NCERT Class 7 Hindi Vasant (4)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali

Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Katputali with Answers

Question :कठपुतली अपने पैरों पर खड़ी क्यों नहीं हो पाती?

(a) उसका एक पैर टूटा है
(b) वह बीमार है
(c) उसको खड़े होने से मना किया है
(d) उसके पैरों में शक्ति नहीं है

Show Answer :

Answer : (d) उसके पैरों में शक्ति नहीं है

Question : पहली कठपुतली की बात अन्य कठपुतलियों को. अच्छी क्यों लगी?

(a) वे सभी स्वतंत्रता चाहती थी
(b) पहली कठपुतली स्वतंत्रता की बात कर रही थी
(c) स्वतंत्रता चाहना सबकी स्वाभाविक इच्छा होती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : इस कविता के माध्यम से कवि ने किसके महत्त्व को बताया है?

(a) धन के
(b) स्वतंत्रता के
(c) समय के
(d) धागों के

Show Answer :

Answer : (b) स्वतंत्रता के

Question : कठपुतली को गुस्सा क्यों आया?

(a) समय पर खाना न मिलने के कारण
(b) अपने चारों ओर लोगों को देखकर
(c) अपने चारों ओर धागों के बंधन को देखकर
(d) अपनी बात न बनती देखकर

Show Answer :

Answer : (c) अपने चारों ओर धागों के बंधन को देखकर

Question : कठपुतली किसे कहते हैं?

(a) लोहे के पुतले को
(b) काठ की पुतली को
(c) रूई की गुड़िया को
(d) मिट्टी की पुतली को

Show Answer :

Answer : (b) काठ की पुतली को

Question : ‘कठपुतली’ कविता के कवि कौन हैं?

(a) रहीम
(b) सर्वेश्वर दयाल सक्सना
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

Show Answer :

Answer : (c) भवानी प्रसाद मिश्र

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(1)

कठपुतली
गुस्से से उबली
बोली-ये धागे

क्यों है मेरे पीछे-आगे?
इन्हें तोड़ दो;
मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो।

सुनकर बोलीं और-और
कठपुतलियाँ
कि हाँ,
बहुत दिन हुए
हमें अपने मन के छंद हुए।

>

मगर…..
पहली कठपुतली सोचने लगी
ये कैसी इच्छा
मेरे मन में जगी?

Question :कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ती है?

(a) अपने आपको बंधन में देखकर
(b) अपने आपको दूसरे के हवाले देखकर
(c) दूसरी कठपुतलियों द्वारा व्यंग्य करने पर
(d) अपनी बात बनती न देखकर

Show Answer :

Answer : (a) अपने आपको बंधन में देखकर

Question : कठपुतली क्या चाहती है?

(a) दूसरी कठपुतलियों पर अपना नियंत्रण
(b) धागों में लिपटे रहना
(c) स्वतंत्र होना चाहती है
(d) सबसे मिल-जुलकर रहना चाहती है

Show Answer :

Answer : (c) स्वतंत्र होना चाहती है

Question : पहली कठपुतली की बात सुनकर अन्य कठपुतलियों ने क्या किया?

(a) पहली कठपुतली का विरोध
(b) वे आपस में लड़ने लगी
(c) उनके मन में भी स्वतंत्र होने की इच्छा जगी
(d) उन्होंने अपने बंधन तोड़ दिए

Show Answer :

Answer : (c) उनके मन में भी स्वतंत्र होने की इच्छा जगी

Question : पहली कठपुतली पर अब क्या जिम्मेदारी आ गई?

(a) अन्य कठपुतलियों की
(b) उसे अब उनका नेतृत्व करना था
(c) नेतृत्व की जिम्मेदारी आने पर वह सोच में पड़ गई
(d) उपुर्यक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) उपुर्यक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : कठपुतली अपने पैरों पर खड़ी क्यों नहीं हो पाई?

