Class 9 Hindi Sparsh MCQ TN with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ TN with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ TN with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh MCQ TN with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 9 Hindi Sparsh MCQ TN with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 9 Hindi Sparsh MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
NCERT Class 9 Hindi Sparsh MCQ TN with Answers
Question :नदी के किनारे कीचड़ कब सुंदर लगता है?
(a) सूख जाने पर
(b) पानी भर जाने पर
(c) गर्मी की ऋतु में
(d) सुबह के समय।
Answer : (a) सूख जाने परShow Answer :
Question :कीचड़ के प्रति किसी को सहानुभूति क्यों नहीं होती?
(a) कीचड़ से कपड़े गंदे होते हैं
(b) कीचड़ से शरीर गंदा होता है
(c) कीचड़ किसी को अच्छा नहीं लगता
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।Show Answer :
Question :पहाड़ लुप्त कर देने वाला कीचड़ किस नदी के तट पर होता है?
(a) गंगा
(b) मही
(c) कृष्णा
(d) कावेरी।
Answer : (b) महीShow Answer :
माही या मही।
Question :धान की फसल कैसे पैदा होती है?
(a) सूखे में
(b) वर्षा में
(c) कीचड़ में
(d) रेत में।
Answer : (c) कीचड़ मेंShow Answer :
Question :हमारा अन्न कहाँ पैदा होता है?
(a) कारखानों में
(b) रेत में
(c) जल में
(d) कीचड़ में।
Answer : (d) कीचड़ में।Show Answer :
Question :कीचड़ जैसा रंग कौन पसंद करते हैं?
(a) किसान
(b) मजदूर
(c) व्यापारी
(d) कलाभिज्ञ।
Answer : (d) कलाभिज्ञ।Show Answer :
Question :बादल किस तरह हो गए थे?
(a) हाथी की तरह
(b) श्वेत पूनी की तरह
(c) पेड़ की तरह
(d) पहाड़ की तरह।
Answer : (b) श्वेत पूनी की तरहShow Answer :
Question :रंग की सारी शोभा कहाँ जमी थी?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण।
Answer : (c) उत्तरShow Answer :
उत्तर दिशा।
Question :काका कालेलकर का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) सन् 1885 में महाराष्ट्र के सतारा नगर में
(b) सन् 1865 में पूना में
(c) सन् 1895 में बैंगलोर में
(d) सन् 1830 में नागपुर में।
Answer : (a) सन् 1885 में महाराष्ट्र के सतारा नगर मेंShow Answer :
Question :‘कीचड़ का काव्य’ पाठ किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) धीरंजन कुमार मालवे
(b) शरद जोशी
(c) यशपाल
(d) काका कालेलकर।
Answer : (d) काका कालेलकर।Show Answer :
Question : कीचड़ के प्रति किसी को सहानुभूति क्यों नहीं होती?
(a) कीचड़ से कपड़े गंदे होते हैं
(b) कीचड़ से शरीर गंदा होता है
(c) कीचड़ किसी को अच्छा नहीं लगता
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer :(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।Show Answer :
Question : नदी किनारे स्थित कीचड़ की सुंदरता कब बढ़ जाती है?
(a) जब उस पर बच्चे खेलते हैं
(b) जब वह सूख जाता है।
(c) जब बहुत फैल जाता है।
(d) जब वह खेतों में होता है|
Answer :(b) जब वह सूख जाता है।Show Answer :
Question : धान की फसल कैसे पैदा होती है?
(a) सूखे में
(b) वर्षा में
(c) कीचड़ में
(d) रेत में।
Answer :(c) कीचड़ मेंShow Answer :
Question : युक्तिशून्य वृत्ति” से कवि का क्या आशय है?
(a) विचारहीन कार्य
(b) तर्कयुक्त कार्य
(c) अद्भुत चमत्कारिक कार्य
(d) सुंदर और रस से युक्त कार्य
Answer :(a) विचारहीन कार्यShow Answer :
Question : कीचड़ जैसा रंग कौन पसंद करते हैं?
(a) किसान
(b) मजदूर
(c) व्यापारी
(d) कलाभिज्ञ।
Answer :(d) कलाभिज्ञ।Show Answer :
Question : वार्मटोन कहकर कौन प्रसन्न हो जाते हैं?
(a) बच्चे
(b) विज्ञ
(c) वृद्ध
(d) युवा
Answer :(b) विज्ञShow Answer :
Question : रंग की सारी शोभा कहाँ जमी थी?
(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण।
Answer :(c) उत्तरShow Answer :
Question : पाठ में लेखक किस बात को सोचने के लिए विवश करता है?
(a) कीचड़ को समझने के लिए|
(b) कीचड़ से घृणा को बढ़ाने के लिए|
(c) कीचड़ के विषय में अपने विचार बदलने के लिए।
(d) कीचड़ को साफ़ करने के लिए|
Answer :(c) कीचड़ के विषय में अपने विचार बदलने के लिए।Show Answer :
Question : कीचड़ का काव्य’ पाठ किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) धीरंजन कुमार मालवे
(b) शरद जोशी
(c) यशपाल
(d) काका कालेलकर।
Answer :(d) काका कालेलकर।Show Answer :
Question : लेखक को कीचड़ का सौंदर्य कहाँ पर बहुत सुंदर लगता है?
(a) तटिनी के समीप
(b) समुद्र के किनारे
(c) तलाब के किनारे
(d) झील के किनारे
Answer :(a) तटिनी के समीपShow Answer :
Question : मनुष्य क्या जानता तो शायद वह कीचड़ से प्रेम करता?
(a) इसमें महत्त्वपूर्ण तत्त्व विद्यमान रहते हैं।
(b) इसमें कमल खिलता है।
(c) अन्न कीचड़ की देन है।
(d) कीचड़ का पानी स्वरूप है|
Answer :(c) अन्न कीचड़ की देन है।Show Answer :
Question : पहाड़ लुप्त कर देने वाला कीचड़ किस नदी के तट पर होता है?
(a) गंगा
(b) मही
(c) कृष्णा
(d) कावेरी।
Answer :(b) महीShow Answer :
Question : हमारा अन्न कहाँ पैदा होता है?
(a) कारखानों में
(b) रेत में
(c) जल में
(d) कीचड़ में।
Answer :(d) कीचड़ में।Show Answer :
Question : बादल किस तरह हो गए थे?
(a) हाथी की तरह
(b) श्वेत पूनी की तरह
(c) पेड़ की तरह
(d) पहाड़ की तरह।
Answer :(b) श्वेत पूनी की तरहShow Answer :
Question : प्रस्तुत पाठ के आधार पर बताइए कि लोगों में तिरस्कार का भाव किसके लिए निहित है?
(a) कमल
(b) नदी
(c) पंक
(d) वासुदेव
Answer :(c) पंकShow Answer :
Question : लोग कीचड़ को पसंद क्यों नहीं करते हैं?
(a) कपड़े साफ़ हो जाते हैं|
(b) कपड़े मैले हो जाते हैं|
(c) कपडे रंगीन हो जाते हैं|
(d) इनमें से कोई नहीं|
Answer :(b) कपड़े मैले हो जाते हैं|Show Answer :
निम्नलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर किसी एक पर आधरित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नदी के किनारे जब कीचड़ सूखकर उसके टुकड़े हो जाते हैं, तब वे कितने सुन्दर दिखते हैं। ज्यादा गरमी से जब उन्हीं टुकड़ों में दरारें पड़ती हैं और वे टेढ़े हो जाते हैं, तब सुखाए हुए खोपरे जैसे दीख पड़ते हैं। नदी किनारे मीलों तक जब समतल और चिकना कीचड़ एक-सा फैला हुआ होता है, तब यह दृश्य कुछ कम खूबसूरत नहीं होता। इस कीचड़ का पृष्ठ भाग कुछ सूख जाने पर उस पर बगुले और अन्य छोटे-बड़े पक्षी चलते हैं, तब तीन नाखून आगे और अँगूठा पीछे ऐसे उनके पदचिन्ह, मध्य एशिया के रास्ते की तरह दूर-दूर तक अंकित देख इसी रास्ते अपना कारवाँ ले जाने की इच्छा हमें होती है।
Question :नदी किनारे कीचड़ कब सूखता है और वह कैसा दिखाई देता है?
Answer : नदी किनारे कीचड़ वर्षा न होने एवं गर्मी अधिक पड़ने पर सूख जाता है। कीचड़ के सूखने पर उसमें दरारें पड़ जाती हैं। टेढ़ी-मेढ़ी दरारें किसी मानचित्र की लाइन की तरह एवं सूखे खोपरे की तरह दिखाई देती हैं।Show Answer :
Question :लेखक ने किस दृश्य को खूबसूरत माना है?
Answer : नदी किनारे जब मीलों तक कीचड़ दिखाई देता है तो दृश्य को लेखक ने खूबसूरत माना है।Show Answer :
Question :लेखक ने बगुलों के पंजों से बने रास्ते की तुलना मध्य एशिया के रास्ते से क्यों की है?
Answer : कीचड़ में चलने के निशान उभर आते हैं वे जल्दी से समाप्त नहीं होते। इसी प्रकार मध्य एशिया के रास्ते रेत से ढके होते हैं। रेत पर चलने से भी पदचिन्ह अंकित होते हैं।Show Answer :
Question :लेखक कीचड़ में बगुलों एवं अन्य पक्षियों के पदचिन्हों को देखकर क्या सोचने लगता है?
Answer : लेखक जब कीचड़ में पक्षियों के पदचिन्हों को देखता है तो उसका मन भी इन्हीं रास्तों से अपना कारवाँ आगे बढ़ाने को करता है।Show Answer :
सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।
Question : मिट्टी और पानी के मिलने से कीचड़ बनता है
Answer : (✓)Show Answer :
Question : धान सूखे में पैदा होता है
Answer : (✗)Show Answer :
धान कीचड़ में पैदा होता है धान लगाने से पूर्व खेत में खूब कीचड़ तैयार किया जाता है तब धान की रोपाई होती है।
Question : कीचड़ में लतपत होना बच्चों को बहुत भाता है
Answer : (✓)Show Answer :
Question : खम्भात की खाड़ी में कीचड़ नहीं मिलता
Answer : (✗)Show Answer :
खम्भात की खाड़ी में बहुत कीचड़ मिलता है।
Question : मही नदी के कीचड़ में हाथी भी लुप्त हो सकते हैं।
Answer : (✓)Show Answer :