NCERT Class 7 Hindi Vasant (5)

Class 7 Hindi Vasant MCQ Mithaiwala

Class 7 Hindi Vasant MCQ Mithaiwala with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Mithaiwala with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 7 Hindi Vasant MCQ Mithaiwala with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 7 Hindi Vasant MCQ Mithaiwala with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 7 Hindi Vasant MCQ Mithaiwala with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 7 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ
Mithaiwala with Answers

Question :मिठाई वाले के दुःख का क्या कारण था?

(a) उसके परिवार का बिछुड़ जाना
(b) उसका व्यापार नष्ट हो जाना
(c) उसकी जमीन छिन जाना
(d) उसका सदा बीमार रहना

Show Answer :

Answer : (a) उसके परिवार का बिछुड़ जाना

Question : मुरली वाले ने कितनी मुरलियाँ बनवाई थीं?

(a) एक सौ
(b) पाँच सौ.
(c) एक हजार
(d) दो हजार

Show Answer :

Answer : (c) एक हजार

Question : घर के मालिक का क्या नाम है?

(a) देव बहादुर
(b) विजय बहादुर
(c) तेग बहादुर
(d) शिव बहादुर

Show Answer :

Answer : (b) विजय बहादुर

Question : मिठाई वाला बच्चों को देखकर प्रसन्न क्यों हो जाता था?

(a) वह बच्चों में अपने बच्चों की छवि देखता था
(b) उसकी आदत ही ऐसी थी
(c) वह मानसिक रूप से बीमार था
(d) उसको दूसरों के बच्चे अच्छे लगते थे

Show Answer :

Answer : (a) वह बच्चों में अपने बच्चों की छवि देखता था

Question : निम्नलिखित में से कौन-सा गुण मिठाई वाले में नहीं था?

(a) मधुर स्वर
(b) वात्सल्य भाव
(c) उदार हृदय
(d) लाभ कमाने वाला

Show Answer :

Answer : (d) लाभ कमाने वाला

Question : ‘अप्रतिभ’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) प्रसन्न
(b) जो पहले न हुआ तो
(c) उदास
(d) सजग

Show Answer :

Answer : (c) उदास

Question : चुन्नु-मुन्नु की माँ का क्या नाम है?

(a) कमला
(b) रोहिणी
(c) माधुरी
(d) जमुना

Show Answer :

Answer : (b) रोहिणी

Question : “मिठाई वाला’ कहानी में इनमें से कौन नहीं है?

(a) मिठाई वाला
(b) मुरली वाला
(c) तमाशे वाला
(d) खिलौने वाला

Show Answer :

Answer : (c) तमाशे वाला

Question : “मिठाई वाला’ कहानी किन पर केंद्रित है?

(a) खेल-तमाशों वालों पर
(b) बाजार वालों पर
(c) बच्चों पर
(d) किसानों पर

Show Answer :

Answer : (c) बच्चों पर

Question : “मिठाई वाला’ कहानी के लेखक कौन हैं?

(a) भवानी प्रसाद वाजपेयी
(b) प्रयाग शुक्ल
(c) मीराबाई
(d) जैनेंद्र कुमार

Show Answer :

Answer : (a) भवानी प्रसाद वाजपेयी

गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न-निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के दिए गए उत्तरों के विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-

(1)

बहुत ही मीठे स्वरों के साथ वह गलियों में घूमता हुआ कहता-“बच्चों को बहलानेवाला, खिलौनेवाला।” इस अधूरे वाक्य को वह ऐसे विचित्र, किंतु मादक-मधुर ढंग से गाकर कहता कि सुनने वाले एक बार अस्थिर हो उठते। उसके स्नेहाभिषिक्त कंठ से फूटा हुआ गान सुनकर निकट के मकानों में हलचल मच जाती। छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में लिए युवतियाँ चिकों को उठाकर छज्जों पर नीचे झाँकने लगतीं। गलियों और उनके अंतर्व्यापी छोटे-छोटे उद्यानों में खेलते और इठलाते हुए बच्चों का झुंड उसे घेर लेता और तब वह खिलौनेवाला वहीं बैठकर खिलौने की पेटी खोल देता।

Question :फेरी वाला क्या आवाज लगाकर अपना सामान बेचता था?

(a) ले लो मिठाई
(b) खिलौनेवाला आ गया
(c) बच्चों को बहलानेवाला, खिलौनेवाला
(d) मुरलीवाला, मुरलीवाला

Show Answer :

Answer : (c) बच्चों को बहलानेवाला, खिलौनेवाला

Question : फेरी वाले की आवाज सुनकर लोग चंचल क्यों हो उठते थे?

(a) फेरी वाला बहुत ही मादक-मधुर ढंग से आवाज लगाता था
(b) फेरी वाले की आवाज बहुत कर्कश थी
(c) फेरी वाला बहुत ही सस्ता सामान बेचता था
(d) फेरी वाले का सामान बहुत ही अच्छा था

Show Answer :

Answer : (a) फेरी वाला बहुत ही मादक-मधुर ढंग से आवाज लगाता था

Question : फेरी वाले की आवाज सुनकर कौन हल-चल मचाने लगते थे?

(a) बच्चों की माताएँ
(b) बच्चों के पिता
(c) आप-पास के दुकानदार
(d) बच्चे

Show Answer :

Answer : (d) बच्चे

Question : ‘अंतर्व्यापी उद्यान’ का क्या अर्थ है?

(a) खुब बड़ा उद्यान
(b) घर के बाहर की जगह
(c) घर के अंदर फैला छोटा-सा बगीचा
(d) पेड़-पौधों से युक्त उद्यान

Show Answer :

Answer : (c) घर के अंदर फैला छोटा-सा बगीचा

Question : ‘समूह’ के लिए यहाँ किस शब्द का प्रयोग हुआ है?

(a) विचित्र
(b) झुंड
(c) स्नेह
(d) इठलाना

Show Answer :

Answer : (b) झुंड

(2)

मुरलीवाला हर्ष-गद्गद हो उठा। बोला-“सबको देंगे भैया! लेकिन ज़रा रुको, ठहरो, एक-एक को देने दो। अभी इतनी जल्दी हम कहीं लौट थोड़े ही जाएंगे। बेचने तो आए ही हैं और हैं भी इस समय मेरे पास एक-दो नहीं, . पूरी सत्तावन। …हाँ, बाबू जी, क्या पूछा था आपने, कितने में दीं! …दीं तो वैसे तीन-तीन पैसे के हिसाब से हैं, पर आपको दो-दो पैसे में ही दे दूंगा!”।

विजय बाबू भीतर-बाहर दोनों रूपों में मुसकरा दिए। मन-ही-मन कहने लगे-कैसा है! देता तो सबको इसी भाव से है, पर मुझ पर उलटा एहसान लाद रहा है। फिर बोले-“तुम लोगों की झूठ बोलने की आदत होती है। देते होगे सभी को दो-दो पैसे में, पर एहसान का बोझ मेरे ही ऊपर लाद रहे हो।”

Question :बच्चे क्या चाहते थे?

(a) कि पहले मुरली उसको ही मिले
(b) मुरलीवाला मुरली के पैसे न ले।
(c) मुरलीवाला सबको मुरली दे दे
(d) मुरलीवाला साथ में खिलौने भी रखे

Show Answer :

Answer : (a) कि पहले मुरली उसको ही मिले

Question : मुरलीवाले के पास कितनी मुरलियाँ थीं?

(a) पचास
(b) साठ
(c) सत्तावन
(d) तिरेसठ

Show Answer :

Answer : (c) सत्तावन

Question : मुरलीवाला कितने पैसे में मुरली देना चाहता था?

(a) पाँच पैसे में
(b) चार पैसे में
(c) तीन पैसे में
(d) दो पैसे में

Show Answer :

Answer : (d) दो पैसे में

Question : विजय बाबू क्यों मुसकरा रहे थे?

(a) वे बच्चों की बातें सुनकर मुसकरा रहे थे
(b) वे अपनी पत्नी की बातें सुनकर मुसकरा रहे थे
(c) वे मुरलीवाले की यह बात सुन कर मुसकरा रहे थे कि आपको यह मुरली दो पैसे में ही दूंगा
(d) वे मुरलीवाले को वेबकूफ समझ रहे थे

Show Answer :

Answer : (c) वे मुरलीवाले की यह बात सुन कर मुसकरा रहे थे कि आपको यह मुरली दो पैसे में ही दूंगा

Question : विजय बाबू ने मुरली वाले को क्या कहा?

(a) तुम्हारी झूठ बोलने की आदत होती है
(b) तुम महँगी मुरली बेच रहे हो
(c) तुम बच्चों को ठग रहे हो
(d) तुम मिठाई लेकर कब आओगे

Show Answer :

Answer : (a) तुम्हारी झूठ बोलने की आदत होती है

(3)

मुरलीवाला एकदम अप्रतिभ हो उठा। बोला-“आपको क्या पता बाबू जी कि इनकी असली लागत क्या है! यह तो ग्राहकों का दस्तूर होता है कि दुकानदार चाहे हानि उठाकर चीज़ क्यों न बेचे, पर ग्राहक यही समझते हैं-दुकानदार मुझे लूट रहा है। आप भला काहे को विश्वास करेंगे? लेकिन सच पूछिए तो बाबू जी, असली दाम दो ही पैसा है। आप कहीं से दो पैसे में ये मुरली नहीं पा सकते। मैंने तो पूरी एक हज़ार बनवाई थीं, तब मुझे इस भाव पड़ी हैं।’ विजय बाबू बोले-“अच्छा, मुझे ज़्यादा वक्त नहीं, जल्दी से दो ठो निकाल दो।”

दो मुरलियाँ लेकर विजय बाबू फिर मकान के भीतर पहुँच गए। मुरलीवाला देर तक उन बच्चों के झुंड में मुरलियाँ बेचता रहा! उसके पास कई रंग की मुरलियाँ थीं। बच्चे जो रंग पसंद करते, मुरलीवाला उसी रंग की मुरली निकाल देता।

>

Question :मुरलीवाला किसकी बात सुनकर उदास हो गया?

(a) रोहिगी की
(b) बच्चों की
(c) विजय बाबू की
(d) दादी माँ की

Show Answer :

Answer : (c) विजय बाबू की

Question : ग्राहक हमेशा क्या समझता है?

(a) दुकानदार मुझे लूट रहा है
(b) दुकानदार सस्ता बेच रहा है
(c) दुकानदार झूठ बोल रहा है
(d) दुकानदार बहका रहा है

Show Answer :

Answer : (a) दुकानदार मुझे लूट रहा है

Question : मुरलीवाले ने कितनी मुरलियाँ बनवाई थीं?

(a) एक सौ
(b) एक हजार
(c) पाँच सौ
(d) सतावन

Show Answer :

Answer : (b) एक हजार

Question : विजय बाबू ने कितनी मुरलियाँ खरीदीं?

(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

Show Answer :

Answer : (a) दो

Question : मुरलीवाला बच्चों के झुंड में क्या करता रहा?

(a) खेलता रहा
(b) मन बहलाता रहा
(c) मुरलियाँ बेचता रहा
(d) उनको कहानियाँ सुनाता रहा

Show Answer :

Answer : (c) मुरलियाँ बेचता रहा

(4)

अतिशय गंभीरता के साथ मिठाईवाले ने कहा-“मैं भी अपने नगर का एक प्रतिष्ठत आदमी था। मकान, व्यवसाय, गाड़ी-घोड़े, नौकर-चाक्कर सभी कुछ था। स्त्री थी, छोटे-छोटे दो बच्चे भी थे। मेरा वह सोने का संसार था। बाहर संपत्ति का वैभव था, भीतर सांसारिक सुख था। स्त्री सुंदरी थी, मेरी प्राण थी। बच्चे ऐसे सुंदर थे, जैसे सोने के सजीव खिलौने! उनकी अठखेलियों के मारे घर में कोलाहल मचा रहता था। समय की गति! विधाता की लीला। अब कोई नहीं है। दादी, प्राण निकाले नहीं निकले। इसलिए अपने उन बच्चों की खोज में निकला हूँ। वे सब अंत में होंगे, तो यही कहीं। आखिर, कहीं न जनमे ही होंगे। उस तरह रहता, घुल-घुलकर मरता। इस तरह सुख-संतोष के साथ मरूँगा। इस तरह के जीवन में कभी-कभी अपने उन बच्चों की एक झलक-सी मिल जाती है। ऐसा जान पड़ता है, जैसे वे इन्हीं में उछल-उछलकर हँस-खेल रहे हैं। पैसों की कमी थोडे ही है, आपकी दया से पैसे तो काफी हैं। जो नहीं है, इस तरह उसी को पा जाता हूँ।”

Question :मुरलीवाले की पहले कैसी स्थिति थी?

(a) वह अपने नगर का प्रतिष्ठित व्यक्ति था
(b) वह पहले बहुत गरीब व्यक्ति था
(c) लोग मुरलीवाले को परेशान करते थे
(d) उसके पास लोगों का बहुत उधार था

Show Answer :

Answer : (a) वह अपने नगर का प्रतिष्ठित व्यक्ति था

Question : मुरली वाले के बच्चों व पत्नी का क्या हुआ?

(a) शायद वे मारे गए
(b) शायद वे कहीं चले गए
(c) शायद वे बीमारी का शिकार हो गए
(d) (a) और (b) कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer : (d) (a) और (b) कथन सत्य हैं

Question : मुरलीवाला बच्चों के बीच विभिन्न वस्तुएँ क्यों बेचता है?

(a) उनको लगता है कि बच्चे मासूम होते हैं
(b) उनको लगता है कि बच्चे उनकी चीज़े खरीद लेंगे
(c) उनको बच्चों में अपने बच्चों की छवि नज़र आती है, इन्हें देखकर वह अपना दु:ख हल्का कर लेता है
(d) बच्चे उसकी बातों में आसानी से आ जाते हैं

Show Answer :

Answer : (c) उनको बच्चों में अपने बच्चों की छवि नज़र आती है, इन्हें देखकर वह अपना दु:ख हल्का कर लेता है

Question : मुरलीवाला अपने जीवन का आधार किन्हें समझ रहा है?

(a) अपने बच्चों को
(b) इन बच्चों को जिनको वह विभिन्न चीजें बेच रहा है
(c) अपने बच्चों की यादों को
(d) केवल अपनी माँ को

Show Answer :

Answer : (b) इन बच्चों को जिनको वह विभिन्न चीजें बेच रहा है

Question : कोलाहल का अर्थ है?

(a) रोना-धोना
(b) हड़बड़ाकर भागना
(c) शोर
(d) खेलना-कूदना

Show Answer :

Answer : (c) शोर

Question : ‘मिठाईवाला’ पाठ के लेखक के नाम हैं

(a) भवानीप्रसाद मिश्र
(b) भगवतीप्रसाद वाजपेयी
(c) विजय तेंदुलकर
(d) शिवप्रसाद सिंह

Show Answer :

Answer : (b) भगवतीप्रसाद वाजपेयी

Question : किसके गान से हलचल मच जाती थी?

(a) किसी गायक के
(b) शास्त्रीय संगीतज्ञ से
(c) खिलौनेवाले के
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (c) खिलौनेवाले के

Question : रोहिणी ने बच्चों से क्या जानना चाहा था?

(a) कहाँ से खरीदा
(b) कितने का खरीदा
(c) कब खरीदा
(d) कितने में खरीदा

Show Answer :

Answer : (b) कितने का खरीदा

Question : बच्चों ने हाथी-घोड़े कितने में खरीदा था?

(a) दो रुपए में
(b) दो पैसे में
(c) तीन पैसे में
(d) पचास पैसे में

Show Answer :

Answer : (d) पचास पैसे में

Question : खिलौनेवाले का गान गली भर के मकानों में कैसे लहराता था?

(a) झील की तरह
(b) सागर की तरह
(c) दो आने में
(d) तीन रुपए में

Show Answer :

Answer : (b) सागर की तरह

Question : चुन्नू-मुन्नू ने कितने में खिलौने खरीदे थे?

(a) तीन पैसे में
(b) दो पैसे में
(c) दो आने में
(d) तीन रुपए में

Show Answer :

Answer : (b) दो पैसे में

Question : रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से किसका स्मरण हो आया?

(a) मिठाईवाले का
(b) खिलौनेवाले का
(c) फेरीवाले का
(d) बच्चों का

Show Answer :

Answer : (c) फेरीवाले का

Question : रोहिणी ने मुरलीवाले की बातें सुनकर क्या महसूस किया?

(a) ऐसे फेरीवाले आते-जाते रहते हैं ।
(b) वह महँगा सामान बेचता है
(c) ऐसा स्नेही फेरीवाला पहले नहीं देखा
(d) मुरलीवाला अच्छा व्यवहार नहीं करता

Show Answer :

Answer : (c) ऐसा स्नेही फेरीवाला पहले नहीं देखा

Question : फिर वह सौदा भी कैसा भी सस्ता बेचता है? अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है

(a) संकेतवाचक
(b) विधानवाचक
(c) विस्मयादिबोधक
(d) इच्छासूचक

Show Answer :

Answer : (c) विस्मयादिबोधक

(5)

उसके स्नेहाभिषिक्त कंठ से फूटा हुआ गान सुनकर निकट के मकानों में हलचल मच जाती। छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में लिए युवतियाँ चिकों को उठाकर छज्जों पर नीचे झाँकने लगतीं। गलियों और उनके अंतर्व्यापी छोटे-छोटे उद्यानों में खेलते और इठलाते हुए बच्चों का झुंड उसे घेर लेता और तब वह खिलौनेवाला वहीं बैठकर खिलौने की पेटी खोल देता।

Question :उपरोक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम है-

(a) फेरीवाला-नागार्जुन
(b) दादी माँ-शिवप्रसाद सिंह
(c) कठपुतली-भवानीप्रसाद मिश्र
(d) मिठाईवाला-भवानीप्रसाद वाजपेयी

Show Answer :

Answer : (d) मिठाईवाला-भवानीप्रसाद वाजपेयी

Question : खिलौनेवाले का स्वर कैसा था?

(a) मार्मिक
(b) कर्कश
(c) मीठा
(d) तीखा

Show Answer :

Answer : (c) मीठा

Question : किसके गान से हलचल मच जाती थी?

(a) बच्चों के
(b) आसपास के रहने वालों के
(c) भिखारी के
(d) खिलौनेवाले के

Show Answer :

Answer : (d) खिलौनेवाले के

Question : युवतियाँ कहाँ देखने लगी थी?

(a) बगल में
(b) छत के ऊपर
(c) नीचे की ओर
(d) भीड़ की ओर

Show Answer :

Answer : (c) नीचे की ओर

Question : बच्चे किसे घेर लेते थे-

(a) पड़ोसियों को
(b) दोस्तों को
(c) खिलौनेवाले को
(d) युवती को

Show Answer :

Answer : (c) खिलौनेवाले को

(6)

नगरभर में दो-चार दिनों से एक मुरलीवाले के आने का समाचार फैल गया। लोग कहने लगे-“भाई वाह ! मुरली बजाने में वह एक ही उस्ताद है। मुरली बजाकर, गाना सुनाकर वह मुरली बेचता भी है, सो भी दो-दो पैसे में। भला, इसमें उसे क्या मिलता होगा? मेहनत भी तो न आती होगी!”
एक व्यक्ति ने पूछ लिया-“कैसा है वह मुरलीवाला, मैंने तो उसे नहीं देखा!”
उत्तर मिला-“उम्र तो उसकी अभी अधिक न होगी, यही तीस-बत्तीस का होगा। दुबला-पतला गोरा युवक है, बीकानेरी रंगीन साफ़ा बाँधता है।”

Question :नगर में क्या समाचार फैल गया था?

(a) खिलौनेवाले के आने की
(b) सब्जीवाले के आने की
(c) मदारी के आने की
(d) मुरलीवाले के आने की

Show Answer :

Answer : (d) मुरलीवाले के आने की

Question : मुरली का दाम था-

(a) एक-एक पैसा
(b) दो-दो पैसे
(c) चार आने
(d) एक रुपया

Show Answer :

Answer : (b) दो-दो पैसे

Question : वह आदमी कैसे मुरली बेचता था?

(a) गाना सुनाकर
(b) नाच कर
(c) मुरली बजाकर
(d) भालू नचाकर

Show Answer :

Answer : (c) मुरली बजाकर

Question : मुरलीवाले की कितनी उम्र होगी?

(a) पच्चीस-तीस वर्ष
(b) तीस-बत्तीस वर्ष
(c) चालीस-बयालिस वर्ष
(d) पचास वर्ष

Show Answer :

Answer : (b) तीस-बत्तीस वर्ष

Question : मुरलीवाला कैसा साफ़ा बाँधता था?

(a) बीकानेरी साफ़ा
(b) बीकानेरी रंगीन साफ़ा
(c) जयपुरी लाल साफ़ा
(d) अजमेरी नीला साफ़ा

Show Answer :

Answer : (b) बीकानेरी रंगीन साफ़ा

(7)

विजय बाबू एक समाचार-पत्र पढ़ रहे थे। उसी तरह उसे लिए हुए वे दरवाजे पर आकर मुरलीवाले से बोले-“क्यों भई, किस तरह देते हो मुरली?”
किसी की टोपी गली में गिर पड़ी। किसी का जूता पार्क में ही छूट गया और किसी की सोथनी (पाजामा) ही ढीली होकर लटक
आई है। इस तरह दौड़ते-हाँफ़ते हुए बच्चों का झुंड आ पहुँचा। एक स्वर से सब बोल उठे-“अम बी लेंदे मुल्ली और अम वी लेंदे मुल्ली ।”

Question :समाचार पत्र कौन पढ़ रहे थे?

(a) रोहिणी
(b) विजय बाबू
(c) मुरलीवाला
(d) मिठाईवाला

Show Answer :

Answer : (b) विजय बाबू

Question : किसी की टोपी गली में क्यों गिर पड़ी?

(a) झगड़े के कारण
(b) असावधानी के कारण
(c) खेल में मस्त रहने के कारण
(d) भागकर जाने के कारण

Show Answer :

Answer : (d) भागकर जाने के कारण

Question : बच्चे का पार्क में क्या छूट गया?

(a) गेंद
(b) बॉल
(c) जूते
(d) टोपी

Show Answer :

Answer : (c) जूते

Question : हाँफते-भागते बच्चों का झुंड कहाँ पहुँच गया?

(a) घर
(b) विद्यालय
(c) मुरलीवाले के पास
(d) आइसक्रीम वाले के पास

Show Answer :

Answer : (c) मुरलीवाले के पास

Question : बच्चे क्या खरीदना चाह रहे थे?

(a) बॉल
(b) खिलौने मिठाईवाला
(c) मुरली
(d) मिठाई

Show Answer :

Answer : (c) मुरली

(8)

आज अपने मकान में बैठी हुई रोहिणी मुरलीवाले की सारी बातें सुनती रही। आज भी उसने अनुभव किया, बच्चों के साथ इतने प्यार से बातें करनेवाला फेरीवाला पहले कभी नहीं आया। फिर वह सौदा भी कैसा सस्ता बेचता है! भला आदमी जान पड़ता है। समय की बात है, जो बेचारा इस तरह मारा-मारा फिरता है। पेट जो न कराए, सो थोड़ा!
इसी समय मुरलीवाले का क्षीण स्वर दूसरी निकट की गली से सुनाई पड़ा-“बच्चों को बहलानेवाला, मुरलियावाला!”

Question :अपने मकान में कौन बैठी थी?

(a) दादी माँ
(b) रोहिणी
(c) पड़ोसिन
(d) मुरलीवाले की पत्नी

Show Answer :

Answer : (b) रोहिणी

Question : मुरलीवाला किससे बातें कर रहा था?

(a) चुन्नू-मुन्नू से
(b) दादी से
(c) रोहिणी से
(d) पड़ोसिन से

Show Answer :

Answer : (c) रोहिणी से

Question : रोहिणी किस बात पर सोच में पड़ गई थी?

(a) बच्चों से प्यार भरी बातें करने पर
(b) सस्ता सामान बेचने पर
(c) मोल-भाव करने पर
(d) बच्चों को बहलाने पर

Show Answer :

Answer : (c) मोल-भाव करने पर

Question : फिर वह सौदा भी कैसा बेचता है! वाक्य का भेद है

(a) आदेश सूचक
(b) संकेत सूचक
(c) विस्मयादि बोधक
(d) इच्छा सूचक

Show Answer :

Answer : (c) विस्मयादि बोधक

(9)

समय की गति ! विधाता की लीला। अब कोई नहीं है। दादी, प्राण निकाले नहीं निकले। इसलिए अपने उन बच्चों की खोज में निकला हूँ। वे सब अंत में होंगे, तो यहीं कहीं। आखिर, कहीं न जनमे ही होंगे। उस तरह रहता, घुल-घुलकर मरता। इस तरह सुख-संतोष के साथ मरूँगा।

Question :उपरोक्त गद्यांश के रचयिता कौन हैं?

(a) विनीता पाण्डेय
(b) प्रयाग शुक्ल
(c) भगवती प्रसाद वाजपेयी
(d) यतीश अग्रवाल

Show Answer :

Answer : (b) प्रयाग शुक्ल

Question : ‘समय की गति! विधाता की लीला’ यह कथन किसका है?

(a) दादी का
(b) रोहिणी का
(c) मिठाईवाले का
(d) विजय बाबू का

Show Answer :

Answer : (c) मिठाईवाले का

Question : ‘प्राण निकाले नहीं निकले’ इस कथन का अभिप्राय क्या है?

(a) मरने की चाहत
(b) मरने पर भी न मरा
(c) पत्नी और बच्चे के बिना मृत्यु चाहकर भी मर न पाया
(d) उद्देश्यविहीन जीवन

Show Answer :

Answer : (c) पत्नी और बच्चे के बिना मृत्यु चाहकर भी मर न पाया

Question : मिठाईवाले को किस चीज़ की कमी न थी?

(a) संतोष की
(b) धन की
(c) प्रेम की
(d) सुख-शांति की

Show Answer :

Answer : (b) धन की

Question : मिठाईवाला बच्चों की झलक में क्या पाता है?

(a) ईश्वर की
(b) मित्र की
(c) अपने बच्चों की झलक
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (c) अपने बच्चों की झलक

(10)

नगरभर में दो-चार दिनों से एक मुरलीवाले के आने का समाचार फैल गया। लोग कहने लगे-“भाई वाह! मुरली बजाने में वह एक ही उस्ताद है। मुरली बजाकर, गाना सुनाकर वह मुरली बेचता भी है, सो भी दो-दो पैसे में। भला, इसमें उसे क्या मिलता होगा? मेहनत भी तो न आती होगी!”

Question :नगरभर में क्या समाचार फैल गया?

Show Answer :

Answer : नगर में समाचार फैल गया कि मधुर तान में गाकर मुरलियाँ बेचने वाला आया है।

Question : मुरलीवाले के बारे में लोग क्या कहते थे?

Show Answer :

Answer : मुरलीवाले के बारे में लोग कहते थे कि वह मुरली बजाने में उस्ताद है। वह गाना सुनाकर और मुरली बजाकर मुरली बेचता है। वह दो-दो पैसे में मुरली बेच रहा है। इतने में तो मेहनत भी पूरी न होती होगी।

Question : मुरलीवाला पहले क्या काम करता था?

Show Answer :

Answer : मुरलीवाला पहले खिलौने बेचा करता था।

Question : मुरलीवाला का हुलिया कैसा था?

Show Answer :

Answer : मुरलीवाले का हुलिया-वह गोरा, पतला युवक था। वह 30-32 वर्ष का व्यक्ति था। वह बीकानेरी साफ़ा बाँधता था।

Question : मुरलीवाले द्वारा सस्ती मुरलियाँ बेचने पर लोग क्या सोचते थे?

Show Answer :

Answer : मुरलीवाले के द्वारा सस्ती मुरलियाँ बेचने पर लोग कहते थे कि वह क्या लाभ कमाता होगा।

(11)

विजय बाबू भीतर-बाहर दोनों रूपों में मुसकरा दिए। मन-ही-मन कहने लगे-कैसा है! देता तो सबको इसी भाव से है, पर मुझ पर उलटा अहसान लाद रहा है। फिर बोले-“तुम लोगों की झूठ बोलने की आदत होती है। देते होगे सभी को दो-दो पैसे में, पर अहसान का बोझा मेरे ही ऊपर लाद रहे हो।” मुरलीवाला एकदम अप्रतिभ हो उठा। बोला-“आपको क्या पता बाबू जी कि इनकी असली लागत क्या है! यह तो ग्राहकों का दस्तूर होता है कि दुकानदार चाहे हानि उठाकर चीज़ क्यों न बेचे, पर ग्राहक यही समझते हैं-दुकानदार मुझे लूट रहा है।

Question :विजय बाबू कौन थे?

Show Answer :

Answer : विजय बाबू रोहिणी के पति और चुन्नू-मुन्नू के पिता थे।

Question : विजय बाबू क्यों मुसकरा दिए।

Show Answer :

Answer : जब मुरलीवाले ने कहा कि वैसे तो मुरली तीन पैसे की है लेकिन मैं आपको दो पैसे की दूंगा तो विजय बाबू मुसकराने लगे। वस्तुतः वे मुरलीवाले को एक आम फेरीवाला समझ रहे थे। उसके मन के भाव से पूर्णतया अपरिचित थे।

Question : विजय बाबू और मुरलीवाले के बीच क्या बातचीत हुई ?

Show Answer :

Answer : मुरलीवाले और विजय बाबू के बीच बातचीत हुआ कि तुम लोगों की आदत झूठ बोलने की है। सभी को दो-दो पैसों में देते होगे पर अहसान का बोझा मेरे ऊपर लाद रहे हो। इस बात का तर्कपूर्ण उत्तर देते हुए कहा कि-मुरली की लागत का पता नहीं है। हर ग्राहक यही समझता है कि दुकानदार मुझे लूट रहा है। मैंने तो एक हज़ार मुरलियाँ बनवाई थीं। अत: मुझे इस भाव पड़ी है। अन्यथा कहीं भी ये मुरलियाँ दो-दो पैसे में नहीं मिल सकती।

Question : मुरलीवाले ने क्या सफ़ाई दी?

Show Answer :

Answer : मुरलीवाले ने सफाई दी कि आपको मुरली की लागत का पर्मा नहीं है। हर ग्राहक यही समझता है कि दुकानदार मुझसे ज़्यादा पैसा ले रहा है लेकिन मुझे एक हजार मुरलियाँ बनाने में लागत यही लगी है। अन्यथा कही भी मुरलियाँ दो-दो पैसे के नहीं मिलती हैं।

Question : क्या आप मुरलीवाले की बात से सहमत हैं ?

Show Answer :

Answer : हाँ, मैं मुरलीवाले की बात से सहमत हूँ।

(12)

मिठाईवाले का स्वर उसके लिए परिचित था, झट से रोहिणी नीचे उतर आई। उस समय उसके पति मकान में नहीं थे। हाँ, उनकी वृद्धा दादी थीं। रोहिणी उनके निकट आकर बोली-“दादी, चुन्नू-मुन्नू के लिए मिठाई लेनी है। ज़रा कमरे में चलकर ठहराओ। मैं उधर कैसे जाऊँ, कोई आता न हो। ज़रा हटकर मैं भी चिक की ओट में बैठी रहूँगी।” दादी उठकर कमरे में आकर बोली-“ए मिठाईवाले, इधर आना।” मिठाईवाला निकट आ गया। बोला-“कितनी मिठाई दूँ माँ? ये नए तरह की मिठाइयाँ हैं-रंग-बिरंगी, कुछ-कुछ खट्टी, कुछ-कुछ मीठी, ज़ायकेदार, बड़ी देर तक मुँह में टिकती हैं। जल्दी नहीं घुलतीं। बच्चे बड़े चाव से चूसते हैं।

Question :मिठाईवाले की आवाज़ सुन रोहिणी तुरंत नीचे क्यों आ गई ?

Show Answer :

Answer : मिठाईवाले के आवाज़ से रोहिणी समझ गई थी कि यह वही व्यक्ति है जो पहले खिलौने और मुरली लेकर आया था। उस व्यक्ति का स्वभाव विनम्र होने के कारण वह समझ गई कि वह व्यक्ति वही है। वह उसके परिवार के विषय के बारे में जानने के लिए उत्सुक थी, इसलिए उसकी आवाज़ सुनकर वह झट नीचे उतर आई ताकि बच्चों के लिए मिठाई लेने के बहाने उसे बुलवा सके।

Question : रोहिणी ने मिठाईवाले को बुलाने के लिए किनसे कहा और क्यों?

Show Answer :

Answer : रोहिणी ने मिठाईवाले को बुलाने के लिए अपने पति की बूढ़ी दादी से कहा कि वह मिठाईवाले को बुला दें, क्योंकि उसके पति उसके घर में नहीं थे।

Question : रोहिणी बाहर क्यों नहीं जा सकती थी?

Show Answer :

Answer : रोहिणी घर की बहू थी। उस ज़माने में घर की बहुओं को परदे में रहना पड़ता था। उन्हें परिवार तथा गाँव घर के बड़े-बुजुर्गों के सामने जाने की मनाही थी। यही कारण था कि रोहिणी स्वयं बाहर नहीं जा रही थी।

Question : मिठाइयों की क्या विशेषता थी?

Show Answer :

Answer : मिठाइयों की यह विशषता थी कि वह रंग-बिरंगी, खट्टी-मीठी, ज़ायकेदार, बड़ी देर तक मुँह में टिकती है। जल्दी नहीं घुलती।

Question : उपर्युक्त गद्यांश में क्या बेचने की बात कही गई थी?

Show Answer :

Answer : उपर्युक्त गद्यांश में मिठाई बेचने की बात की गई है।

(13)

अतिशय गंभीरता के साथ मिठाईवाले ने कहा-“मैं भी अपने नगर का एक प्रतिष्ठित आदमी था। मकान, व्यवसाय, गाड़ी-घोड़े, नौकर-चाकर सभी कुछ था। स्त्री थी, छोटे-छोटे दो बच्चे भी थे। मेरा वह सोने का संसार था। बाहर संपत्ति का वैभव था, भीतर सांसारिक सुख था। स्त्री सुंदरी थी, मेरी प्राण थी। बच्चे ऐसे सुंदर थे, जैसे सोने के सजीव खिलौने। उनकी अठखेलियों के मारे घर में कोलाहल मचा रहता था। समय की गति! विधाता की लीला। अब कोई नहीं है।

Question :मिठाईवाले की वैभव संपन्नता का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

Show Answer :

Answer : मिठाईवाला उस शहर में प्रतिष्ठित व धनी व्यक्ति था। व्यवसाय व नौकर-चाकर किसी प्रकार की कोई कमी उसे न थी। उसकी पत्नी अत्यंत सुंदर थी और बच्चे भी बहुत सुंदर एवं नटखट थे। उसका जीवन काफ़ी सुखमय था।

Question : मिठाईवाला अपने जीवन की सच्चाई किसे और क्यों सुना रहा था।

Show Answer :

Answer : मिठाईवाला अपने जीवन की सच्चाई रोहिणी के पूछने के बाद उसको सुना रहा था।

Question : मिठाईवाले का संसार कैसा था?

Show Answer :

Answer : मिठाईवाले का संसार काफ़ी सुखमय था।

Question : मिठाईवाले के मन की व्यथा क्या थी?

Show Answer :

Answer : मिठाईवाले के मन की व्यथा थी कि उसका संसार उजड़ चुका था। पत्नी व बच्चे की मौत एक हादसे में हो गई थी। अब वह अकेला जीवन के दिन काट रहा था यही उसकी व्यथा का कारण था।

Question : सजीव खिलौने में रेखांकित शब्द क्या है?

Show Answer :

Answer : सजीव खिलौने में रेखांकित शब्द है विशेषण का।

Question : बच्चे किसे देखकर पुलकित हो उठते हैं?

(a) आगरा को
(b) खिलौने वाले को
(c) दादी को
(d) रोहिणी को

Show Answer :

Answer :(b) खिलौने वाले को

Question : बच्चे किसे देखकर पुलकित हो उठते हैं?

(a) आगरा को
(b) खिलौने वाले को
(c) दादी को
(d) रोहिणी को

Show Answer :

Answer :Above

Question : किसके गान से हलचल मच जाती थी?

(a) किसी गायक के
(b) शास्त्रीय संगीतज्ञ से
(c) खिलौनेवाले के
(d) इनमें कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) खिलौनेवाले के

Question : खिलौने वाला कितने महीने के बाद नगर में दूसरी बार आया था ?

(a) दो महीने
(b) तीन महीने
(c) छह महीने
(d) आठ महीने

Show Answer :

Answer :(c) छह महीने

Question : मिठाई वाला बच्चों को देखकर प्रसन्न क्यों हो जाता था?

(a) वह बच्चों में अपने बच्चों की छवि देखता था
(b) उसकी आदत ही ऐसी थी
(c) वह मानसिक रूप से बीमार था
(d) उसको दूसरों के बच्चे अच्छे लगते थे

Show Answer :

Answer :(a) वह बच्चों में अपने बच्चों की छवि देखता था

Question : बच्चों ने हाथी-घोड़े कितने में खरीदा था?

(a) दो रुपए में
(b) दो पैसे में
(c) तीन पैसे में
(d) पचास पैसे में

Show Answer :

Answer :(d) पचास पैसे में

Question : मिठाईवाला कैसा साफा बाँधता था ?

(a) अमृतसरी
(b) जयपुरी
(c) बीकानेरी
(d) हरियाणवी

Show Answer :

Answer :(c) बीकानेरी

Question : निम्नलिखित में से कौन-सा गुण मिठाई वाले में नहीं था?

(a) मधुर स्वर
(b) वात्सल्य भाव
(c) उदार हृदय
(d) लाभ कमाने वाल

Show Answer :

Answer :(d) लाभ कमाने वाला

Question : चुन्नू-मुन्नू के पिता का क्या नाम है ?

(a) राय विजयबहादुर
(b) वीरसिंह राठौर
(c) राय विश्वनाथ सिंह
(d) अजयसिंह चौहान

Show Answer :

Answer :(a) राय विजयबहादुर

Question : चुन्नु-मुन्नु की माँ का क्या नाम है?

(a) कमला
(b) रोहिणी
(c) माधुरी
(d) जमुना

Show Answer :

Answer :(b) रोहिणी

Question : रोहिणी को मुरलीवाले के स्वर से किसका स्मरण हो आया?

(a) मिठाईवाले का
(b) खिलौनेवाले का
(c) फेरीवाले का
(d) बच्चों क

Show Answer :

Answer :(c) फेरीवाले का

Question : जब सेठ ने एक बटन दबाया तो क्या हुआ ?

(a) अंदर से एक नौकर भागकर आया
(b) चिड़िया फुट से उड़ गई
(c) चिड़िया के लिए भोजन आ गया
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(a) अंदर से एक नौकर भागकर आया

Question : मिठाई वाला’ कहानी किन पर केंद्रित है?

(a) खेल-तमाशों वालों पर
(b) बाजार वालों पर
(c) बच्चों पर
(d) किसानों पर

Show Answer :

Answer :(c) बच्चों पर

Question : फिर वह सौदा भी कैसा भी सस्ता बेचता है? अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है

(a) संकेतवाचक
(b) विधानवाचक
(c) विस्मयादिबोधक
(d) इच्छासूचक

Show Answer :

Answer :(c) विस्मयादिबोधक

Question : मालामाल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(a) धनवान होना
(b) कंगाल होना
(c) ताकतवर होना
(d) कमजोर होन

Show Answer :

Answer :(a) धनवान होना

Question : फेरी वाले की आवाज सुनकर लोग चंचल क्यों हो उठते थे?

(a) फेरी वाला बहुत ही मादक-मधुर ढंग से आवाज लगाता था
(b) फेरी वाले की आवाज बहुत कर्कश थी
(c) फेरी वाला बहुत ही सस्ता सामान बेचता था
(d) फेरी वाले का सामान बहुत ही अच्छा थ

Show Answer :

Answer :(a) फेरी वाला बहुत ही मादक-मधुर ढंग से आवाज लगाता था

Question : खिलौनेवाले का स्वर कैसा था?

(a) मार्मिक
(b) कर्कश
(c) मीठा
(d) तीखा

Show Answer :

Answer :(c) मीठा

Question : समूह’ के लिए यहाँ किस शब्द का प्रयोग हुआ है?

(a) विचित्र
(b) झुंड
(c) स्नेह
(d) इठलाना

Show Answer :

Answer :(b) झुंड

Question : बच्चे किसे घेर लेते थे-

(a) पड़ोसियों को
(b) दोस्तों को
(c) खिलौनेवाले को
(d) युवती को

Show Answer :

Answer :(c) खिलौनेवाले को

Question : मुरलीवाले के पास कितनी मुरलियाँ थीं?

(a) पचास
(b) साठ
(c) सत्तावन
(d) तिरेसठ

Show Answer :

Answer :(c) सत्तावन

Question : वह आदमी कैसे मुरली बेचता था?

(a) गाना सुनाकर
(b) नाच कर
(c) मुरली बजाकर
(d) भालू नचाकर

Show Answer :

Answer :(c) मुरली बजाकर

Question : विजय बाबू ने मुरली वाले को क्या कहा?

(a) तुम्हारी झूठ बोलने की आदत होती है
(b) तुम महँगी मुरली बेच रहे हो
(c) तुम बच्चों को ठग रहे हो
(d) तुम मिठाई लेकर कब आओगे

Show Answer :

Answer :(a) तुम्हारी झूठ बोलने की आदत होती है

Question : चुन्नू-मुन्नू ने कितने में खिलौने खरीदे थे?

(a) तीन पैसे में
(b) दो पैसे में
(c) दो आने में
(d) तीन रुपए में

Show Answer :

Answer :(b) दो पैसे में

CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Katputali with Answers
पाठ 1 – हमपंछी उन्मुक्त गगन केशिवमंगल सिंह ‘सुमन’
पाठ 2 – दादी माँशिव प्रसाद सिंह
पाठ 3 – हिमालय की बेटियांनागार्जुन
पाठ 4 – कठपुतलीभवानी प्रसाद मिश्र
पाठ 5 – मिठाईवाला (कहानी)भगवती प्रसाद वाजपेयी
पाठ 6 – रक्त और हमारा शरीरयतीश अग्रवाल
पाठ 7 – पापा खो गएविजय तेंदुलकर
पाठ 8 – शाम – एक किसानसर्वेश्वर दयाल सक्सेना
पाठ 9 – चिड़िया की बच्चीजैनेन् द्रकुमार
पाठ 10 – अपूर्व अनुभवतेत्सुको कुरियानागी
पाठ 11 – रहीम के दोहेरहीम
पाठ 12 – कंचाटी. पद्मनाभन
पाठ 13 – एक तिनकाअयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
पाठ 14 – खानपान की बदलती तस्वीरप्रयाग शुक्ल
पाठ 15 – नीलकंठमहादेवी वर्मा
पाठ 16 – भोर और बरखामीरा बाई
पाठ 17 – वीर कुंवर सिंहविभागीय
पाठ 18 – संघर्ष के कारण मैं तुनुक मिज़ाज हो गया: धनराजविनीता पाण्डेय
पाठ 19 – आश्रम का अनुमानित व्यय (लेखा-जोखा)मोहनदास करमचंद गांधी
पाठ 20 – विप्लव गायनबाल कृष्ण शर्मा ‘नवीन’
CBSE Class 7 Hindi Vasant MCQ Himalay Ki Betiyan with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply