Class 8 Hindi Vasant MCQ Dhwani with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 8 Hindi Vasant MCQ Dhwani with Answers to know their preparation level.
Students who are searching for NCERT Class 8 Hindi Vasant MCQ Dhwani with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant MCQ Dhwani with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 8 Hindi Vasant MCQ Dhwani with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 8 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.
CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ
Dhwani
with Answers
Question :‘कलियाँ’ किसका प्रतीक हैं?
(a) नवयुवकों का
(b) फूलों का
(c) वसंत का
(d) प्रातः काल का
Answer : (a) नवयुवकों काShow Answer :
Question :‘कलियाँ कोमल’ में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) अनुप्रास
(b) पुनरुक्ति का
(c) यमक
(d) श्लेष
Answer : (a) अनुप्रासShow Answer :
Question :‘ध्वनि’ कविता के रचयिता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) रामचंद्र तिवारी
(d) प्रभुनारायण
Answer : (b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’Show Answer :
Question :इस काव्यांश की कविता का नाम है-
(a) वसंत
(b) ध्वनि
(c) सवेरा
(d) मनोहर
Answer : (b) ध्वनिShow Answer :
Question :अभी किसका अंत न होगा?
(a) वसंत का
(b) कवि के जीवन का
(c) प्रभाव का
(d) कलियों का
Answer : (b) कवि के जीवन काShow Answer :
Question :कवि पुष्य-पुष्प से क्या खींच लेना चाहता है?
(a) मिठास
(b) पराग
(c) खुशबू
(d) तंद्रालस लालसा
Answer : (d) तंद्रालस लालसाShow Answer :
Question :कवि पुष्यों को सहर्ष किससे सींचना चाहता है?
(a) नवजीवन के अमृत से
(b) नवजीवन के जल से
(c) नवजीवन की वर्षा से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : (a) नवजीवन के अमृत सेShow Answer :
Question :कवि खिले फूलों को कहाँ का द्वार दिखाना चाहता है?
(a) उपवन का
(b) विद्यालय का
(c) अनंत का
(d) उद्यान का
Answer : (c) अनंत काShow Answer :
Question : अभी किसका अंत न होगा?
(a) वसंत का
(b) कवि के जीवन का
(c) प्रभाव का
(d) कलियों का
Answer :(b) कवि के जीवन काShow Answer :
Question :मेरे वन में मृदुल वसंत’ का क्या आशय है ?
(a) मेरे वन में मृदुल वसंत का मौसम है
(b) वन में मृदुल वसंत की तरह मेरे जीवन में भी नई-नई आशाओं का संचार हुआ है
(c) वसंत का मौसम केवल वन में आता है
(d) वसंत का मौसम केवल एक बार आता है
Answer :(b) वन में मृदुल वसंत की तरह मेरे जीवन में भी नई-नई आशाओं का संचार हुआ है।Show Answer :
Question :अप्रिय ध्वनि को कहते हैं?
(a) संगीत
(b) शोर
(c) बल
(d) इनमें कोई नहीं
Answer :(b) शोरShow Answer :
Question :कलियाँ’ किसका प्रतीक हैं?
(a) नवयुवकों का
(b) फूलों का
(c) वसंत का
(d) प्रातः काल का
Answer :(a) नवयुवकों काShow Answer :
Question :निद्रित कलियों’ से क्या तात्पर्य है ?
(a) वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है
(b) सोई हुई कलियाँ
(c) मुरझाई हुई कलियाँ
(d) बेहोश कलियाँ
Answer :(a) वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है।Show Answer :
Question :इनमें किसके आवाज की आवृति सबसे अधिक है?
(a) छोटी बच्ची की
(b) छोटे बालक की
(c) महिला की
(d) पुरुष की
Answer :(a) छोटी बच्ची कीShow Answer :
Question :कवि पुष्यों को सहर्ष किससे सींचना चाहता है?
(a) नवजीवन के अमृत से
(b) नवजीवन के जल से
(c) नवजीवन की वर्षा से
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer :(a) नवजीवन के अमृत सेShow Answer :
Question :प्रत्येक पुष्प का आलस्य दूर करने के बाद कवि क्या करेगा ?
(a) उसे नए जीवन के अमृत से भी सींच देगा ताकि उसमें नया जोश भर जाए
(b) आराम करेगा
(c) अपना प्रचार करेगा
(d) उपवन का घास दूर करेगा
Answer :(a) उसे नए जीवन के अमृत से भी सींच देगा ताकि उसमें नया जोश भर जाए।Show Answer :
Question :हमें कोई ध्वनि सुनाई देती है इसका कारण है?
(a) परावर्तन
(b) घर्षण
(c) कंपन
(d) प्रकाश
Answer :(c) कंपनShow Answer :
Question :कवि खिले फूलों को कहाँ का द्वार दिखाना चाहता है?
(a) उपवन का
(b) विद्यालय का
(c) अनंत का
(d) उद्यान का
Answer :(c) अनंत काShow Answer :
Question :कवि कौन-सा द्वार दिखाने की बात करता है ?
(a) मुख्य द्वार
(b) अमरता का द्वार
(c) अनजाना द्वार
(d) सिंह द्वार
Answer :(b) अमरता का द्वारShow Answer :
Question :अवश्रब्य ध्वनि की आवृति कितनी है?
(a) 20 Hz से कम
(b) 20Hz से अधिक
(c) 2000 Hz
(d) इनमें कोई नहीं
Answer :(a) 20 Hz से कमShow Answer :
Question :ध्वनि’ कविता के रचयिता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) रामचंद्र तिवारी
(d) प्रभुनारायण
Answer :(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’Show Answer :
Question :‘तन्द्रालस’ का सन्धि-विच्छेद है
(a) तन्द्रा + लस
(b) तन्द्र + अलस
(c) तन्द्र + अलस
(d) तन्द्रा + आलत
Answer :(b) तन्द्रा + अलसShow Answer :
Question :ध्वनि की प्रबलता किस कारक पर निर्भर करती है ?
(a) आयाम
(b) तारत्व
(c) शोर
(d) इनमें कोई नहीं
Answer :(a) आयामShow Answer :
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
अभी न होगा मेरा अंत
अभी-अभी ही तो आया है
मेरे वन में मृदुल वसंत-
अभी न होगा मेरा अंत।
हरे-हरे ये पात,
डालियाँ, कलियाँ, कोमल गात।
मैं ही अपना स्वप्न-मृदुल-कर
फेरूँगा निद्रित कलियों पर
जगा एक प्रत्यूष मनोहर।
Question :कवि और कविता का नाम लिखिए।
Answer :Show Answer :
कवि का नाम-सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
कविता का नाम-‘ध्वनि’।
Question :‘अभी न होगा मेरा अंत’ कवि ने ऐसा क्यों कहा?
Answer : ‘अभी न होगा मेरा अंत’ कवि ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि वे बताना चाहते हैं कि अभी अंत नहीं होने वाला है। अभी अभी तो वसंत का आगमन हुआ है जिससे उसका जीवन खुशियों से भर गया है। वह उमंग से भरा हुआ है।Show Answer :
Question :‘वन में मृदुल वसंत’ पंक्ति से आशय क्या है?
Answer : वन में मृदुल वसंत का अभिप्राय है- वन रूपी जीवन में वसंत का आगमन होना है।Show Answer :
Question :कवि पर वसंत का क्या प्रभाव दिखाई देता है?
Answer : वसंत के आगमन पर पेड़ों पर नए-नए, हरे-हरे पत्ते निकल आते हैं। नई-नई डालियाँ निकल आती हैं जिन पर कोमल कलियाँ निकल आती हैं जिससे कवि का जीवन खुशियों से भर गया है। कवि उमंग से भरा हुआ है।Show Answer :
Question :वसंत का क्या प्रभाव दिखाई देता है ?
Answer : वन कवि के जीवन रूपी उपवन का और निद्रित कलियाँ-आलस्य में डूबे हुए नवयुवकों का प्रतीक है।Show Answer :
(2)
पुष्प-पुष्प से तंद्रालस लालसा खींच लूँगा मैं,
अपने नव जीवन का अमृत सहर्ष सींच दूंगा मैं,
द्वार दिखा दूंगा फिर उनको।
हैं मेरे वे जहाँ अनंत-
अभी न होगा मेरा अंत।
Question :कवि एवं कविता का नाम लिखिए।
Answer :Show Answer :
कवि का नाम- सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
कविता का नाम-ध्वनि।
Question :कवि पुष्पों को किस रूप में देखता है और इनमें क्या परिवर्तन चाहता है?
Answer : कवि को पुष्प आलसी तथा नींद से बोझिल दिखाए पड़ रहे हैं। अपने स्पर्श से पुष्पों की नींद भरी आँखों से आलस्य छीन लेना चाहता है, यानी कवि उनका आलस्य दूर कर उन्हें चुस्त और जागरूक बनाना चाहता है।Show Answer :
Question :कवि पुष्पों को अनंत का द्वार दिखाना चाहता हैं, क्यों?
Answer : कवि पुष्पों को अनंत का द्वार इसलिए दिखाना चाहता है क्योंकि फूल खिलकर अनंत काल तक अपनी महक एवं सौंदर्य बिखेरते रहें। जीवन में आशा एवं उत्साह से भरपूर रहें। उनका जीवन फूलों के समान महक उठे।Show Answer :
Question :कवि की चाहत क्या है?
Answer : कवि की चाहत है कि वह पुष्प के जीवन के आलस्य, निराशा व प्रमाद को दूर करना चाहता है। वह अपने अनंत से सप्राण भेंट करना चाहता है। वह अपने जीवन की आभा, सुषमा व कर्तव्य भावना को यशस्वी बनाकर चारों ओर फैलाना चाहता है।Show Answer :
(3)
अभी न होगा मेरा अंत
अभी-अभी ही तो आया है
मेरे वन में मृदुल वसंत-
अभी न होगा मेरा अन्त ।
हरे-भरे ये पात
डालियाँ, कलिगा कोमल गात।
मैं ही अपना स्वप्न-मृदुल-कर
फेरूँगा निद्रित कलियों पर
जगा एक प्रत्यूप मनोहर।
Question : ‘अभी न होगा मेरा अन्त’ का क्या आशय है ?
(a) में अभी नहीं मरूँगा
(b) मेरा अन्त कभी नहीं होगा
(c) मुझमें अभी बहुत सारा रचनात्मक कार्य करने की शक्ति मौजूद है
(d) मेरा अन्त थोड़ी देर बाद होगा
Answer : (c) मुझमें अभी बहुत सारा रचनात्मक कार्य करने की शक्ति मौजूद है।Show Answer :
Question :‘मेरे वन में मृदुल वसंत’ का क्या आशय है ?
(a) मेरे वन में मृदुल वसंत का मौसम है
(b) वन में मृदुल वसंत की तरह मेरे जीवन में भी नई-नई आशाओं का संचार हुआ है
(c) वसंत का मौसम केवल वन में आता है
(d) वसंत का मौसम केवल एक बार आता है
Answer : (b) वन में मृदुल वसंत की तरह मेरे जीवन में भी नई-नई आशाओं का संचार हुआ है।Show Answer :
Question :कवि कलियों पर किस प्रकार का हाथ फेरेगा ?
(a) कठोरता से भरा
(b) लापरवाही से भरा
(c) भारी-भरकम
(d) कवि का हाथ किसी के सपने की तरह कोमल है
Answer : (d) कवि का हाथ किसी के सपने की तरह कोमल है।Show Answer :
Question :‘निद्रित कलियों’ से क्या तात्पर्य है ?
(a) वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है
(b) सोई हुई कलियाँ
(c) मुरझाई हुई कलियाँ
(d) बेहोश कलियाँ
Answer : (a) वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है।Show Answer :
Question :कवि कैसा सवेरा जगाना चाहता है ?
(a) मस्ती वाला
(b) सुलाने वाला
(c) कवि मनोहर सवेरा जगाना चाहता है
(d) धूप वाला
Answer : (c) कवि मनोहर सवेरा जगाना चाहता है।Show Answer :
(4)
पुष्प-पुष्प से तंद्रालस लालसा खींच लूँगा मैं
अपने नवजीवन का अमृत सहर्ष सींच दूंगा मैं,
द्वार दिखा दूँगा फिर उनको।
हैं मेरे वे जहाँ अनन्त-
अभी न होगा मेरा अन्त।
Question : प्रत्येक पुष्प से कवि क्या खींच लेगा ?
(a) तन्द्रा
(b) रस
(c) तन्द्रा में डूबे हुए आलस्य को खींच कर उसे सक्रिय कर देगा
(d) सक्रियता
Answer : (c) तन्द्रा में डूबे हुए आलस्य को खींच कर उसे सक्रिय कर देगा।Show Answer :
Question :प्रत्येक पुष्प का आलस्य दूर करने के बाद कवि क्या करेगा ?
(a) उसे नए जीवन के अमृत से भी सींच देगा ताकि उसमें नया जोश भर जाए
(b) आराम करेगा
(c) अपना प्रचार करेगा
(d) उपवन का घास दूर करेगा
Answer : (a) उसे नए जीवन के अमृत से भी सींच देगा ताकि उसमें नया जोश भर जाए।Show Answer :
Question :‘तन्द्रालस पुष्य’ कौन हो सकता है ?
(a) आलसी व्यक्ति
(b) मुरझाया हुआ फूल
(c) उजाड़ बगीचा
(d) भारत का युवा वर्ग ‘तन्द्रालस पुष्प’ हो सकता है
Answer : (d) भारत का युवा वर्ग ‘तन्द्रालस पुष्प’ हो सकता है।Show Answer :
Question :कवि कौन-सा द्वार दिखाने की बात करता है ?
(a) मुख्य द्वार
(b) अमरता का द्वार
(c) अनजाना द्वार
(d) सिंह द्वार
Answer : (b) अमरता का द्वारShow Answer :
Question :‘तन्द्रालस’ का सन्धि-विच्छेद है
(a) तन्द्रा + लस
(b) तन्द्र + अलस
(c) तन्द्र + अलस
(d) तन्द्रा + आलत
Answer : (b) तन्द्रा + अलसShow Answer :