Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Bachche Kaam Par Ja Rahe Hai

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ TN with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ TN with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ TN with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz MCQ TN with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Kshitiz MCQ TN with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Kshitiz MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ
TN with Answers

Question :सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से बच्चे वंचित क्यों हैं?
(a) काम पर जाने के कारण
(b) गरीबी के कारण
(c) अशिक्षा के कारण
(d) अपने माता पिता के कारण

Show Answer :

Answer : (b) गरीबी के कारण

Question :बच्चों का काम पर जाना किसके समान है?
(a) पागलपन
(b) एक हादसे के
(c) एक बुराई के
(d) एक तूफान के

Show Answer :

Answer : (b) एक हादसे के

Question :बच्चे काम पर जा रहे हैं इसे किस तरह लिखा जाना भयानक है?
(a) विवरण की तरह
(b) गजल की तरह
(c) कविता की तरह
(d) कहानी की तरह

Show Answer :

Answer : (a) विवरण की तरह
विवरण की तरह लिखा जाना भयावह है।

Question :काम पर जा रहे बच्चों के हिस्से की गेंद कही गिर गई
(a) मैदान में
(b) अंतरिक्ष में
(c) नदी में
(d) समुद्र में

Show Answer :

Answer : (b) अंतरिक्ष में
शायद अंतरिक्ष में।

Question :उनके खिलौने कहाँ दब गए?
(a) मिट्टी के नीचे
(b) मकान के नीचे
(c) पार्क में
(d) काले पहाड़ के नीच

Show Answer :

Answer : (d) काले पहाड़ के नीच

Question :कवि के अनुसार बच्चों की किताबों को कोन खा गई?
(a) भैंस
(b) गया
(c) दीमक
(d) चिडिया

Show Answer :

Answer : (c) दीमक
शायद दीमक खा गई।

Question :बच्चे कैसी सड़क से काम पर जा रहे हैं?
(a) कच्ची सड़क
(b) पक्की सड़क
(c) कीचड़ से युक्त सड़क
(d) कोहरे से ढकी सड़क

Show Answer :

Answer : (d) कोहरे से ढकी सड़क

Question :‘बच्ने काम पर जा रहे है’ इस पंक्ति को किस प्रकार लिखा जाना चाहिए
(a) विवरण की तरह
(b) सवाल की तरह कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं
(c) आवश्यकता की तरह कि सभी को काम करना चहिए
(d) इस तरह की कर्म ही पूजा है

Show Answer :

Answer : (b) सवाल की तरह कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं

Question :लोगों को बच्चों का काम पर जाना अटपटा क्यों नहीं लगता?
(a) वे कर्म को ही पूजा मानते हैं
(b) वे संवेदना शून्य हो गए हैं
(c) उनका मानना है कि काम सभी को करना चाहिए
(d) हमारी सरकार बच्चों को कर्म योगी बनाना चाहती

Show Answer :

Answer : (b) वे संवेदना शून्य हो गए हैं

Question :राजेश जोशी का जन्म कब हुआ?
(a) सन् 1915 में
(b) सन् 1916 में
(c) सन् 1948 में
(d) सन् 1950 में

Show Answer :

Answer : (b) सन् 1916 में

Question :राजेश जोशी का जन्म कहाँ हुआ?
(a) मध्य प्रदेश के नरसिंह जिले में
(b) कटनी में
(c) मध्य प्रदेश के सतना जिले में
(d) इंदौर में

Show Answer :

Answer : (a) मध्य प्रदेश के नरसिंह जिले में

Question :निम्नलिखित में से कौन-सी रचना जोशी जी की नहीं है।
(a) एक दिन बोलेंगे पेड़
(b) मिट्टी का चेहरा
(c) नेपथ्य में हैंसी
(d) चाँद का मुँह टेढ़ा

Show Answer :

Answer : (d) चाँद का मुँह टेढ़ा
‘चाँद का मुंह टेढ़ा है’ रचना मुक्ति बोध की है।

Question :राजेश जोशी को निम्नलिखित में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(b) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
(c) पदमभूषण
(d) साहित्य अकादमी पुरस्कार

