NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ (5)

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Kshitiz MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ
Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers

Question :नाना साहब का राजमहल कहाँ घा?
(a) कानपुर में
(b) पूना में
(c) झांसी में
(d) बिहार में

Show Answer :

Answer : (d) बिहार में

Question :मैना को किस प्रकार मारा गया?
(a) गोली से
(b) फाँसी पर बढ़ाकर
(c) जलाकर
(d) भूखा रखकर

Show Answer :

Answer : (c) जलाकर
मैना को जलाकर मारा गया।

Question :मैना को कहाँ के किले में कैद किया गया?
(a) कानपुर
(b) आगरा
(c) सितारा
(d) ग्यालियर

Show Answer :

Answer : (a) कानपुर
कानपुर के किले में।

Question :मैना की ऑतम इच्छा क्या थी?
(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए
(b) उसको मारा न जाए
(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाय
(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए

Show Answer :

Answer : (c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाय

Question :मैना जड़ पदार्थ मकान को क्यों बचाना चाहती थी?
(a) वह मकान ही उनकी एक मात्र संपत्ति थी
(b) वह उस मकान में निवास करना चाहती थी
(c) महल उनके पिता के स्मृति चिह्न के रूप में सुरक्षित रहे
(d) वह उस महल के स्थान पर और महल बनवाना चाहती थी

Show Answer :

Answer : (c) महल उनके पिता के स्मृति चिह्न के रूप में सुरक्षित रहे

Question :मैना के साथ निम्न में से किस जनरल की पुत्री पढ़ती थी?
(a) जनरल अउटरम
(b) सर टामस हे
(c) जनरल माउंटबेटन
(य) जनरल डाबर

Show Answer :

Answer : (b) सर टामस हे

Question :टाइम्स पत्र ने 6 सितंबर को लिखा था ‘बड़े दुःख का विषय है कि भारत सरकार आज तक उस दुर्दात नाना साहब को नहीं पकड़ सकी’ इस वाक्य में भारत सरकार से क्या आशय है?
(a) भारत सरकार से आशय अंग्रेजी हुकूमत से है जो उस समय भारत में शासन करते थे
(b) मारत सरकार से आशय भारत के राष्ट्रपति से है
(c) भारत सरकार से आशय केन्द्रीय मंत्रीमंडल से है
(d) पार सरदार आशय भारत के प्रधानमंत्री से है

Show Answer :

Answer : (a) भारत सरकार से आशय अंग्रेजी हुकूमत से है जो उस समय भारत में शासन करते थे

Question :मैना को किस जनरल द्वारा मारा गया?
(a) जनरल ‘हे’
(b) जनरल आउटरम
(c) जनरत इंट
(d) जनरल पिकासो

Show Answer :

Answer : (b) जनरल आउटरम
जनरल आउटरम द्वारा मारा गया।

Question :जनरल ‘हे’ की पुत्री का क्या नाम था?
(a) मारिया
(b) मेरी
(c) सोनिया
(d) ग्रेसी

Show Answer :

Answer : (b) मेरी
जनरल हे की पुत्री का नाम मेरी था।

Question :नाना साहब का पूरा नाम क्या था?
(a) धुन्दूपंत नाना साहब
(b) सुमित्रानंदन पंत नाना साहय
(c) पुन्दूपंत नाना पाटेकर
(d) शिवाजीराव नाना साहब

Show Answer :

Answer : (a) धुन्दूपंत नाना साहब

Question :मैना देवी किसकी पुत्री थी?
(a) तात्या टोपे की
(b) राम बहादुर की
(c) नाना साहब की
(d) जनरल हे की

Show Answer :

Answer : (c) नाना साहब की

Question :‘चपला देवी’ किस युग की लेखिका हैं?
(a) प्रसाद युग
(b) प्रेमचंद युग
(c) आधुनिक युग
(d) द्विवेदी युग

Show Answer :

Answer : (d) द्विवेदी युग

Question :‘नाना साहब की पुत्री मैना देवी को भस्म कर दिया गया’ पाठ किसने लिखा है?
(a) चमन बाई
(b) चपला देवी
(c) चंचला देवी
(d) चिम्मन देवी

Show Answer :

Answer : (b) चपला देवी
चपला देवी द्वारा लिखा गया है।

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर गया। बिठूर में नाना साहब का राजमहल लूट लिया गया; पर उसमें बहुत थोड़ी संपत्ति अंग्रेजों के हाथ लगी। इसके बाद अंग्रेजों ने तोप के गोलों से नाना साहब का महल भस्म कर देने का निश्चय किया। सैनिक दल ने जब वहाँ तो लगायों, उस समय महल के बरामदे में एक अत्यन्त सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गयी। उसे देख कर अंग्रेज सेनापति को बड़ा आश्चर्य हुआ; क्योंकि महल लूटने के समय वह बालिका वहाँ कहीं दिखाई न दी थी।

Question :कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर क्यों गया?
(a) कानपुर हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सेना का दल बिठूर में नाना साहब के महल को लूटने के लिए गया
(b) नाना साहब की पुत्री मैना की तलाश करने
(c) महल में छिपे सैनिकों की तलाश करने
(d) नाना साहब के महल पर कब्जा करने

Show Answer :

Answer : (a) कानपुर हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सेना का दल बिठूर में नाना साहब के महल को लूटने के लिए गया

Question :अंग्रेजों ने नाना साहब के महल को क्यों भस्म किया?
(a) वहाँ बहुत से सैनिक छिपे हुए थे
(b) उनको आशंका थी कि यदि महल सुरक्षित रहा तो इस पर कब्जा करना मुश्किल है
(c) अंग्रेज नाना साहब की हर निशानी को मिटा देना चाहते थे
(d) वे नाना साहब को किसी भी हालत में गिरफ्तार करना चाहते थे

Show Answer :

Answer : (c) अंग्रेज नाना साहब की हर निशानी को मिटा देना चाहते थे

Question :किसे देखकर अंग्रेज सेनापति को आश्चर्य हुआ?
(a) महल को देखकर
(b) नाना साहब को देखकर
(c) अपने सैनिकों को देखकर
(d) बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

Show Answer :

Answer : (d) बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

Question :यह घटना किस सन् की है?
(a) सन् 1947 की
(b) सन् 1857 की
(c) सन् 1942 की
(d) सन् 1757 की

Show Answer :

Answer : (b) सन् 1857 की

Question :‘सेनापति’ पद में समास बताइए
(a) तत्पुरुष समास
(b) कर्मधारय समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) द्वंद्व समास

Show Answer :

Answer : (a) तत्पुरुष समास

Question : नाना साहब के मकान को धवस्त करने की आज्ञा किसने दी थी?
(a) सेनापति ने।
(b) ब्रिटिश सरकार ने।
(c) भारतीय देशद्रोहियों ने।
(d) सर ‘हे’ ने|

Show Answer :

Answer :(b) ब्रिटिश सरकार ने।

Question : मैना को किस प्रकार मारा गया?
(a) गोली से
(b) फाँसी पर बढ़ाकर
(c) जलाकर
(d) भूखा रखकर

Show Answer :

Answer :(c) जलाकर

Question : नाना साहब ने किस सन में विद्रोह किया?
(a)1757
(b) 1857
(c) 1957
(d) 1657

Show Answer :

Answer :(b) 1857

Question : देवी मैना कहाँ रहती थी?
(a) कानपुर में
(b) बिठूर में
(c) दिल्ली में
(d) झाँसी में

Show Answer :

Answer :(b) बिठूर में

Question : मैना की ऑतम इच्छा क्या थी?
(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए
(b) उसको मारा न जाए
(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाय
(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए

Show Answer :

Answer :(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाय

Question : देवी मैना कहां के महल में रहती थी?
(a) बिठूर
(b) ग्वालियर
(c) लखनऊ
(d) दिल्ली

Show Answer :

Answer :(a) बिठूर

Question : अंग्रेज देवी मैना पर क्यों कुपित थे?
(a) वह एक विद्रोही थी|
(b) वह नाना साहब की पुत्री थी|
(c) वह भारतीय थी|
(d) वह राजकुमारी थी|

Show Answer :

Answer :(b) वह नाना साहब की पुत्री थी|

Question : मैना के साथ निम्न में से किस जनरल की पुत्री पढ़ती थी?
(a) जनरल अउटरम
(b) सर टामस हे
(c) जनरल माउंटबेटन
(d) जनरल डाबर

Show Answer :

Answer :(b) सर टामस हे

Question : अल्पवयस का क्या अर्थ है?
(a) कम उम्र
(b) खंडहर
(c) इतिहास का जानकार
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) कम उम्र

Question : मैना की अंतिम इच्छा क्या थी?
(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए
(b) उसको मारा न जाए
(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए
(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए

Show Answer :

Answer :(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए

Question : मैना को किस जनरल द्वारा मारा गया?
(a) जनरल ‘हे’
(b) जनरल आउटरम
(c) जनरत इंट
(d) जनरल पिकासो

Show Answer :

Answer :(b) जनरल आउटरम

Question : जनरल हे की पुत्री का क्या नाम था?
(a) रोज
(b) जैस्मिन
(c) मेरी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) मेरी

Question : देवी मैना को कहाँ लाकर कैद कर दिया गया?
(a) जेल में
(b) बिठूर के महल में
(c) कानपुर के किले में
(d) झाँसी के किले में

Show Answer :

Answer :(c) कानपुर के किले में

Question : मैना देवी किसकी पुत्री थी?
(a) तात्या टोपे की
(b) राम बहादुर की
(c) नाना साहब की
(d) जनरल हे की

Show Answer :

Answer :(c) नाना साहब की

Question : गवर्नर जनरल का क्या नाम था?
(a) जनरल रोज
(b) लॉर्ड केनिंग
(c) हॉकिंस
(d) जनरल अउटरम

Show Answer :

Answer :(b) लॉर्ड केनिंग

Question : बालिका ने सेनापति से क्या प्रार्थना की थी?
(a) महल को संवारने की।
(b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।
(c) स्वयं के प्राणों की रक्षा की।
(d) पिता के प्राणों की रक्षा की|

Show Answer :

Answer :(b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।

Question : नाना साहब की पुत्री मैना देवी को भस्म कर दिया गया’ पाठ किसने लिखा है?
(a) चमन बाई
(b) चपला देवी
(c) चंचला देवी
(d) चिम्मन देवी

Show Answer :

Answer :(b) चपला देवी

Question : किस पत्र में छपा कि भारत सरकार अब तक दुर्दांत नाना साहब को नहीं पकड़ सकी ?
(a) बाखर
(b) टाइम्स
(c) दैनिक भास्कर
(d) हिंदुस्तान

Show Answer :

Answer :(b) टाइम्स

Question : देवी मैना किनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रही थी?
(a) सैनिकों के
(b) पिता के
(c) शिक्षक के
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) सैनिकों के

Question : किसे देखकर अंग्रेज सेनापति को आश्चर्य हुआ?
(a) महल को देखकर
(b) नाना साहब को देखकर
(c) अपने सैनिकों को देखकर
(d) बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

Show Answer :

Answer :(d) बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

उपयुक्त शब्द/वाक्यांश से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

Question : कानपुर में भीषण हत्याकांड के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल …………….. की ओर गया। (बिटुर/ग्वालियर)

Show Answer :

Answer : विदुर

Question : उस बालिका ने बरामदे में खड़ी होकर अंग्रेज सेनापति को …………… बरसाने से मना किया। गोले शोते)

Show Answer :

Answer : गोले

Question : ………… के अनुरोध से मुझे यह मकान गिराना। ही होगा। (सेनापति कर्तव्य)

Show Answer :

Answer : कर्तव्य

Question : यह सुनकर सेनापति हे के ………….. (पास होश उड़)

Show Answer :

Answer : होश उड़

Question : “लण्डन के मंत्रिमंडल का यह मत है कि नाना साहब का …………. तक मिटा दिया जाए। (स्मृति चिहन महल)

Show Answer :

Answer : स्मृति बिन

Question : “कल ……………. के किले में भीषण हत्याकांड हो गया। (बीजापुर कानपुर)

Show Answer :

Answer : कानपुर।

गलत कयन के सामने (✗) सही कथन के सामने (✓) का निशान लगाइए।

Question : गेना नाना साहब की पुत्री थी।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : मैना को ग्वालियर के किले में कैद किया गया।

Show Answer :

Answer : (✗)

Question : बिदुर में तात्या टोपे का महल लूट लिया गया।

Show Answer :

Answer : (✗)

Question : सेनापति ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि कर्तव्य के अनरोध से मुझे यह मकान गिराना होगा।।

Show Answer :

Answer : (✗)

Question : सेनापति ‘हे’ मन में दुःखी होकर वहाँ से चला

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : मैना आर्त स्वर में बोली “मुझे कुछ समय दीजिए जिससे आज में यहाँ जी भरकर रो।

Show Answer :

Answer : (✓)

CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Sanwale Sapno Ki Yaad with Answers
पाठ 1 – दो बैलों की कथा प्रेम चंद
पाठ 2 – ल्हासा की ओरराहुल सांकृत्यायन
पाठ 3 – उपभोक्तावाद की संस्कृतिश्यामाचरण दुबे
पाठ 4 – साँवले सपनों की यादजाबिर हुसैन
पाठ 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गयाचपला देवी 
पाठ 6 – प्रेमचंद के फटे जूतेहरि शंकर परसाई
पाठ 7 – मेरे बचपन के दिनमहादेवी वर्मा
पाठ 8 – एक कुत्ता और एक मैनाहजारी प्रसाद दिवेदी
पाठ 9 – साखियाँ एवं सबदकबीर
पाठ 10 – वाखललद्धद
पाठ 11 – सवैयेरसखान
पाठ 12 – कैदी और कोकिलामाखन लाल चतुर्वेदी
पाठ 13 – ग्राम श्री सुमित्रा नंदन पंत
पाठ 14 – चंद्रगहना से लौटती बेरकेदारनाथ अग्रवाल
पाठ 15 – मेघ आए सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 16 – यमराज की दिशा चंद्रकांत देवताल 
पाठ 17 – बच्चे काम पर जा रहे हैं राजेश जोशी
CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Upbhoktavad Ki Sanskrati with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Hydraulic Machines

Related Posts

Leave a Reply