NCERT Class 7 Hindi Vasant (17)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh

Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Veer Kunwar Singh with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Veer Kunwar Singh with Answers

Question :कुँवर सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ?

(a) बिहार के जगदीशपुर में सन् 1782 में
(b) बिहार के जगदीश एर में सन् 1882 में
(c) उ.प्र. के मेरठ जिले में सन् 1782 में
(d) म.प्र. के ग्वालियर में सन् 1882 में

Show Answer :

Answer : (a) बिहार के जगदीशपुर में सन् 1782 में

Question : कुंवर सिंह ने रियासत की जिम्मेदारी कब संभाली?

(a) 1787 में
(b) 1808 में
(c) 1832 में
(d) 1827 में

Show Answer :

Answer : (d) 1827 में

Question : प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से पहले कौन से बाबा ने भारतीयों में देशभक्ति की भावना फूंकी?

(a) देवरिया बाबा
(b) रामदेव
(c) बसुरिया बाबा
(d) पीर बाबा

Show Answer :

Answer : (c) बसुरिया बाबा

Question : कुंवर सिंह की मृत्यु कब हुई?

(a) 26 अगस्त, 1858 को
(b) 26 अप्रैल, 1858 को
(c) 10 अगस्त, 1857 को
(d) 26 अगस्त, 1857 को

Show Answer :

Answer : (b) 26 अप्रैल, 1858 को

Question : किस अंग्रेज सेनापति के साथ कुँवर सिंह का मुकाबला हुआ था?

(a) सेनापति ‘डगलस
(b) कर्नल हंट
(c) कर्नल रावर्ट
(d) लेफ्टिनेंट जोजफ

Show Answer :

Answer : (a) सेनापति ‘डगलस

Question : विद्रोहियों ने दिल्ली पर कब्जा कब किया?

(a) 10 मई, 1857 को
(b) 11 मई, 1857 को
(c) 8 अप्रैल, 1857 को
(d) 11 जनू, 1857 को

Show Answer :

Answer : (b) 11 मई, 1857 को

Question : मंगल पांडे को फाँसी कब दी गई?

(a) 10 मई, 1857 को
(b) 8 मई, 1942 को
(c) 8 अप्रैल, 1958 को
(d) 8 अप्रैल, 1957 को

Show Answer :

Answer : (d) 8 अप्रैल, 1957 को

Question : मंगल पांडे को फाँसी क्यों दी गई?

(a) एक कत्ल के आरोप में
(b) देशद्रोह के आरोप में
(c) अंग्रेजों से बगावत के कारण
(d) सेना से भागने के कारण

Show Answer :

Answer : (c) अंग्रेजों से बगावत के कारण

Question : वीर कुंवर सिंह ने किस संग्राम में भाग लिया?

(a) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में
(b) भारत छोड़ो आंदोलन में
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
(d) 1942 के विश्व युद्ध में

Show Answer :

Answer : (a) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में

Question : ‘वीर कुंवर सिंह’ पाठ निम्न में से क्या है?

(a) कहानी
(b) जीवनी
(c) निबंध
(d) नाटक

Show Answer :

Answer : (b) जीवनी

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए

(1)

सन् 1857 के व्यापक सशस्त्र-विद्रोह ने भारत में ब्रिटिश शासन की जड़ों को हिला दिया। भारत में ब्रिटिश शासन ने जिस दमन नीति को आरंभ किया, उसके विरुद्ध विद्रोह शुरू हो गया था। मार्च, 1857 में बैरकपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर मंगल पांडे को 8 अप्रैल, 1857 को फाँसी दे दी गई। 10 मई, 1857 को मेरठ में भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन किया और सीधे दिल्ली की ओर कूच कर गए। दिल्ली में तैनात सैनिकों के साथ मिलकर 11 मई को उन्होंने दिल्ली पर कब्जा कर लिया और अंतिम मुगल शासक बहादुरशाह ज़फर को भारत का शासक घोषित कर दिया। यह विद्रोह जंगल की आग की भाँति दूर-दूर तक फैल गया। कई महीनों तक उत्तरी और मध्य भारत के विस्तृत भूभाग पर विद्रोहियों का कब्जा रहा।।

>

Question :किस विद्रोह ने ब्रिटिश शासन की जड़ों को हिला दिया?

(a) 1942 के विद्रोह ने
(b) 1857 के सशस्त्र विद्रोह ने
(c) प्रथम विश्व युद्ध ने
(d) द्वितीय विश्व युद्ध ने

Show Answer :

Answer : (b) 1857 के सशस्त्र विद्रोह ने

Question : मंगल पांडे को फाँसी की सजा क्यों दी गई?

(a) असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर
(b) अंग्रेजों का साथ ने देने पर
(c) अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर
(d) सेना का साथ छोड़ने पर

Show Answer :

Answer : (c) अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर

Question : भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन कब किया?

(a) 10 मई सन् 1857 को
(b) 11 मई सन् 1857 को
(c) 8 अप्रैल सन् 1857 को
(d) 26 जनवरी सन् 1930 को

Show Answer :

Answer : (a) 10 मई सन् 1857 को

Question : अंतिम मुगल बादशाह कौन थे?

(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) बदादुरशाह जफ़र
(d) जहाँगीर

Show Answer :

Answer : (c) बदादुरशाह जफ़र

Question : बहादुरशाह जफ़र को गद्दी पर कब बैठाया गया?

(a) 10 मई, 1857 को
(b) 8 अप्रैल, 1857 को
(c) 26 जनवरी, 1857 को
(d) 11 मई, 1857 को

Show Answer :

Answer : (d) 11 मई, 1857 को

(2)

जगदीशपुर के जंगलों में ‘बसुरिया बाबा’ नाम के एक सिद्ध संत रहते थे। उन्होंने ही कुँवर सिंह में देशभक्ति एवं स्वाधीनता की भावना उत्पन्न की थी। उन्होंने बनारस, मथुरा, कानपुर, लखनऊ आदि स्थानों पर जाकर विद्रोह की सक्रिय योजनाएँ बनाईं। वे 1845 से 1846 तक काफी सक्रिय रहे और गुप्त ढंग से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की योजना बनाते रहे। उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेले को अपनी गुप्त बैठकों की योजना के लिए चुना। सोनपुर के मेले को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है। यह हाथियों के क्रय-विक्रय के लिए भी विख्यात है। इसी ऐतिहासिक मेले में उन दिनों स्वाधीनता के लिए लोग एकत्र होकर क्रांति के बारे में योजना बनाते थे।

Question :‘बंसुरिया बाबा’ कहाँ रहते थे?

(a) जगदीशपुर के जंगल में
(b) हिमालय की कंदराओं में
(c) सतपुड़ा के जंगलों में
(d) गंगा नदी के खादर में

Show Answer :

Answer : (a) जगदीशपुर के जंगल में

Question : कुंवर सिंह के हृदय में स्वाधीनता की भावना किसने उत्पन्न की?

(a) उनकी माँ ने
(b) उनके पिता ने
(c) उनके गुरु ने
(d) बंसुरिया बाबा ने

Show Answer :

Answer : (d) बंसुरिया बाबा ने

Question : बंसुरिया बाबा ने अपनी गुप्त बैठकों के लिए क्या राजनीति बनाई?

(a) वे सबसे अकेले जाकर मिलते थे
(b) गुप्त बैठकों के लिए उन्होंने सोनपुर के पशु मेले को चुना
(c) उन्होंने जंगल में आश्रय बनाए हुए थे जहाँ लोग आकर मिलते थे
(d) वे विभिन्न प्रतीकों के माध्यम से अपना संदेश देते थे

Show Answer :

Answer : (b) गुप्त बैठकों के लिए उन्होंने सोनपुर के पशु मेले को चुना

Question : सोनपुर में पशु मेले का आयोजन कब होता है?

(a) फागुन के महीने में
(b) जेठ के महीने में
(c) बैसाख में
(d) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर

Show Answer :

Answer : (d) कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर

Question : सोनपुर मेला किस पुश के क्रय-विक्रय के लिए विख्यात है?

(a) घोड़ों के लिए
(b) ऊँटों के लिए
(c) हाथियों के लिए
(d) बैलों के लिए

Show Answer :

Answer : (c) हाथियों के लिए

(3)