Show Answer :

Answer : (d) साहित्य अकादमी पुरस्कार
साहित्य अकादमी पुरस्कार से।

Question :कवि ने किसके काम पर जाने को भयावह माना है?
(a) बच्चों के
(b) बूटों के
(c) औरतों के
(d) बीमारों के

Show Answer :

Answer : (a) बच्चों के
बच्चों के काम पर जाने को।

Question :बच्चों की इस दयनीय स्थिति के बारे में क्या प्रश्न होना चाहिए?
(a) बच्चों से काम कराना चाहिए
(b) बच्चों को क्यों पढ़ना चाहिए
(c) आखिर बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं
(d) बच्चों को स्कूल में दाखिला क्यों नहीं दिया जाता

Show Answer :

Answer : (c) आखिर बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं

Question :कवि के अनुसार बचपन कैसा होना चाहिए?
(a) बचपन खुशियों से भरा होना चाहिए
(b) बचपन में काम करना चाहिए
(c) बचपन में पढ़ना भी चाहिए
(d) बचपन मधुर कल्पना जैसा होना चाहिए

Show Answer :

Answer : (a) बचपन खुशियों से भरा होना चाहिए

Question :कवि ने सबसे भयावह किसे माना है?
(a) अशिक्षा को
(b) गरीबी को
(c) बच्चों के काम पर जाने को
(d) प्रदूषण को

Show Answer :

Answer : (c) बच्चों के काम पर जाने को

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

कोहरे से दंकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं
सुबह सुबह
बच्चे काम पर जा रहे हैं
हमारे समय की सबसे भयानक पाकत है यह
भयानक है इमे विवरण की तरह लिखा जाना
लिखा जाना चाहिए इसे सवाल की तरह
काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?
क्या अंतरिक्ष में गिर गई हैं सारी गर्दै
प्रया दोमकों ने खा लिया है।
सारी रंग बिरंगी किताबों को
क्या काले पहाड़ के नीचे दब गए है सारे खिलौने
क्या किसी भूकंप में रह गई हैं सारे मदरसों की इमारतें

Question :कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Show Answer :

Answer : कवि-राजेश जोशी, कविता-बच्चे काम पर जा

Question :कवि ने बच्चों का काम पर जाने को भयावह माना और क्यों?

Show Answer :

Answer : कषि ने यस्तों का काम पर जाने को भयावह माना क्योंकि जिन बच्चों को स्कूल में होना चाहिए था उनके सामने ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि उन्हें काम करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इसके लिए दोषी

Question :बच्चों को इस दयनीय स्थिति के बारे में क्या प्रश्न होना चाहिए?

Show Answer :

Answer : बच्चों की इस भयावह और दयनीय स्थिति को देखकर वह प्रश्न हाना चाहिए आखिर बच्चे कान पर क्यों जा रहे हैं उनके सामने ऐसी क्या समस्या है? इसके लिए दोषी कौन हैं?

Question :कवि के अनुसार बचपन कैसा होना चाहिए था?

Show Answer :

Answer : कवि का कहना है कि बच्चों के हाथों में खिलौने होने चाहिए थे। उनको किताबें लेकर स्कूल में होना चाहिए था। परन्तु इन चीजों से वॉचत होकर उनका बचपन छिन गया है।

Question :इस काव्यांश में कवि ने क्या भाव व्यक्त किए है।

Show Answer :

Answer : कवि बच्चों को काम पर जाते देख बहुत आहत है। यह हमारे समाज के और हमारी सरकार के लिए कलंक की बात है। हमारे समाज का क्या कोई दायित्व नहीं हैं। यदि हमारे बच्चे काम पर जाएँ तो यह हमारे लिए धिक्कार की बात है।

Question : सुबह-सुबह बच्चे कहाँ जा रहे हैं?
(a) मंदिर
(b) काम पर
(c) विद्यालय
(d) बाजार

Show Answer :

Answer :(b) काम पर

Question : बच्चों का काम पर जाना किसके समान है?
(a) पागलपन
(b) एक हादसे के
(c) एक बुराई के
(d) एक तूफान के

Show Answer :

Answer :(b) एक हादसे के

Question : कविता में सड़क किस से ढकी हुई है?
(a) धूल से
(b) मिट्टी से
(c) रेट कणों से
(d) कोहरे से

Show Answer :

Answer :(d) कोहरे से

Question : सुबह के समय सड़कों पर क्या छाया हुआ है?
(a) धुआँ
(b) अँधेरा
(c) कोहरा
(d) धूल

Show Answer :

Answer :(c) कोहरा

Question : काम पर जा रहे बच्चों के हिस्से की गेंद कही गिर गई
(a) मैदान में
(b) अंतरिक्ष में
(c) नदी में
(d) समुद्र में

Show Answer :

Answer :(b) अंतरिक्ष में

Question : सारी गेंदे कहां गिर गई हैं ?
(a) विद्यालय में
(b) अंतरिक्ष में
(c) खेल के मैदान में
(d) नाले में

Show Answer :

Answer :(b) अंतरिक्ष में

Question : बच्चों को अपने विकास के लिए किसका अवसर मिलना चाहिए?
(a) खेलने-कूदने का
(b) पढ़ने-खेलने का
(c) सोने का
(d) खाने का

Show Answer :

Answer :(b) पढ़ने-खेलने का

Question : कवि के अनुसार बच्चों की किताबों को कोन खा गई?
(a) भैंस
(b) गया
(c) दीमक
(d) चिडिया

Show Answer :

Answer :(c) दीमक

Question : कवि किसलिए दुखी है?
(a) बच्चों का बचपन छिनने से
(b) बच्चों द्वारा शिक्षा पर ध्यान न देने से
(c) बच्चों द्वारा शरारते करने से
(d) बच्चों द्वारा लगातार खेलने से

Show Answer :

Answer :(a) बच्चों का बचपन छिनने से

Question : बच्चों का कोहरे से ढँकी सड़क पर काम करने के लिए जाना किसके लिए चिंता का विषय बन गया है?
(a) कवि के लिए
(b) माता-पिता के लिए
(c) सरकार के लिए
(d) समाज के लिए

Show Answer :

Answer :(a) कवि के लिए

Question : बच्ने काम पर जा रहे है’ इस पंक्ति को किस प्रकार लिखा जाना चाहिए
(a) विवरण की तरह
(b) सवाल की तरह कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं
(c) आवश्यकता की तरह कि सभी को काम करना चहिए
(d) इस तरह की कर्म ही पूजा है

Show Answer :

Answer :(b) सवाल की तरह कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं

Question : सारे खिलौने किस के नीचे दब गए हैं ?
(a) मिट्टी के
(b) लकड़ी के
(c) इमारत के
(d) काले पहाड़ के

Show Answer :

Answer :(d) काले पहाड़ के

Question : कवि के अनुसार बच्चों का काम पर जाना कैसी स्थिति है?
(a) सुखद
(b) भयानक
(c) गंभीर
(d) नीरस

Show Answer :

Answer :(b) भयानक

Question : राजेश जोशी का जन्म कब हुआ?
(a) सन् 1915 में
(b) सन् 1916 में
(c) सन् 1948 में
(d) सन् 1950 में

Show Answer :

Answer :(b) सन् 1916 में

Question : बच्चे काम पर जा रहे हैं” नामक कविता के रचयिता कौन है?
(a) शेखर जोशी
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(c) राजेश जोशी
(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

Show Answer :

Answer :(c) राजेश जोशी

Question : यह कविता देश में विद्यमान किस गंभीर समस्या पर प्रकाश डालती है?
(a) श्रमिक वर्ग का शोषण।
(b) निरक्षरता।
(c) बाल मज़दूरी।
(d) बेरोजगारी

Show Answer :

Answer :(c) बाल मज़दूरी।

Question : निम्नलिखित में से कौन-सी रचना जोशी जी की नहीं है।
(a) एक दिन बोलेंगे पेड़
(b) मिट्टी का चेहरा
(c) नेपथ्य में हैंसी
(d) चाँद का मुँह टेढ़ा

