MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter (15)

Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad

Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 8 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ
Surdas Ke Pad with Answers

Question : कृष्ण किस समय गोपियों के घर से मक्खन चुराते थे?

(a) प्रातः
(b) दोपहर
(c) शाम
(d) रात

Show Answer :

Answer :(b) दोपहर

Question :माता यशोदा के अनुसार दूध पीने से चोटी पर क्या प्रभाव पड़ता ?

(a) कुछ भी नहीं
(b) बहुत प्रभाव पड़ता है
(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी
(d) चोटी छोटी हो जाती है

Show Answer :

Answer :(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी।

Question :निम्नलिखित में से किसकी सहायता से कृष्ण छीके तक पहुँच सके थे?

(a) मेज
(b) कुरसी
(c) ओखल
(d) बेंच

Show Answer :

Answer :(c) ओखल

Question :चोटी बढ़ाने के लिए माता यशोदा ने क्या उपाय बताया था ?

(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था
(b) माता यशोदा ने मक्खन खाने का उपाय बताया था
(c) माता यशोदा ने रोटी खाने का उपाय बताया था
(d) माता यशोदा ने फल खाने का उपाय बताया था

Show Answer :

Answer :(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था।

Question :गोपी ने यशोदा को किसकी शिकायत की?

(a) बलराम
(b) बाल सखा
(c) कृष्ण
(d) पड़ोसी की

Show Answer :

Answer :(c) कृष्ण

Question :‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) ‘नागिनी-सी भुइँ लोटी’ में उपमा अलंकार है
(d) रूपक

Show Answer :

Answer :(c) ‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में उपभा अलंकार है।

Question :इस पद की रचना किसने की?

(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रविदास

Show Answer :

Answer :(c) कबीरदास

Question :कृष्ण जी मित्रों के साथ किस समय गोपियों के घर में जा घुसे ?

(a) दोपहर के समय घर को सूना समझकर
(b) शाम को
(c) रात में
(d) सुबह के समय

Show Answer :

Answer :(a) पहर के समय घर को सूना समझकर

Question :नागिन सी’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?

(a) उपमा
(b) रूपक
(c) अनुप्रास
(d) यमक

Show Answer :

Answer :(a) उपमा

Question :गोपियाँ यशोदा माता को कृष्ण के बारे में क्या उलाहना देती हैं ?

(a) मक्खन तुमने खिलाया होगा
(b) तुम्हारा कन्हैया मक्खन नहीं खाता
(c) तुम कन्हैया को मक्खन खाने को नहीं देती
(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है

Show Answer :

Answer :(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है।

Question :दुपहर दिवस’ हूँढ़ि-टॅढ़ोरि, दूध-दही, सब सखनि, हानि होत, सूर स्वाम-में कौन-सा अलंकार है ?

(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अतिशयोक्ति अलंकार

Show Answer :

Answer :(b) अनुप्रास अलंकार

Question :कृष्ण माता से क्या पूछ रहे हैं?

(a) वे कब ग्वाल बाल के साथ खेलने जाएँगे
(b) माँ उन्हें कब माखन-रोटी देगी
(c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।
(d) वे कब सखा के साथ खेलने जाएँगे

Show Answer :

Answer :(c) उनकी चोटी कब बढ़ेगी।

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी ?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लॉबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी-सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन रोटी।
सूरज चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Question : श्रीकृष्ण जी यशोदा से क्या पूछते हैं ?

(a) हे माँ ! मैं गाएँ चराने कब जाऊँगा ?
(b) हे माँ ! मुझे मक्खन कब देगी ?
(c) हे माँ ! मुझे पीने के लिए दूध कब देगी ?
(d) हे माँ ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?

Show Answer :

Answer : (d) हे माँ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?

Question :चोटी बढ़ाने के लिए माता यशोदा ने क्या उपाय बताया था ?

(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था
(b) माता यशोदा ने मक्खन खाने का उपाय बताया था
(c) माता यशोदा ने रोटी खाने का उपाय बताया था
(d) माता यशोदा ने फल खाने का उपाय बताया था

Show Answer :

Answer : (a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था।

Question :माता यशोदा के अनुसार दूध पीने से चोटी पर क्या प्रभाव पड़ता ?

(a) कुछ भी नहीं
(b) बहुत प्रभाव पड़ता है
(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी
(d) चोटी छोटी हो जाती है

Show Answer :

Answer : (c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी।

Question :काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी कैसी लगने लगेगी ?

(a) गिलहरी की तरह
(b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी
(c) रस्सी की तरह
(d) लाठी की तरह

Show Answer :

Answer : (b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी।

Question :‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में कौन-सा अलंकार है ?

(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) ‘नागिनी-सी भुइँ लोटी’ में उपमा अलंकार है
(d) रूपक

Show Answer :

Answer : (c) ‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में उपभा अलंकार है।

(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरि आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कोर्ने ढंग लायो।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायो।

Question : ‘तरै लाल मेरौ माखन खायौ’ -यह शिकायत किसने किससे की और किसके बारे में की ?

(a) यह शिकायत कृष्ण जी ने गोपियों के बारे में यशोदा जी से की सा.सा.इ. बहुवकाल्पक प्रश्नोत्तर
(b) यह शिकायत यशोदा ने गोपियों के बारे में कृष्ण जी से की
(c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की
(d) यह शिकायत पड़ोसियों ने गोपियों के बारे में की

Show Answer :

Answer : (c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की।

Question :कृष्ण जी मित्रों के साथ किस समय गोपियों के घर में जा घुसे ?

(a) दोपहर के समय घर को सूना समझकर
(b) शाम को
(c) रात में
(d) सुबह के समय

Show Answer :

Answer : (a) पहर के समय घर को सूना समझकर
दोपहर के समय घर को सूना समझकर मित्रों के साथ गोपियों के घर में जा घुसे।

Question :पण जी ने मित्रों के लिए मक्खन किस प्रकार सीके से उतारा ?

(a) सीढ़ी लगाकर
(b) ऊखल पर चढ़कर
(c) मेज पर चढ़कर
(d) दीवार पर चढ़कर

Show Answer :

Answer : (b) ऊखल पर चढ़कर।

Question :गोपियाँ यशोदा माता को कृष्ण के बारे में क्या उलाहना देती हैं ?

(a) मक्खन तुमने खिलाया होगा
(b) तुम्हारा कन्हैया मक्खन नहीं खाता
(c) तुम कन्हैया को मक्खन खाने को नहीं देती
(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है

Show Answer :

Answer : (d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है।

Question :दुपहर दिवस’ हूँढ़ि-टॅढ़ोरि, दूध-दही, सब सखनि, हानि होत, सूर स्वाम-में कौन-सा अलंकार है ?

(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अतिशयोक्ति अलंकार

Show Answer :

Answer : (b) अनुप्रास अलंकार

CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ Akabari Lota with Answers
CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ Jaha Pahiya Hai with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

One thought on “Class 8 Hindi Vasant MCQ Surdas Ke Pad

Leave a Reply