Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Sparsh MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers
Question :खरबूजे बेचने वाली से कोई खरबूजे क्यों नहीं ले रहा था?
(a) उसके खरबूजे अच्छे नहीं थे
(b) उसके रेट बहुत अधिक थे
(c) उसके पुत्र की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण उसके घर में अभी सूतक था
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer : (c) उसके पुत्र की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण उसके घर में अभी सूतक थाShow Answer :
Question :भगवाना अपने परिवार का निर्वाह कैसे करता था?
(a) सब्जी तरकारी बेचकर
(b) परचून की दुकान से
(c) मजदूरी करके
(d) फेरी लगाकर कपड़ा बेचने से।
Answer : (a) सब्जी तरकारी बेचकरShow Answer :
Question :लड़के की मृत्यु के दिन ही बुढ़िया खरबूजे बेचने क्यों चल दी?
(a) उसके घर में खाने को कुछ भी नहीं था
(b) उसके पोता-पोती भूख से बिलबिला रहे थे
(c) उसकी बहु बुखार से तप रही थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।Show Answer :
Question :लड़के को बचाने के लिए बुढ़िया ने क्या किया?
(a) वह चिकित्सक को बुलाकर लाई
(b) उसने स्वयं भी देशी दवा खाने को दी
(c) वह झाड़-फूंक करने वाले ओझा को बुलाकर लाई
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer : (c) वह झाड़-फूंक करने वाले ओझा को बुलाकर लाईShow Answer :
Question :बुढ़िया खरबूजे कहाँ रखकर बेचती थी?
(a) दुकान पर
(b) फुटपाथ पर
(c) रेहड़ी पर
(d) सिर पर रखकर।
Answer : (b) फुटपाथ परShow Answer :
Question :लेखक ने अपनी तुलना किससे की है?
(a) जल बिन मछली
(b) नृत्य बिन बिजली
(c) कटी पतंग
(d) कटे हुए वृक्ष से।
Answer : (c) कटी पतंगShow Answer :
कटी पतंग से।
Question :मनुष्य के जीवन में पोशाक का क्या महत्त्व है?
(a) पोशाक मनुष्य के सामाजिक स्तर को दर्शाती है
(b) पोशाक के द्वारा ही मनुष्य अपने और अन्य मनुष्यों में भेद करता है
(c) खास परिस्थितियों में पोशाक हमें नीचे झुकने से रोकती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।Show Answer :
Question :दुःख का अधिकार कहानी में लेखक क्या बताना चाहता है?
(a) दुःख व्यक्त करने का अधिकार अमीरों को ही होता है
(b) गरीब आदमी को दु:ख की अनुभूति कम होती है
(c) गरीब आदमी को दुःख व्यक्त करने का अधिकार नहीं है
(d) दु:ख की अनुभूति सभी को समान रूप से होती है।
Answer : (d) दु:ख की अनुभूति सभी को समान रूप से होती है।Show Answer :
Question :निम्नलिखित में से कौन-सी कृति यशपाल की नहीं है?
(a) देशद्रोही
(b) भाषा और समाज
(c) ज्ञानदान
(d) मेरी तेरी उसकी बात।
Answer : (b) भाषा और समाजShow Answer :
भाषा और समाज रामविलास शर्मा की रचना है।
Question :यशपाल का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) सन् 1903 में फिरोजपुर छावनी में
(b) 1913 में अंबाला छावनी में
(c) 1903 में कानपुर में
(d) 1905 में बरेली छावनी में।
Answer : (a) सन् 1903 में फिरोजपुर छावनी मेंShow Answer :
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए
मनुष्यों की पोशाकें उन्हें विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती हैं। प्रायः पोशाक ही समाज में मनुष्य का अधिकार और उसका दर्जा निश्चित करती है। वह हमारे लिए अनेक बंद दरवाजे खोल देती है, परंतु कभी ऐसी भी स्थिति आ जाती है कि हम ज़रा नीचे झुककर समाज की निचली श्रेणियों की अनुभूति को समझना चाहते हैं उस समय यह पोशाक ही बंधन और अड़चन बन जाती है। जैसे वायु की लहरें कटी हुई पतंग को सहसा भूमि पर नहीं गिर जाने देतीं, उसी तरह खास परिस्थितियों में हमारी पोशाक हमें झुक सकने से रोके रहती है।
Question :मनुष्य की पोशाकें क्या कार्य करती हैं?
(a) उनको प्रतिष्ठित बनाती हैं
(b) उनको विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती हैं
(c) भेदभाव को कम करती हैं
(d) भाई-चारे को बढ़ाती हैं
Answer : (b) उनको विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती हैंShow Answer :
Question :हमारे बंद दरवाजों को कौन खोलता है?
