NCERT Class 7 Hindi Vasant (1)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Hum Panchhi unmukta gagan ke

Class 7 Hindi Vasant MCQ Hum Panchhi unmukta gagan ke with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Hum Panchhi unmukta gagan ke with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Hum Panchhi unmukta gagan ke with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Hum Panchhi unmukta gagan ke with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Hum Panchhi unmukta gagan ke with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Hum Panchhi Unmukta Gagan Ke with Answers

Question :क्षितिज किसे कहते हैं?

(a) आकाश के अंतिम छोर को.
(b) जहाँ धरती-आकाश मिलते हुए दिखाई दे
(c) नदी के किनारे को
(d) समुद्र को

Show Answer :

Answer : (b) जहाँ धरती-आकाश मिलते हुए दिखाई दे

Question : कनक-तीलियों से टकरा-टकराकर क्या हो गया?

(a) वे आसमान में उड़ने लगेंगे
(b) पिंजरा टूट जाएगा
(c) उनके पंख टूट जाएँगे
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(c) उनके पंख टूट जाएँ

Question : ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’, कविता के कवि का क्या नाम है ?

(a) रहीम
(b) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(c) मीराबाई
(d) बालकृष्ण शर्मा

Show Answer :

Answer :(b) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

Question : पक्षी अपने लिए किस भोजन को उपयुक्त मानते हैं?

(a) सोने की कटोरी में रखे मैदा को
(b) हलवा-पूड़ी को
(c) नीम की कड़वी निबौरी को
(d) बिखरे हुए दानों को

Show Answer :

Answer :(c) नीम की कड़वी निबौरी को

Question : फुनगी’ शब्द का अर्थ होता है-

(a) सफ़ेद फूल
(b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा
(c) लंबी टहनी
(d) ऊँची टहनी

Show Answer :

Answer :(b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा

Question : पिंजरे में रहकर पक्षी अपना कौन – सा रूप खो देते हैं ?

(a) स्वाभाविक
(b) बनावटी रूप
(c) रोने का
(d) हँसने का

Show Answer :

Answer :(a) स्वाभाविक

Question : पक्षियों के पंख क्यों टूट जाएँगे?

(a) पिंजरे में रहकर कमजोर होने के कारण
(b) पिंजरे से आजाद होने के लिए छटपटाने के कारण
(c) काफी दिन तक न उड़ने के कारण
(d) साल में एक बार पंख टूटते ही हैं

Show Answer :

Answer :(b) पिंजरे से आजाद होने के लिए छटपटाने के कारण

Question : पक्षी अपना झूला कहाँ डालते हैं?

(a) घर की छत पर
(b) किताबों की अलमारी पर
(c) आकाश में
(d) पेड़ों की फुनगियों पर

Show Answer :

Answer : (d) पेड़ों की फुनगियों पर

Question : कवि ने अनार के दाने किसे कहाँ है?

(a) चाँद को
(b) सूर्य को
(c) तारों को
(d) पेड़ के पत्तों को

Show Answer :

Answer : (c) तारों को

Question : पक्षी हमें क्या संदेश देते हैं?

(a) आजाद रहने का
(b) बंधन में रहने का
(c) मस्त रहने का
(d) परिवार के पालन का

Show Answer :

Answer : (a) आजाद रहने का

Question : पक्षी क्या चाहते हैं?

(a) आजादी
(b) अच्छा भोजन
(c) सोने की कटोरी में भोजन करना
(d) घर में रहना

Show Answer :

Answer : (a) आजादी

Question : ‘कनक’ का यहाँ क्या अर्थ है?

(a) सोना
(b) कटोरी
(c) लकडी
(d) गेहूँ

Show Answer :

Answer : (a) सोना

Question : इस कविता में किनका वर्णन है?

(a) पशुओं का
(b) मनुष्य का
(c) पक्षियों का
(d) पर्वतों का

Show Answer :

Answer : (c) पक्षियों का

Question : ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(c) शिवप्रसाद सिंह
(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

Show Answer :

Answer : (b) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(1)

हम पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे।

हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटोरी की मैदा से।
स्वर्ण-श्रृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले।

Question :पक्षी क्या चाहते हैं?

(a) पिंजरे में बंद होना
(b) आराम से बैठकर खाना
(c) बिना परिश्रम के भोजन प्राप्त करना
(d) स्वतंत्र रहकर जीना

Show Answer :

Answer : (d) स्वतंत्र रहकर जीना

Question : पक्षी अपने लिए किस भोजन को उपयुक्त मानते हैं?

(a) सोने की कटोरी में रखे मैदा को
(b) हलवा-पूड़ी को
(c) नीम की कड़वी निबौरी को
(d) बिखरे हुए दानों को

Show Answer :

Answer : (c) नीम की कड़वी निबौरी को

Question : पक्षी कैसे बंधन में पड़कर अपनी स्वाभाविकता भूल गए?

(a) स्वर्ण- श्रृंखला के बंधन में पड़कर
(b) पिंजरे में बंद होकर
(c) सोने की कटोरी में मैदा खाकर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (a) स्वर्ण- श्रृंखला के बंधन में पड़कर

Question : पक्षी सपनों में क्या देख रहे हैं?

(a) कि वे आज़ाद हो गए हैं
(b) कि वे पेड़ों की फुनगियों पर झूला झूल रहे हैं
(c) कि वे पिंजरे में कैद हैं
(d) उनको अच्छे-अच्छे पकवान मिल रहे हैं

Show Answer :

Answer : (b) कि वे पेड़ों की फुनगियों पर झूला झूल रहे हैं

Question : पक्षियों के पंख क्यों टूट जाएँगे?

(a) पिंजरे में रहकर कमजोर होने के कारण
(b) पिंजरे से आजाद होने के लिए छटपटाने के कारण
(c) काफी दिन तक न उड़ने के कारण
(d) साल में एक बार पंख टूटते ही हैं

Show Answer :

Answer : (b) पिंजरे से आजाद होने के लिए छटपटाने के कारण

(2)

ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नीले नभ की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चांच खोल
चुगते तारक-अनार के दाने।

होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी।
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती, साँसों की डोरी।

नीड़ न दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्न-भिन्न कर डालो,
ले किन पंखा दिए है तो
आकुल उड़ान में विघ्न न डालो।

Question :कवि ने तारों को क्या कहाँ है?

(a) अनार के दाने
(b) बिजली के बल्ब
(c) पेड़ पर लगे फल
(d) बिखरे हुए मोती.

Show Answer :

Answer : (a) अनार के दाने

Question : पक्षियों ने अपनी चोंच की तुलना किससे की है?

(a) चन्द्रमा के प्रकाश जैसा
(b) तारों की झिलमिलाहट जैसा
(c) सूर्य की लाल किरणों जैसा
(d) पेड़ के कोमल पत्ते जैसा

Show Answer :

Answer : (c) सूर्य की लाल किरणों जैसा

Question : आकाश में उड़कर पक्षी क्या चाहते हैं?

(a) पूरे आकाश का चक्कर लगाना
(b) सीमाहीन क्षितिज को पाना
(c) लगातार उड़ना चाहते हैं
(d) अपने लिए भोजन जुटाना चाहते हैं

Show Answer :

Answer : (b) सीमाहीन क्षितिज को पाना

Question : पक्षी मनुष्य से क्या निवेदन करता है?

(a) हमें टहनी का आश्रय दे दो
(b) हमें अपने घोंसले में रहने दो
(c) हमारे पंखों को मत तोड़ो
(d) हमें स्वंतत्र होकर उड़ने दो

Show Answer :

Answer : (d) हमें स्वंतत्र होकर उड़ने दो

Question : पक्षियों को आश्रय छिन्न-भिन्न होने का दुःख क्यों नहीं होता?

(a) आज़ाद रहेंगे तो आश्रय दूसरा बना लेंगे
(b) उन्हें आश्रय की आवश्यकता नहीं है
(c) मनुष्य उसके लिए आश्रय बनाएगा
(d) वह दूसरे पक्षियों के घोंसले में रह लेगा

Show Answer :

Answer : (a) आज़ाद रहेंगे तो आश्रय दूसरा बना लेंगे

हम पंछी उन्मुक्त गगन के Class 7 MCQs Questions with Answers

Question : ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ पाठ के रचयिता हैं

(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
(c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(d) महादेवी वर्मा

Show Answer :

Answer : (c) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

Question : पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?

(a) नल का जल
(b) वर्षा का जल
(c) नदी-झरनों का जल
(d) पिंजरे में रखी कटोरी का जल

Show Answer :

Answer : (c) नदी-झरनों का जल

Question : बंधन किसका है?

(a) स्वर्ण का
(b) श्रृंखला का
(c) स्वर्ण श्रृंखला का
(d) मनुष्य का

Show Answer :

Answer : (c) स्वर्ण श्रृंखला का

Question : लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?

(a) क्षितिज की सीमा मिल जाती
(b) साँसों की डोरी तन जाती
(c) ये दोनों बातें हो सकती थीं
(d) कुछ नहीं होता

Show Answer :

Answer : (c) ये दोनों बातें हो सकती थीं

Question : पक्षी क्यों व्यथित हैं?

(a) क्योंकि वे बंधन में हैं
(b) क्योंकि वे आसमान की ऊँचाइयाँ छूने में असमर्थ हैं
(c) क्योंकि वे अनार के दानों रूपी तारों को चुगने में असमर्थ हैं
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

(3)

हम पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे।
हम बहता जल पीनेवाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटोरी की मैदा से।

Question :पक्षी किस रूप में रहना चाहते हैं?

(a) व्याकुल
(b) पिंजरे में बंद
(c) उन्मुक्त
(d) पुलकित

Show Answer :

Answer : (c) उन्मुक्त

Question : पिंजरे में रहकर पक्षी क्या नहीं कर पाएंगे?

(a) गा नहीं पाएँगे
(b) उड़ नहीं पाएंगे
(c) कुछ खा नहीं पाएँगे
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (a) गा नहीं पाएँगे

Question : सोने का पिंजरा भी पक्षियों को क्यों नहीं पसंद आता है?

(a) वे तो खुले आसमान में उड़ना चाहते हैं
(b) क्योंकि उनकी आज़ादी छिन जाती है
(c) क्योंकि वे कैदी के रूप में नहीं रहते
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

Question : कनक-तीलियों से टकरा-टकराकर क्या हो गया?

(a) वे आसमान में उड़ने लगेंगे
(b) पिंजरा टूट जाएगा
(c) उनके पंख टूट जाएँगे
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (c) उनके पंख टूट जाएँगे

Question : ‘कनक’ शब्द का अर्थ है-

(a) चाँदी
(b) पीतल
(c) सोना
(d) ताँबा

Show Answer :

Answer : (c) सोना

Question : कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : कवि का नाम-शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, कविता का नाम-‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’।

Question : इस काव्यांश में पक्षी अपनी क्या इच्छा प्रकट करते हैं ?

Show Answer :

Answer : इस काव्यांश में पक्षी अपनी यह इच्छा प्रकट करते हैं कि हमें खुले आकाश में उड़ान भरने की स्वतंत्रता दी जाए।

Question : पक्षी कैसे रहना पसंद करते हैं ?

Show Answer :

Answer : खुले आसमान में उड़ान भरना पक्षियों का स्वभाव है। अतः वे स्वतंत्र रहकर जीना और उड़ना पसंद करते हैं।

Question : पक्षियों के पंख कब टूट जाते हैं?

Show Answer :

Answer : जब पक्षियों को पिंजरे में कैद कर लिया जाता है तब उनके पुलकित अथवा कोमल पंख उस पिंजरे की तीलियों से टकरा कर टूट जाते हैं। पक्षियों को सोने का पिंजरा कोई सुख नहीं दे सकता।

Question : पक्षियों को कड़वी निबौरी क्यों पसंद है?

Show Answer :

Answer : पक्षियों को कड़वी निबौरी खाना पसंद है, क्योंकि वह आज़ाद रहकर पेड़ की एक डाली से दूसरी डाली पर कूदकर अपनी परिश्रम से उन्होंने पाई है। आज़ादी में मिले इस प्राकृतिक भोजन में उनके मेहनत की मिठास घुली हुई है।

(4)

स्वर्ण-शृंखला के बंधन में
अपनी गति, उड़ान सब भूले,
बस सपनों में देख रहे हैं
तरु की फुनगी पर के झूले।
ऐसे थे अरमान कि उड़ते
नीले नभ की सीमा पाने,
लाल किरण-सी चोंच खोल
चुगते तारक-अनार के दाने।

Question :पिंजरे में पक्षी क्या-क्या भूल जाते हैं?

(a) अपनी गति
(b) अपनी उड़ान
(c) अपनी गति-उड़ान
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (c) अपनी गति-उड़ान

Question : पक्षी क्या सपना देखते हैं?

(a) आसमान में उड़ने का
(b) वृक्ष की फुनगी पर झूलने का
(c) पिंजरा तोड़ डालने का
(d) पिंजरे से भाग जाने का

Show Answer :

Answer : (b) वृक्ष की फुनगी पर झूलने का

Question : ‘फुनगी’ शब्द का अर्थ होता है-

(a) सफ़ेद फूल
(b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा
(c) लंबी टहनी
(d) ऊँची टहनी

Show Answer :

Answer : (b) पेड़ की सबसे ऊँची चोटी का सिरा

Question : पिंजरे में कैदी पक्षियों के साथ क्या हुआ?

(a) वे बहुत दुखी हो गए
(b) उन्हें अपनी भावना दबानी पड़ी
(c) वे बंधकर जीने को मजबूर हो गए
(d) उपर्युक्त सभी कथन

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन

Question : लाल किरणों-की सी चोंच से क्या तात्पर्य है?

(a) लाल चोंच
(b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच
(c) जैसे सूर्य की किरण लालिमा लिए होते हैं, वैसे ही उनके चोंच भी लाल होते हैं
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच

Question : ‘अनार के दाने’ किसके प्रतीक हैं?

(a) अनार के दाने रूपी आसमान के तारे
(b) लाल अनार के दाने
(c) बड़े अनार के दाने
(d) छोटे-बड़े अनार के दाने

Show Answer :

Answer : (a) अनार के दाने रूपी आसमान के तारे

Question : कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : कवि का नाम-शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, कविता का नाम-हम पंछी उन्मुक्त गगन के।

Question : पक्षी कब अपनी स्वाभाविक उड़ान को भूल जाते हैं ?

Show Answer :

Answer : पक्षी तब अपनी स्वाभाविक उड़ान भूल जाते हैं, जब उन्हें पिंजरे में बंदी बना लिया जाता है।

Question : पक्षी किस झूले की बात कर रहे हैं ?

Show Answer :

Answer : पंछी पेड़ की डालियों की फुनगी के झूले की बात कर रहे हैं। उस पर बैठकर उन्हें झूलने में बड़ा आनंद आता है।

Question : किसके क्या अरमान थे?

Show Answer :

Answer : पक्षियों के ये अरमान थे कि वे नीले आकाश में दूर-दूर तक उड़ते। वे आकाश की सीमा तक जाना चाहते थे।

Question : चोंच किसके समान बताया गया है?

Show Answer :

Answer : पक्षियों के चोंच सूर्य की लाल किरण के समान थे।

Question : पक्षी क्या चुगना चाहते हैं ?

Show Answer :

Answer : पक्षी तारों को अनार के दाने समझकर चुगना चाहते थे।

(5)

होती सीमाहीन क्षितिज से
इन पंखों की होड़ा-होड़ी,
या तो क्षितिज मिलन बन जाता
या तनती साँसों की डोरी।
नीड़ न दो, चाहे टहनी का
आश्रय छिन्न-भिन्न कर डालो,
लेकिन पंख दिए हैं तो
आकुल उड़ान में विघ्न न डालो।

Question :पक्षी किसकी सीमा पाना चाहते हैं?

(a) नीले आसमान की
(b) उड़ान की
(c) अनार की
(d) तारे की

Show Answer :

Answer : (a) नीले आसमान की

Question : उपरोक्त पद्यांश में पक्षियों की इच्छा है

(a) आकाश छूने की
(b) क्षितिज को पा जाने की
(c) निरंतर उड़ते रहने की
(d) आराम पाने की

Show Answer :

Answer : (a) आकाश छूने की

Question : पक्षियों का क्या प्रण है?

(a) क्षितिज पाने हेतु पिंजरा तोड़ देंगे
(b) क्षितिज मिलन करेंगे या प्राण त्याग देंगे
(c) क्षितिज मिल हेतु आपसी होड़ लगाएँगे
(d) लंबी उड़ान भरने पर भी क्षितिज मिलन न होने पर विचलित न होना

Show Answer :

Answer : (b) क्षितिज मिलन करेंगे या प्राण त्याग देंगे

Question : ‘क्षितिज’ को कैसा बताया गया है?

(a) सीमित
(b) सीमाहीन
(c) बंद
(d) बड़ा

Show Answer :

Answer : (b) सीमाहीन

Question : ‘लाल किरण की चोंच’ में कौन-सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) यमक

Show Answer :

Answer : (b) उपमा

Question : ‘आकुल उड़ान’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) व्याकुल होकर उड़ना
(b) अंधाधुंध उड़ना
(c) उड़ने की अधीरता
(d) धीरे-धीरे उड़ना

Show Answer :

Answer : (c) उड़ने की अधीरता

Question : कवि और कविता का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : कवि का नाम-शिवमंगल सिंह ‘सुमन’, कविता का नाम-हम पंछी उन्मुक्त गगन के।

Question : पक्षी किससे होड़ा-होड़ी करना चाहते हैं?

Show Answer :

Answer : पक्षी इस असीम क्षितिज से होड़ा-होड़ी करना चाहते हैं यानी लंबी उड़ान भरना चाहते हैं।

Question : पक्षी क्या नहीं चाहते?

Show Answer :

Answer : पक्षी की न तो घोंसला की इच्छा है और न टहनी का आश्रय। इन्हें भले ही छीन लिया जाए।

Question : पक्षी अपने उड़ने के अधिकार को बचाने के लिए क्या-क्या देने को तैयार हैं?

Show Answer :

Answer : पक्षी अपने उड़ने के अधिकार को बचाने के लिए अपना घोंसला और पेड़ की डालियों पर बनाया गया आश्रय भी देने को
तैयार हैं, लेकिन अपने उड़ने के अधिकार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

Question : काव्यांश से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?

Show Answer :

Answer : हमें इस काव्यांश से शिक्षा मिलती है कि हमें आजादी का महत्त्व समझना चाहिए तथा अपने प्राणों की बाजी लगाकर इसकी रक्षा करनी चाहिए।

Question : पक्षी किस प्रकार के गगन में उड़ना चाहते हैं?

(a) मुक्त
(b) खुले
(c) नीले
(d) उन्मुक्त

Show Answer :

Answer :(d) उन्मुक्त

Question : पक्षी अपना झूला कहाँ डालते हैं?

(a) घर की छत पर
(b) किताबों की अलमारी पर
(c) आकाश में
(d) पेड़ों की फुनगियों पर

Show Answer :

Answer :(d) पेड़ों की फुनगियों पर

Question : पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?

(a) नल का जल
(b) वर्षा का जल
(c) नदी-झरनों का जल
(d) पिंजरे में रखी कटोरी का जल

Show Answer :

Answer :(c) नदी-झरनों का जल

Question : लाल किरण की चोंच’ में कौन-सा अलंकार है?

(a) अनुप्रास
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) यमक

Show Answer :

Answer :(b) उपमा

Question : कवि ने कटुक निबौरी को किससे भली बताया है ?

(a) घी से
(b) दही से
(c) कनक-कटोरी के अन्न से
(d) पकवान से

Show Answer :

Answer :(c) कनक-कटोरी के अन्न से

Question : पक्षी हमें क्या संदेश देते हैं?

(a) आजाद रहने का
(b) बंधन में रहने का
(c) मस्त रहने का
(d) परिवार के पालन का

Show Answer :

Answer :(a) आजाद रहने का

Question : लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?

(a) क्षितिज की सीमा मिल जाती
(b) साँसों की डोरी तन जाती
(c) ये दोनों बातें हो सकती थीं
(d) कुछ नहीं होता

Show Answer :

Answer :(c) ये दोनों बातें हो सकती थीं

Question : सोने की सलाखों से टकराकर क्या टूट जाएँगें ?

(a) चोंच
(b) पंख
(c) पिंजरे
(d) आँख

Show Answer :

Answer :(b) पंख

Question :कनक’ का यहाँ क्या अर्थ है?

(a) सोना
(b) कटोरी
(c) लकडी
(d) गेहूँ

Show Answer :

Answer :(a) सोना

Question : पिंजरे में रहकर पक्षी क्या नहीं कर पाएंगे?

(a) गा नहीं पाएँगे
(b) उड़ नहीं पाएंगे
(c) कुछ खा नहीं पाएँगे
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(a) गा नहीं पाएँगे

Question : पक्षी के कैसे अरमान थे ?

(a) पिंजरे में पड़े रहने के
(b) नीले नभ की सीमा पाने के
(c) नदी में तैरने के
(d) गीत गाने के

Show Answer :

Answer :(b) नीले नभ की सीमा पाने के

Question : ‘हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(c) शिवप्रसाद सिंह
(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेन

Show Answer :

Answer :(b) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

Question : लाल किरणों-की सी चोंच से क्या तात्पर्य है?

(a) लाल चोंच
(b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच
(c) जैसे सूर्य की किरण लालिमा लिए होते हैं, वैसे ही उनके चोंच भी लाल होते हैं
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) सूर्य की किरणों जैसी लंबाई लिए चोंच

Question : पक्षी मनुष्य को किस में विघ्न न डालने के लिए कहते हैं ?

(a) नींद में
(b) उड़ान में
(c) आराम में
(d) प्रेम में

Show Answer :

Answer :(b) उड़ान में

Question : आकाश में उड़कर पक्षी क्या चाहते हैं?

(a) पूरे आकाश का चक्कर लगाना
(b) सीमाहीन क्षितिज को पाना
(c) लगातार उड़ना चाहते हैं
(d) अपने लिए भोजन जुटाना चाहते हैं

Show Answer :

Answer :(b) सीमाहीन क्षितिज को पाना

CBSE Class 7 Social Science Civics MCQ Struggle for Equality with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Social Science Civics MCQ A Shirt in the Market with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply