Class 7 Hindi Vasant MCQ Kancha with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Kancha with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Kancha with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Kancha with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Kancha with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Kancha
with Answers
Question : सबसे अच्छा कंचे का खिलाड़ी कौन है?
(a) जार्ज
(b) रामन
(c) अप्पू
(d) अम्म
Answer : (a) जार्जShow Answer :
Question : किस छात्र को बुखार हो गया था?
(a) हेमंत को
(b) जार्ज को
(c) रमन को
(d) अर्जुन को
Answer :(b) जार्ज कोShow Answer :
Question : ज़ोर से कौन हँस पड़ा
(a) कौए
(b) सियार
(c) अप्पू
(d) जॉर्ज
Answer :(c) अप्पूShow Answer :
Question : लड़कों के बीच कौन सबसे अच्छा कंचे का खिलाड़ी था ?
(a) रामन
(b) जॉर्ज
(c) अप्पू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(b) जॉर्जShow Answer :
Question : वह बालक अप्पू दुकानदार से क्या खरीदता है?
(a) पुस्तक
(b) कंचे
(c) मीठी गोली
(d) पुस्तक
Answer :(b) कंचेShow Answer :
Question : काँच के बड़े-बड़े जार कहाँ रखे थे?
(a) दुकान में
(b) मेज़ पर
(c) अलमारी में
(d) काउंटर पर
Answer :(c) अलमारी मेंShow Answer :
Question : “पानी रखने के लिए खास जगह है, इसे अंग्रेजी में बॉयलर कहते हैं। यह लोहे का बड़ा पीपा है।” यह कथन किसका है?
(a) अप्पू
(b) मल्लिका
(c) रामन
(d) मास्टर जी
Answer : (d) मास्टर जीShow Answer :
Question : जब मास्टर जी पढ़ा रहे थे तो अप्पू किस बारे में सोच रहा था?
(a) जार्ज के
(b) कंचे के
(c) रेलगाड़ी के
(d) स्टीम इंजन के
Answer : (b) कंचे केShow Answer :
Question :मास्टर जी किस चीज के बारे में पढ़ा रहे थे?
(a) मशीनों के
(b) हवाई जहाज के
(c) सड़क के
(d) रेलगाड़ी के
Answer : (d) रेलगाड़ी केShow Answer :
Question : जब मास्टर जी पढ़ा रहे थे तो अप्पू किस बारे में सोच रहा था?
(a) जार्ज के
(b) कंचे के
(c) रेलगाड़ी के
(d) स्टीम इंजन के
Answer :(b) कंचे केShow Answer :
Question : अप्पू का ध्यान किसकी कहानी पर केंद्रित था?
(a) सियार और कौआ की
(b) लोमड़ी और कौए की
(c) लोमड़ी और सारस की
(d) सियार और ऊँट की
Answer :(a) सियार और कौआ कीShow Answer :
Question : किसके चले जाने के बाद अप्पू अकेले ही खेलता था ?
(a) बड़ी बहन के
(b) बड़े भाई के
(c) छोटी बहन के
(d) छोटे भाई के
Answer :(c) छोटी बहन केShow Answer :
Question : उस दिन जॉर्ज स्कूल क्यों नहीं आया था ?
(a) बुखार होने के कारण
(b) विवाह में जाने के कारण
(c) जरूरी काम होने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(a) बुखार होने के कारणShow Answer :
Question : कंचा’ कहानी का नायक किस जानवर की कहानी का आनंद लेना हुआ जा रहा था?
(a) सिंह की
(b) गाय की
(c) सियार की
(d) घोड़े की
Answer :(c) सियार कीShow Answer :
Question : उस दिन आखिरी बेंच पर किसे बैठना पड़ा?
(a) अप्पू को
(b) जॉर्ज को
(c) रामन को
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :(a) अप्पू कोShow Answer :
Question : अप्पू के दिमाग में क्या घूम रहे थे?
(a) गणित के सवाल
(b) सड़क के किनारे के पेड़
(c) कंचे
(d) ताश के पत्ते
Answer : (c) कंचेShow Answer :
Question : वह बालक अप्पू दुकानदार से क्या खरीदता है?
(a) पुस्तक
(b) कंचे
(c) मीठी गोली
(d) पुस्तक
Answer : (b) कंचेShow Answer :
Question : नौ दो ग्यारह होने का क्या अर्थ है?
(a) गणित के प्रश्न हर- करना
(b) भाग जाना
(c) स्कूल न जाना
(d) पढ़ाई में होशियार होना
Answer : (b) भाग जानाShow Answer :
Question : ‘कंचा’ कहानी का नायक किस जानवर की कहानी का आनंद लेना हुआ जा रहा था?
(a) सिंह की
(b) गाय की
(c) सियार की
(d) घोड़े की
Answer : (c) सियार कीShow Answer :
Question : ड्राइवर का गुस्सा हवा क्यों हो गया?
(a) क्योंकि गलती ड्राइवर की थी
(b) अप्पू ने उसको गुस्सा करने से मना किया
(c) अप्पू के भोलेपन के कारण
(d) अप्पू की गलती नहीं थी
Answer : (c) अप्पू के भोलेपन के कारणShow Answer :
Question : किस छात्र को बुखार हो गया था?
(a) हेमंत को
(b) जार्ज को
(c) रमन को
(d) अर्जुन को
Answer : (b) जार्ज कोShow Answer :
Question : अप्पू ने किन पैसों से कंचे खरीदे?
(a) फीस के
(b) पिकनिक के
(c) जो किताब खरीदने के लिए थे
(d) रास्ते में पेड़ मिले पैसों से
Answer : (a) फीस केShow Answer :
Question : ‘कंचा’ कहानी के लेखक कौन हैं?
(a) नागार्जुन
(b) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(c) महादेवी वर्मा
(d) टी. पद्मनाभन
Answer : (d) टी. पद्मनाभनShow Answer :
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(1)
वह नीम के पेड़ों की घनी छाँव से होता हुआ सियार की कहानी की मज़ा लेता आ रहा था। हिलते-डुलते उसका बस्ता दोनों तरफ़ झूमता-खनकता था। स्लेट कभी छोटी शीशी से टकराती तो कभी पेंसिल से। यों वे सब उस बस्ते के अंदर टकरा रहे थे। मगर वह न कुछ सुन रहा था, न कुछ देख रहा था। उसका पूरा ध्यान कहानी पर केंद्रित था। कैसी मज़ेदार कहानी! कौए और सियार की।
>सियार कौए से बोला-“प्यारे कौए, एक गाना गाओ न, तुम्हारा गाना सुनने के लिए तरस रहा हूँ।” कौए ने गाने के लिए मुँह खोला तो रोटी का टुकड़ा ज़मीन पर गिर पड़ा। सियार उसे उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया।
वह ज़ोर से हँसा।
बुद्धू कौआ।
वह चलते-चलते दुकान के सामने पहुँचा। वहाँ अलमारी में काँच के बड़े-बड़े जार कतार में रखे थे। उनमें चॉकलेट, पिपरमेंट और बिस्कुट थे। उसकी नज़र उनमें से किसी पर नहीं पड़ी। क्यों देखे? उसके पिता जी उसे ये चीजें बराबर ला देते हैं।
Question :सियार की कहानी का मजा लेते कौन आ रहा था?
(a) जार्ज
(b) रामन
(c) अप्पू
(d) अम्मु
Answer : (c) अप्पूShow Answer :
Question : अप्पू किस कहानी में खोया हुआ जा रहा था?
(a) धोबी और गधे की
(b) कौए और सियार की
(c) सियार आर गधे की
(d) खरगोश व शेर की
Answer : (b) कौए और सियार कीShow Answer :
Question : सियार कौए से गाना क्यों सुनना चाहता था?
(a) उसे संगीत से प्रेम था
(b) कौआ मधुर आवाज़ में गाता था
(c) सियार कौए के सुर में सुर मिलाना चाहता था
(d) सियार कौए के मुँह से रोटी का टुकड़ा लेना चाहता था
Answer : (d) सियार कौए के मुँह से रोटी का टुकड़ा लेना चाहता थाShow Answer :
Question : अप्पू ने दुकान में क्या देखा?
(a) एक सुंदर-सी गुड़िया
(b) कार्टून की किताब
(c) बड़े-बड़े काँच के जार
(d) बैट और बॉल
Answer : (c) बड़े-बड़े काँच के जारShow Answer :
Question : चॉकलेट, पिपरमैंट और बिस्कुट के जार पर अप्यू की नज़र क्यों नहीं पड़ी?
(a) ये सभी चीजें उसके पिताजी ला दिया करते थे
(b) वे जार सामने से दिखाई नहीं देते थे
(c) वे जार काँच के नहीं थे
(d) दुकानदार ने अप्पू को इन जारों को दिखाया ही नहीं
Answer : (a) ये सभी चीजें उसके पिताजी ला दिया करते थेShow Answer :
Question :इस कहानी के लेखक का नाम बताएँ-
(a) पी० रामास्वामी
(b) पी० गोपालस्वामी
(c) टी० सुब्रह्मण्यम
(d) टी० पद्मनाभन्
Answer : (d) टी० पद्मनाभन्Show Answer :
Question : काँच के बड़े-बड़े ज़ार कहाँ रखे थे?
(a) दुकान में
(b) मेज़ पर 188
(c) अलमारी में
(d) काउंटर पर
Answer : (c) अलमारी मेंShow Answer :
Question : रामन मल्लिका किसकी हँसी उड़ा रहे थे।
(a) जॉर्ज की
(b) अप्पू की
(c) कंचों की
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b) अप्पू कीShow Answer :
Question : अप्पू के विद्यालय के रास्ते में किसके पेड़ों की घनी छाँव थी?
(a) पीपल के
(b) नीम के
(c) आम के
(d) शीशम के
Answer : (b) नीम केShow Answer :
Question : अप्पू का ध्यान किसकी कहानी पर केंद्रित था?
(a) सियार और कौआ की
(b) लोमड़ी और कौए की
(c) लोमड़ी और सारस की
(d) सियार और ऊँट की
Answer : (a) सियार और कौआ कीShow Answer :
Question : अप्पू को कंचा आकार में किस प्रकार का लग रहा था?
(a) बाल की तरह
(b) आँवले की तरह
(c) अंगूर की तरह
(d) नींबू की तरह
Answer : (b) आँवले की तरहShow Answer :
(2)
कौए ने गाने के लिए मुँह खोला तो रोटी का टुकड़ा ज़मीन पर गिर पड़ा। सियार उसे उठाकर नौ दो ग्यारह हो गया।
वह ज़ोर से हँसा।
बुधु कौआ।
वह चलते-चलते दुकान के सामने पहुँचा। वहाँ अलमारी में काँच के बड़े-बड़े ज़ार कतार में रखे थे। उनमें चॉकलेट, पिपरमेंट और बिस्कुट थे। उसकी नज़र उनमें से किसी पर नहीं पड़ी। क्यों देखे? उसके पिता जी उसे ये चीजें बराबर ला देते हैं।
फिर भी एक नए ज़ार ने उसका ध्यान आकृष्ट किया। वह कंधे से लटकते बस्ते का फीता एक तरफ़ हटाकर, उस ज़ार के सामने खड़ा टुकर-टुकर ताकता रहा।
Question :किसने मुँह खोला?
(a) सियार ने
(b) कौए ने
(c) अप्पू ने
(d) मल्लिका ने
Answer : (b) कौए नेShow Answer :
Question : ज़ोर से कौन हँस पड़ा
(a) कौए
(b) सियार
(c) अप्पू
(d) जॉर्ज
Answer : (c) अप्पूShow Answer :
Question : दुकान के पास कौन पहुँचा?
(a) रामन
(b) अप्पू
(c) सियार
(d) जॉर्ज
Answer : (b) अप्पूShow Answer :
Question : काँच के बड़े-बड़े जार कहाँ रखे थे?
(a) दुकान में
(b) मेज़ पर
(c) अलमारी में
(d) काउंटर पर
Answer : (c) अलमारी मेंShow Answer :
Question : लड़के की नज़र किस ज़ार पर थी?
(a) चॉकलेटवाली ज़ार पर
(b) बिस्कुटवाले ज़ार पर
(c) कंचे की जार पर
(d) खिलौनेवाली ज़ार पर
Answer : (c) कंचे की जार परShow Answer :
(3)
सब अपनी-अपनी जगह पर हैं। रामन अगली बेंच पर है। वह रोज़ समय पर आता है। तीसरी बेंच के आखिर में मल्लिका के बाद अम्मु बैठी है।
जॉर्ज दिखाई नहीं पड़ता।
लड़कों के बीच जॉर्ज ही सबसे अच्छा कंचे का खिलाड़ी है। कितना भी बड़ा लड़का उसके साथ खेले, जॉर्ज से मात खाएगा। हारने पर यों ही विदा नहीं हो सकता। हारे हुए को अपनी बंद मुट्ठी ज़मीन पर रखनी होगी। तब जॉर्ज बंद मुट्ठी के जोड़ों की हड्डी पर कंचा चलाता था।
Question :उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और उसके लेखक के नामवाला विकल्प छाँटकर लिखिए।
(a) अप्पू और कंचे टी० सुब्रह्मण्यम
(b) अप्पू और कंचा-पी० स्वामी
(c) कंचा-टी पद्मनाभन
(d) कंचा-पी गोपाल स्वामी
Answer : (c) कंचा-टी पद्मनाभनShow Answer :
Question : उस दिन आखिरी बेंच पर किसे बैठना पड़ा?
(a) अप्पू को
(b) जॉर्ज को
(c) रामन को
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (a) अप्पू कोShow Answer :
Question : अप्पू कक्षा में किसे ढूँढ़ रहा था?
(a) कंचे
(b) बस्ता
(c) जॉर्ज
(d) इनमें से कुछ नहीं
Answer : (c) जॉर्जShow Answer :
Question : कंचे देखकर अप्पू को जॉर्ज की याद क्यों आई?
(a) क्योंकि वह उसके साथ खेलना चाहता था
(b) क्योंकि जॉर्ज कंचों का अच्छा खिलाड़ी था
(c) क्योंकि जॉर्ज अप्पू का घनिष्ठ मित्र था
(d) क्योंकि जॉर्ज ने अप्पू को बुलाया था।
Answer : (b) क्योंकि जॉर्ज कंचों का अच्छा खिलाड़ी थाShow Answer :
Question : जॉर्ज जीतने के बाद हारे हुए बच्चे को क्या करता था?
(a) वह हारे हुए बच्चों को सज़ा देता था
(b) वह हारे हुए बच्चों पर जुर्माना देता था
(c) हारे हुए बच्चे को अपनी मुट्ठी बंद करके ज़मीन पर रखनी पड़ती थी। वह बंद मुट्ठी के जोड़ों की हड्डी पर कंचा चलाता था
(d) हारनेवाले बच्चों को दुबारा मौका नहीं देता था।
Answer : (c) हारे हुए बच्चे को अपनी मुट्ठी बंद करके ज़मीन पर रखनी पड़ती थी। वह बंद मुट्ठी के जोड़ों की हड्डी पर कंचा चलाता थाShow Answer :
(4)
कर्मठ मास्टर जी उस लड़के का चेहरा देखकर समझ गए कि उसके मन में और कुछ है। शायद उसने पाठ पर ध्यान दिया भी हो। अगर दिया है तो उसका जवाब उसके मन से बाहर ले आना है। इसी में उनकी सफलता है।
“हाँ, हाँ, बता। डरना मत।”
मास्टर जी ने देखा, अप्पू की ज़बान पर जवाब था।
“हाँ, हाँ…।”
वह काँपते हुए बोला-“कंचा।”
“कंचा…!”
वे सकपका गए।
कक्षा में भूचाल आ गया
Question :मास्टर जी ने लड़के के बारे में क्या अनुमान लगा लिया?
(a) मन लगाकर पढ़ाई न करने का
(b) उसके गरीबी का
(c) मन अन्यत्र होने का
(d) उसकी बौद्धिक क्षमता का
Answer : (c) मन अन्यत्र होने काShow Answer :
Question : मास्टर जी अपनी सफलता किसमें मान रहे थे?
(a) गृह कार्य पूरा कराने में
(b) कक्षा का अच्छी तरह संचालन करने पर
(c) प्रश्न का उत्तर मन से निकलवाने में
(d) प्रश्न का उत्तर याद कराने में
Answer : (c) प्रश्न का उत्तर मन से निकलवाने मेंShow Answer :
Question : मास्टर जी द्वारा पूछे गए प्रश्न का अप्पू सही जवाब न दे सका। क्यों?
(a) क्योंकि जवाब कठिन था
(b) क्योंकि वह प्रश्न न समझ सका
(c) क्योंकि पाठ पर उसका ध्यान नहीं था
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c) क्योंकि पाठ पर उसका ध्यान नहीं थाShow Answer :
Question : कक्षा में भूचाल क्यों आ गया?
(a) बाहर भूचाल आने के कारण
(b) मास्टर जी को काफ़ी गुस्सा आ गया
(c) अप्पू द्वारा उदंडता करने के कारण
(d) जवाब में कंचा शब्द सुनकर
Answer : (d) जवाब में कंचा शब्द सुनकरShow Answer :
Question : ‘कर्मठ’ विशेषण का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(a) अप्पू के लिए
(b) जॉर्ज के लिए
(c) मास्टर जी के लिए
(d) पूरी कक्षा के लिए
Answer : (c) मास्टर जी के लिएShow Answer :
(5)
एकाएक उसे शक हुआ। क्या सब कंचों में लकीर होगी?
उसने पोटली खोलकर देखने का निश्चय किया। बस्ता नीचे रखकर वह धीरे से पोटली खोलने लगा। पोटली खुली और सारे कंचे बिखर गए। वे सड़क के बीचोंबीच पहुंच रहे हैं।
क्षणभर सकपकाने के बाद वह उन्हें चुनने लगा। हथेली भर गई। वह चुने हुए कंचे कहाँ रखे?
Question :अप्पू को क्या शक हुआ?
(a) कंचे कम तो नहीं हैं
(b) क्या कंचे के खेल में जॉर्ज से जीत पाएँगे
(c) क्या सभी कंचों में लकीर है
(d) क्या कंचे को देखकर माँ नाराज़ होगी।
Answer : (c) क्या सभी कंचों में लकीर हैShow Answer :
Question : पोटली खोलने का निश्चय किसने किया?
(a) माँ ने
(b) मास्टर जी ने
(c) जॉर्ज ने
(d) अप्पू ने
Answer : (d) अप्पू नेShow Answer :
Question : वह पोटली खोलने की कोशिश क्यों कर रहा था?
(a) कंचे गिनना चाहता था
(b) वह कंचे देखना चाहता था
(c) कंचे से खेलना चाहता था
(d) कंचे किसी को देना चाहता था।
Answer : (b) वह कंचे देखना चाहता थाShow Answer :
Question : पोटली खुलने के बाद क्या हुआ?
(a) कंचे इधर-उधर बिखर गए
(b) कंचे बच्चों ने लूटली
(c) कंचे गड्डे में गिए गए
(d) इनमें कोई नहीं
Answer : (a) कंचे इधर-उधर बिखर गएShow Answer :
Question : कंचे कहाँ तक फैल गए थे?
(a) पूरे कक्षा में
(b) गड्ढे में
(c) पूरे घर में
(d) सड़क के बीचोंबीच
Answer : (d) सड़क के बीचोंबीचShow Answer :
(6)
पूरे ज़ार में कंचे हैं। हरी लकीरवाले बढ़िया सफ़ेद गोल कंचे। बड़े आँवले जैसे। कितने खूबसूरत हैं! अब तक ये कहाँ थे? शायद दुकान के अंदर। अब दुकानदार ने दिखाने के लिए बाहर रखा होगा।
उसके देखते-देखते ज़ार बड़ा होने लगा। वह आसमान-सा बड़ा हो गया तो वह भी उसके भीतर आ गया। वहाँ और कोई लड़का तो नहीं था। फिर भी उसे वही पसंद था। छोटी बहन के हमेशा के लिए चले जाने के बाद वह अकेले ही खेलता था।
Question :ज़ार में कैसे कंचे थे?
Answer : ज़ार में आँवले के आकार के हरी लकीरवाले बढ़िया सफ़ेद गोल कंचे थे। कंचे इतने खूबसूरत थे कि अप्पू उन्हें देखते ही उनकी ओर आकर्षित हो गया।Show Answer :
Question : ‘उसके देखते-देखते ज़ार बड़ा हो गया’ का अभिप्राय क्या है?
Answer : ‘उसके देखते-देखते ज़ार बड़ा हो गया’ का अभिप्राय है अप्पू कल्पना की दुनिया में खो गया।Show Answer :
Question : वह अकेला क्यों खेलता था?
Answer : उसकी छोटी बहन की मृत्यु हो गई थी, इसलिए वह अकेला खेलता था।Show Answer :
Question : अप्पू किस दुनिया में खो गया?
Answer : अप्पू ने जब कंचों से भरे ज़ार को देखा तो उसी दुनिया में खो गया। उसे लगने लगा कि देखते-देखते ज़ार बड़ा हो गया इतना बड़ा कि वह भी ज़ार के अंदर आ गया और कोई खेलनेवाला भी उसके साथ नहीं था लेकिन फिर भी वह खुश था।Show Answer :
(7)
अरे हाँ! जॉर्ज को बुखार है न! उसे रामन ने यह सूचना दी थी। उसने मल्लिका को सब बताया था। जॉर्ज का घर रामन के घर के रास्ते में पड़ता है।
अप्पू कक्षा की तरफ़ ध्यान नहीं दे रहा है।
मास्टर जी!
उसने हड़बड़ी में पुस्तक खोलकर सामने रख ली। रेलगाड़ी का सबक था। रेलगाड़ी…रेलगाड़ी। पृष्ठ सैंतीस। घर पर उसने यह पाठ पढ़ लिया है।
मास्टर जी बीच-बीच में बेंत से मेज़ ठोकते हुए ऊँची आवाज़ में कह रहे थे-“बच्चो! तुममें से कई ने रेलगाड़ी देखी होगी। उसे भाप की गाड़ी भी कहते हैं क्योंकि उसका यंत्र भाप की शक्ति से ही चलता है। भाप का मतलब पानी से निकलती भाप से है। तुम लोगों के घरों के चूल्हे में भी…।”
Question :जॉर्ज कौन है? वह स्कूल क्यों नहीं आया?
Answer : जॉर्ज अप्पू की कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है, वह लड़कों के बीच सबसे अच्छा कंचे का खिलाड़ी है। उसे आज बुखार है इसलिए वह स्कूल नहीं आया।Show Answer :
Question : मास्टर जी कौन-सा पाठ पढ़ा रहे थे?
Answer : मास्टर जी ‘रेलगाड़ी’ का पाठ पढ़ा रहे थे।Show Answer :
Question : मास्टर जी किस मुद्रा में बच्चों को समझा रहे थे?
Answer : मास्टर जी के हाथ में बेंत थी। उस बेंत से वे मेज़ को ठोककर ऊँची आवाज़ में ज़ोर-ज़ोर से पढ़ा रहे थे। वे कह रहे थे बच्चो! तुममे से कइयों ने रेलगाड़ी देखी होगी। इसे भाप गाड़ी भी कहते हैं।Show Answer :
Question : मास्टर जी रेलगाड़ी के बारे में क्या जानकारी दे रहे थे?
Answer : मास्टर जी रेलगाड़ी के बारे में बता रहे थे कि इसे भाप की गाड़ी भी कहते हैं, क्योंकि इसका इंजन भाप की शक्ति से चलता है। भाप पानी से निकलती है। यह घरों के चूल्हों पर भी निकलती है।Show Answer :
(8)
रोकने की पूरी कोशिश करने पर भी वह अपना दुख रोक नहीं सका। सुबकता रहा।
रोते-रोते उसका दुख बढ़ता ही गया। सब उसकी तरफ़ देख-देखकर उसकी हँसी उड़ा रहे हैं। रामन, मल्लिका…सब ।
बेंच पर खड़े-खड़े उसने सोचा, दिखा दूंगा सबको। जॉर्ज को आने दो। जॉर्ज जब आए…जॉर्ज के आने पर वह कंचे खरीदेगा। इनमें से किसी को वह खेलने नहीं बुलाएगा। कंचे को देख ये ललचाएँगे। इतना खूबसूरत कंचा है।
हरी लकीरवाले सफ़ेद गोल कंचे। बड़े आँवले जैसे।
तब…
शक हुआ। कंचा मिलें कैसे? क्या माँगने पर दुकानदार देगा? जॉर्ज को साथ लेकर पूछे तो, नहीं दे तो?
“किसी को शक हो तो पूछ लो।”
मास्टर जी ने उस घंटे का सबक समाप्त किया?
Question :अप्पू क्यों सुबक रहा था?
Answer : अप्पू इसलिए सुबक रहा था क्योंकि कक्षा में पाठ पर ध्यान न देने के कारण मास्टर जी ने उसे डाँटकर बेंच पर खड़ा कर दिया था, इसलिए अप्पू सुबक रहा था।Show Answer :
Question : कौन रो रहा था और उसका दुख क्यों बढ़ता जा रहा था?
Answer : अप्पू रो रहा था। उसका सहपाठी उसकी ओर देखते हुए मुंसकरा रहे थे और उसकी हँसी उड़ा रहे थे, इसलिए अप्पू का दुख बढ़ता जा रहा था।Show Answer :
Question : बेंच पर खड़ा-खड़ा किसने, क्या सोचा?
Answer : बेंच पर खड़ा-खड़ा अप्पू सोच रहा था कि जॉर्ज के आने के बाद वह कंचा खरीदेगा। इनमें वह किसी को खेलने नहीं बुलाएगा। कंचे को देखकर ये सभी ललचाएँगे। यह इतना खूबसूरत कंचा है।Show Answer :
Question : अप्पू के अनुसार कंचे किस प्रकार के थे?
Answer : अप्पू के अनुसार, कंचों को देख सभी ललचेंगे, क्योंकि वह जो कंचे खरीदने वाला था, वे बहुत खूबसूरत थे। आँवले जैसे थे। वे हरी लकीरवाले सफ़ेद कंचे थे।Show Answer :
Question : मास्टर जी ने बच्चों से क्या पूछा?
Answer : ‘इतना खूबसूरत कंचा है’ में ‘इतना’ शब्द प्रविशेषण है।Show Answer :
(9)
उसका जी चाहता था-काश! पूरा ज़ार उसे मिल जाता। ज़ार मिलता तो उसके छूने से ही कंचे को छूने का अहसास होता। एकाएक उसे शक हुआ। क्या सब कंचों में लकीर होगी?
उसने पोटली खोलकर देखने का निश्चय किया। बस्ता नीचे रखकर वह धीरे से पोटली खोलने लगा। पोटली खुली और सारे कंचे बिखर गए। वे सड़क के बीचोंबीच पहुँच रहे हैं।
Question :उसका जी क्या चाहता था?
Answer : अप्पू का जी चाह रहा था कि उसे कंचों का पूरा ज़ार मिल जाता तो कितना अच्छा होता। वह ज़ार को छूना चाहता था।Show Answer :
Question : पोटली खुलने पर क्या हुआ?
Answer : पोटली खुलने पर सारे कंचे बिखर गए और सड़क के बीचोंबीच फैल गए।Show Answer :
Question : पोटली खोलकर देखने की कोशिश कौन कर रहा था?
Answer : पोटली खोलकर देखने की कोशिश अप्पू कर रहा था।Show Answer :
Question : अप्पू बार-बार कंचे को क्यों देख रहा था?
Answer : अप्पू बार-बार कंचे को इसलिए देख रहा था क्योंकि कंचे देखने की चाहत को वह छिपा नहीं पा रहा था।Show Answer :
Question : कंचे कहाँ तक फैल गए?
Answer : कंचा सड़क के बीचोंबीच तक फैल गया था।Show Answer :
Question : जार में क्या था ?
(a) सफेद गोल कंचे
(b) लाल गोल कंचे
(c) नीले गोल कंचे
(d) पीले गोल कंचे
Answer :(a) सफेद गोल कंचेShow Answer :
Question : सबसे अच्छा कंचे का खिलाड़ी कौन है?
(a) जार्ज
(b) रामन
(c) अप्पू
(d) अम्म
Answer :(a) जार्जShow Answer :
Question : रामन मल्लिका किसकी हँसी उड़ा रहे थे।
(a) जॉर्ज की
(b) अप्पू की
(c) कंचों की
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :(b) अप्पू कीShow Answer :
Question : सफेद गोल कंचे कैसे दिखाई दे रहे थे?
(a) संतरे जैसे
(b) आँवले जैसे
(c) सेब जैसे
(d) अमरूद जैसे
Answer :(b) आँवले जैसेShow Answer :
Question : रेलगाड़ी में पानी रखने के लिए बनी खास जगह को क्या कहते
(a) बॉयलर
(b) डॉयलर
(c) पॉयलर
(d) फॉयलर
Answer :(a) बॉयलरShow Answer :
Question : अप्पू किस कहानी में खोया हुआ जा रहा था?
(a) धोबी और गधे की
(b) कौए और सियार की
(c) सियार आर गधे की
(d) खरगोश व शेर की
Answer :(b) कौए और सियार कीShow Answer :
Question : मास्टर जी अपनी सफलता किसमें मान रहे थे?
(a) गृह कार्य पूरा कराने में
(b) कक्षा का अच्छी तरह संचालन करने पर
(c) प्रश्न का उत्तर मन से निकलवाने में
(d) प्रश्न का उत्तर याद कराने में
Answer :(c) प्रश्न का उत्तर मन से निकलवाने मेंShow Answer :
Question : घर आकर अप्पू ने सबसे पहले कंचे किसको दिखाए थे?
(a) पिता जी को
(b) माँ को
(c) भाई को
(d) बहन को
Answer :(b) माँ कोShow Answer :
Question : अप्पू ने दुकान में क्या देखा?
(a) एक सुंदर-सी गुड़िया
(b) कार्टून की किताब
(c) बड़े-बड़े काँच के जार
(d) बैट और बॉल
Answer :(c) बड़े-बड़े काँच के जारShow Answer :
Question : कक्षा में भूचाल क्यों आ गया?
(a) बाहर भूचाल आने के कारण
(b) मास्टर जी को काफ़ी गुस्सा आ गया
(c) अप्पू द्वारा उदंडता करने के कारण
(d) जवाब में कंचा शब्द सुनकर
Answer :(d) जवाब में कंचा शब्द सुनकरShow Answer :
Question : पोटली खोलने का निश्चय किसने किया?
(a) माँ ने
(b) मास्टर जी ने
(c) जॉर्ज ने
(d) अप्पू ने
Answer :(d) अप्पू नेShow Answer :