(a) दरबान
(b) हमारी आवश्यकताएँ
(c) हमारी पोशाक
(d) हमारी आर्थिक स्थिति
Answer : (c) हमारी पोशाकShow Answer :
Question :पोशाक हमारे लिए बंधन कब बन जाती है?
(a) जब हम अपने से निचली श्रेणियों की अनुभूति को समझना चाहते हैं
(b) जब हम दूसरों से आगे बढ़ना चाहते हैं
(c) जब हम किसी समारोह में जाते हैं
(d) जब हम विद्यालय में पढ़ने जाते हैं
Answer : (a) जब हम अपने से निचली श्रेणियों की अनुभूति को समझना चाहते हैंShow Answer :
Question :पोशाक की तुलना किससे की गई है?
(a) धन से
(b) अहंकार से
(c) कटी पतंग से
(d) बंद दरवाजे से
Answer : (c) कटी पतंग सेShow Answer :
Question :निम्न में से कौन-सा शब्द ‘वायु’ का पर्याय नहीं है?
(a) पवन
(b) समीर
(c) पावन
(d) हवा
Answer : (c) पावनShow Answer :
Question : भगवाना अपने परिवार का निर्वाह कैसे करता था?
(a) सब्जी तरकारी बेचकर
(b) परचून की दुकान से
(c) मजदूरी करके
(d) फेरी लगाकर कपड़ा बेचने से।
Answer :(a) सब्जी तरकारी बेचकरShow Answer :
Question : संभ्रांत महिला’ से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(a) एक पढ़ी-लिखी महिला।
(b) एक धनी परिवार की महिला।
(c) एक उच्च विचारों से युक्त महिला।
(d) एक समाज सेविका।
Answer :(b) एक धनी परिवार की महिला।Show Answer :
Question : बुढ़िया के दुःख को देख कर लेखक को किसकी याद आई ?
(a) अपनी माँ की
(b) गाँव की
(c) संभ्रांत महिला की
(d) बच्चों की
Answer :(c) संभ्रांत महिला कीShow Answer :
Question : लड़के को बचाने के लिए बुढ़िया ने क्या किया?
(a) वह चिकित्सक को बुलाकर लाई
(b) उसने स्वयं भी देशी दवा खाने को दी
(c) वह झाड़-फूंक करने वाले ओझा को बुलाकर लाई
(d) इनमें से कोई नहीं।
Answer :(c) वह झाड़-फूंक करने वाले ओझा को बुलाकर लाईShow Answer :
Question : बुढ़िया खरबूजे कहाँ रखकर बेचती थी?
(a) घूम-घूम कर
(b) फुटपाथ पर
(c) ठेला पर
(d) चिल्ला चिल्ला कर
Answer :(b) फुटपाथ परShow Answer :
Question : खरबूजे बेचने वाली बुढ़िया के बेटे का क्या नाम था ?
(a) भगवाना
(b) भगावना
(c) भागवाना
(d) भागवन
Answer :(a) भगवानाShow Answer :
Question : लेखक ने अपनी तुलना किससे की है?
(a) जल बिन मछली
(b) नृत्य बिन बिजली
(c) कटी पतंग
(d) कटे हुए वृक्ष से।
Answer :(c) कटी पतंगShow Answer :
Question : पतंग को भूमि पर कौन नहीं गिरने नहीं देता?
(a) उसकी डोरी
(b) उसका शरीर
(c) वायु की लहरें
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(c) वायु की लहरेंShow Answer :
Question : कहानी में किसके मरने पर तरह दिन का सूतक कहा गया है ?
(a) बच्चे के
(b) स्त्री के
(c) वृद्ध के
(d) पड़ोसी के
Answer :(a) बच्चे केShow Answer :
Question : निम्नलिखित में से कौन-सी कृति यशपाल की नहीं है?
(a) देशद्रोही
(b) भाषा और समाज
(c) ज्ञानदान
(d) मेरी तेरी उसकी बात।
Answer :(b) भाषा और समाजShow Answer :
Question : भगवाना की पत्नी के लगातार रोने से उसे क्या हो गया?
(a) वह बहरी हो गयी|
(b) उस बुखार हो गया|
(c) उसने खरबूजे खाना बंद कर दिया|
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(b) उस बुखार हो गया|Show Answer :
Question : कहानी में लोगों ने किसे ‘पत्थर दिल’ कहा है ?
(a) लेखक को
(b) बुढ़िया को
(c) भगवाना को
(d) पड़ौसिन को
Answer :(b) बुढ़िया कोShow Answer :
Question : हमारे बंद दरवाजों को कौन खोलता है?
(a) दरबान
(b) हमारी आवश्यकताएँ
(c) हमारी पोशाक
(d) हमारी आर्थिक स्थिति
Answer :(c) हमारी पोशाकShow Answer :
Question : गरीब और अमीर महिला के मध्य तुलना करके लेखक ने क्या बड़ा अंतर देखा?
(a) दोनों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर होना।
(b) दोनों के मध्य शिक्षा के स्तर को लेकर बहुत बड़ा अंतर होना।
(c) दोनों की परिस्थितियों में अंतर होना।
(d) दोनों के परिवार को लेकर अंतर होना|
Answer :(a) दोनों की आर्थिक स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर होना।Show Answer :
Question : बाज़ार में लोग बुढ़िया को किस दृष्टि से देख रहे थे ?
(a) प्रेम की
(b) घृणा की
(c) नफ़रत की
(d) ईर्ष्या की
Answer :(b) घृणा कीShow Answer :
Question : पोशाक की तुलना किससे की गई है?
(a) धन से
(b) अहंकार से
(c) कटी पतंग से
(d) बंद दरवाजे से
Answer :(c) कटी पतंग सेShow Answer :
Question : बुढ़िया को कोई भी उधार क्यों नहीं देता था?
(a) क्योंकि उसे जरूरत नहीं थी|
(b) क्योंकि उसके घर कमाने वाला कोई नहीं था|
(c) क्योंकि उसके पास पैसे नहीं बचे थे|
(d) क्योंकि उसने पहले भी पैसा नहीं चुकाए थे|
Answer :(b) क्योंकि उसके घर कमाने वाला कोई नहीं था|Show Answer :
Question : किसके दुःख को देखकर लेखक को संभ्रांत महिला की याद आई ?
(a) बुढ़िया को
(b) पड़ोसी को
(c) दुकानवालों को
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer :(a) बुढ़िया कोShow Answer :
Question : निम्न में से कौन-सा शब्द ‘वायु’ का पर्याय नहीं है?
(a) पवन
(b) समीर
(c) पावन
(d) हवा
Answer :(c) पावनShow Answer :
Question : बुढ़िया के किस काम को लोग अपराध बता रहे थे?
(a) सूतक में खरबूजे बेचने को|
(b) सूतक में खरबूजे खाने को|
(c) सूतक में परचून की दूकान पर जाने को|
(d) सूतक में घूमने को लेकर|
Answer :(a) सूतक में खरबूजे बेचने को|Show Answer :
Question : बुढ़िया का हाल पूछने में लेखक को किस के कारण परेशानी थी?
(a) पोशाक के
(b) पड़ोसी के
(c) दुकानदार के
(d) बच्चों के
Answer :(a) पोशाक केShow Answer :
Question : बुढ़िया को देखकर लेखक की मनोदशा कैसी हो गयी?
(a) ख़ुशी से भरी
(b) व्यथित
(c) आशावादी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer :(b) व्यथितShow Answer :
Question : लोगों के अनुसार बुढ़िया को कितने दिन सूतक करना चाहिए था ?
(a) दस
(b) बारह
(c) तेईस
(d) तेरह
Answer :(d) तेरहShow Answer :
मंजूषा से शब्द/वाक्यांश का चयन करके रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
Question : मनुष्यों की पोशाकें उन्हें विभिन्न ……….. में बाँट देती हैं।
Answer : श्रेणियोंShow Answer :
Question : प्रायः पोशाक ही समाज में मनुष्य का अधिकार और उसका ……………….. निश्चित करती है।
Answer : दर्जाShow Answer :
Question : इनके लिए बेटा-बेटी, खसम-लुगाई, धर्म-ईमान सब ……………. है।
Answer : रोटी का टुकड़ाShow Answer :
Question : कोई इसके खरबूजे खा ले तो उसका …………… कैसे रहेगा?
Answer : ईमान-धर्मShow Answer :
Question : लड़के की बुढ़िया माँ बावली होकर …………… को बुला लाई।
Answer : ओझा कोShow Answer :
Question : शोक करने, गम मनाने के लिए भी ……………. चाहिए।
Answer : सहूलियतShow Answer :
सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।
Question : किसी व्यक्ति की पोशाक देखकर हमें उसकी शिक्षा का पता चलता है।
Answer : (✗)Show Answer :
शिक्षा का नदी श्रेणी का है।
Question : निम्न श्रेणियों की अनुभूति को समझने में पोशाक अड़चन बन जाती है।
Answer : (✓)Show Answer :
Question : लड़के की बुढ़िया माँ बावली होकर डॉक्टर को बुला लाई।
Answer : (✓)Show Answer :
Question : खरबूजे अच्छे नहीं थे इसलिए उन्हें कोई खरीद नहीं रहा था।
Answer : (✗)Show Answer :
बुढ़िया के पुत्र की मृत्यु के कारण उनके घर में सूतक था।