पर जाना हिमालय की बेटियाँ
Answer : (b) हिमालय की ऊँचाई पर चढ़नाShow Answer :
Question : हिमालय की चढ़ाई पर चढ़कर जब लेखक ने नदियों की देखा तो कैसी लगी?
(a) सकरी
(b) लंबी-चौड़ी
(c) फैलाव लिए हुए
(d) दुबली-पतली
Answer : (d) दुबली-पतलीShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों को हिमालय की बेटियों की संज्ञा क्यों दी?
(a) क्योंकि नदी शब्द स्त्रीलिंग है
(b) लेखक नदियों को हिमालय की बेटियाँ मानता है
(c) हिमालय से निकलने के कारण हिमालय उसे नदियों का पिता लगता है
(d) वे बाल लीलाएँ कर रही थीं
Answer : (c) हिमालय से निकलने के कारण हिमालय उसे नदियों का पिता लगता हैShow Answer :
(7)
कहाँ ये भागी जा रही हैं ? वह कौन लक्ष्य है जिसने इन्हें बेचैन कर रखा है ? अपने महान पिता का विराट प्रेम पाकर भी अगर इनका हृदय अतृप्त ही है तो वह कौन होगा जो इनकी प्यास मिटा सकेगा! बरफ़ जली नंगी पहाड़ियाँ, छोटे-छोटे पौधों से भरी घाटियाँ, बंधुर अधित्यकाएँ, सरसब्ज़ उपत्यकाएँ-ऐसा है इनका लीला निकेतन! खेलते-खेलते जब ये ज़रा दूर निकल जाती हैं तो देवदार, चीड, सरो, चिनार, सफ़ेदा, कैल के जंगलों में पहुँचकर शायद इन्हें बीती बातें याद करने का मौका मिल जाता होगा। कौन जाने, बुड्ढा हिमालय अपनी इन नटखट बेटियों के लिए कितना सिर धुनता होगा! बड़ी-बड़ी चोटियों से जाकर पूछिए तो उत्तर में विराट मौन के सिवाय उनके पास और रखा ही क्या है ?
Question :कौन भागी जा रही हैं?
(a) हिमालय
(b) समुद्र
(c) नदियाँ
(d) लेखक
Answer : (c) नदियाँShow Answer :
Question : नदियों के भागने का कारण है
(a) प्रसन्न होना
(b) उदास होना
(c) बेचैन होना
(d) संतुष्ट होना
Answer : (c) बेचैन होनाShow Answer :
Question : नदियों का पिता है-
(a) समुद्र
(b) हिमालय
(c) मैदान
(d) बूढ़ा पहाड़ी
Answer : (b) हिमालयShow Answer :
Question : हिमालय की बेटियाँ कैसी हैं ?
(a) चंचल
(b) नटखट
(c) गंभीर
(d) क्रूर
Answer : (b) नटखटShow Answer :
Question : ‘अतृप्त’ शब्द का अभिप्राय है-
(a) उदंड
(b) अशांत
(c) असंतुष्ट
(d) भूखा
Answer : (c) असंतुष्टShow Answer :
(8)
काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता कहा है। किंतु माता बनने से पहले यदि हम इन्हें बेटियों के रूप में देख लें तो क्या हर्ज है ? और थोड़ा आगे चलिए…इन्हीं में अगर हम प्रेयसी की भावना करें तो कैसे रहेगा? ममता का एक और भी धागा है, जिसे हम इनके साथ जोड़ सकते हैं। बहन का स्थान कितने कवियों ने इन नदियों को दिया है। एक दिन मेरी भी ऐसी भावना हुई थी। थोलिङ् (तिब्बत) की बात है। मन उचट गया था, तबीयत ढीली थी। सतलज के किनारे जाकर बैठ गया। दोपहर का समय था। पैर लटका दिए पानी में। थोड़ी ही देर में उस प्रगतिशील जल ने असर डाला। तन और मन ताज़ा हो गया।
Question :काका कालेकर ने नदियों को किस नाम से पुकरा है?
