NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ (12)

Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah

Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Sparsh MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Ek Phool Ki Chah with Answers

Question :सुखिया किस प्रकार पड़ी हुई थी?
(a) चुपचाप
(b) अटल शांति-सी धारण करके
(c) बिल्कुल निर्जीव
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Question :मंदिर कहाँ स्थित था?
(a) नदी के किनारे
(b) शहर से बाहर
(c) ऊँचे पर्वत की चोटी पर
(d) नगर के बीचों-बीच।

Show Answer :

Answer : (c) ऊँचे पर्वत की चोटी पर

Question :कवि ने मंदिर के कलश की तुलना किससे की है?
(a) घड़े से
(b) पर्वत की चोटी से
(c) खिलते हुए गुलाब से
(d) खिलते हुए कमल से।

Show Answer :

Answer : (d) खिलते हुए कमल से।

Question :भक्त क्या गा रहे थे?
(a) ओम जय जगदीश हरे
(b) ‘पतित-तारिणी, पाप-हारिणी, माता, तेरी जय जय जय!’
(c) यज्ञ रूप प्रभो! हमें मानसिक बल दीजिए।
(d) वह शक्ति हमें दो दयानिधि कर्त्तव्य मार्ग पर डट जावे।

Show Answer :

Answer : (b) ‘पतित-तारिणी, पाप-हारिणी, माता, तेरी जय जय जय!’

Question :भक्तों ने सुखिया के पिता पर क्या आरोप लगाया?
(a) चोरी का
(b) झूठ बोलने का
(c) मंदिर की शुचिता नष्ट करने का
(d) जालसाजी का।

Show Answer :

Answer : (c) मंदिर की शुचिता नष्ट करने का

Question :सुखिया का पिता कितने दिन जेल में रहा?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ

Show Answer :

Answer : (c) सात
सात दिन।

Question :जेल से छूटने के बाद जब सुखिया के पिता घर आए, तब सुखिया दरवाजे पर अपने पिता को लेने क्यों नहीं आई?
(a) सुखिया खेलने गई थी।
(b) सुखिया स्कूल गई थी
(c) सुखिया अपने मामा के यहाँ थी
(d) सुखिया की मृत्यु हो गई थी।

Show Answer :

Answer : (d) सुखिया की मृत्यु हो गई थी।

Question :सुखिया के पिता को आकाश के तारे कैसे लग रहे थे?
(a) अंगारों की भाँति जलते हुए
(b) फूल की तरह कोमल
(c) दीपक की तरह प्रकाशमान
(d) बर्फ की तरह शीतल।

Show Answer :

Answer : (a) अंगारों की भाँति जलते हुए

Question :सुखिया ने अपने पिता से किस चीज की चाह की?
(a) अच्छे वस्त्रों की
(b) एक फूल की
(c) मंदिर जाने की
(d) स्कूल में पढ़ने की।

Show Answer :

Answer : (b) एक फूल की

Question :सुखिया को क्या हो गया था?
(a) खाँसी
(b) टी.बी
(c) बुखार
(d) कैंसर

Show Answer :

Answer : (c) बुखार

Question :“एक फूल की चाह’ कविता में कवि ने किस समस्या को उठाया है?
(a) गरीबी की समस्या
(b) बाल-विवाह की समस्या
(c) विधवा-विवाह की समस्या
(d) छुआछूत की समस्या।

Show Answer :

Answer : (d) छुआछूत की समस्या।

Question :सियाराम शरण गुप्त का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) सन् 1895 में झाँसी के निकट चिरगाँव में
(b) सन् 1895 में ग्वालियर में
(c) सन् 1885 में ललितपुर में
(d) सन् 1885 में भोपाल में।

Show Answer :

Answer : (a) सन् 1895 में झाँसी के निकट चिरगाँव में

Question :“एक फूल की चाह’ कविता किसके द्वारा रचित है?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) सियाराम शरण गुप्त
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) अरुण कमल

Show Answer :

Answer : (b) सियाराम शरण गुप्त

Question : कवि ने मंदिर के कलश की तुलना किससे की है?
(a) घड़े से
(b) पर्वत की चोटी से
(c) खिलते हुए गुलाब से
(d) खिलते हुए कमल से।

Show Answer :

Answer :(d) खिलते हुए कमल से।

Question : चिरकालिक शुचिता’ से तात्पर्य है?
(a) लम्बे समय से बनाई गई पवित्रता
(b) पूजा करने का तरीका
(c) फूलों की बड़ी माला
(d) आरती की थाली

Show Answer :

Answer :(a) लम्बे समय से बनाई गई पवित्रता

Question : सुखिया का पिता सुखिया को बाहर जाने से क्यों रोक रहा था?
(a) सुखिया की बिमारी के कारण
(b) महामारी के कारण
(c) छुआछूत की समस्या के कारण
(d) भक्तों के डर से

Show Answer :

Answer :(b) महामारी के कारण

Question : भक्तों ने सुखिया के पिता पर क्या आरोप लगाया?
(a) चोरी का
(b) झूठ बोलने का
(c) मंदिर की शुचिता नष्ट करने का
(d) जालसाजी का।

Show Answer :

Answer :(c) मंदिर की शुचिता नष्ट करने का

Question : पिता स्वयं को क्यों कोस रहा था?
(a) सुखिया की बीमारी के कारण।
(b) दवाई के अभाव के कारण।
(c) प्रसाद गिर जाने के कारण।
(d) भोजन ने देने के कारण|

Show Answer :

Answer :(c) प्रसाद गिर जाने के कारण।

Question : सुखिया के पिता को किस बात का डर था?
(a) सुखिया के बिमारी पड़ने का
(b) सुखिया के गिरने का
(c) छुआछूत की समस्या का
(d) मंदिर से बाहर निकाले जाने का

Show Answer :

Answer :(a) सुखिया के बिमारी पड़ने का

Question : सुखिया के पिता को आकाश के तारे कैसे लग रहे थे?
(a) अंगारों की भाँति जलते हुए
(b) फूल की तरह कोमल
(c) दीपक की तरह प्रकाशमान
(d) बर्फ की तरह शीतल।

Show Answer :

Answer :(a) अंगारों की भाँति जलते हुए

Question : कारावास से आकर सुखिया के पिता को किस प्रकार का दुख झेलना पड़ा?
(a) गाँववालों द्वारा उसका बहिष्कार कर दिया गया।
(b) पुत्री की मृत्यु हो गई।
(c) भोजन के लाले पड़ गए।
(d) ज़मीन ले लिया गया|

Show Answer :

Answer :(b) पुत्री की मृत्यु हो गई।

Question : चिंता में डूबे सुखिया के पिता को क्या पता नहीं चलता था?
(a) कब सुबह हो गई
(b) कब आलस से भरी दोपहर ढल गई
(c) कब सुनहरे बादलों में सूरज डूबा और कब शाम हो गई
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer :

Answer :(b) कब आलस से भरी दोपहर ढल गई

Question : सुखिया को क्या हो गया था?
(a) खाँसी
(b) टी.बी
(c) बुखार
(d) कैंसर

Show Answer :

Answer :(c) बुखार

Question : हाथ में प्रसाद देखकर कवि के मन का भाव कैसा था?
(a) हर्ष का भाव।
(b) दुख का भाव।
(c) अंशाति और खिन्नता का भाव।
(d) प्रेम का भाव|

Show Answer :

Answer :(a) हर्ष का भाव।

Question : सुखिया का पिता उसे झकझोरकर खुद ही क्या पूछना चाहता था?
(a) सुखिया की बिमारी के बारे में
(b) देवी माँ के प्रसाद के फूल के बारे में
(c) छुआछूत की समस्या के बारे में
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer :

Answer :(b) देवी माँ के प्रसाद के फूल के बारे में

Question : सियाराम शरण गुप्त का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) सन् 1895 में झाँसी के निकट चिरगाँव में
(b) सन् 1895 में ग्वालियर में
(c) सन् 1885 में ललितपुर में
(d) सन् 1885 में भोपाल में।