(a) क्योंकि उसमें शक्ति नहीं है
(b) क्योंकि वह दूसरी कठपुतलियों से ईर्ष्या करती है
(c) क्योंकि उसका मन दु:खी है
(d) क्योंकि वह बन्धनों में जकड़ी हुई है

Show Answer :

Answer : (d) क्योंकि वह बन्धनों में जकड़ी हुई है

Question :कठपुतली कविता के रचयिता हैं

(a) मैथलीशरण गुप्त
(b) भवानी प्रसाद मिश्र
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Show Answer :

Answer : (b) भवानी प्रसाद मिश्र

Question : कठपुतली को किस बात का दुख था?

(a) हरदम हँसने का
(b) दूसरों के इशारे पर नाचने का
(c) हरदम खेलने का
(d) हरदम धागा खींचने का

Show Answer :

Answer : (b) दूसरों के इशारे पर नाचने का

Question : कठपुतली के मन में कौन-सी इच्छा जागी?

(a) मस्ती करने की
(b) खेलने की
(c) आज़ाद होने की
(d) नाचने की

Show Answer :

Answer : (c) आज़ाद होने की

Question : पहली कठपुतली ने दूसरी कठपुतली से क्या कहा?

(a) स्वतंत्र होने के लिए
(b) अपने पैरों पर खड़े होने के लिए
(c) बंधन से मुक्त होने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

Question : कठपुतलियों को किनसे परेशानी थी?

(a) गुस्से से
(b) पाँवों से
(c) धागों से
(d) उपर्युक्त सभी से

Show Answer :

Answer : (c) धागों से

Question : कठपुतली ने अपनी इच्छा प्रकट की

(a) हर्षपूर्वक
(b) विनम्रतापूर्वक
(c) क्रोधपूर्वक
(d) व्यथापूर्वक

Show Answer :

Answer : (c) क्रोधपूर्वक

Question : कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ी-

(a) वह आज़ाद होना चाहती थी
(b) वह खेलना चाहती थी
(c) वह पराधीनता से परेशान थी
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (c) वह पराधीनता से परेशान थी

Question : ‘पाँवों को छोड़ देने का’ का अर्थ है

(a) सहारा देना
(b) स्वतंत्र कर देना
(c) आश्रयहीन कर देना
(d) पैरों से सहारा हटा देना

Show Answer :

Answer : (b) स्वतंत्र कर देना

(2)

कठपुतली
गुस्से से उबली
बोली-ये धागे
क्यों हैं मेरे पीछे-आगे?
इन्हें तोड़ दो।
मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो।

Question :इस कविता के रचयिता कौन हैं?
(b) मीरा बाई

(a) रहीम
(c) भवानीप्रसाद मिश्र
(d) प्रयाग शुक्ल

Show Answer :

Answer : (c) भवानीप्रसाद मिश्र

Question : ‘कठपुतली’ का जीवन कैसा था?

(a) कैदी
(b) धागों से बँधा
(c) दूसरों के हाथों में
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (b) धागों से बँधा

Question : कठपुतली को किनसे परेशानी थी?

(a) धागों से
(b) गुस्से से
(c) पाँवों से
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (c) पाँवों से

Question : कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ी?

(a) वह स्वतंत्र होना चाहती थी
(b) वह अकेले रहना चाहती थी
(c) पराधीनता से परेशान थी
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (a) वह स्वतंत्र होना चाहती थी

Question : ‘कठपुतली’ शब्द का अर्थ है-

(a) काठ की पुतली
(b) काठ की गुड़ियाँ
(c) गाँवों की पुतली
(d) प्लास्टिक की गुड़िया

Show Answer :

Answer : (a) काठ की पुतली

Question : कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ी?

Show Answer :

Answer : कठपुतली स्वयं को धागों में बँधे-बँधे तथा दूसरे के इशारों पर नाचते देखकर गुस्से से उबल पड़ी।

Question : कठपुतली ने क्या कहा?

Show Answer :

Answer : कठपुतली ने कहा कि मेरे आगे-पीछे धागे क्यों हैं? इसे तोड़कर हमें आज़ाद कर दिया जाय और मुझे अपने हालात पर छोड़ दिया जाय।

Question : कठपुतली धागे तोड़ने का आग्रह क्यों करती है?

Show Answer :

Answer : कठपुतली धागे को तोड़ने का आग्रह इसलिए कर रही है ताकि वह आत्मनिर्भर हो सके।

Question : कठपुतली के आगे-पीछे धागे क्यों होते हैं ?

Show Answer :

Answer : कठपुतली आगे-पीछे धागे इसलिए होते हैं, ताकि उन्हें अपनी मनमर्जी से नचाया जा सके।

Question : कठपुतली को किस बात का दुख था?

Show Answer :

Answer : कठपुतली को इस बात का दुख था कि उसे दूसरों के इशारे पर नाचना पड़ता है।

(3)

मगर…
पहली कठपुतली सोचने लगी-
ये कैसी इच्छा
मेरे मन में जगी?

Question :दूसरी कठपुतलियाँ क्या बोलीं?

(a) हमें आजादी चाहिए
(b) हमें आत्मनिर्भर होना चाहिए
(c) स्वतंत्र होने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी कथन

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन

Question : कविता में कठपुतली किसकी प्रतीक है?

(a) खिलौने की
(b) आम लोगों की
(c) स्वतंत्रता की
(d) उड़ने की

Show Answer :

Answer : (b) आम लोगों की

Question : ‘हमें अपने मन के छंद हुए’ का क्या अर्थ है-

(a) अपने मन का काम
(b) अपने लिए जीना
(c) अपने मन की बात सुनना
(d) नया जीवन जीना

Show Answer :

Answer : (c) अपने मन की बात सुनना

Question : ‘पहली कठपुतली’ रेखांकित शब्द है-

(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) क्रिया
(d) विशेषण

Show Answer :

Answer : (d) विशेषण

Question : क्या कठपुतलियाँ स्वतंत्र हो गईं ? यदि हो गई तो कौन-सी?

(a) हाँ
(b) सबसे छोटी वाली
(c) नहीं, कोई भी नहीं
(d) पता नहीं

Show Answer :

Answer : (c) नहीं, कोई भी नहीं

Question : पहली कठपुतली की बात किसने सुनी?

Show Answer :

Answer : पहली कठपुतली की बात इसके साथ रहने वाली दूसरी कठपुतलियाँ सुन रही थीं।

Question : पहली कठपुतली मन में क्या सोचने लगी?

Show Answer :

Answer : पहली कठपुतली सोचने लगी कि उसके मन में यह स्वतंत्रता की कैसी इच्छा जग गई है? इसका क्या परिणाम होगा?

Question : पहली कठपुतली के मन में क्या इच्छा जगी थी, वह कितनी स्वाभाविक थी?

Show Answer :

Answer : पहली कठपुतली सोचने लगी कि उसके कारण सभी विद्रोह के लिए तैयार हो गई हैं, अत: अब उसके कंधों पर स्वतंत्रता की जिम्मेदारी बढ़ गई है।

Question : मन के छंद छूने का अर्थ क्या है?

Show Answer :

Answer : मन के छंद छूने का अर्थ है-अपनी मन मर्जी से काम करना।

Question : ‘इच्छा’ शब्द के दो पर्यायवाची लिखिए।

Show Answer :

Answer : ‘इच्छा’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है-लालसा, कामना, चाहत, आकांक्षा ।

Question : ‘पाँव पर छोड़ने का क्या अर्थ है ?

(a) गुलाम बनाना
(b) पाँव पर खड़ा रहना
(c) पाँव बांधना
(d) स्वतंत्र करना

Show Answer :

Answer :(d) स्वतंत्र करना

Question : पहली कठपुतली की बात अन्य कठपुतलियों को. अच्छी क्यों लगी?

(a) वे सभी स्वतंत्रता चाहती थी
(b) पहली कठपुतली स्वतंत्रता की बात कर रही थी
(c) स्वतंत्रता चाहना सबकी स्वाभाविक इच्छा होती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer :(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : कठपुतली को किस बात का दुख था?

(a) हरदम हँसने का
(b) दूसरों के इशारे पर नाचने का
(c) हरदम खेलने का
(d) हरदम धागा खींचने का

Show Answer :

Answer :(b) दूसरों के इशारे पर नाचने का

Question : कठपुतली किसकी जिम्मेदारी के बारे में विचार करने लगी थी ?

(a) एक
(b) दो
(c) सबकी
(d) पाँच

Show Answer :

Answer :(c) सबकी

Question : कठपुतली किसे कहते हैं?

(a) लोहे के पुतले को
(b) काठ की पुतली को
(c) रूई की गुड़िया को
(d) मिट्टी की पुतली को

Show Answer :

Answer :(b) काठ की पुतली को

Question : कठपुतली के मन में कौन-सी इच्छा जागी?

(a) मस्ती करने की
(b) खेलने की
(c) आज़ाद होने की
(d) नाचने की

Show Answer :

Answer :(c) आज़ाद होने की

Question : बहुत दिन हुए हमें अपने मन के’ छंद का क्या अर्थ है ?

(a) बहुत दिनों से कठपुतलियों ने अपने भाव विचारों को स्वतत्रतापूर्वक व्यक्त नहीं किया है।
(b) कई दिनों से उन्होंने खेल नहीं दिखाया है।
(c) बहुत दिनो से उनके मन में कोई नया विचार नहीं आया है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer :

Answer :(a) बहुत दिनों से कठपुतलियों ने अपने भाव विचारों को स्वतत्रतापूर्वक व्यक्त नहीं किया है।

Question : कठपुतली क्या चाहती है?

(a) दूसरी कठपुतलियों पर अपना नियंत्रण
(b) धागों में लिपटे रहना
(c) स्वतंत्र होना चाहती है
(d) सबसे मिल-जुलकर रहना चाहती है

Show Answer :

Answer :(c) स्वतंत्र होना चाहती है

Question : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?

(a) 1856
(b) 1857
(c) 1858
(d) 1860

Show Answer :

Answer :(b) 1857

Question : कठपुतलियों को किनसे परेशानी थी?

(a) गुस्से से
(b) पाँवों से
(c) धागों से
(d) उपर्युक्त सभी से

Show Answer :

Answer :(c) धागों से

Question : कठपुतली कविता’ के लेखक का क्या नाम है ?

(a) भवानी प्रसाद मिश्र
(b) नागार्जुन
(c) शिवमंगल सिंह सुमन
(d) सर्वेश्वरदयाल सक्सेन

Show Answer :

Answer :(a) भवानी प्रसाद मिश्र

Question : पहली कठपुतली पर अब क्या जिम्मेदारी आ गई?

(a) अन्य कठपुतलियों की
(b) उसे अब उनका नेतृत्व करना था
(c) नेतृत्व की जिम्मेदारी आने पर वह सोच में पड़ गई
(d) उपुर्यक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer :(d) उपुर्यक्त सभी कथन सत्य हैं

Question : कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ी-

(a) वह आज़ाद होना चाहती थी
(b) वह खेलना चाहती थी
(c) वह पराधीनता से परेशान थी
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(c) वह पराधीनता से परेशान थी

Question : कठपुतली अपने पैरों पर खड़ी क्यों नहीं हो पाई?

(a) क्योंकि उसमें शक्ति नहीं है
(b) क्योंकि वह दूसरी कठपुतलियों से ईर्ष्या करती है
(c) क्योंकि उसका मन दु:खी है
(d) क्योंकि वह बन्धनों में जकड़ी हुई है

Show Answer :

Answer :(d) क्योंकि वह बन्धनों में जकड़ी हुई है

Question : कठपुतली’ का जीवन कैसा था?

(a) कैदी
(b) धागों से बँधा
(c) दूसरों के हाथों में
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(b) धागों से बँधा

Question : कठपुतली गुस्से से क्यों उबल पड़ी?

(a) वह स्वतंत्र होना चाहती थी
(b) वह अकेले रहना चाहती थी
(c) पराधीनता से परेशान थी
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(a) वह स्वतंत्र होना चाहती थी

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay Ki Betiyan with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Dadi Maa with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply