Class 7 Hindi Vasant MCQ Papa Kho Gaye with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Papa Kho Gaye with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Papa Kho Gaye with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Papa Kho Gaye with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Papa Kho Gaye with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Papa Kho Gaye
with Answers
Question : पुलिस किस तरह के बच्चों को उनके घर पहुँचाती है ?
(a) बीमार
(b) खोए हुए
(c) शरारती
(d) पढ़ाई में कमजोर
Answer :(b) खोए हुएShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता लाल ताऊ में है?
(a) वह पढ़ सकता है
(b) वह चल सकता है
(c) वह दौड़ सकता है
(d) वह सबका नेता है
Answer :(a) वह पढ़ सकता हैShow Answer :
Question : खंभा किसे कसकर पकड़े रहता है?
(a) स्वयं को
(b) बल्ब को
(c) लड़की को
(d) हवा को।
Answer :(b) बल्ब कोShow Answer :
Question : बच्चे अपने पेड़ को क्या समझते थे ?
(a) निजी संपत्ति
(b) भगवान का तोहफा
(c) मित्र
(d) शत्रु
Answer :(a) निजी संपत्तिShow Answer :
Question : नाटक का सबसे बुद्धिमान पात्र कौन है?
(a) कौआ
(b) पेड़
(c) बिजली का खंभा
(d) लैटर बक्स
Answer :(d) लैटर बक्सShow Answer :
Question :“मेरी तबियत लोहे की है जो मैं बीमार नहीं पड़ता।” यह कथन किसका है?
(a) पेड़ का
(b) लैटर बक्स का
(c) खंभे का
(d) कौए का
Answer : (c) खंभे काShow Answer :
Question : बच्चे उठाने वाले ने लड़की का अपहरण किस प्रकार किया?
(a) उसने उसे खेलती हुई को उठाया
(b) उसने उसे गहरी नींद में सोई हुई को उठाया
(c) उसने लड़की को नशे की दवाई दिलाकर उठाया
(d) उसने उसे स्कूल से उठाया
Answer : (b) उसने उसे गहरी नींद में सोई हुई को उठायाShow Answer :
Question : “मीठी आवाज़ में न गाएँ तो क्या इस कौए जैसी आवाज़ में कॉव-कॉव करें?” यह कथन किसका है?
(a) आदमी का
(b) नाचने वाली लड़की का
(c) खंभे का
(d) लैटर बक्स का
Answer : (d) लैटर बक्स काShow Answer :
Question : “कौन है जो रात के वक्त इतनी मीठी आवाजें लगाकर मेरी नींद खराब करता हैं?” यह कथन किसका है?
(a) खंभे का
(b) पेड़ का
(c) कौए का
(d) आदमी का
Answer : (c) कौए काShow Answer :
Question : बच्चे उठाने वाला लड़की को कहाँ छिपाता है?
(a) एक खाई में
(b) पेड़ की ओट में
(c) अपने घर में
(d) लैटर बक्स के पीछे
Answer : (b) पेड़ की ओट मेंShow Answer :
Question : “मुझे डर लग रहा है…मुझे डर लग रहा है…” यह कथन किसका है?
(a) लड़की का
(b) नाचने वाली लड़की का
(c) पेड़ का
(d) खंभे का
Answer : (a) लड़की काShow Answer :
Question : इन नाटक के पात्रों में कौन गा सकता है?
(a) कौआ
(b) लड़की
(c) खंभा
(d) लैटर बक्स
Answer : (d) लैटर बक्सShow Answer :
Question : मूंछों पर हाथ फेरकर डकार कौन लेता है?
(a) लाल ताऊ
(b) खम्भा
(c) आदमी
(d) पेड़
Answer : (c) आदमीShow Answer :
Question : कौआ किससे कहता है-“आपको लिखना-पढ़ना आता है न?”
(a) लैटर बक्स से
(b) पेड़ से
(c) आदमी से
(d) खंभे से
Answer : (a) लैटर बक्स सेShow Answer :
Question : “मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी।” यह कथन किसका है?
(a) पेड़ का
(b) खंभे का
(c) लैटर बवस का
(d) कौए का
Answer : (a) पेड़ काShow Answer :
Question : नाटक में बच्ची को बचाने वाले पात्रों में सजीव पात्र कौन है?
(a) खंभा
(b) लैटर बक्स
(c) कौआ
(d) पेड़
Answer : (c) कौआShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता लाल ताऊ में है?
(a) वह पढ़ सकता है
(b) वह चल सकता है
(c) वह दौड़ सकता है
(d) वह सबका नेता है
Answer : (a) वह पढ़ सकता हैShow Answer :
Question : आँधी बारिश आने के बाद किस-किस में दोस्ती हुई?
(a) पेड़ और खंभे में
(b) कौए और पेड़ में
(c) बिजली के खंभे और पेड़ में
(d) लटर बक्स और पेड़ में
Answer : (a) पेड़ और खंभे मेंShow Answer :
Question : नाटक का सबसे बुद्धिमान पात्र कौन है?
(a) कौआ
(b) पेड़
(c) बिजली का खंभा
(d) लैटर बक्स
Answer : (d) लैटर बक्सShow Answer :
Question : ‘पापा खो गए’ पाठ में मुख्य पात्र कौन है?
(a) कौआ
(b) बिजली का खंभा
(c) लैटर बक्स
(d) पेड़
Answer : (c) लैटर बक्सShow Answer :
Question : “पापा खो गए’ पाठ इनमें से क्या है?
(a) कहानी
(b) नाटक
(c) निबंध
(d) साक्षात्कार
Answer : (b) नाटकShow Answer :
Question : ‘पापा खो गए’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) प्रिया तेंदुलकर
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) विजय तेंदुलकर
(d) रमेश तेंदुलकर
Answer : (c) विजय तेंदुलकरShow Answer :
Question : इस पाठ और लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
(a) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
(b) हिमालय की बेटियाँ-नागार्जुन
(c) मिठाईवाला-भगवती वाजपेयी
(d) पापा खो गए-विजय तेंदुलकर
Answer : (d) पापा खो गए-विजय तेंदुलकरShow Answer :
Question : खंभा, पेड़, लैटरबक्स सभी एक साथ कहाँ खड़े थे?
(a) विद्यालय के समीप
(b) जंगल के पास
(c) समुद्र के किनारे
(d) झील के किनारे
Answer : (c) समुद्र के किनारेShow Answer :
Question : इस पाठ में किस समय यह घटनाएं हो रही हैं ?
(a) प्रातःकाल
(b) सायंकाल
(c) रात्रि में
(d) दोपहर में
Answer : (c) रात्रि मेंShow Answer :
Question : पत्र को कौन पढ़ रहा है?
(a) पेड़
(b) कौआ
(c) लैटरबक्स
(d) खंभा
Answer : (c) लैटरबक्सShow Answer :
Question : खंभे के स्वभाव के बारे में पेड़ क्या सोचता था?
(a) वह बहुत दुष्ट है
(b) वह बहुत सभ्य है
(c) वह मिलनसार है
(d) वह अभिमानी है
Answer : (c) वह मिलनसार हैShow Answer :
Question : आसमान में गड़गड़ाती बिजली किस पर आ गिरी थी?
(a) खंभे पर
(b) पेड़ पर
(c) लैटरबक्स पर
(d) पोस्टर पर
Answer : (b) पेड़ परShow Answer :
Question : ‘आदमी’ लड़की को छोड़कर कहाँ चला गया?
(a) खाना खाने
(b) घूमने चला गया
(c) बच्चे को उठाने
(d) सोने के लिए
Answer : (a) खाना खानेShow Answer :
Question : ‘फ़ीस के पैसे क्या फोकट में आते हैं?’-का भाव क्या है?
(a) फ़ीस मुफ्त में आती है
(b) पढ़ाई मुफ्त में होनी चाहिए
(c) फ़ीस के पैसे बड़ी मुश्किल से आते हैं
(d) फ़ीस अवश्य जमा करना चाहिए
Answer : (c) फ़ीस के पैसे बड़ी मुश्किल से आते हैंShow Answer :
(1)
तब भी बरसात की रातों से तो ये रातें कहीं अच्छी हैं, पेड़राजा! बरसात की रातों में तो रातभर भीगते रहो, बादलों से आनेवाले पानी की मार खाते रहो, तेज़ हवाओं में भी बल्ब को कसकर पकड़े बराबर एक टाँग पर खड़े रहो-बिलकुल अच्छा नहीं लगता। उस वक्त लगता है, इससे तो अच्छा था…न होता बिजली के खंभे का जन्म! बल्ब फेंक, तब दूर कहीं भाग जाने का जी होता है।
Question :उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम बताएँ।
(a) बरसात की रातें-मीरा बाई
(b) पापा खो गए—विजय तेंदुलकर
(c) चिड़िया की बच्ची-जैनेद कुमार
(d) कठपुतली-भवानीप्रसाद मिश्र
Answer : (b) पापा खो गए—विजय तेंदुलकरShow Answer :
Question : खंभे की बातों को कौन सुन रहा है?
(a) पेड़
(b) बादल
(c) पत्र-पेटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (a) पेड़Show Answer :
Question : खंभे को किस ऋतु की रात पसंद नहीं है?
(a) सरदी
(b) गरमी
(c) बरसात
(d) वसंत
Answer : (c) बरसातShow Answer :
Question : खंभा किसे कसकर पकड़े रहता है?
(a) स्वयं को
(b) बल्ब को
(c) लड़की को
(d) हवा को।
Answer : (b) बल्ब कोShow Answer :
Question : खंभे की परेशानी क्या है?
(a) बारिश में भींगना
(b) एक टाँग पर खड़े रहना
(c) तेज़ आँधी तूफान में बल्ब को सँभाल कर रखना
(d) उपर्युक्त सभी।
Answer : (d) उपर्युक्त सभी।Show Answer :
(2)
अपने पत्तों का कोट पहनकर मुझे सरदी, बारिश या धूप में उतनी तकलीफ़ नहीं होती, तो भी तुमसे बहुत पहले का खड़ा हूँ मैं यहाँ। यहीं मेरा जन्म हुआ-इसी जगह। तब सब कुछ कितना अलग था यहाँ। वहाँ के, वे सब ऊँचे-ऊँचे घर नहीं थे तब। यह सड़क भी नहीं थी। वह सिनेमा का बड़ा सा पोस्टर और उसमें नाचनेवाली औरत भी तब नहीं थी। सिर्फ सामने का यह समुद्र था। बहुत अकेलापन महसूस होता था। तुम्हें जब यहाँ लाकर खड़ा किया तो सोचा, चलो कोई साथी तो मिला-इतना ही सही। लेकिन वो भी कहाँ? तुम शुरू-शुरू में मुझसे बोलने को ही तैयार नहीं थे। मैंने बहुत बार कोशिश की, पर तुम्हारी अकड़ जहाँ थी वहीं कायम! बाद में मैंने भी सोच लिया, इसकी नाक इतनी ऊँची है तो रहने दो। मैंने भी कभी आवाज़ नहीं लगाई, हाँ! अपना भी स्वभाव ज़रा ऐसा ही है।
Question :कौन किससे कह रहा है?
(a) पेड़ अपने आप से
(b) पेड़ खंभे को
(c) पेड़ कौए को
(d) पेड़ चोर को
Answer : (b) पेड़ खंभे कोShow Answer :
Question : जब पेड़ का जन्म हुआ तो उस स्थान पर विशेष रूप से क्या था?
(a) सड़क
(b) पोस्टर
(c) समुद्र
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (c) समुद्रShow Answer :
Question : ‘तुम्हें जब यहाँ लाकर खड़ा किया गया’ किसे खड़ा करने को कहा गया है?
(a) पेड़ को
(b) खंभे को
(c) लेटर बॉक्स को
(d) ऊँचे मकान को
Answer : (b) खंभे कोShow Answer :
Question : किसकी नाक ऊँची थी?
(a) पेड़ की
(b) खंभे की
(c) लड़की की
(d) सभी की
Answer : (b) खंभे कीShow Answer :
Question : पेड़ का स्वभाव कैसा था?
(a) चंचल
(b) अभिमानी
(c) दुष्ट
(d) मिलन सार
Answer : (d) मिलन सारShow Answer :
Question : किसने आवाज़ नहीं लगाई ?
(a) पेड़ ने
(b) खंभे ने
(c) लड़की ने
(d) पत्र-पेटी ने।
Answer : (a) पेड़ नेShow Answer :
(3)
मैं बच्चे उठानेवाला हैं। दसरा कोई काम करने की मेरी इच्छा नहीं होती। अभी थोड़ी देर पहले एक घर से यह लड़की उठाई है मैंने। गहरी नींद सो रही थी। अब तक उठी नहीं है। उठेगी भी नहीं, मैंने इसे थोड़ी बेहोशी की दवा जो दी है। अब मुझे लगी है भूख। दिनभर कुछ खाने का वक्त ही नहीं मिला। पेट में जैसे चूहे दौड़ रहे हों!..तो ऐसा किया जाए…इसे यहीं लेटाकर अपने ज़रा कुछ खाने की तलाश करें…देखें कुछ मिल जाए तो! इतनी रात गए यहाँ इस वक्त अब किसी का आना मुमकिन नहीं।
Question :कौन, किससे, क्या कह रहा है?
(a) पेड़ बच्चे उठानेवाले से
(b) बच्चे उठानेवाला अपने आप से
(c) कौआ बच्चे उठानेवाले से
(d) इनमें कोई नहीं
Answer : (b) बच्चे उठानेवाला अपने आप सेShow Answer :
Question : उसने लड़की को कहाँ से उठाया था?
(a) सड़क पर से
(b) खेल के मैदान से
(c) सोई हुई लड़की को उसके घर से
(d) विद्यालय से
Answer : (c) सोई हुई लड़की को उसके घर सेShow Answer :
Question : वह लड़की को छोड़कर कहाँ चला गया?
(a) दूसरे बच्चे को उठाने
(b) चोरी करने
(c) खाना खाने
(d) सोने चला गया
Answer : (c) खाना खानेShow Answer :
Question : उसने यह क्यों सोचा कि लड़की नहीं उठेगी?
(a) क्योंकि वह भूखी है
(b) क्योंकि लड़की को उसने बेहोशी की दवा पिलाई थी
(c) लड़की बेहोश थी
(d) क्योंकि उसे उसने गहरी नींद में सुलाया था।
Answer : (b) क्योंकि लड़की को उसने बेहोशी की दवा पिलाई थीShow Answer :
Question : ‘मुमकिन’ शब्द का तात्पर्य है-
(a) संभव
(b) असंभव
(c) मँगाना
(d) मारना।
Answer : (a) संभवShow Answer :
(4)
कौआ उसके कान में कुछ कहता है। लैटरबक्स स्वीकृति में गरदन हिलाता है। अँधेरा। कुछ देर बाद उजाला। सुबह होती है। खंभा अपनी जगह पर टेढ़ा होकर खड़ा है। पेड़ सोई हुई लड़की पर झुककर अपनी छाया किए हुए है। कौए की काँव-काँव ज़ोर-ज़ोर से सुनाई दे रही है और सिनेमा के पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है-पापा खो गए हैं। पोस्टर पर बनी नाचनेवाली की इससे मेल खानेवाली भंगिमा। लेटर बॉक्स धीरे से सरकता हुआ प्रेक्षकों की ओर आता है।
Question :खंभा क्यों झुक गया?
(a) आँधी आने के कारण
(b) लोगों व पुलिस को आकर्षित करने के लिए
(c) लड़की को बचाने के लिए
(d) तेज़ बारिश के कारण
Answer : (b) लोगों व पुलिस को आकर्षित करने के लिएShow Answer :
Question : पेड़ झुककर छाया क्यों कर रहा था?
(a) क्योंकि नीचे एक व्यक्ति बैठा था
(b) क्योंकि नीचे लड़की सो रही थी
(c) खंभे के कहने पर
(d) पेड़ का आकार ऐसा ही था
Answer : (b) क्योंकि नीचे लड़की सो रही थीShow Answer :
Question : उपर्युक्त गद्यांश के लेखक का नाम बताएँ-
(a) शिव प्रसाद सिंह
(b) विजय तेंदुलकर
(c) नागार्जुन
(d) यतीश अग्रवाल
Answer : (b) विजय तेंदुलकरShow Answer :
Question : कौआ काँव-काँव क्यों कर रहा था?
(a) उसे भूख लगी थी
(b) लड़की को जगाने के लिए
(c) पुलिस को बुलाने के लिए
(d) उस व्यक्ति से बचाने के लिए
Answer : (c) पुलिस को बुलाने के लिएShow Answer :
Question : सिनेमा के पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में क्या लिखा था?
(a) लड़की चोरी हो गई
(b) लड़की का नाम
(c) पापा खो गए
(d) माता-पिता का नाम
Answer : (c) पापा खो गएShow Answer :
Question : पेड़ झुककर, खंभा टेड़ा होकर और कौआ काँव-काँव करके क्या संकेत देना चाह रहे थे?
(a) दुर्घटना होने की
(b) लोगों को उस जगह बुलाने का
(c) लड़की को उसके घर तक पहुँचाने का
(d) उपर्युक्त सभी।
Answer : (d) उपर्युक्त सभी।Show Answer :
(5)
अपने पत्तों का कोट पहनकर मुझे सरदी, बारिश या धूप में उतनी तकलीफ़ नहीं होती, तो भी तुमसे बहुत पहले का खड़ा हूँ मैं यहाँ। यहीं मेरा जन्म हुआ-इसी जगह। तब सब कुछ कितना अलग था यहाँ। वहाँ के, वे सब ऊँचे-ऊँचे घर नहीं थे तब। यह सडक भी नहीं थी। वह सिनेमा का बड़ा-सा पोस्टर और उसमें नाचनेवाली औरत भी तब नहीं थी। सिर्फ सामने का यह समुद्र था। बहुत अकेलापन महसूस होता था। तुम्हें जब यहाँ लाकर खड़ा किया गया तो सोचा, चलो कोई साथी तो मिला-इतना ही सही। लेकिन वो भी कहाँ? तुम शुरू-शुरू में मुझसे बोलने को ही तैयार नहीं थे। मैंने बहुत बार कोशिश की, पर तुम्हारी अकड़ जहाँ थी वहीं कायम! बाद में मैंने भी सोच लिया, इसकी नाक इतनी ऊँची है तो रहने दो। मैंने भी कभी आवाज़ नहीं लगाई, हाँ! अपना स्वभाव ज़रा ऐसा ही है।
Question :पेड़ अपने जन्म के बारे में क्या कहता है ?
Answer : पेड़ अपने जन्म के बारे में कहता है कि अपने पत्तों का कोट पहनकर मुझे सरदी, बारिश या धूप में उतनी तकलीफ़ नहीं होती, तो भी तुम से पहले का खड़ा हूँ। पहले मेरा जन्म इसी जगह हुआ।Show Answer :
Question : पेड़ की बातों को कौन सुन रहा है?
Answer : पेड़ की बातों को खंभा, पोस्टर एवं लैटरबाक्स सुन रहे हैं।Show Answer :
Question : ‘यहीं मेरा जन्म हुआ’-किसका कथन है?
Answer : यह कथन पेड़ का है।Show Answer :
Question : तब पेड के सामने क्या था?
Answer : तब पेड़ के सामने सिर्फ समुद्र था।Show Answer :
Question : किसमें अकड़ की बात की जा रही है?
Answer : बिजली के खंभे के अकड़ की बात की जा रही है।Show Answer :
(6)
चलता है पता तो चल जाने दो। मेरी तरह यहाँ रात-दिन बैठकर दिखाएँ तब पता चले। परसों वह पोस्टमैन मेरे पेट में से चिट्ठियाँ निकाल रहा था और मुझे इतनी लंबी जम्हाई आई कि रोके नहीं रुकी। (जम्हाई लेता है।) वह देखता ही रह गया। चिट्ठियों का बंडल बनाकर जल्दी-जल्दी चलता बना वह। लेकिन यह लैटरबक्स, इसे नहीं बोरियत होती एक जगह बैठे-बैठे? मैं कहता हूँ चार चिट्ठियाँ मन बहलाने के लिए पेड़ भी ले तो क्या हो गया?
Question :‘चलता है पता तो चल जाने दो।’ किसने और क्यों कहा?
Answer : ‘चलता है पता तो चल जाने दो।’ यह कथन लैटरबक्स के हैं। लैटरबक्स ने यह कथन इसलिए कहा क्योंकि चोरी-चोरी किसी की चिट्ठियों को पढ़ना ठीक नहीं है। पोस्टर मास्टर को पता चल गया तो क्या होगा। लैटरबक्स अपनी बोरियत दूर करने के लिए ऐसा करता है, इसलिए कहता है-चलता है पता तो चल जाने दो।Show Answer :
Question : लैटरबक्स के साथ परसों कौन-सी घटना घटी।
Answer : लैटरबक्स के साथ घटना घटी कि परसों पोस्टमैन के पत्र निकालते समय लैटरबक्स को जम्हाई आ रही थी, फिर वह चिट्ठियों का बंडल बनाकर चलता बना।Show Answer :
Question : लैटरबक्स अपनी गलती की क्या सफाई देता है ?
Answer : लैटरबक्स अपनी सफ़ाई देते हुए कहता है कि अपनी बोरियत दूर करने और मन बहलाने के लिए दो-चार चिट्ठियाँ पढ़ ली तो क्या गलत कर दिया।Show Answer :
Question :एक जगह बैठने से लैटरबक्स को क्या परेशानी होती है?
Answer : एक जगह लैटरबक्स के बैठने से बोरियत होती है।Show Answer :
Question : इस गद्यांश के लेखक कौन हैं ?
Answer : इस गद्यांश के लेखक विजय तेंदुलकर हैं।Show Answer :
(7)
मैं बच्चे उठानेवाला हूँ। दूसरा कोई काम करने की मेरी इच्छा नहीं होती। अभी थोड़ी देर पहले एक घर से यह लड़की उठाई है मैंने। गहरी नींद सो रही थी। अब तक उठी नहीं है। उठेगी भी नहीं, मैंने इसे थोड़ी बेहोशी की दवा जो दी है। अब मुझे लगी है भूख। दिनभर कुछ खाने का वक्त ही नहीं मिला। पेट में जैसे चूहे दौड़ रहे हों!..तो ऐसा किया जाए…इसे यहीं लेटाकर अपने ज़रा कुछ खाने की तलाश करें…देखें कुछ मिल जाए तो! इतनी रात गए यहाँ इस वक्त अब किसी का आना मुमकिन नहीं ।
Question :बच्चा उठानेवाला कौन है ?
Answer : बच्चा उठानेवाला एक भिखारी जैसा व्यक्ति है।Show Answer :
Question : बच्चे उठानेवाला अपने बारे में क्या कहता है ?
Answer : बच्चे उठानेवाला व्यक्ति अपने बारे में कहता है कि वह बच्चे उठाने के सिवा और कोई कार्य नहीं कर सकता है।Show Answer :
Question : लड़की की क्या दशा थी?
Answer : लड़की गहरी नींद सो रही थी, उस पर बेहोशी का प्रभाव है।Show Answer :
Question : वह व्यक्ति लड़की को छोड़कर कहाँ चला गया?
Answer : वह व्यक्ति लड़की को छोड़कर खाना खाने चला गया।Show Answer :
Question : बच्चा उठानेवाला व्यक्ति क्या करना चाहता है ?
Answer : बच्चा उठाने वाला व्यक्ति भोजन की तलाश करना चाहता है।Show Answer :
(8)
यो तो ठीक लग रहे हैं। फिर मुझे जो दिखाई दिया वह सपना था…या कुछ और? (फिर गौर से देखती है, सभी नि:स्तब्ध।) कौन बोल रहा था? कौन गप्पें मार रहा था? (सभी चप) कौन बातें कर रहा था? मुझे…मुझे डर लग रहा है। मैं कहाँ हूँ? यह…यह सब क्या है? मेरा घर कहाँ है? मेरे पापा कहाँ हैं? मम्मी कहाँ हैं ? कहाँ हूँ मैं? मुझे…मुझे बहुत डर लग रहा है…बहुत डर लग रहा है। कैसा अँधेरा है चारों तरफ़! रात है…सपना देख रही थी मैं। पर सब सच है…कोई तो बोलो न…नहीं तो चीखंगी मैं…चीखंगी।
Question :यह संवाद कौन कह रहा है? कौन ठीक लग रहे हैं ? किसे?
Answer : यह संवाद लड़की का है। लैटरबक्स बिजली का खंभा, पेड़ और कौआ लड़की को ठीक लग रहे हैं।Show Answer :
Question : लड़की के दिमाग में कौन-कौन से प्रश्न उठते हैं?
Answer : लड़की के दिमाग में ये प्रश्न उठते हैं-मैं कहाँ हूँ? मेरा घर कहाँ है? मेरे पापा कहाँ है? मम्मी कहाँ हैं ?Show Answer :
Question : लड़की को डर क्यों लग रहा है?
Answer : लड़की को डर इसलिए लग रहा है कि चारों ओर काफ़ी अँधेरा है। रात है।Show Answer :
Question : लड़की क्या करेगी?
Answer : लड़की चीखेगी।Show Answer :
(9)
पुलिस को लगेगा एक्सीडेंट हो गया। वो यहाँ आएगी और हमारी इस छोटी सहेली को देखेगी। वो लगाएगी इसके घर का पता। पुलिस सबके घर का पता मालूम करती है। खोए हुए बच्चों को उनके घर पहुँचाती है?
Question :यह संवाद कौन, किससे कह रहा है?
Answer : यह संवाद पेड़; खंभा और कौआ आपस में कह रहे हैं। वे लड़की को उसके घर पहुँचाना चाहते हैं। उनका मानना है कि पुलिस ही उसे उसके घर तक पहुँचा सकती है, क्योंकि लड़की को अपने घर का पता भी मालूम नहीं होता। इसलिए ही वे इस तरह खड़े होने की योजना बनाते हैं कि पुलिस को लगे कि यहाँ कोई दुर्घटना हो गई है।Show Answer :
Question : ऊपर लिखी तरकीब किसने सोची और क्यों?
Answer : ऊपर लिखी तरकीब कौए ने सोची, क्योंकि उन्हें बच्ची को उसके घर तक सही-सलामत पहुँचा देने की चिंता थी। वे कुछ ऐसा तरकीब करना चाह रहे थे जिससे बच्ची अपने घर पहुँच जाए।Show Answer :
Question : पुलिस लड़की के लिए क्या करेगी? और क्यों?
Answer : पुलिस लड़की के लिए वहाँ आएगी तो उस छोटी बच्ची को देखेगी। फिर वह उसके घर का पता लगाकर उसे वहीं पहुँचा देगी क्योंकि पुलिस खोए हुए बच्चों को उनके घर पहुँचाती है।Show Answer :
Question : उपर्युक्त पद्यांश में छोटी सहेली किसे कहा गया है?
Answer : उपर्युक्त पद्यांश में छोटी सहेली उस लड़की को कहा गया है जिसे आदमी लाया था और पेड़, खंभा, लैटरबक्स ने उसे उस आदमी से बचाया था।Show Answer :
Question : पापा खो गए’ पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
(a) विनीता पांडेय
(b) महादेवी वर्मा
(c) यतीश अग्रवाल
(d) विजय तेंदुलकर
Answer :(d) विजय तेंदुलकरShow Answer :
Question : बच्चे उठाने वाले ने लड़की का अपहरण किस प्रकार किया?
(a) उसने उसे खेलती हुई को उठाया
(b) उसने उसे गहरी नींद में सोई हुई को उठाया
(c) उसने लड़की को नशे की दवाई दिलाकर उठाया
(d) उसने उसे स्कूल से उठाया
Answer :(b) उसने उसे गहरी नींद में सोई हुई को उठायाShow Answer :
Question : खंभा, पेड़, लैटरबक्स सभी एक साथ कहाँ खड़े थे?
(a) विद्यालय के समीप
(b) जंगल के पास
(c) समुद्र के किनारे
(d) झील के किनारे
Answer :(c) समुद्र के किनारेShow Answer :
Question : किस घटना में खंभे का घमंड समाप्त हुआ था ?
(a) तूफान आने की घटना से
(b) सड़कों को उठाने की घटना से
(c) सड़के बनाने की घटना से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(a) तूफान आने की घटना सेShow Answer :
Question : कौन है जो रात के वक्त इतनी मीठी आवाजें लगाकर मेरी नींद खराब करता हैं?” यह कथन किसका है?
(a) खंभे का
(b) पेड़ का
(c) कौए का
(d) आदमी का
Answer :(c) कौए काShow Answer :
Question : पत्र को कौन पढ़ रहा है?
(a) पेड़
(b) कौआ
(c) लैटरबक्स
(d) खंभा
Answer :(c) लैटरबक्सShow Answer :
Question : किसके पत्र से पता चलता है कि परीक्षित बच्चा स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं करता ?
(a) हैडमास्टर के
(b) पिता के
(c) नाचने वाली के
(d) लैटरबॉक्स के
Answer :(a) हैडमास्टर केShow Answer :
Question : मुझे डर लग रहा है…मुझे डर लग रहा है…” यह कथन किसका है?
(a) लड़की का
(b) नाचने वाली लड़की का
(c) पेड़ का
(d) खंभे क
Answer :(a) लड़की काShow Answer :
Question : आसमान में गड़गड़ाती बिजली किस पर आ गिरी थी?
(a) खंभे पर
(b) पेड़ पर
(c) लैटरबक्स पर
(d) पोस्टर पर
Answer :(b) पेड़ परShow Answer :
Question : नाटक का कौन सा पात्र प्रतिदिन गश्त लगाता था ?
(a) लैटरबॉक्स
(b) पोस्टर
(c) बुरा आदमी
(d) कौआ
Answer :(d) कौआShow Answer :
Question : मूंछों पर हाथ फेरकर डकार कौन लेता है?
(a) लाल ताऊ
(b) खम्भा
(c) आदमी
(d) पेड़
Answer :(c) आदमीShow Answer :
Question : फ़ीस के पैसे क्या फोकट में आते हैं?’-का भाव क्या है?
(a) फ़ीस मुफ्त में आती है
(b) पढ़ाई मुफ्त में होनी चाहिए
(c) फ़ीस के पैसे बड़ी मुश्किल से आते हैं
(d) फ़ीस अवश्य जमा करना चाहिए
Answer :(c) फ़ीस के पैसे बड़ी मुश्किल से आते हैंShow Answer :
Question : बुरे आदमी के आने पर लड़की कहाँ छिप गई थी ?
(a) पेड़ के पीछे
(b) लैटरबॉक्स में
(c) खंभे पर
(d) समुद्र में
Answer :(a) पेड़ के पीछेShow Answer :
Question : मुझ पर भी एक रात आसमान से गड़गड़ाती बिजली आकर पड़ी थी।” यह कथन किसका है?
(a) पेड़ का
(b) खंभे का
(c) लैटर बवस का
(d) कौए का
Answer :(a) पेड़ काShow Answer :
Question : खंभे की बातों को कौन सुन रहा है?
(a) पेड़
(b) बादल
(c) पत्र-पेटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(a) पेड़Show Answer :
Question : जब पेड़ का जन्म हुआ तो उस स्थान पर विशेष रूप से क्या था?
(a) सड़क
(b) पोस्टर
(c) समुद्र
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :(c) समुद्रShow Answer :
Question : पापा खो गए’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) प्रिया तेंदुलकर
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) विजय तेंदुलकर
(d) रमेश तेंदुलकर
Answer :(c) विजय तेंदुलकरShow Answer :
Question : किसकी नाक ऊँची थी?
(a) पेड़ की
(b) खंभे की
(c) लड़की की
(d) सभी की
Answer :(b) खंभे कीShow Answer :