Show Answer :

Answer :(a) सन् 1895 में झाँसी के निकट चिरगाँव में

Question : सुखिया के पिता के पैर घर की ओर क्यों नहीं उठ रहे थे?
(a) किसी अनहोनी की आशंका के फलस्वरूप
(b) जेल से आने के कारण
(c) वह जेल में असमर्थ था
(d) घर नहीं जाना चाहता था

Show Answer :

Answer :(a) किसी अनहोनी की आशंका के फलस्वरूप

Question : मंदिर में किस तरह का माहौल लग रहा था?
(a) शादी की तरह
(b) खुशियों का
(c) उत्सव की तरह
(d) जन्मोत्सव की तरह

Show Answer :

Answer :(c) उत्सव की तरह

Question : सुखिया पिता को लेने बाहर क्यों नहीं आई?
(a) वह बीमार थी
(b) वह खेल रही थी
(c) उसकी मृत्यु हो चुकी थी
(d) उसे पिता के आने का पता ही नहीं चला

Show Answer :

Answer :(c) उसकी मृत्यु हो चुकी थी

Question : सुखिया का पिता दुखी क्यों हो गया?
(a) सुखिया की बिमारी के कारण
(b) उसकी पिटाई के कारण
(c) छुआछूत की समस्या के कारण
(d) प्रसाद का फूल अपनी बेटी तक न पहुँचा पाने के कारण

Show Answer :

Answer :(d) प्रसाद का फूल अपनी बेटी तक न पहुँचा पाने के कारण

Question : जब सुखिया का पिता घर पहुँचा तो क्या हुआ?
(a) सुखिया उसे कहीं नहीं मिली
(b) लोगों ने ताने मारे
(c) उसका सबने मजाक उड़ाया
(d) सब उससे दूर हो गए

Show Answer :

Answer :(a) सुखिया उसे कहीं नहीं मिली

मंजूषा से उपयुक्त पंक्ति का चयन करके कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए

Question : भीतर जो डर रहा छिपाए …………….

Show Answer :

Answer : हाय! वही बाहर आया

Question : एक दिवस सुखिया के तनु को …………….

Show Answer :

Answer : ताप-तप्त मैंने पाया।

Question : ज्वर में विह्वल हो बोली वह, …………….

Show Answer :

Answer : क्या जानें किस डर से डर

Question : मुझको देवी के प्रसाद का एक फूल ही दो लाकर क्रमश कंठ क्षीण हो आया …………….

Show Answer :

Answer : शिथिल हुए अव्यय सारे

Question : बैठा था नव-नव उपाय की ……………

Show Answer :

Answer : चिंता में मैं मन मारे

Question : जान सका न प्रभात सजग से हुई अलस कब दोपहरी स्वर्ण घनों में कब रवि डूबा ……………..

Show Answer :

Answer : कब आई संध्या गहरी।।

सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

Question : सुखिया अछूत समझे जाने वाले परिवार की थी।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : सुखिया ने खिलौने की मांग की।

Show Answer :

Answer : (✗)
सुखिया ने देवी के प्रसाद के रूप में एक फूल की माँग की

Question : सुखिया का पिता अछूत होने के कारण मंदिर जाने से घबरा रहा था।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : सुखिया को हैजा हो गया था।

Show Answer :

Answer : (✗)
सुखिया को बुखार हो गया था

Question : सुखिया के पिता को सात साल की सजा हुई।

Show Answer :

Answer : (✗)
सुखिया के पिता को सात दिन की सज़ा हुई थी

Question : सुखिया के पिता ने सुखिया को खेलते पाया।

Show Answer :

Answer : (✗)
सुखिया के पिता ने सुखिया को पाया ही नहीं वह मर चुकी थी

Question : फूल जैसी कोमल बच्ची राख की ढेरी बन गई थी।

Show Answer :

Answer : (✓)

CBSE Class 9 Hindi Sparsh MCQ Aadminama with Answers
CBSE Class 9 Hindi Sparsh MCQ Rahim Ke Dohe with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Hydraulic Machines

Related Posts

Leave a Reply