Class 7 Hindi Vasant MCQ Rakta Aur Hamara Sharir with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Rakta Aur Hamara Sharir with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Rakta Aur Hamara Sharir with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Rakta Aur Hamara Sharir with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Rakta Aur Hamara Sharir with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Rakta Aur Hamara Sharir
with Answers
Question :एनीमिया किन कारणों से होता है?
(a) पौष्टिक आहार की कमी
(b) पेट में कीड़ों का होना
(c) सफाई का ध्यान न रखना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d) उपर्युक्त सभीShow Answer :
Question : सफेद कणों का हमारे शरीर के लिए क्या महत्त्व है?
(a) सफेद कण हमारे शरीर के लिए वीर सिपाही है
(b) सफेद कण भोजन को पचाने में सहायक होते हैं
(c) सफेद कण बहुत से रोगों से हमारी रक्षा करते हैं
(d) कथन (b) एवं (d) सत्य हैं
Answer : (d) कथन (b) एवं (d) सत्य हैंShow Answer :
Question : रक्तदान कौन कर सकते हैं?
(a) केवल मोटे-ताजे व्यक्ति
(b) साठ किलो वजन से अधिक के व्यक्ति
(c) अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति
(d) बीमार व्यक्ति का रिश्तेदार
Answer : (c) अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्तिShow Answer :
Question : ऑक्सीजन को शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है?
(a) सफेद कण
(b) लाल कण
(c) साँस नली
(d) फेफड़े
Answer : (b) लाल कणShow Answer :
Question : रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(a) जस्ता
(b) शीशा
(c) लोहा
(d) प्लैटिनम
Answer : (c) लोहाShow Answer :
Question : बिंबाणु (प्लेटलैट कणों) की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
(a) टायफाइड
(b) मलेरिया
(c) डेंगू
(d) फाइलेरिया
Answer : (c) डेंगूShow Answer :
Question : एक मिलीलीटर रक्त में लाल कणों की संख्या कितनी होती है?
(a) एक से दो लाख
(b) दो से तीन लाख
(c) चालीस से पचास लाख
(d) लगभग एक करोड़
Answer : (c) चालीस से पचास लाखShow Answer :
Question : लाल कण बनावट में कैसे दिखाई देते हैं?
(a) समोसे जैसे
(b) रसगुल्ले जैसे
(c) जलेबी जैसे
(d) बालूशाही जैसे
Answer : (d) बालूशाही जैसेShow Answer :
Question : प्लेटलैट कणों का रंग कैसा होता है?
(a) लाल
(b) सफेद
(c) बे-रंग
(d) पीला
Answer : (c) बे-रंगShow Answer :
Question : अनिल की छोटी बहिन दिव्या को क्या रोग हो गया था?
(a) टाइफाइड
(b) मलेरिया
(c) काली खाँसी
(d) एनीमिया
Answer : (d) एनीमियाShow Answer :
Question : ‘रक्त और हमारा शरीर’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) यतीश अग्रवाल
(b) जैनेन्द्र कुमार
(c) टी. पद्मनाभन
(d) विनीता पाण्डेय
Answer : (a) यतीश अग्रवालShow Answer :
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(1)
देखने में त लाल द्रव के समान दिखता है, किंतु इसे सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखें तो यह भानुमती के पिटारे से कम नहीं। मोटे तौर पर इसके दो भाग होते हैं-एक भाग वह जो तरल है, जिसे हम प्लाज्मा कहते हैं। दूसरा वह जिसमें छोटे-बड़े कई तरह के कण होते हैं…कुछ लाल, कुछ सफेद और कुछ ऐसे जिनका कोई रंग नहीं, जिन्हें बिंबाणु (प्लेटलैट कण) कहते हैं। ये कण प्लाज्मा में तैरते रहते हैं।” इतना कहकर डॉक्टर दीदी ने सूक्ष्मदर्शी के नीचे एक स्लाइड लगाई, उसे फोकस किया और बोलीं, “देखो अनिल, सूक्ष्मदर्शी द्वारा जो कण तुम्हें दिखाई दे रहे हैं, ये हैं लाल रक्त-कण।
Question :देखने में रक्त कैसा दिखाई देता है?
(a) ठोस के समान
(b) जल के समान
(c) लाल द्रव के समान
(d) गाढ़े पेस्ट के समान
Answer : (c) लाल द्रव के समानShow Answer :
Question : सूक्ष्मदर्शी से देखने पर रक्त कैसा लगता है?
(a) भानुमती के पिटारे के समान
(b) अनोखा
(c) जादूगर के करतब जैसा
(d) चमत्कारों से भरा हुआ
Answer : (a) भानुमती के पिटारे के समानShow Answer :
Question : रक्त के तरल भाग को क्या कहा जाता है?
(a) द्रव
(b) प्लाज्मा
(c) बिंबाणु
(d) परमाणु
Answer : (b) प्लाज्माShow Answer :
Question : जिन रक्त-कणों का कोई रंग नहीं होता, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) प्लाज्मा
(b) भानुमती का पिटारा
(c) बिंबाणु
(d) जल
Answer : (c) बिंबाणुShow Answer :
Question : अनिल ने किस यंत्र से लाल रक्त-कणों को देखा?
(a) थर्मामीटर
(b) बैरोमीटर
(c) लैक्टोमीटर
(d) सूक्ष्मदर्शी
Answer : (d) सूक्ष्मदर्शीShow Answer :
(2)
“लाल कण बनावट में बालशाही की तरह की होते हैं। गोल और दोनों तरफ अवतल, यानी बीच में दबे हए। रक्त की एक बूंद में इनकी संख्या लाखों में होती है। यदि हम एक मिलीमीटर रक्त लें तो उसमें हमें चालीस से पचपन लाख कण मिलेंगे। इनके कारण ही हमें रक्त लाल रंग का नज़र आता है। ये कण शरीर के लिए दिन-रात काम करते हैं। साँस लेने पर साफ़ हवा से जो ऑक्सीजन तुम प्राप्त करते हो उसे शरीर में पहुँचाने का काम इन कणों का ही है। इनका जीवनकाल लगभग चार महीने होता है। चार होते ये नष्ट हो जाते हैं, लेकिन एक साथ नहीं, धीरे-धीरे।
Question :एक मिलीलीटर रक्त में लाल कणों की संख्या लगभग कितनी होती है?
(a) लगभग एक लाख
(b) लगभग दस लाख
(c) लगभग बीस लाख
(d) लगभग चालीस लाख से पचपन लाख तक
Answer : (d) लगभग चालीस लाख से पचपन लाख तकShow Answer :
Question : रक्त-कणों का क्या कार्य होता है?
(a) शरीर को ताकत देना
(b) शरीर को रोग मुक्त करना
(c) हवा को शुद्ध करके ऑक्सीजन के रूप में शरीर के हर भाग में पहुँचाना
(d) मनुष्य को जीवन देना
Answer : (c) हवा को शुद्ध करके ऑक्सीजन के रूप में शरीर के हर भाग में पहुँचानाShow Answer :
Question : रक्त-कण कितने दिन तक हमारे शरीर में रहते हैं?
(a) एक माह
(b) दो माह
(c) चार माह
(d) छह माह
Answer : (c) चार माहShow Answer :
Question : हमें रक्त लाल रंग का नजर क्यों आता है?
(a) लाल होने के कारण
(b) रक्त-कणों के कारण
(c) ऑक्सीजन के कारण
(d) बनावट बालूशाही जैसी होने के कारण
Answer : (b) रक्त-कणों के कारणShow Answer :
(3)
शरीर में हर समय नए कण बनते रहते हैं, जो नष्ट कणों का स्थान ले लेते हैं। हड़ियों के बीच के भाग मज्जा में ऐसे बहुत से कारखाने होते हैं जो रक्त-कणों के निर्माण कार्य में लगे रहते हैं। इनके लिए इन कारखानों को प्रोटीन, लौह-तत्त्व और विटामिन रूपी कच्चे माल की ज़रूरत होती है। यह पौष्टिक आहार लेते हैं। हरी सब्जी, फल, दूध, अंडा और गोश्त में ये तत्त्व उपयुक्त मात्रा में होते हैं।
यदि कोई व्यक्ति उचित आहार ग्रहण नहीं करता तो इन कारखानों को आवश्यकतानुसार कच्चा माल नहीं मिल पाता। नतीजा यह होता है कि रक्त-कण बन नहीं पाते, रक्त में इनकी कमी हो जाती है। लाल कणों की इसी कमी को एनीमिया कहते हैं।
Question :हमारे शरीर में नए रक्त-कणों का निर्माण कहाँ होता है?
(a) श्वास नली में
(b) त्वचा के नीचे
(c) हड्डियों के बीच के भाग भज्जा में
(d) मस्तिष्क में
Answer : (c) हड्डियों के बीच के भाग भज्जा मेंShow Answer :
Question : रक्तों-कणों का निर्माण किससे होता है?
(a) प्रोटीन से
(b) लौह-तत्त्व से
(c) विटामिन रूपी कच्चे माल से
(d) उपर्युक्त सभी से
Answer : (d) उपर्युक्त सभी सेShow Answer :
Question : प्रोटीन, लौह-तत्व और विटामिन हमें कहाँ से प्राप्त होते हैं?
(a) उचित आहार से
(b) प्रतिदिन व्यायाम करने से
(c) नियमित अध्ययन से
(d) कुछ दवाइयाँ लेने से
Answer : (a) उचित आहार सेShow Answer :
Question : लाल कणों की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(a) बेरी-बेरी
(b) खाँसी
(c) एनीमिया
(d) मधुमेह
Answer : (c) एनीमियाShow Answer :
Question : ‘पौष्टिक आहार’ में विशेषण क्या है?
(a) पौष्टिक
(b) आहार
(c) पौष्टिक आहार
(d) इनमें से कोई नही
Answer : (a) पौष्टिकShow Answer :
(4)
एनीमिया बहुत से कारणों से होता है, किंतु हमारे देश में इसका सबसे बड़ा कारण पौष्टिक आहार की कमी है। इसके अलावा इस रोग का एक और बड़ा कारण है-पेट में कीड़ों का हो जाना। ये कीड़े प्रायः दूषित जल और खाद्य- पदार्थों द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। अतः इनसे बचने के लिए आवश्यक है कि हम पूरी सफाई से बनाए गए खाद्य- पदार्थ ही ग्रहण करें। भोजन करने से पूर्व अच्छी तरह से हाथ धो लें और साफ पानी ही पिएँ। और हाँ, अनिल एक किस्म के कीड़े भी हैं, जिनके अंडे ज़मीन की ऊपरी सतह में पाए जाते हैं। इन अंडों से उत्पन्न हुए लार्वे त्वचा के रास्ते शरीर में प्रवेश कर आँतों में अपना घर बना लेते हैं। इनसे बचने का सहज उपाय है कि शौच के लिए हम शौचालय का ही प्रयोग करें और इधर-उधर नंगे पैर न घूमें”।
Question :एनीमिया रोग का सबसे बड़ा कारण क्या है?
(a) पौष्टिक आहार की कमी
(b) पेट में कीड़ों का हो जाना
(c) दूषित जल पीना
(d) नाखून न काटना
Answer : (a) पौष्टिक आहार की कमीShow Answer :
Question : दूषित जल पीने से क्या हो जाता है?
(a) पीलिया
(b) पेट में कीड़े
(c) पेट के अन्य रोग
(d) उपर्युक्त सभी रोग
Answer : (d) उपर्युक्त सभी रोगShow Answer :
Question : पेट में कीड़े न हो, इसके लिए क्या करना चाहिए?
(a) सफाई का ध्यान रखना चाहिए
(b) साफ भोजन ग्रहण करना चाहिए
(c) भोजन से पहले हाथ साबुन से धोने चाहिए
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैंShow Answer :
Question : जमीन की सतह पर पाए जाने वाले कीड़े किस प्रकार हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं?
(a) भोजन के द्वारा
(b) जल के द्वारा
(c) त्वचा के रास्ते
(d) हाथ मिलाने से
Answer : (c) त्वचा के रास्तेShow Answer :
Question : त्वचा के रास्ते शरीर में प्रवेश करने वाले कीड़े अपना घर कहाँ बनाते हैं?
(a) त्वचा में
(b) आँतों में
(c) पैरों के नाखूनों में
(d) सिर में
Answer : (b) आँतों मेंShow Answer :
(5)
“सफेद कण वास्तव में हमारे शरीर के वीर सिपाही हैं। जब रोगाणु शरीर पर धावा बोलने की कोशिश करते हैं तो सफेद कण उनसे डटकर मुकाबला करते हैं और जहाँ तक संभव हो पाता है रोगाणुओं को भीतर घर नहीं करने देते। बस, संक्षेप में यों मान लो कि वे बहुत से रोगों से हमारी रक्षा करते हैं।”
“और बिंबाणुओं का काम है चोट लगने पर रक्त जमाव क्रिया में मदद करना। रक्त के तरल भाग प्लाज्मा में एक विशेष किस्म की प्रोटीन होती है, जो रक्तवाहिका की कटी-फटी दीवार में मकड़ी के जाले के समान एक जाला बुन देती है। बिंबाणु इन जाले से चिपक जाते हैं और इस तरह दीवार में आई दरार भर जाती है, जिससे रक्त बाहर निकलना बंद हो जाता है।”
Question :वीर सिपाही किन्हें कहाँ जाता है?
(a) रक्त के लाल कण को
(b) रक्त के सफेद कण को
(c) पेट के कीड़ों से लड़नेवाने कणों को
(d) शरीर को ताकत प्रदान करने वाले कणों को
Answer : (b) रक्त के सफेद कण कोShow Answer :
Question : जब रोगाणु शरीर पर धावा बोलते हैं तो रोगाणुओं का मुकाबला कौन करते हैं?
(a) स्वयं रोगी
(b) चिकित्सक
(c) लाल कण
(d) सफेद कण
Answer : (d) सफेद कणShow Answer :
Question : चोट लगने पर रक्त का बहाव किस प्रकार रुकता है?
(a) पट्टी बाँधने से
(b) दवाई लगाने से
(c) रक्त में मौजूद बिंबाणुओं से
(d) डिटोल से घाव साफ करने से
Answer : (c) रक्त में मौजूद बिंबाणुओं सेShow Answer :
Question : रक्त-वाहिका का समास-विग्रह होगा
(a) रक्त में वाहिका
(b) रक्त की वाहिका
(c) रक्त की वाहिका है जो
(d) रक्त और वाहिका
Answer : (b) रक्त की वाहिकाShow Answer :
Question : बिंबाणु का संधि-विच्छेद होगा
(a) बिंब + अणु
(b) बिंबा + अणु
(c) बिंब + आणु
(d) बिंबा + आणु
Answer : (a) बिंब + अणुShow Answer :
(6)
अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते हैं। एक समय में उनसे लगभग 300 मिलीलीटर रक्त ही लिया जाता है। प्रायः यह समझा जाता है कि रक्तदान करने से कमज़ोरी हो जाएगी, किंतु यह विचार बिल्कुल निराधार है। हमारा शरीर इतना रक्त तो कुछ ही दिनों में बना लेता है। वैसे भी शरीर में लगभग पाँच लीटर खून होता है। इसमें से यदि कुछ रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवन-दान बन जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी! दीदी समझाते हुए बोलीं।
Question :रक्त दान कौन कर सकता है?
(a) अट्ठारह वर्ष से अधिक का व्यक्ति
(b) एक स्वस्थ व्यक्ति
(c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं
(d) कोई भी कथन सत्य नहीं हैं
Answer : (c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैंShow Answer :
Question : हमारे शरीर में लगभग कितना खून होता है?
(a) दो लीटर
(b) तीन लीटर
(c) चार लीटर
(d) लगभग पाँच लीटर
Answer : (d) लगभग पाँच लीटरShow Answer :
Question : रक्तदान के समय हमारे शरीर से कितना खून लिया जाता है?
(a) सौ मिलीलीटर
(b) एक सौ पचास मिलीलीटर
(c) दो सौ मिलीलीटर
(d) तीन सौ मिलीलीटर
Answer : (d) तीन सौ मिलीलीटरShow Answer :
Question : क्या विचार निराधार है?
(a) खून देना उचित नहीं है
(b) खून देने से बीमारियाँ लग जाती हैं
(c) खून देने से कमज़ोरी आ जाती है
(d) सभी कथन निराधार हैं
Answer : (d) सभी कथन निराधार हैंShow Answer :
Question : रक्तदान का क्या फायदा है?
(a) किसी ज़रूरतमंद को जीवन-दान मिल जाता है
(b) हमारा खून थोड़ा-सा पतला हो जाता है जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है
(c) ज़रूरत पड़ने पर रक्तदाता को शीघ्रता से खून उपलब्ध हो जाता है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैंShow Answer :
Question : इस पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) भवानीप्रसाद मिश्र
(b) भगवतीप्रसाद मिश्र
(c) भगवतीप्रसाद वाजपेयी
(d) यतीश अग्रवाल
Answer : (d) यतीश अग्रवालShow Answer :
Question : दिव्या को क्या महसूस होता है?
(a) भूख में कमी
(b) याददाशत की कमी
(c) थकान
(d) बेचैनी
Answer : (c) थकानShow Answer :
Question : दिव्या अनिल के साथ अस्पताल क्यों गई?
(a) भूख न लगने से
(b) थकान महसूस होने से
(c) काम में मन न लगने से
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b) थकान महसूस होने सेShow Answer :
Question : दिव्या के शरीर के किस अंग से रक्त लिया गया?
(a) बाजू से
(b) उँगली से
(c) पैर से
(d) हथेली से
Answer : (b) उँगली सेShow Answer :
Question : एनीमिया क्या है?
(a) आँखों की बीमारी
(b) पेट की बीमारी
(c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारी
(d) रक्त की अधिकता से होने वाली बीमारी
Answer : (c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारीShow Answer :
Question : पेट में पाए जाने वाले कीड़े किस बीमारी का कारण बनते हैं?
(a) दमा
(b) क्षयरोग
(c) रतौंधी
(d) एनीमिया
Answer : (d) एनीमियाShow Answer :
Question : डॉक्टर स्लाइड की जाँच किस यंत्र द्वारा कर रही थी?
(a) दूरदर्शी द्वारा
(b) सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(c) दूरबीन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b) सूक्ष्मदर्शी द्वाराShow Answer :
Question : लाल कणों का जीवन काल कितना होता है?
(a) दो महीने
(b) चार महीने
(c) छह महीने
(d) एक साल
Answer : (b) चार महीनेShow Answer :
(7)
अगले दिन अस्पताल पहुँचकर अनिल ने डॉक्टर दीदी के कमरे के दरवाजे पर दस्तक दी। भीतर से आवाज़ आई, “आ जाओ।” अनिल ने कमरे में प्रवेश किया तो पाया, डॉक्टर दीदी सूक्ष्मदर्शी द्वारा एक स्लाइड की जाँच कर रही थीं। दीदी के इशारे से वह पास रखी एक कुरसी पर बैठ गया। स्लाइड की जाँच पूरी होने पर डॉक्टर दीदी ने साबुन से हाथ धोए और तौलिए से पोंछती हुई बोली, “अनिल, दिव्या को एनीमिया है। चिंता की बात नहीं, कुछ दिन दवा लेगी तो ठीक हो जाएगी।”
Question :अगले दिन किसने दस्तक दी?
(a) दिव्या ने
(b) डॉक्टर दीदी ने
(c) अनिल ने
(d) रोगी ने
Answer : (c) अनिल नेShow Answer :
Question : कमरे में डॉक्टर दीदी क्या कर रही थी?
(a) रोगी को देख रही थीं
(b) डॉक्टर दीदी सूक्ष्मदर्शी से स्लाइड पर रखे दिव्या के खून की जाँच कर रही थी
(c) अनिल का जाँच कर रही थी
(d) उपर्युक्त सभी।
Answer : (b) डॉक्टर दीदी सूक्ष्मदर्शी से स्लाइड पर रखे दिव्या के खून की जाँच कर रही थीShow Answer :
Question : एनीमिया क्या है?
(a) हड्डियों की बीमारी
(b) आँखों की बीमारी
(c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारी
(d) अधिक रक्त बहने की बीमारी।
Answer : (c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारीShow Answer :
Question : स्लाइड की जाँच के बाद डॉक्टर दीदी ने क्या किया?
(a) दिव्या का रक्त जाँच किया
(b) रोगी को देखा
(c) साबुन से हाथ धोकर तौलिए में पोंछे
(d) इनमें कोई नहीं।
Answer : (c) साबुन से हाथ धोकर तौलिए में पोंछेShow Answer :
Question : ‘कुछ दिन दवा लेगी तो ठीक हो जाएगी’-
रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए-
(a) मिश्रवाक्य
(b) सरलवाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) प्रश्नवाचक वाक्य
Answer : (d) प्रश्नवाचक वाक्यShow Answer :
(8)
“यह जानने के लिए तुम्हें रक्त के बारे में जानना होगा,” डॉक्टर दीदी ने कहा। फिर बोली, “अनिल, देखने में रक्त लाल द्रव के समान दिखता है, किंतु इसे सूक्ष्मदर्शी द्वारा देखें तो यह भानुमती के पिटारे से कम नहीं। मोटेतौर पर इसके दो भाग होते हैं।
एक भाग वह जो तरल है, जिसे हम प्लाज्मा कहते हैं। दूसरा, वह जिसमें छोटे-बड़े कई तरह के कण होते हैं … कुछ लाल, कुछ सफ़ेद और कुछ ऐसे जिनका कोई रंग नहीं, जिन्हें बिंबाणु (प्लेटलैट कण) कहते हैं। ये कण प्लाज्मा में तैरते रहते हैं।”
Question :रक्त किसके समान दिखाई देता है?
(a) पतले पानी की तरह
(b) द्रव के समान
(c) लाल द्रव के समान
(d) ठोस पदार्थ
Answer : (c) लाल द्रव के समानShow Answer :
Question : रक्त को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer : (a) दोShow Answer :
Question : रक्त के तरल भाग को क्या कहते हैं?
(a) मज्जा
(b) प्लेटलेट
(c) प्लाज्मा
(d) अस्थि
Answer : (c) प्लाज्माShow Answer :
Question : रक्त को भानुमती का पिटारा क्यों कहा जाता है?
(a) रक्त लाल होने के कारण
(b) रक्त तरल होने के कारण
(c) रक्त प्लाज्मा में कई प्रकार के रक्तकण तथा अन्य पदार्थ होने के कारण
(d) भानुमती का पिटारा होने के कारण।
Answer : (c) रक्त प्लाज्मा में कई प्रकार के रक्तकण तथा अन्य पदार्थ होने के कारणShow Answer :
Question : प्लेटलेट के कणों का रंग कैसा होता है?
(a) कुछ सफ़ेद
(b) कुछ लाल
(c) कुछ रंगहीन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (d) उपर्युक्त सभीShow Answer :
Question : “बिंवाणु’ कहते हैं-
(a) लाल, सफ़ेद व बिना रंग के कण
(b) लाल, सफ़ेद व काले रंग के कण
(c) लाल, सफ़ेद व पीले रंग के कण
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer : (a) लाल, सफ़ेद व बिना रंग के कणShow Answer :
(9)
“हाँ,” दीदी बोली, “लाल कण बनावट में बालूशाही की तरह ही होते हैं। गोल और दोनों तरफ़ अवतल, यानी बीच में दबे हुए। रक्त की एक बूंद में इनकी संख्या लाखों में होती है। यदि हम एक मिलीलीटर रक्त लें, तो उसमें हमें चालीस से पचपन लाख कण मिलेंगे। इनके कारण ही हमें रक्त लाल रंग का नज़र आता है। ये कण शरीर के लिए दिन-रात काम करते हैं। साँस लेने पर साफ़ हवा से जो ऑक्सीजन तुम प्राप्त करते हो उसे शरीर के हर हिस्से में पहुँचाने का काम इन कणों का ही है। इनका जीवनकाल लगभग चार महीने होता है। चार महीने के होते-होते ये नष्ट हो जाते हैं, लेकिन एक साथ नहीं, धीरे-धीरे। कुछ आज, कुछ कल, कुछ उससे अगले दिन…।”
Question :लाल रक्त कण बनावट में किसके समान होते हैं?
(a) अणु कण की तरह
(b) तरल द्रव्य की तरह
(c) कीड़ों की तरह
(d) बालूशाही की तरह
Answer : (d) बालूशाही की तरहShow Answer :
Question : एक बूंद रक्त में कितने लाल कण होते हैं?
(a) सैकड़ों
(b) हज़ारों
(c) लाखों
(d) करोड़ों
Answer : (c) लाखोंShow Answer :
Question : एक मिलीलीटर रक्त में लाल कणों की संख्या होती है-
(a) पाँच से दस लाख लाल कण
(b) दस से बीस लाख लाल कण
(c) तीस से चालीस लाख कण
(d) चालीस से पचपन लाख कण
Answer : (d) चालीस से पचपन लाख कणShow Answer :
Question : शरीर के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन पहुँचाने का काम कौन करता है? .
(a) लाल रक्त कण
(b) सफ़ेद रक्त कण
(c) बिंबाणु
(d) प्लाज्मा
Answer : (d) प्लाज्माShow Answer :
Question : लाल कणों की आयु कितनी होती है?
(a) तीन महीने
(b) चार महीने
(c) छह महीने
(d) एक वर्ष
Answer : (d) एक वर्षShow Answer :
(10)
“और बिंबाणुओं का काम है चोट लगने पर रक्त जमाव क्रिया में मदद करना। रक्त के तरल भाग प्लाज्मा में एक विशेष किस्म की प्रोटीन होती है जो रक्तवाहिका की कटी-फटी दीवार में मकड़ी के जाले के समान एक जाला बुन देती है। बिंबाणु इस जाले से चिपक जाते हैं और इस तरह दीवार में आई दरार भर जाती है, जिससे रक्त बाहर निकलना बंद हो जाता है।”
Question :बिबाणुओं का क्या काम है?
(a) रक्त को प्रवाहित करना
(b) रक्त की जमाव क्रिया में मदद करना
(c) प्लाज्मा बनाना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b) रक्त की जमाव क्रिया में मदद करनाShow Answer :
Question : प्लाज्मा है?
(a) प्लेटलैट
(b) प्लाज्मा
(c) प्रोटीन
(d) रक्त का एक तरल भाग
Answer : (c) प्रोटीनShow Answer :
Question : प्रोटीन क्या काम करती है?
(a) रक्त नली की कटी-फटी दीवार में जाला-सा बुन देती है
(b) प्लेटलेट्स बनाना
(c) रक्त का संचालन करना
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (a) रक्त नली की कटी-फटी दीवार में जाला-सा बुन देती हैShow Answer :
Question : कौन से कण जाले में चिपकते हैं?
(a) प्लाज्मा
(b) लाल कण
(c) प्लेटलेट्स
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (a) प्लाज्माShow Answer :
(11)
“लेकिन ज़रूरत के समय यदि उस रक्त-समूह का कोई व्यक्ति मिले ही नहीं तब?” अनिल ने पूछा। “ऐसी आपातस्थिति के लिए ही ब्लड-बैंक बनाए गए हैं। प्रायः हर बड़े अस्पताल में इस तरह के बैंक होते हैं, जहाँ, सभी प्रकार के रक्त-समूहों का रक्त तैयार रखा जाता है किंतु इन ब्लड-बैंकों में रक्त का भंडार सुरक्षित रहे, इसके लिए यह आवश्यक है कि हम समय-समय पर रक्तदान करते रहें,” दीदी ने कहा।
Question :ज़रूरत के समय यदि उस रक्त-समूह का कोई व्यक्ति न मिले तो हमें क्या करना चाहिए?
(a) किसी भी रक्त समूह का प्रयोग करना चाहिए।
(b) ब्लड बैंक जाना चाहिए।
(c) पड़ोसियों की मदद लेना चाहिए।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer : (b) ब्लड बैंक जाना चाहिए।Show Answer :
Question : ब्लड बैंक क्या है?
(a) जहाँ खून जमा किया जाता है।
(b) जहाँ पर सभी तरह के रक्त समूहों का खून एकत्रित होता है।
(c) जहाँ खून बनाया जाता है।
(d) उपर्युक्त सभी
Answer : (b) जहाँ पर सभी तरह के रक्त समूहों का खून एकत्रित होता है।Show Answer :
Question : ब्लड बैंक में रक्त कहाँ से आता है?
(a) पशु-पक्षियों से
(b) विदेशों से
(c) कृत्रिम निर्माण से
(d) मनुष्यों से
Answer : (d) मनुष्यों सेShow Answer :
Question : रक्त-समूहों से तात्पर्य क्या है?
(a) जहाँ विभिन्न समूहों का रक्त पाया जाता है।
(b) अलग-अलग तरीके से रक्त संग्रह करना
(c) रक्त को वर्गों में बाँटना
(d) उपर्युक्त सभी तरीके।
Answer : (a) जहाँ विभिन्न समूहों का रक्त पाया जाता है।Show Answer :
(12)
दिव्या अनिल की छोटी बहन है। यों तो वह शुरू से ही कमज़ोर है, लेकिन इधर कुछ दिनों से उसे हर समय थकान महसूस होती रहती है। मन किसी काम में नहीं लगता, भूख भी पहले से कम हो गई है। अस्पताल में उसे डॉक्टर ने देखा तो कहा, “लगता है, दिव्या के शरीर में रक्त की कमी हो गई है। जाँच कराकर देखते हैं।” यह कहकर उन्होंने दिव्या को रक्त की जाँच के लिए पास के एक कमरे में भेज दिया। वहाँ अनिल को अपनी ही जान-पहचान की डॉक्टर दीदी दिखाई दी।
Question :दिव्या कौन है?
Answer : दिव्या अनिल की छोटी बहन है।Show Answer :
Question : दिव्या के शरीर में किस चीज़ की कमी है ?
Answer : दिव्या के शरीर में रक्त की कमी थी।Show Answer :
Question : डॉक्टर ने दिव्या को देखकर क्या कहा?
Answer : डॉक्टर ने दिव्या को देखकर कहा कि लगता है कि इसके शरीर में खून की कमी है।Show Answer :
Question : डॉक्टर दीदी ने दिव्या और अनिल को कहाँ भेजा?
Answer : डॉक्टर ने दिव्या और अनिल को पास ही एक कमरे में रक्त जाँच करवाने के लिए भेजा।Show Answer :
Question : डॉक्टर दीदी ने क्या किया?
Answer : डॉक्टर दीदी ने दिव्या की उँगली से रक्त की कुछ बूंदें एक छोटी शीशी में डाल दी और स्लाइड पर लगा दी।Show Answer :
(13)
यदि हम एक मिलीलीटर रक्त लें तो उसमें हमें चालीस से पचपन लाख कण मिलेंगे। इनके कारण ही हमें रक्त लाल रंग का नज़र आता है। ये कण शरीर के लिए दिन-रात काम करते हैं। साँस लेने पर साफ़ हवा से जो ऑक्सीजन तुम प्राप्त करते हो उसे शरीर के हर हिस्से में पहुँचाने का काम इन कणों का ही है। इनका जीवनकाल लगभग चार महीने होता है। चार महीने के होते-होते ये नष्ट हो जाते हैं, लेकिन एक साथ नहीं, धीरे-धीरे। कुछ आज, कुछ कल, कुछ उससे अगले दिन…।” “तब तो कुछ ही महीनों में ये खत्म हो जाते होंगे”, अनिल ने कहा। यह सुनकर डॉक्टर दीदी मुसकरा उठीं, बोलीं, “नहीं, ऐसा नहीं होता। शरीर में हर समय नए कण बनते रहते हैं। हड्डियों के बीच के भाग मज्जा में ऐसे बहुत से कारखाने होते हैं, जो रक्त कणों के निर्माण कार्य में लगे रहते हैं। इनके लिए इन कारखानों को प्रोटीन, लौहतत्व और विटामिन रूपी कच्चे माल की ज़रूरत होती है।
Question :रक्त की एक बूंद में कितने कण होते हैं ?
Answer : रक्त की एक बूंद में लाखों कण होते हैं।Show Answer :
Question :एक मिलीलीटर रक्त में कितने लाल रक्त कण होते हैं ?
Answer : एक मिलीलीटर रक्त में 40-55 लाख लाल रक्त कण होते हैं।Show Answer :
Question : रक्त कण लाल क्यों नज़र आते हैं?
Answer : रक्त कण लाल इसलिए नज़र आते हैं, क्योंकि इसकी एक बूंद में इसकी संख्या लाखों में होती है। एक मिलीलीटर रक्त में 40-50 लाख कण मिलते हैं।Show Answer :
Question : नए रक्त कणों का निर्माण कहाँ होता है ?
Answer : हड्डियों के बीच के भाग मज्जा में बहुत से कारखाने होते हैं; जहाँ नए रक्त कणों के निर्माण का कार्य चलता रहता हैं।Show Answer :
Question : लाल रक्त-कण का जीवन काल कितना होता है?
Answer : लाल रक्त कण का जीवन काल लगभग चार महीने होता है। चार महीने होते-होते ये नष्ट हो जाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे।Show Answer :
Question : निर्माण का विपरीतार्थक क्या है?
Answer : ‘निर्माण’ शब्द का विलोम शब्द होता है, ‘विध्वंस’Show Answer :
(14)
यों तो एनीमिया बहुत से कारणों से हो सकता है, किंतु हमारे देश में इसका सबसे बड़ा कारण पौष्टिक आहार की कमी है। इसके अलावा इस रोग का एक और बड़ा कारण है पेट में कीड़ों का हो जाना। ये कीड़े प्रायः दूषित जल और खाद्य पदार्थों द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। अतः इनसे बचने के लिए यह आवश्यक है कि हम पूरी सफ़ाई से बनाए गए खाद्य पदार्थ ही ग्रहण करें। भोजन करने से पूर्व अच्छी तरह से हाथ धो लें और साफ़ पानी ही पिएँ। और हाँ, अनिल एक किस्म के कीड़े भी हैं, जिनके अंडे ज़मीन की ऊपरी सतह में पाए जाते हैं। इन अंडों से उत्पन्न हुए लार्वे त्वचा के रास्ते शरीर में प्रवेश कर आँतों में अपना घर बना लेते हैं। इनसे बचने का सहज उपाय है कि शौच के लिए हम शौचालय का ही प्रयोग करें और इधर-उधर नंगे पैर न घूमें।”
Question :एनीमिया का सबसे बड़ा कारण क्या है?
Answer : एनीमिया का सबसे बड़ा कारण पौष्टिक आहार का ग्रहण नहीं कर पाना होता है। पौष्टिक आहार की कमी से एनीमिया रोग उत्पन्न होता है।Show Answer :
Question : पेट के कीड़े क्यों होते हैं ? ये शरीर में कैसे प्रवेश करते हैं?
Answer : पेट के कीड़े दूषित जल पीने और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं।Show Answer :
Question : भोजन करने से पूर्व हमें क्या करना चाहिए?
Answer : भोजन करने से पहले हमें हाथ अच्छी तरह धो लेने चाहिए।Show Answer :
Question : पेट के कीड़े से बचने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए।
Answer : पेट के कीड़े से बचने के लिए यह आवश्यक है कि हम पूरी सफ़ाई से बनाए गए खाद्य पदार्थ ही ग्रहण करें। भोजन करने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए तथा केवल साफ़ पानी ही पीना चाहिए।Show Answer :
Question : पेट के कीड़ों के लार्वे शरीर में कहाँ अपना घर बना लेते हैं?
Answer : पेट के कीड़ों के लार्वे शरीर के आँतों में अपना घर बना लेते हैं।Show Answer :
(15)
“नहीं, अभी तुम छोटे हो। अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते हैं। एक समय में उनसे लगभग 300 मिलीलीटर रक्त ही लिया जाता है। प्रायः यह समझा जाता है कि रक्तदान करने से कमज़ोरी हो जाएगी, किंतु यह विचार बिलकुल निराधार है। हमारा शरीर रक्त तो कुछ ही दिनों में बना लेता है। वैसे भी शरीर में लगभग पाँच लीटर खून होता है। इसमें से यदि कुछ किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवन-दान बन जाए तो इससे बड़ी बात क्या होगी!” दीदी समझाते हुए बोलीं।
Question :कितने वर्ष की उम्र से व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और कितना?
Answer : अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते हैं। एक समय में कोई भी व्यक्ति 300 मिलीलीटर तक रक्तदान कर सकता है।Show Answer :
Question : क्या रक्तदान से शरीर में कमज़ोरी आ जाती है?
Answer : रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती, जितना रक्त हम दान करते हैं, कुछ दिनों बाद ही शरीर में उतना रक्त बन जाता है।Show Answer :
Question : लोगों में कौन-सी धारणा फैली हुई है?
Answer : लोगों में यह धारणा फैली हुई है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाएगा। यह धारणा निराधार है।Show Answer :
Question : हमारे शरीर में लगभग कितना रक्त होता है?
Answer : हमारे शरीर में लगभग पाँच लीटर रक्त होता है।Show Answer :
Question : दान किए गए रक्त की क्षतिपूर्ति कैसे होती है?
Answer : दान किए गए रक्त की क्षतिपूर्ति हमारा शरीर कुछ ही दिनों में स्वयं कर लेता है।Show Answer :
Question : दिव्या के शरीर में किसकी कमी हो गई थी ?
(a) पानी
(b) माँस
(c) रक्त
(d) चर्बी
Answer :(c) रक्तShow Answer :
Question : रक्तदान कौन कर सकते हैं?
(a) केवल मोटे-ताजे व्यक्ति
(b) साठ किलो वजन से अधिक के व्यक्ति
(c) अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति
(d) बीमार व्यक्ति का रिश्तेदार
Answer :(c) अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्तिShow Answer :
Question : दिव्या को क्या महसूस होता है?
(a) भूख में कमी
(b) याददाशत की कमी
(c) थकान
(d) बेचैनी
Answer :(c) थकानShow Answer :
Question : डॉक्टर दीदी ने अनिल को दिव्या की कौन सी बीमारी बताई ?
(a) बुखार
(b) एनीमिया
(c) पोलियो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(b) एनीमियाShow Answer :
Question : ऑक्सीजन को शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है?
(a) सफेद कण
(b) लाल कण
(c) साँस नली
(d) फेफड़े
Answer :(b) लाल कणShow Answer :
Question : दिव्या के शरीर के किस अंग से रक्त लिया गया?
(a) बाजू से
(b) उँगली से
(c) पैर से
(d) हथेली से
Answer :(b) उँगली सेShow Answer :
Question : रक्त के कणों की कमी का क्या कारण है ?
(a) पौष्टिक आहार की कमी तथा पेट के कीड़े
(b) सफाई की कमी
(c) व्यायाम न करने की कमी
(d) दवाई न लेने की कमी
Answer :(a) पौष्टिक आहार की कमी तथा पेट के कीड़ेShow Answer :
Question : बिंबाणु (प्लेटलैट कणों) की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
(a) टायफाइड
(b) मलेरिया
(c) डेंगू
(d) फाइलेरिय
Answer :(c) डेंगूShow Answer :
Question : पेट में पाए जाने वाले कीड़े किस बीमारी का कारण बनते हैं?
(a) दमा
(b) क्षयरोग
(c) रतौंधी
(d) एनीमिया
Answer :(d) एनीमियाShow Answer :
Question : एनीमिया का दूसरा बड़ा कारण क्या बताया गया है ?
(a) अधिक परिश्रम
(b) अधिक देर तक बुखार
(c) पेट में कीड़ों का होना
(d) ऑक्सीजन की कमी
Answer :(c) पेट में कीड़ों का होनाShow Answer :
Question : लाल कण बनावट में कैसे दिखाई देते हैं?
(a) समोसे जैसे
(b) रसगुल्ले जैसे
(c) जलेबी जैसे
(d) बालूशाही जैसे
Answer :(d) बालूशाही जैसेShow Answer :
Question : लाल कणों का जीवन काल कितना होता है?
(a) दो महीने
(b) चार महीने
(c) छह महीने
(d) एक साल
Answer :(b) चार महीनेShow Answer :
Question : प्रस्तुत पाठ में शरीर के वीर सिपाही किसे कहा गया है ?
(a) लाल कणों को
(b) बेरंग कणों को
(c) त्वचा को
(d) सफेद कणों को
Answer :(d) सफेद कणों कोShow Answer :
Question : अनिल की छोटी बहिन दिव्या को क्या रोग हो गया था?
(a) टाइफाइड
(b) मलेरिया
(c) काली खाँसी
(d) एनीमिया
Answer :(d) एनीमियाShow Answer :
Question : एनीमिया क्या है?
(a) हड्डियों की बीमारी
(b) आँखों की बीमारी
(c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारी
(d) अधिक रक्त बहने की बीमारी।
Answer :(c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारीShow Answer :
Question : डॉक्टर दीदी ने रक्त को “भानुमती का पिटारा” क्यों कहा है ?
(a) रक्त की अधिकता के कारण
(b) रक्त में कणों की अधिकता के कारण
(c) रक्त की सुन्दरता के कारण
(d) रक्त की गर्मी के कारण
Answer :(b) रक्त में कणों की अधिकता के कारणShow Answer :
Question : सूक्ष्मदर्शी से देखने पर रक्त कैसा लगता है?
(a) भानुमती के पिटारे के समान
(b) अनोखा
(c) जादूगर के करतब जैसा
(d) चमत्कारों से भरा हुआ
Answer :(a) भानुमती के पिटारे के समानShow Answer :
Question : कुछ दिन दवा लेगी तो ठीक हो जाएगी’-रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए-
(a) मिश्रवाक्य
(b) सरलवाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) प्रश्नवाचक वाक्य
Answer :(d) प्रश्नवाचक वाक्यShow Answer :
Question : रक्तदान पुनः कितने समय बाद किया जा सकता है ?
(a) दो मास
(b) तीन मास
(c) चार मास
(d) छह मास
Answer :(b) तीन मासShow Answer :
Question : जिन रक्त-कणों का कोई रंग नहीं होता, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) प्लाज्मा
(b) भानुमती का पिटारा
(c) बिंबाणु
(d) जल
Answer :(c) बिंबाणुShow Answer :
Question : रक्त को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer :(a) दोShow Answer :
Question : रक्त-कण कितने दिन तक हमारे शरीर में रहते हैं?
(a) एक माह
(b) दो माह
(c) चार माह
(d) छह माह
Answer :(c) चार माहShow Answer :
Question : प्लेटलेट के कणों का रंग कैसा होता है?
(a) कुछ सफ़ेद
(b) कुछ लाल
(c) कुछ रंगहीन
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :(d) उपर्युक्त सभीShow Answer :