दानापुर और आरा की इस लड़ाई की ज्वाला बिहार में सर्वत्र व्याप्त हो गई थी। लेकिन देशी सैनिकों में अनुशासन की कमी, स्थानीय जमींदारों को अंग्रेजों के साथ सहयोग करना एवं आधुनिकतम शस्त्रों की कमी के कारण जगदीशपुर का पतन रोका न जा सका। 13 अगस्त को जगदीशपुर में कुंवर सिंह की सेना अंग्रेजों से परास्त हो गई। किंतु इससे वीरवर कुँवर सिंह का आत्मबल टूटा नहीं और वे भावी संग्राम की योजना बनाने में तत्पर हो गए। वे क्रांति के अन्य संचालक नेताओं से मिलकर इस आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहते थे। कुँवर सिंह सासाराम से मिर्जापुर होते हुए रीवा, कालपी, कानपुर एवं लखनऊ तक गए। लखनऊ में शांति नहीं थी, इसलिए बाबू कुंवर सिंह ने आजमगढ़ की ओर प्रस्थान किया। उन्होंने आजादी की इस आग को बराबर जलाए रखा। उनकी वीरता की कीर्ति पूरे उत्तर भारत में फैल गई। कुँवर सिंह की इस विजय यात्रा से अंग्रेजों के होश उड़ गए। कई स्थानों के सैनिक एवं राजा कुँवर सिंह की अधीनता में लड़े। उनकी यह आजादी की यात्रा आगे बढ़ती रही, लोग शामिल होते गए और उनकी अगुवाई में लड़ते रहे। इस प्रकार ग्वालियर, जबलपुर के सैनिकों के सहयोग से सफल सैन्य रणनीति का प्रदर्शन करते हुए वे लखनऊ पहुंचे।

Question :जगदीशपुर के पतन के क्या कारण थे?

(a) देशी सैनिकों के अनुशासन में कमी
(b) जमींदारों का असहयोग
(c) आधुनिकतम शस्त्रों की कमी
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

Question : कुंवर सिंह हार के बाद कहाँ पहुँचे?

(a) आजमगढ़
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) मिर्जापुर

Show Answer :

Answer : (a) आजमगढ़

Question : ‘ज्वाला’ शब्द का पर्याय होगा

(a) अनिल
(b) मारुत
(c) अनल
(d) वारिद

Show Answer :

Answer : (c) अनल

Question : ‘अधीनता’ का विलोप होगा

(a) स्वाधीनता
(b) अनधीनता
(c) पराधीनता
(d) स्वतंत्रता

Show Answer :

Answer : (b) अनधीनता

Question : ‘जमींदार’ का विशेषण गद्यांश से छाँटकर लिखिए।

(a) स्थानीय
(b) परास्त
(c) संचालक
(d) वीरवर

Show Answer :

Answer : (a) स्थानीय

Question : इस पाठ में किस स्थान पर 1857 में भीषण विद्रोह नहीं हुआ था।

(a) कानपुर
(b) बुंदेलखंड
(c) आजमगढ़
(d) रूहेलखंड।

Show Answer :

Answer : (d) रूहेलखंड।

Question : इनमें कौन-सा वीर प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं था?

(a) नाना साहेब
(b) तात्या टोपे
(c) सरदार भगत सिंह
(d) रानी लक्ष्मीबाई।

Show Answer :

Answer : (c) सरदार भगत सिंह

Question : वीर कुंवर सिंह का जन्म किस राज्य में हुआ था?

(a) बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) उड़ीसा।

Show Answer :

Answer : (c) बिहार

Question : इस पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) यतीश अग्रवाल
(b) विजय तेंदुलकर
(c) विभागीय
(d) जैनेंद्र कुमार।

Show Answer :

Answer : (c) विभागीय

Question : मंगल पांडे ने अंग्रेजों के विरुद्ध कहाँ बगावत किया था?

(a) दानापुर
(b) कानपुर
(c) आज़मगढ़
(d) बैरकपुर

Show Answer :

Answer : (d) बैरकपुर

Question : 11 मई 1857 को भारतीय सैनिकों ने किस पर कब्जा कर लिया?

(a) लखनऊ
(b) आरा
(c) मेरठ
(d) दिल्ली

Show Answer :

Answer : (d) दिल्ली

Question : अंग्रेज़ी सेना और स्वतंत्रता सेनानियों के मध्य कहाँ भीषण युद्ध हुआ?

(a) बरेली
(b) कानपुर
(c) आरा
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी।

Question : कुंवर सिंह का जन्म-बिहार राज्य के किस जनपद में हुआ।

(a) शाहाबाद
(b) आरा
(c) जहानाबाद
(d) छपरा।

Show Answer :

Answer : (a) शाहाबाद

(1)

वीर कुंवर सिंह के बचपन के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं मिलती। कहा जाता है कि कुँवर सिंह का जन्म बिहार में शाहाबाद जिले के जगदीशपुर में सन् 1782 ई० में हुआ था। उनके पिता का नाम साहबजादा सिंह और माता का नाम पंचरतन कुँवर था। उनके पिता साहबजादा सिंह जगदीशपुर रियासत के ज़मींदार थे, परंतु उनको अपनी ज़मींदारी हासिल करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। पारिवारिक उलझनों के कारण कुँवर सिंह के पिता बचपन में उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर सके। जगदीशपुर लौटने के बाद ही वे कुंवर सिंह की पढ़ाई-लिखाई की ठीक से व्यवस्था कर पाए।

Question :वीर कुंवर सिंह का जन्म किस राज्य में हुआ था?

(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) बिहार।

Show Answer :

Answer : (d) बिहार।

Question : कुँवर सिंह में देशभक्ति की भावना किसने जगाया?

(a) उनके मित्र ने
(b) मंगल पाण्डेय ने
(c) उनके पिता जी ने
(d) बसुरिया बाबा ने।

Show Answer :

Answer : (d) बसुरिया बाबा ने।

Question : कुँवर सिंह के पिता थे-

(a) राजा
(b) ज़मींदार
(c) जागीरदार
(d) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer :

Answer : (b) ज़मींदार

Question : सोनपुर का मेला कब लगता था?

(a) कार्तिक पूर्णिमा को
(b) कार्तिक अमावस्या को
(c) सावन के महीने में
(d) दीपावली से पूर्व।

Show Answer :

Answer : (a) कार्तिक पूर्णिमा को

Question : कुँवर सिंह गुप्त योजनाएँ कहा बनाया करते थे।

(a) अपने घर पर
(b) सोनपुर के पशु मेले में
(c) जंगल में
(d) सभाओं में।

Show Answer :

Answer : (b) सोनपुर के पशु मेले में

(2)

जगदीशपुर के जंगलों में ‘बासुरिया बाबा’ नाम के एक सिद्ध संत रहते थे। उन्होंने ही कुँवर सिंह में देशभक्ति एवं स्वाधीनता की भावना उत्पन्न की थी। उन्होंने बनारस, मथुरा, कानपुर, लखनऊ आदि स्थानों पर जाकर विद्रोह की सक्रिय योजनाएँ बनाईं। वे 1845 से 1846 तक काफ़ी सक्रिय रहे और गुप्त ढंग से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ़ विद्रोह की योजना बनाते रहे। उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेले को अपनी गुप्त बैठकों की योजना के लिए चुना। सोनपुर के मेले को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। यह मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है। यह हाथियों के क्रय-विक्रय के लिए भी विख्यात है। इसी ऐतिहासिक मेले में उन दिनों स्वाधीनता के लिए लोग एकत्र होकर क्रांति के बारे में योजना बनाते थे।

Question :बासुरिया बाबा कौन थे?

(a) एक सैनिक
(b) एक सिद्ध संत
(c) स्वतंत्रता सेनानी
(d) शिक्षक।

Show Answer :

Answer : (b) एक सिद्ध संत

Question : किस स्थान को गुप्त मेले के लिए चुना गया?

(a) पुष्कर मेले को
(b) नालंदा को
(c) बक्सर को
(d) सोनपुर मेले को।

Show Answer :

Answer : (d) सोनपुर मेले को।

Question : सोनपुर का मेला किस राज्य में आयोजित किया है?

(a) उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) असम।

Show Answer :

Answer : (c) बिहार

Question : सोनपुर का मेला किसके क्रय-विक्रय के लिए विख्यात है?

(a) कपड़े के लिए
(b) घोड़ों के
(c) हाथियों के लिए
(d) बकरियों के लिए।

Show Answer :

Answer : (c) हाथियों के लिए

Question : “ऐतिहासिक’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?

(a) इक
(b) विक
(b) आसिक
(d) क।

Show Answer :

Answer : (a) इक

(3)

दानापुर और आरा की इस लड़ाई की ज्वाला बिहार में सर्वत्र व्याप्त हो गई थी, लेकिन देशी सैनिकों में अनुशासन की कमी, स्थानीय ज़मींदारों का अंग्रेजों के साथ सहयोग करना एवं आधुनिकतम शस्त्रों की कमी के कारण जगदीशपुर का पतन रोका न जा सका। 13 अगस्त को जगदीशपुर में कुँवर सिंह की सेना अंग्रेजों से परास्त हो गई। किंतु इससे वीरवर कुँवर सिंह का आत्मबल टूटा नहीं और वे भावी संग्राम की योजना बनाने में तत्पर हो गए। वे क्रांति के अन्य संचालक नेताओं से मिलकर इस आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहते थे। कुंवर सिंह सासाराम से मिर्जापुर होते हुए रीवा, कालपी, कानपुर एवं लखनऊ तक गए। लखनऊ में शांति नहीं थी इसलिए बाबू कुँवर सिंह ने आज़मगढ़ की ओर प्रस्थान किया। उन्होंने आज़ादी की इस आग को बराबर जलाए रखा। उनकी वीरता की कीर्ति पूरे उत्तर भारत में फैल गई। कुँवर सिंह की इस विजय यात्रा से अंग्रेजों के होश उड़ गए।

Question :जगदीशपुर के पतन का प्रमुख कारण क्या था?

(a) नए शस्त्रों की कमी
(b) सैनिकों में अनुशासन का आभाव
(c) ज़मींदारों का अंग्रेजों के साथ सहयोग करना
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी।

Question : दानापुर और आरा की लड़ाई का क्या परिणाम हुआ।

(a) स्थानीय लड़ाई बनकर रह गई
(b) पूरे बिहार में आज़ादी की आग फैल गई
(c) सारे देश में इसका परिणाम हुआ
(d) बिहार में चारों तरफ़ आतंक का वातावरण छा गया।

Show Answer :

Answer : (b) पूरे बिहार में आज़ादी की आग फैल गई

Question : अंग्रेजों से पराजय के बाद कुँवर सिंह का आत्मबल-

(a) बढ़ गया
(b) टूट गया
(c) लूट गया
(d) ठीक रहा।

Show Answer :

Answer : (a) बढ़ गया

Question : लखनऊ से कुँवर सिंह ने कहाँ प्रस्थान किया?

(a) कानपुर
(b) मिर्जापुर
(c) आरा
(d) आजमगढ़।

Show Answer :

Answer : (d) आजमगढ़।

Question : ‘वीरता’ में ‘ता’ क्या है?

(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) मूलशब्द
(d) अन्य।

Show Answer :

Answer : (b) प्रत्यय

(4)

वीर कुंवर सिंह ने ब्रिटिश हुकूमत के साथ लोहा तो लिया ही उन्होंने अनेक सामाजिक कार्य भी किए। आरा ज़िला स्कूल के लिए ज़मीन दान में दी जिस पर स्कूल के भवन का निर्माण किया गया। कहा जाता है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, फिर भी वे निर्धन व्यक्तियों की सहायता करते थे। उन्होंने अपने इलाके में अनेक सुविधाएँ प्रदान की थीं। उनमें से एक है-आराजगदीशपुर सड़क और आरा-बलिया सड़क का निर्माण। उस समय जल की पूर्ति के लिए लोग कुएँ खुदवाते थे और तालाब बनवाते थे। वीर कुंवर सिंह ने अनेक कुएँ खुदवाए और जलाशय भी बनवाए।

Question :वीर कुंवर सिंह ने क्या-क्या सामाजिक कार्य किए?

(a) स्कूल के लिए जमीन दान दिए
(b) सड़कें बनाए
(c) कुएँ तथा तलाब बनवाए
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी।

Question : कुंवर सिंह ने आरा की ज़मीन दान में क्यों दी?

(a) वृद्धाश्रम हेतु
(b) विद्यालय हेतु
(c) बाग-बगीचे के लिए
(d) स्वतंत्रता सेनानियों के लिए।

Show Answer :

Answer : (b) विद्यालय हेतु

Question : कुंवर सिंह ने किस सड़क का निर्माण करवाया?

(a) आरा
(b) आरा-जगदीशपुर
(c) आरा से बलिया तक
(d) जगदीशपुर व बलिया।

Show Answer :

Answer : (c) आरा से बलिया तक

Question : कुँवर सिंह के किस प्रकार के व्यक्तित्व थे?

(a) उदार
(b) संवेदनशील
(c) परोपकारी
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी।

Question : ‘लोहा लेना’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(a) बदला देना
(b) परेशान करना
(c) धाक जमाना
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (a) बदला देना

Question :वीर कुंवर सिंह ने क्या-क्या काम किए?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह ने आरा जिला स्कूल के लिए जमीन दान में दिए, गरीबों की आर्थिक मदद की, सड़कें बनवाईं, कुएँ खुदवाए, तालाब बनवाए, इसके अलावे मदरसों का निर्माण करवाए।

Question : कुंवर सिंह की चारित्रिक विशेषताएँ क्या-क्या थीं?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह की प्रमुख चारित्रिक विशेषताएँ थीं कि वे धर्मनिरपेक्ष थे। उनकी सेना में हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमान भी उच्च पदों पर आसीन थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने पाठशालाओं के साथ-साथ मदरसे भी बनवाए। उनके दरबार में हिंदुओं और मुसलमानों के सभी त्योहार एक साथ मिलकर मनाए जाते थे।

Question : कुँवर सिंह की धर्मनिरपेक्षता किन बातों से पता चलता है?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह की प्रमुख चारित्रिक विशेषताएँ थीं कि वे धर्मनिरपेक्ष थे। उनकी सेना में हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमान भी उच्च पदों पर आसीन थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने पाठशालाओं के साथ-साथ मदरसे भी बनवाए। उनके दरबार में हिंदुओं और मुसलमानों के सभी त्योहार एक साथ मिलकर मनाए जाते थे।

Question : उन्होंने किस विशेष सड़क का निर्माण करवाया?

Show Answer :

Answer : उन्होंने आरा-जगदीशपुर और आरा-बलिया सड़क का निर्माण करवाया।

Question : कुँवर सिंह की लोकप्रियता का पता किससे चलता है ?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह की लोकप्रियता का पता उन गीतों से चलता है जो बिहार की लोक भाषाओं में उनकी प्रशस्ति के रूप में गाए जाते हैं।

(5)

सन् 1857 के व्यापक-सशस्त्र विद्रोह ने भारत में ब्रिटिश शासन की जड़ों को हिला दिया। भारत में ब्रिटिश शासन ने जिस दमन नीति को आरंभ दिया उसके विरुद्ध विद्रोह शुरू हो गया था। मार्च 1857 में बैरकपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर मंगल पांडे को 8 अप्रैल 1857 को फाँसी दे दी गई। 10 मई 1857 को मेरठ में भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन किया और सीधे दिल्ली की ओर कूच कर गए। दिल्ली में तैनात सैनिकों के साथ मिलकर 11 मई को उन्होंने दिल्ली पर कब्जा कर लिया और अंतिम मुगल शासक बहादुरशाह ज़फ़र को भारत का शासक घोषित कर दिया।

Question :सन् 1857 के सशस्त्र विद्रोह का भारत में ब्रिटिश शासन पर क्या असर हुआ?

Show Answer :

Answer : सन् 1857 के सशस्त्र विद्रोह का भारत में ब्रिटिश शासन पर असर यह हुआ कि वह कमज़ोर हो गया।

Question : भारतीयों ने अंग्रेजों की किस नीति का विद्रोह किया था?

Show Answer :

Answer : भारतीयों ने अंग्रेज़ों के दमन नीति का विद्रोह किया।

Question : मंगल पांडे को फांसी क्यों दी गई?

Show Answer :

Answer : मंगल पांडे को फाँसी इसलिए दिया गया क्योंकि मार्च 1857 में बैरकपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर मंगल पांडे को 18 अप्रैल 1857 को फाँसी दे दी गई।

Question : मेरठ में विद्रोह करने के बाद भारतीय सैनिक कहाँ चले गए।

Show Answer :

Answer : 10 मई 1857 को मेरठ में भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन किया और सीधे वे दिल्ली कूच कर गए।

(6)

वीर कुंवर सिंह के बचपन के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं मिलती। कहा जाता है कि कुँवर सिंह का जन्म बिहार में शाहाबाद जिले के जगदीशपुर में सन् 1782 ई० में हुआ था। उनके पिता का नाम साहबज़ादा सिंह और माता का नाम पंचरतन कुँवर था। उनके पिता साहबज़ादा सिंह जगदीशपुर रियासत के ज़मींदार थे, परंतु उनको अपनी ज़मींदारी हासिल करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। पारिवारिक उलझनों के कारण कुँवर के पिता बचपन में उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर सके। जगदीशपुर लौटने के बाद ही वे कुँवर सिंह की पढ़ाई-लिखाई की ठीक से व्यवस्था कर पाए।

Question :वीर कुंवर सिंह का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह का जन्म बिहार में शाहाबाद जिले के जगदीशपुर नामक स्थान पर सन् 1782 में हुआ था।

Question : कुँवर सिंह के माता-पिता कौन थे?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह के पिता का नाम साहबजादा सिंह व माता का नाम पंचरतन कुँवर था।

Question : इनके पिता बचपन में इसकी देखभाल क्यों नहीं कर पाए?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह के पिता जगदीशपुर रियासत के ज़मींदार थे। उन्हें अपनी ज़मींदारी हासिल करने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा। इसके अलावे पारिवारिक उलझनों के कारण वे अपने बेटे कुँवर सिंह की देखभाल सही रूप में न कर सके।

Question : कुँवर सिंह के पिता कैसे व्यक्ति थे?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह के पिता वीर होने के साथ-साथ स्वाभिमानी एवं उदार स्वभाव के व्यक्ति थे।

Question : कुँवर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा किस प्रकार हुई ?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह के पिता जगदीशपुर रियासत के ज़मींदार थे। उन्होंने उनकी प्रारंभिक शिक्षा की व्यवस्था घर पर ही कर दिया था, जहाँ उन्होंने हिंदी, संस्कृत और फारसी सीखी, लेकिन पढ़ने-लिखने से ज़्यादा उनका मन घुड़सवारी तलवारबाज़ी और कुश्ती लड़ने में लगता था।

(7)

आज़मगढ़ की ओर जाने का उनका उद्देश्य था-इलाहाबाद एवं बनारस पर आक्रमण कर शत्रुओं को पराजित करना और अंततः जगदीशपुर पर अधिकार करना। अंग्रेजों और कुँवर सिंह की सेना के बीच घमासान युद्ध हुआ। उन्होंने 22 मार्च 1858 को आजमगढ़ पर कब्जा कर लिया। अंग्रेजों ने दोबारा आज़मगढ़ पर आक्रमण किया। कुँवर सिंह ने एक बार फिर आज़मगढ़ में अंग्रेजों को हराया। इस प्रकार अंग्रेज़ी सेना को परास्त कर वीर कुंवर सिंह 23 अप्रैल 1858 को स्वाधीनता की विजय पताका फहराते हुए जगदीशपुर पहुँच गए। किंतु इस बूढ़े शेर को बहुत अधिक दिनों तक इस विजय का आनंद लेने का सौभाग्य न मिला। इसी दिन विजय उत्सव मनाते हुए लोगों ने यूनियन जैक (अंग्रेज़ों का झंडा) उतारकर अपना झंडा फहराया। इसके तीन दिन बाद ही 26 अप्रैल 1858 को यह वीर इस संसार से विदा होकर अपनी अमर कहानी छोड़ गया।

Question :वीर कुंवर सिंह का आजमगढ़ की ओर बढ़ने का क्या उद्देश्य था? लिखिए ?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह का आज़मगढ़ की ओर बढ़ने का उद्देश्य था इलाहाबाद और बनारस पर आक्रमण करके शत्रुओं को पराजित करके अंत में जगदीशपुर पर अपना आधिपत्य जमाना था।

Question : आजमगढ़ में कुँवर सिंह ने अंग्रेजों का सामना कैसे किया?

Show Answer :

Answer : आज़मगढ़ में वीर कुंवर सिंह और अंग्रेजों के बीच घमासान युद्ध हुआ। 22 मार्च 1858 को कुंवर सिंह की सेना ने आज़मगढ़ पर अधिकार कर लिया। अंग्रेजों ने पुनः आक्रमण कर दिया। कुँवर सिंह ने उन्हें दुबारा परास्त कर दिया।

Question : जगदीशपुर में स्वाधीनता की विजय पताका कब फहराई गई?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह द्वारा जगदीशपुर में स्वाधीनता की विजय पताका 23 अप्रैल 1858 को फहराई गई।

Question : वीर कुंवर सिंह की मृत्यु कब हुई ?

Show Answer :

Answer : वीर कुंवर सिंह की मृत्यु 26 अप्रैल 1858 को हुई।

Question : मार्च 1857 के विद्रोह में अग्रेजों के विरूद्ध बगावत करने पर किसे फाँसी दे दी गई थी ?

(a) मंगल पांडे को
(b) तात्या टोपे को
(c) बहादुरशाह जफ़र को
(d) कुँवर सिंह को

Show Answer :

Answer :मंगल पांडे को

Question : कुंवर सिंह ने रियासत की जिम्मेदारी कब संभाली?

(a) 1787 में
(b) 1808 में
(c) 1832 में
(d) 1827 में

Show Answer :

Answer :(d) 1827 में

Question : इनमें कौन-सा वीर प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं था?

(a) नाना साहेब
(b) तात्या टोपे
(c) सरदार भगत सिंह
(d) रानी लक्ष्मीबाई।

Show Answer :

Answer :(c) सरदार भगत सिंह

Question : किस मुगल शासक को भारत का शासक घोषित कर दिया गया था ?

(a) अहमदशाह मौलवी को
(b) बहादुरशाह जफ़र को
(c) क और ख दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) बहादुरशाह जफ़र को

Question : कुंवर सिंह की मृत्यु कब हुई?

(a) 26 अगस्त, 1858 को
(b) 26 अप्रैल, 1858 को
(c) 10 अगस्त, 1857 को
(d) 26 अगस्त, 1857 को

Show Answer :

Answer :(b) 26 अप्रैल, 1858 को

Question : इस पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) यतीश अग्रवाल
(b) विजय तेंदुलकर
(c) विभागीय
(d) जैनेंद्र कुमार।

Show Answer :

Answer :(c) विभागीय

Question : किस आन्दोलन की आधारभूमि को निर्मित करने का काम 1857 के आन्दोलन ने किया था?

(a) राष्ट्रीय आन्दोलन की
(b) भारत छोड़ो आन्दोलन की
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) (a) और (b) दोनों

Question : विद्रोहियों ने दिल्ली पर कब्जा कब किया?

(a) 10 मई, 1857 को
(b) 11 मई, 1857 को
(c) 8 अप्रैल, 1857 को
(d) 11 जनू, 1857 को

Show Answer :

Answer :(b) 11 मई, 1857 को

Question : 11 मई 1857 को भारतीय सैनिकों ने किस पर कब्जा कर लिया?

(a) लखनऊ
(b) आरा
(c) मेरठ
(d) दिल्ली

Show Answer :

Answer :(d) दिल्ली

Question : वीर कुँवर का जन्म किस जिले में हुआ था ?

(a) शाहबाद जिले के जगदीशपुर में
(b) कैथल जिले में
(c) करनाल जिले में
(d) अंबाला जिले में

Show Answer :

Answer :(a) शाहबाद जिले के जगदीशपुर में

Question : मंगल पांडे को फाँसी क्यों दी गई?

(a) एक कत्ल के आरोप में
(b) देशद्रोह के आरोप में
(c) अंग्रेजों से बगावत के कारण
(d) सेना से भागने के कारण

Show Answer :

Answer :(c) अंग्रेजों से बगावत के कारण

Question : कुंवर सिंह का जन्म-बिहार राज्य के किस जनपद में हुआ।

(a) शाहाबाद
(b) आरा
(c) जहानाबाद
(d) छपरा।

Show Answer :

Answer :(a) शाहाबाद

Question : कुँवर सिंह की शिक्षा-दीक्षा कहाँ पर हुई थी ?

(a) विद्यालय में
(b) घर पर
(c) मदरसे में
(d) गुरुकुल में

Show Answer :

Answer :(b) घर पर

Question : वीर कुंवर सिंह’ पाठ निम्न में से क्या है?

(a) कहानी
(b) जीवनी
(c) निबंध
(d) नाटक

Show Answer :

Answer :(b) जीवनी

Question : कुँवर सिंह में देशभक्ति की भावना किसने जगाया?

(a) उनके मित्र ने
(b) मंगल पाण्डेय ने
(c) उनके पिता जी ने
(d) बसुरिया बाबा ने।

Show Answer :

Answer :(d) बसुरिया बाबा ने।

Question : वीर कुँवर का मन पढ़ने लिखने से अधिक ओर किस में लगता था ?

(a) घुड़सवारी में
(b) तलवारबाजी में
(c) कुश्ती लड़ने में
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(d) उपर्युक्त सभी

Question : वीर कुँवर का मन पढ़ने लिखने से अधिक ओर किस में लगता था ?

(a) घुड़सवारी में
(b) तलवारबाजी में
(c) कुश्ती लड़ने में
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(d) उपर्युक्त सभी

Question : कुँवर सिंह गुप्त योजनाएँ कहा बनाया करते थे।

(a) अपने घर पर
(b) सोनपुर के पशु मेले में
(c) जंगल में
(d) सभाओं में।

Show Answer :

Answer :(b) सोनपुर के पशु मेले में

Question : सैनिक किस नदी को पार करके आरा की ओर चल पड़े थे ?

(a) कोसी नदी को
(b) गंगा नदी को
(c) कावेरी नदी को
(d) सोन नदी को

Show Answer :

Answer :(d) सोन नदी को

Question : मंगल पांडे को फाँसी की सजा क्यों दी गई?

(a) असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर
(b) अंग्रेजों का साथ ने देने पर
(c) अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर
(d) सेना का साथ छोड़ने पर

Show Answer :

Answer :(c) अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत करने पर

Question : किस स्थान को गुप्त मेले के लिए चुना गया?

(a) पुष्कर मेले को
(b) नालंदा को
(c) बक्सर को
(d) सोनपुर मेले को।

Show Answer :

Answer :(d) सोनपुर मेले को।

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Bhor Aur Barkha with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Neelkant with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply