NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ (6)

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Premchand Ke Phate Joote

Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Premchand Ke Phate Joote with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Premchand Ke Phate Joote with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Premchand Ke Phate Joote with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Premchand Ke Phate Joote with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Premchand Ke Phate Joote with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Kshitiz MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

NCERT Class 9 Hindi Kshitiz MCQ
Premchand Ke Phate Joote with Answers

Question :हरिशंकर परसाई का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) 1922 में म.प्र. के होशंगाबाद में
(b) 1922 में इलाहाबाद में
(c) 1932 में पटना में
(d) 1922 में वाराणसी में

Show Answer :

Answer : (a) 1922 में म.प्र. के होशंगाबाद में।

Question :निम्नलिखित में से कौन-सी रचना हरिशंकर परसाई जी की नहीं है?
(a) हॅसते हैं रोते हैं
(b) रानी नागफनी की कहानी
(c) गोदान
(d) भूत के पाँव पीछे

Show Answer :

Answer : (c) गोदान
गोदान मुंशी प्रेमचंद की रचना है।

Question :हरिशंकर परसाई जी का निधन कब हुआ?
(a) 1991 में
(b) 1995 में
(c) 1999 में
(d) 1998 में

Show Answer :

Answer : (b) 1995 में
सन् 1995 में हरिशंकर परसाई जी का निधन हुआ।

Question :‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक ने प्रेमचंद का कैसा चित्रण किया है?
(a) बनावटी
(b) अतिशयोक्तिपूर्ण चित्रण
(c) व्यंग्य चित्रण
(d) यथार्थ चित्रण

Show Answer :

Answer : (d) यथार्थ चित्रण
इस पाठ में प्रेमचंद जी का यथार्थ चित्रण है।

Question :प्रेमचंद का यह फोटो किसके साथ खिंचा था?
(a) लेखक के
(b) प्रेमचंद के मित्र के
(c) उनकी पत्नी के
(d) जयशंकर प्रसाद के

Show Answer :

Answer : (c) उनकी पत्नी के
प्रेमचंद ने यह फोटो अपनी पत्नी के साथ खिंचवाया था।

Question :लेखक ने इस पाठ में भक्ति काल के किस कवि का वर्णन किया है।
(a) सूरदास
(b) कुंभन दास
(c) रैदास
(d) कबीरदास

Show Answer :

Answer : (b) कुंभन दास
कुभनदास जी का वर्णन किया है।

Question :‘नेम’ शब्द का तत्सम शब्द क्या है?
(a) नाम
(b) नया
(c) नियम
(d) नियामत

Show Answer :

Answer : (c) नियम
‘नेम’ का तत्सम ‘नियम’ है।

Question :‘उपहास’ शब्द में उपसर्ग बताइए?
(a) उत्
(b) उप
(c) हास्य
(d) हास

Show Answer :

Answer : (b) उप
उपहास में ‘उप’ उपसर्ग है।

Question :हरिशंकर परसाई मूलतः ……………… हैं। सही विकल्प से रिक्त स्थान से पूर्ति कीजिए।
(a) उपन्यासकार
(b) निबन्धकार
(c) व्यंग्यकार
(थ) कहानीकार

Show Answer :

Answer : (c) व्यंग्यकार
हरिशकर परसाई एक व्यंग्यकार हैं।

Question :प्रेमचन्द कैसे साहित्यकार हैं?
(a) आदर्शवादी
(b) यथार्थवादी
(c) प्रयोगवादी
(d) प्रगतिवादी

Show Answer :

Answer : (b) यथार्थवादी
प्रेमचंद यथार्थवादी साहित्यकार थे।

Question :लेखक यह क्यों सोचता है कि उस आदमी की अलग-अलग पोशाकें नहीं होंगी
(a) प्रेमचंद को किसी तरह का शौक नहीं था
(b) वह फटे पुराने वस्त्र पहनने में अपनी शान समझते थे
(c) वह एक साहित्यकार घे
(d) उनकी कथनी और करनी एक समान धी

Show Answer :

Answer : (d) उनकी कथनी और करनी एक समान धी

Question :‘प्रेमचंद के फटे जूते गय की किस विधा की रचना
(a) डायरी विधा
(b) निबंध
(c) व्यंग्य विधा
(d) संस्मरण

Show Answer :

Answer : (c) व्यंग्य विधा

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

मुझे लगता है. तुम किसी सख्त चीज को ठोकर मारते रहे हो। कोई चीज़ जो परम-पर-परम सदियों से जम गयी है, उसे शायद तुमने ठोकर मार-मारकर अपना जूता फाह लिया। कोई टीला जो रास्ते पर खड़ा हो गया था, उस पर तुमने अपना जूता आजमाया। तुम उसे बचाकर, उनके बगल से भी तो निकल सकते थे। टीलों से समझौता भी तो हो जाता है। सभी नदियाँ पहाड़ थोड़े ही फोड़ती हैं, कोई रास्ता बदलकर, घूमकर भी तो चली जाती हैं।

Question :‘कोई चीज जो परम-पर-परम सदियों से जम गई है, उससे शायद तुमने ठोकर मार-मारकर अपना जूता फाड़ लिया।’ इस पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।
(a) प्रेमचंद जी ने अपने साहित्य के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है
(b) प्रेमचंद जी जूते की ठोकर से पुरानी जमी हुई। चीजों को उखाड़ना चाहते थे
(c) प्रेमचंद जी को रूढ़ियों से टकराने में आनंद आता था
(d) इनमें से काई नहीं

Show Answer :

Answer : (a) प्रेमचंद जी ने अपने साहित्य के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है

Question :‘टीलों से समझौता भी हो जाता है। यहाँ टीलों का क्या अर्थ है?
(a) टीलों का अर्थ बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं
(b) टोला पठार की तरह ऊँची भूमि को कहते हैं
(c) यहाँ टोलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (c) यहाँ टोलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है

Question :सख्त चीज से ठोकर मारने का क्या आशय है?
(a) पत्थरों को ठोकर मारना
(b) मजबूत आदमी से टकराना
(c) अनुशासनप्रिय व्यक्ति से टकराना
(d) शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना

Show Answer :

Answer : (d) शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना

Question :यहाँ नदी की क्या विशेषता बताई गई है?
(a) नदी सबको स्वष्छ जल देती है
(b) नदी शीतलता प्रदान करती है
(c) नदी के मार्ग में यदि कोई अवरोध हो तो वह रास्ता बदल लेती है
(d) नदी हमारे खेतों को हरा-भरा बनाती है

Show Answer :

Answer : (c) नदी के मार्ग में यदि कोई अवरोध हो तो वह रास्ता बदल लेती है

Question :इस गद्यांश को जिस पाठ से लिया गया है, उसके लेखक का नाम बताइए।
(a) हरिशंकर परसाई
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) जाविर हुसैन

Show Answer :

Answer : (a) हरिशंकर परसाई

Question : प्रेमचंद ने कैसे जूते पहन कर फोटो खिंचवाए हैं?
(a) गंदे
(b) फटे
(c) रंगीन
(d) महँगे

Show Answer :

Answer :(b) फटे

Question : हरिशंकर परसाई जी का निधन कब हुआ?
(a) 1991 में
(b) 1995 में
(c) 1999 में
(d) 1998 में

Show Answer :

Answer :(b) 1995 में

Question : प्रेमचंद का किस पैर का जूता फटा हुआ है?
(a) दाहिने
(b) बाएं
(c) दोनों क और ख
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) बाएं

Question : लेखक को प्रेमचंद की मुस्कान कैसी जान पड़ती है?
(a) प्रेम और वात्सल्य से भरी।
(b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।
(c) अंहकार और दिखावे से भरी।
(d) गहरे विषाद और खिन्नता से भरी|

Show Answer :

Answer :(b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।

Question : प्रेमचंद का यह फोटो किसके साथ खिंचा था?
(a) लेखक के
(b) प्रेमचंद के मित्र के
(c) उनकी पत्नी के
(d) जयशंकर प्रसाद के

Show Answer :

Answer :(c) उनकी पत्नी के

Question : आग्रह का क्या अर्थ है?
(a) पुनः पुनः निवेदन करना
(b) दुख
(c) तकाजा
(d) देसी जूतियां

Show Answer :

Answer :(a) पुनः पुनः निवेदन करना

Question : चित्र में प्रेमचन्द किसके साथ फोटो खिंचा रहे हैं?
(a) पिता के साथ
(b) बहन के साथ
(c) पत्नी के साथ
(d) लेखक के साथ

Show Answer :

Answer :(c) पत्नी के साथ

Question : नेम’ शब्द का तत्सम शब्द क्या है?
(a) नाम
(b) नया
(c) नियम
(d) नियामत

Show Answer :

Answer :(c) नियम

Question : तुम फटा जूता भी ठाठ से पहने हो, यहां ठाठ का क्या अर्थ है?
(a) शान
(b) बचाकर
(c) फिता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) शान

Question : पाठ में लेखक किस बात को लेकर दुखी है?
(a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।
(b) साहित्य के गिरते स्तर से।
(b) साहित्य की कमी से।
(d) साहित्यकारों की गरीबी से|

Show Answer :

Answer :(a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।

Question : हरिशंकर परसाई मूलतः ……………… हैं। सही विकल्प से रिक्त स्थान से पूर्ति कीजिए।
(a) उपन्यासकार
(b) निबन्धकार
(c) व्यंग्यकार
(थ) कहानीकार

Show Answer :

Answer :(c) व्यंग्यकार

Question : बरकाकर का क्या अर्थ है?
(a) शान
(b) बचाकर
(c) फिता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) बचाकर

Question : लेखक के अनुसार प्रेमचंद किसका महत्व नहीं समझते थे?
(a) फोटो का
(b) लेखन का
(c) जूते का
(d) कलम का

Show Answer :

Answer :(a) फोटो का

Question : लेखक यह क्यों सोचता है कि उस आदमी की अलग-अलग पोशाकें नहीं होंगी
(a) प्रेमचंद को किसी तरह का शौक नहीं था
(b) वह फटे पुराने वस्त्र पहनने में अपनी शान समझते थे
(c) वह एक साहित्यकार घे
(d) उनकी कथनी और करनी एक समान धी

Show Answer :

Answer :(d) उनकी कथनी और करनी एक समान धी

Question : नेम से आप क्या समझते हैं?
(a) भूल जाना
(b) नियम
(c) कर्तव्य
(d) अव्यवस्थित

Show Answer :

Answer :(b) नियम

Question : प्रेमचंद के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी?
(a) जीवन में समझौते न कर पाना|
(b) अशिक्षित होना
(c) निर्धन होना
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) जीवन में समझौते न कर पाना|

Question : टीलों से समझौता भी हो जाता है। यहाँ टीलों का क्या अर्थ है?
(a) टीलों का अर्थ बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं
(b) टोला पठार की तरह ऊँची भूमि को कहते हैं
(c) यहाँ टोलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) यहाँ टोलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है

Question : बेतरतीब का हिंदी अर्थ क्या है?
(a) भूल जाना
(b) नियम
(c) कर्तव्य
(d) अव्यवस्थित

Show Answer :

Answer :(d) अव्यवस्थित

Question : प्रेमचंद जीवन-भर किसे झेलते रहे?
(a) बीमारी
(b) आर्थिक संकट
(c) सामाजिक कुरीतियों को
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(b) आर्थिक संकट

Question : इस गद्यांश को जिस पाठ से लिया गया है, उसके लेखक का नाम बताइए।
(a) हरिशंकर परसाई
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) जाविर हुसैन

Show Answer :

Answer :(a) हरिशंकर परसाई

Question : किस चीज को लेखक बोलते हैं कि वह हमेशा टोपी से कीमती रहा है?
(a) सूट
(b) धोती
(c) जूता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) जूता

मंजूषा से शब्द/वाक्यांश बुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

Question : यह मुसकान नहीं इसमें ………….

Show Answer :

Answer : उपहास है, व्यंग्य है।

Question : फोटो ही खिंचना था, …………. या न खिंचाते।

Show Answer :

Answer : तो ठीक जूते पहन लेते

Question : लोग तो माँगे कोट से ……………..।

Show Answer :

Answer : वर दिखाई करते हैं

Question : तुम्हारी अँगुली दिखती है …………..।

Show Answer :

Answer : पर पाँव सुरक्षित हैं

Question : तुम्हारी यह व्यंग्य मुसकान …………..।

Show Answer :

Answer : मेरे हौसले पस्त कर देती है

Question : चक्कर लगाने से जूता फटता नहीं है, …………….

Show Answer :

Answer : घिस जाता है

Question : तुम किसी सख्त चीज को ……………..

Show Answer :

Answer : ठोकर मारते रहे हो

Question : कोई टीला जो रास्ते में खड़ा हो गया था, ………….

Show Answer :

Answer : उस पर तुमने अपना जूता आजमाया।

सही कयन के सामने (✓) और गलत कयन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

Question : मुंशी प्रेमचंद यथार्थवादी व्यक्ति थे।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : मुंशी प्रेमचंद वैभवशाली व्यक्ति थे।

Show Answer :

Answer : (✗)
वे वैभवशाली नहीं ये निर्धन व्यक्ति थे

Question : वे परिस्थितियों से समझौता कर लेते थे।

Show Answer :

Answer : (✗)
उन्होंने कभी परिस्थतियों से समझौता नहीं किया

Question : प्रेमचंद का जीवन अभावों में गुजरा।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : प्रेमचंद के फटे जूते व्यंग्य के रचनाकार शरद जोशी

Show Answer :

Answer : (✗)
प्रेमचंद के फटे जूते’ व्यंग्य के रचनाकार ‘हरिशंकर परसाई’ जी हैं

Question : प्रेमचंद जनता के लेखक थे।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : कुंभन दास का जूता आगरा आने-जाने में घिस गया था।

Show Answer :

Answer : (✗)
कुंभनदास का जूता फतेहपुर सीकरी आने-जाने में घिस गया था

Question : पूस की रात में नीलगाय होरी का खेत चर गई

Show Answer :

Answer : (✗)
पूस की रात में नीलगाय हलकू का खेत घर गई थीं।

CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Nana Sahab Ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya with Answers
पाठ 1 – दो बैलों की कथा प्रेम चंद
पाठ 2 – ल्हासा की ओरराहुल सांकृत्यायन
पाठ 3 – उपभोक्तावाद की संस्कृतिश्यामाचरण दुबे
पाठ 4 – साँवले सपनों की यादजाबिर हुसैन
पाठ 5 – नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गयाचपला देवी 
पाठ 6 – प्रेमचंद के फटे जूतेहरि शंकर परसाई
पाठ 7 – मेरे बचपन के दिनमहादेवी वर्मा
पाठ 8 – एक कुत्ता और एक मैनाहजारी प्रसाद दिवेदी
पाठ 9 – साखियाँ एवं सबदकबीर
पाठ 10 – वाखललद्धद
पाठ 11 – सवैयेरसखान
पाठ 12 – कैदी और कोकिलामाखन लाल चतुर्वेदी
पाठ 13 – ग्राम श्री सुमित्रा नंदन पंत
पाठ 14 – चंद्रगहना से लौटती बेरकेदारनाथ अग्रवाल
पाठ 15 – मेघ आए सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 16 – यमराज की दिशा चंद्रकांत देवताल 
पाठ 17 – बच्चे काम पर जा रहे हैं राजेश जोशी
CBSE Class 9 Hindi Kshitiz MCQ Sanwale Sapno Ki Yaad with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Hydraulic Machines

Related Posts

Leave a Reply