Show Answer :

Answer :(d) चाँद का मुँह टेढ़ा

Question : सारे मदरसों की इमारतें कहां ढह गई है?
(a) भूकंप में
(b) बाढ़ में
(c) आंधी तूफान में
(d) जमीन पर

Show Answer :

Answer :(a) भूकंप में

Question : बच्चों पर किसका बोझ नहीं डालना चाहिए?
(a) रोजी-रोटी कमाने का
(b) पढ़ाई करने का
(c) खाना बनाने का
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer :(a) रोजी-रोटी कमाने का

Question : कवि ने किसके काम पर जाने को भयावह माना है?
(a) बच्चों के
(b) बूटों के
(c) औरतों के
(d) बीमारों के

Show Answer :

Answer :(a) बच्चों के

Question : बच्चों के खिलौने, किताबें, मदरसे नष्ट हो जाने पर दुनिया कैसी होती?
(a) भयानक
(b) सुंदर
(c) रंग बिरंगी
(d) शानदार

Show Answer :

Answer :(a) भयानक

Question : छोटे-छोटे बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं ?
(a) समय बिताने के लिए
(b) उनकी पढ़ाई में रुचि नहीं है
(c) गरीबी के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) गरीबी के कारण

मंजूषा से उपयुक्त शब्द/वाक्यांश चुनकर पंक्ति। पूरी कीजिए

Question : हमारे समय की ………….. पंक्ति है यह

Show Answer :

Answer : सबसे भयानक

Question : भयानक है इसे ………. लिखा जाना

Show Answer :

Answer : विवरण की तरह

Question : लिखा जाना चाहिए इस………….

Show Answer :

Answer : सवाल की तरह

Question : काम पर क्यों …………… बच्चे।

Show Answer :

Answer : जा रहे हैं

Question : क्या ……………. में गिर गई हैं सारी गेंदें

Show Answer :

Answer : अंतरिक्ष

सही कथन के सामने (✓) और गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

Question : माँ बाप की गरीबी के कारण बच्चे काम पर जाते

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : सरकार को बाल मजदूरी निरोधक कानून पर सख्ती से अमल करना चाहिए।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : यदि माता-पिता बीमार हैं तो सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : जागरूकता फैलाना सरकार का काम नहीं

Show Answer :

Answer : (✗)
जागरूकता फैलाना सरकार का काम भी है और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी

Question : कवि ने बच्चों के काम पर जाने को भयाबह बताया

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा है।)

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : बचपन में बच्चों को काम करना चाहिए।

Show Answer :

Answer : (✗)
बच्चों को पढ़ना और खेलना कूदना चाहिए।

CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Yamraj Ki Disha with Answers
पाठ 1 – दो बैलों की कथा प्रेम चंद
पाठ 2 – ल्हासा की ओरराहुल सांकृत्यायन
पाठ 3 – उपभोक्तावाद की संस्कृतिश्यामाचरण दुबे
पाठ 4 – साँवले सपनों की यादजाबिर हुसैन
पाठ 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गयाचपला देवी 
पाठ 6 – प्रेमचंद के फटे जूतेहरि शंकर परसाई
पाठ 7 – मेरे बचपन के दिनमहादेवी वर्मा
पाठ 8 – एक कुत्ता और एक मैनाहजारी प्रसाद दिवेदी
पाठ 9 – साखियाँ एवं सबदकबीर
पाठ 10 – वाखललद्धद
पाठ 11 – सवैयेरसखान
पाठ 12 – कैदी और कोकिलामाखन लाल चतुर्वेदी
पाठ 13 – ग्राम श्री सुमित्रा नंदन पंत
पाठ 14 – चंद्रगहना से लौटती बेरकेदारनाथ अग्रवाल
पाठ 15 – मेघ आए सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 16 – यमराज की दिशा चंद्रकांत देवताल 
पाठ 17 – बच्चे काम पर जा रहे हैं राजेश जोशी
CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Megha Aaye with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Hydraulic Machines

Related Posts

Leave a Reply