(a) लोकलुभावनी
(b) लोकमाता
(c) लोक कल्याणी
(d) लोककथा
Answer : (b) लोकमाताShow Answer :
Question : कवियों ने नदियों को किसका स्थान दिया है?
(a) प्रेयसी का
(b) बेटी का
(c) बहन का
(d) माता का
Answer : (c) बहन काShow Answer :
Question : लेखक किस नदी के किनारे बैठा था?
(a) सतलुज
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) गोदावरी
Answer : (a) सतलुजShow Answer :
Question : उपरोक्त गद्यांश में कहाँ का वर्णन है?
(a) तिब्बत का
(b) नेपाल का
(c) हिमालय का
(d) हिमाचल का
Answer : (a) तिब्बत काShow Answer :
Question : किस काम से लेखक का मन ताज़ा हो गया?
(a) आराम करने से
(b) सतलुज के किनारे बैठने से
(c) प्राकृतिक दृश्य देखने से
(d) हिमालय पर चढ़ने से
Answer : (b) सतलुज के किनारे बैठने सेShow Answer :
(9)
अभी तक मैंने उन्हें दूर से देखा था। बड़ी गंभीर, शांत, अपने आप में खोई हुई लगती थीं। संभ्रांत महिला की भाँति वे प्रतीत होती थीं। उनके प्रति मेरे दिल में आदर और श्रद्धा के भाव थे। माँ और दादी, मौसी और मामी की गोद की तरह उनकी धारा में डुबकियाँ लगाया करता।
Question :लेखक ने किन्हें दूर से देखा था?
Answer : लेखक ने हिमालय से निकलने वाली नदियों को देखा था।Show Answer :
Question : दूर से देखने पर नदियाँ लेखक को कैसी प्रतीत होती थीं?
Answer : दूर से देखने पर लेखक को नदियाँ गंभीर, शांत और अपने आप में खोई हुई किसी शिष्ट महिला की भाँति प्रतीत होती थीं।Show Answer :
Question : लेखक द्वारा धारा में नहाने की तुलना किससे की गई है?
Answer : लेखक द्वारा धारा में नहाने की तुलना माँ, दादी, मौसी की गोद में खेलने से की गई है।Show Answer :
Question : लेखक के मन में नदियों के प्रति कैसे भाव थे?
Answer : लेखक के मन में नदियों के प्रति श्रद्धा और आदर के भाव थे।Show Answer :
Question : नदियों में लेखक को स्नान करना कैसा लगता था?
Answer : लेखक को नदियों में स्नान करना उन्हें माँ, मौसी, दादी या मामी की गोद जैसा ममत्व प्रतीत होता था।Show Answer :
(10)
कहाँ ये भागी जा रही हैं? वह कौन लक्ष्य है जिसने इन्हें बेचैन कर रखा है? अपने महान पिता का विराट प्रेम पाकर भी अगर इनका हृदय अतृप्त ही है तो वह कौन होगा जो इनकी प्यास मिटा सकेगा! बरफ़ जली नंगी पहाड़ियाँ, छोटे-छोटे पौधों से भरी घाटियाँ, बंधुर अधित्यकाएँ, सरसब्ज उपत्यकाएँ-ऐसा है इनका लीला निकेतन! खेलते-खेलते जब ये ज़रा दूर निकल जाती हैं तो देवदार, चीड़, सरो, चिनार, सफ़ेदा, कैल के जंगलों में पहुँचकर शायद इन्हें बीती बातें याद करने का मौका मिल जाता होगा।
Question :नदियों के भागने का कारण क्या है?
Answer : नदियों का भागने का कारण इनकी बेचैनी है।Show Answer :
Question : नदियों की बाललीला कहाँ देखी जा सकती है?
Answer : नदियों की बाललीला घाटियों में और नंगी पहाड़ियों पर देखी जा सकती है।Show Answer :
Question : तेज़ बेग से बहती नदियों को देखकर लेखक के मन में क्या विचार उठा?
Answer : तेज़ बेग से बहती नदियों को देखकर लेखक के मन में विचार उठता है कि नदियाँ किस लक्ष्य को पाने के लिए इतनी तेज़ी से बह रही हैं। अपने पिता हिमालय के विशाल प्रेम को पाकर भी न जाने हृदय में किसके प्रेम को पाने की मंशा है।Show Answer :
Question : इन्हें कब बीती बातें याद करने का मौका मिलता होगा?
Answer : ये नदियाँ बहती हुई जब दूर निकल जाती हैं तब देवदार, चीड़, सरो, चिनार, सफ़ेदा, कैल के जंगलों में पहुँचकर इन्हें बीती बातों को याद करने का मौका मिल जाता होगा।Show Answer :
Question : हिमालय का चित्रण किस रूप में किया गया है? वह क्या करता होगा?
Answer : हिमालय का चित्रण बूढे पिता के रूप में किया गया है। वह अपने बेटियों के लिए सिर धुनता है।Show Answer :
(11)
काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता कहा है। किंतु माता बनने से पहले यदि हम इन्हें बेटियों के रूप में देख लें तो क्या हर्ज है? और थोड़ा आगे चलिए…इन्हीं में अगर हम प्रेयसी की भावना करें तो कैसा रहेगा? ममता का एक और भी धागा है, जिसे हम इनके साथ जोड़ सकते हैं। बहन का स्थान कितने कवियों ने इन नदियों को दिया है। एक दिन मेरी भी ऐसी भावना हुई थी। थोलिङ् (तिब्बत) की बात है। मन उचट गया था, तबीयत ढीली थी। सतलज के किनारे जाकर बैठ गया। दोपहर का समय था। पैर लटका दिए पानी में। थोड़ी ही देर में उस प्रगतिशील जल ने असर डाला। तन और मन ताज़ा हो गया।
Question :काका कालेलकर ने नदियों को किस नाम से पुकारा है?
Answer : काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता के नाम से पुकारा है।Show Answer :
Question :लोग नदियों को किन-किन रूपों में देखते हैं ?
Answer : लेखक नदियों को बेटी, बहन और प्रेयसी के रूपों में देखते हैं।Show Answer :
Question : एक दिन लेखक की कैसी भावना हुई ?
Answer : एक दिन लेखक की भावना उचट हो गई। उनका तबियत खराब हो गया।Show Answer :
Question : लेखक किस नदी के किनारे बैठा था?
Answer : लेखक सतलुज नदी के किनारे बैठा था।Show Answer :
Question : लेखक नदियों के साथ कौन-सा धागा जोड़ना चाहता है? वह धागा कौन-सा है तथा क्यों?
Answer : लेखक नदियों के साथ बहन मानकर ममता का एक और धागा जोड़ना चाहता है क्योंकि नदियाँ मनुष्य की शारीरिक और मानसिक परेशानी दूर करती हैं।Show Answer :
Question : हिमालय से निकलने वाली नदियाँ लेखक को दूर से कैसी दिखाई देती हैं ?
(a) शांत
(b) गंभीर
(c) शांत और गंभीर
(d) उपरोक्त सभी
Answer :(d) उपरोक्त सभीShow Answer :
Question : माँ-बाप में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वंद्व
Answer :(d) द्वंद्वShow Answer :
Question : लेखक ने किन्हें दूर से देखा था?
(a) हिमालय पर्वत को
(b) हिमालय की चोटियों को
(c) हिमालय से निकलने वाली नदियों को
(d) हिमालय के समतल मैदानों को
Answer :(c) हिमालय से निकलने वाली नदियों कोShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों के पानी में डुबकी लगाने की तुलना किनकी गोद से की है ?
(a) माँ, मामी
(b) दादी
(c) मौसी
(d) उपरोक्त सभी
Answer :(d) उपरोक्त सभीShow Answer :
Question : नागार्जुन ने इस पाठ में नटी किसे कहा है?
(a) प्रकृति को
(b) नदी को
(c) जल धारा को
(d) बर्फ को
Answer :(a) प्रकृति कोShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से किस नदी का नाम पाठ में नहीं आया है?
(a) रांची
(b) सतलुज
(c) गोदावरी
(d) कोसी
Answer :(c) गोदावरीShow Answer :
Question : नदियाँ कहाँ पहुँचकर विशाल हो जाती है ?
(a) पर्वत पर
(b) सागर में
(c) मैदानों में
(d) आकाश में
Answer :(c) मैदानों मेंShow Answer :
Question : नागार्जुन ने किस नदी के लिए बहिन का संबोधन किया?
(a) सतलज
(b) गंगा
(c) यमुना
(d) व्यास
Answer :(a) सतलजShow Answer :
Question : लेखक को नदियाँ कहाँ अठखेलियाँ करती हुई दिखाई पड़ती हैं?
(a) हिमालय के मैदानी इलाकों में
(b) हिमालय की गोद में
(c) सागर की गोद में
(d) घाटियों की गोद में
Answer :(b) हिमालय की गोद मेंShow Answer :
Question : किसका प्रेम पाकर भी नदियों का हृदय अतृप्त है ?
(a) हिमालय का
(b) सागर का
(c) मनुष्य का
(d) आकाश का
Answer :(a) हिमालय काShow Answer :
Question : हिमालय से इनमें से कौन-सी नदी नहीं निकलती?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) सतलज
Answer :(c) नर्मदाShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों और हिमालय का क्या रिश्ता कहा है?
(a) पिता-पुत्र का
(b) पिता-पुत्रियों का
(c) माँ-बेटे का
(d) भाई-बहन क
Answer :(b) पिता-पुत्रियों काShow Answer :
Question : पर्वतराज की बेटियों का हाथ किसने पकड़ा है ?
(a) जंगल ने
(b) मनुष्य ने
(c) सागर ने
(d) किनारे ने
Answer :(c) सागर नेShow Answer :
Question : मैदान में आकर नदियाँ किस जैसी लगती है?
(a) विकराल रूपा
(b) सर्पाकार
(c) समुद्र की तरह
(d) संभ्रांत महिला की तरह
Answer :(d) संभ्रांत महिला की तरहShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों को कैसे देखा था?
(a) पहाड़ से
(b) छूकर
(c) नजदीक से
(d) दूर से
Answer :(d) दूर सेShow Answer :
Question : नदियों को लोक माता किसने कहा है ?
(a) नागार्जुन ने
(b) शिवप्रसाद सिंह ने
(c) भगवतीप्रसाद मिश्र ने
(d) काका कालेलकर ने
Answer :(d) काका कालेलकर नेShow Answer :
Question : लेखक ने गंगा के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है?
(a) पवित्र
(b) अल्हड़
(c) दुबली-पतली
(d) गंभीर एवं शांत
Answer :(c) दुबली-पतलीShow Answer :
Question : संभ्रांत’ शब्द का समानार्थक शब्द है-
(a) अशिष्ट
(b) चरित्रहीन
(c) शिष्ट, कुलीन
(d) विपन्न
Answer :(c) शिष्ट, कुलीनShow Answer :
Question : लेखक ने नदियों को किस हिमालय की गोद में खेलने वाली बालिकाएँ बताया है ?
(a) युग हिमालय
(b) शिशु हिमालय
(c) बूढ़ा हिमालय
(d) हिमालय
Answer :(c) बूढ़ा हिमालयShow Answer :
Question : हिमालय की नंगी पहाड़ियों को कैसा बताया गया है?
(a) बर्फ से जली हुई
(b) चमकीली
(c) बर्फ से ढकी हई
(d) घुमावदार
Answer :(a) बर्फ से जली हुईShow Answer :
Question : हिमालय की चढ़ाई पर चढ़कर जब लेखक ने नदियों की देखा तो कैसी लगी?
(a) सकरी
(b) लंबी-चौड़ी
(c) फैलाव लिए हुए
(d) दुबली-पतली
Answer :(d) दुबली-पतलीShow Answer :