NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ (3)

Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra

Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Sparsh MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ Everest Meri Shikhar Yatra with Answers

Question :अग्रिमदल का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(a) प्रेमचंद
(b) शिवकुमार
(c) जंग बहादुर
(d) विष्णु बहादुर।

Show Answer :

Answer : (a) प्रेमचंद

Question :किसके बहने से बर्फ की बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगती हैं?
(a) पानी के
(b) ग्लेशियर के
(c) हवा में
(d) नदी के

Show Answer :

Answer : (b) ग्लेशियर के

Question :तेनजिंग कौन थे?
(a) हिलेरी का भाई
(b) हिलेरी का गुरु
(c) तेनजिंग एक शेरपा थे जो सबसे पहले एवरेस्ट पर चढ़े थे।
(d) तेनजिंग नेपाल के प्रधानमंत्री थे।

Show Answer :

Answer : (c) तेनजिंग एक शेरपा थे जो सबसे पहले एवरेस्ट पर चढ़े थे।

Question :एवरेस्ट का शिखर कैसा था?
(a) वृत्ताकार
(b) शंक्वाकार
(c) ऊबड़-खाबड़
(d) कठोर।

Show Answer :

Answer : (a) वृत्ताकार

Question :बचेंद्री ने एवरेस्ट पर पहुँचकर सबसे पहले क्या किया?
(a) एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगाया
(b) भोजन किया
(c) अपने साथियों का धन्यवाद किया
(d) अपने भाग्य को सराहा।

Show Answer :

Answer : (a) एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगाया

Question :बचेंद्री पाल का जन्म कब हुआ?
(a) 24 मई सन् 1964 को
(b) 24 मई सन् 1954 को
(c) 14 मई सन् 1962 को
(d) 20 मई सन् 1965 को।

Show Answer :

Answer : (b) 24 मई सन् 1954 को

Question :‘बचेंद्री पाल’ ने किस विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की?
(a) अंग्रेजी
(b) इतिहास
(c) संस्कृत
(d) हिंदी

Show Answer :

Answer : (c) संस्कृत

Question :बचेंद्री पाल का नाम इतिहास में क्यों प्रसिद्ध है?
(a) वह पहली भारतीय पर्वतारोही थी जिसने एवरेस्ट पर विजय पाई
(b) वह पहली भारतीय आई.पी.एस. अधिकारी थी
(c) वह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान थी.
(d) वह भारत की पहली महिला राज्यपाल थी।

Show Answer :

Answer : (a) वह पहली भारतीय पर्वतारोही थी जिसने एवरेस्ट पर विजय पाई

Question :बचेंद्री पाल किस अभियान दल में शामिल हुई।
(a) पोलियो उन्मूलन अभियान में
(b) कुष्ठ निवारण अभियान में
(c) इंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल में
(d) साक्षरता मिशन में।

Show Answer :

Answer : (c) इंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल में

Question :पर्वत शिखर पर फूल (प्लूम) कैसे बनता था?
(a) प्रकृति के द्वारा
(b) वर्षा होने के कारण
(c) 150 कि.मी. से अधिक गति से बर्फीली हवाओं के चलने से
(d) शेरपाओं के द्वारा बनाया जाता है।

Show Answer :

Answer : (c) 150 कि.मी. से अधिक गति से बर्फीली हवाओं के चलने से

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए

जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।”

Question :तेनजिंग कौन थे?
(a) एक बहुत बड़े राजनेता थे
(b) स्वतंत्रता सेनानी थे
(c) एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति
(d) भारतीय सेना के बहादुर सिपाही।

Show Answer :

Answer : (c) एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति

Question :तेनजिंग ने किस बात को महत्त्व दिया?
(a) प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिए
(b) प्रत्येक सदस्य को एवरेस्ट पर चढ़ना चाहिए
(c) प्रत्येक सदस्य को अपना सामान स्वयं उठाना चाहिए
(d) कुछ दिन कैंप में रुकना चाहिए।

Show Answer :

Answer : (a) प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिए

Question :बचेन्द्री पाल का यह कौन-सा अभियान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा।

Show Answer :

Answer : (a) पहला

Question :तेनजिंग को एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने से पहले कितनी बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा?
(a) दो बार
(b) चार बार
(c) पाँच बार
(d) सात बार

Show Answer :

Answer : (d) सात बार

Question :बचेंद्री पाल के लिए तेनजिंग ने क्या शब्द कहे?
(a) तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो
(b) तुम्हें तो पहले प्रयास में ही शिखर पर पहुँच जाना चाहिए
(c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं
(d) कोई भी कथन सत्य नहीं है।

Show Answer :

Answer : (c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं

Question : किसके बहने से बर्फ की बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगती हैं?
(a) पानी के
(b) ग्लेशियर के
(c) हवा में
(d) नदी के

Show Answer :

Answer :(b) ग्लेशियर के

Question : की’ लेखिका को देखकर हक्का-बक्का क्यों रह गया था?
(a) लेखिका के धैर्य को देखकर
(b) लेखिका के अदम्य साहस को देखकर
(c) लेखिका की दूरदर्शिता को देखकर
(d) लेखिका की सहयोग भावना देखकर

Show Answer :

Answer :(d) लेखिका की सहयोग भावना देखकर

Question : शिखर पर जानेवाले प्रत्येक व्यक्ति को कहाँ से आने वाले तूफानों को झेलना पड़ता है?
(a) पूर्वी-दक्षिणी पहाड़ी से
(b) दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी से
(c) उत्तर-पूर्वी पहाड़ी से
(d) दक्षिणी-पश्विमी पहाड़ी से

Show Answer :

Answer :(b) दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी से

Question : एवरेस्ट का शिखर कैसा था?
(a) वृत्ताकार
(b) शंक्वाकार
(c) ऊबड़-खाबड़
(d) कठोर।

Show Answer :

Answer :(a) वृत्ताकार

Question : प्रेमचंद ने यात्री दल की पहली बड़ी बाधा किसे बताया है?
(a) प्लूम पर्वत शिखर
(b) पैरीच
(c) खुंभू हिमपात
(d) बर्फ़ीली नदियाँ

Show Answer :

Answer :(c) खुंभू हिमपात

Question : कर्नल खुल्लर ने सभी सदस्यों को सहज भाव से क्या स्वीकार करने को कहा?
(a) कठिन चढाई
(b) मृत्यु
(c) परेशानियाँ
(d) इनमें से कुछ नहीं

Show Answer :

Answer :(b) मृत्यु

Question : बचेंद्री ने एवरेस्ट पर पहुँचकर सबसे पहले क्या किया?
(a) एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगाया
(b) भोजन किया
(c) अपने साथियों का धन्यवाद किया
(d) अपने भाग्य को सराहा।

Show Answer :

Answer :(a) एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगाया

Question : कर्नल खुल्लर ने लेखिका को वापस जाने की पेशकश क्यों की थी?
(a) एक शेरपा की मृत्यु के कारण
(b) सहायक रसोइये के लापता होने के कारण
(c) हिमपुंज के नीचे दब जाने के कारण
(d) खाई में गिरने से बचने के कारण

Show Answer :

Answer :(c) हिमपुंज के नीचे दब जाने के कारण

Question : रसोई सहायक की मृत्यु किस कारण हो गई थी?
(a) हिमपात के कारण
(b) जलवायु के सही न होने के कारण
(c) हिमखंडों के खिसकने के कारण
(d) बिमारी के कारण

Show Answer :

Answer :(b) जलवायु के सही न होने के कारण

Question : बचेंद्री पाल’ ने किस विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की?
(a) अंग्रेजी
(b) इतिहास
(c) संस्कृत
(d) हिंदी

Show Answer :

Answer :(c) संस्कृत

Question : हिमपुंज कैसे बनता है?
(a) प्लूम पर्वत शिखर के टूटे हिमखंडो से|
(b) ग्लेशियर के टूटे हिमखंडो से|
(c) ग्लेशियर के नीचे दब जाने से|
(d) ग्लेशियर के ऊपर उठने से|

Show Answer :

Answer :(b) ग्लेशियर के टूटे हिमखंडो से|

Question : कौन सा दिन हिमपात से कैंप-एक तक सामान ढोकर चढ़ाई का अभ्यास करने के लिए पहले से ही निश्चित था?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पाँचवा

Show Answer :

Answer :(c) तीसरा

Question : बचेंद्री पाल किस अभियान दल में शामिल हुई।
(a) पोलियो उन्मूलन अभियान में
(b) कुष्ठ निवारण अभियान में
(c) इंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल में
(d) साक्षरता मिशन में।

Show Answer :

Answer :(c) इंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल में

Question : लेखिका के यात्रा दल के नेता कौन थे?
(a) प्रेमचंद
(b) तेनजिंग
(c) कर्नल खुल्लर
(d) डॉ मीनू मेहता

Show Answer :

Answer :(c) कर्नल खुल्लर

Question : 29 अप्रैल को कैंप-चार कितनी ऊँचाई पर लगाया गया।
(a) 6900 मीटर
(b) 8900 मीटर
(c) 7900 मीटर
(d) 5900 मीटर

Show Answer :

Answer :(c) 7900 मीटर

Question : तेनजिंग ने किस बात को महत्त्व दिया?
(a) प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिए
(b) प्रत्येक सदस्य को एवरेस्ट पर चढ़ना चाहिए
(c) प्रत्येक सदस्य को अपना सामान स्वयं उठाना चाहिए
(d) कुछ दिन कैंप में रुकना चाहिए।

Show Answer :

Answer :(a) प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिए

Question : एवेरेस्ट के शिखर पर फोटो किसने लिए?
(a) सोनम पुलजर ने
(b) कर्नल खुल्लर ने
(c) तेनजिंग ने
(d) की ने

Show Answer :

Answer :(a) सोनम पुलजर ने

Question : बचेंद्री पाल को और आगे जाने से रोकने की कोशिश किसने की?
(a) की
(b) जय
(c) मीनू
(d) शेरपा

Show Answer :

Answer :(b) जय

Question : तेनजिंग को एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने से पहले कितनी बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा?
(a) दो बार
(b) चार बार
(c) पाँच बार
(d) सात बार

Show Answer :

Answer :(d) सात बार

Question : बचेंद्री पाल ने किस विषय में एम.ए. किया था?
(a) अर्थशास्त्र
(b) इतिहास
(c) संस्कृत
(d) हिंदी

Show Answer :

Answer :(c) संस्कृत

Question : बिना ऑक्सीजन के कौन चढ़ाई करने वाला था?
(a) की
(b) जय
(c) अंगदोरजी
(d) बचेंद्री

Show Answer :

Answer :(c) अंगदोरजी

Question : हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित पर्वतों में से किसे सागरमाथा के नाम से भी जाना जाता है?
(a) हिमालय
(b) एवरेस्ट
(c) कैलाश
(d) नंदा देवी

Show Answer :

Answer :(b) एवरेस्ट

सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

Question : ग्लेशियर पानी में बहते बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़ों को कहते हैं

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : बचेंद्री अपने साथ हनुमान चालीसा ले गई थी।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : एवरेस्ट का दूसरा नाम पर्वत माथा भी है

Show Answer :

Answer : (✗)
एवरेस्ट को सागर माथा के नाम से भी जानते हैं।

Question : कैंप चार साऊथ कोल में 29 अप्रैल को लगाया गया।

Show Answer :

Answer : (✓)

Question : एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए कुल छह कैंप बनाए गए।

Show Answer :

Answer : (✗)
एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए कुल पाँच कैंप लगाए गए।

CBSE Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dukh Ka Adhikar with Answers
CBSE Class 9 Hindi Sparsh MCQ Dhool with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Hydraulic Machines

Related Posts

Leave a Reply