MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter (2)

Class 8 Hindi Vasant MCQ Lakh Ki Chudiyan

Class 8 Hindi Vasant MCQ Lakh Ki Chudiyan with Answers is Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 8 Hindi Vasant MCQ Lakh Ki Chudiyan with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT Class 8 Hindi Vasant MCQ Lakh Ki Chudiyan with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant MCQ Lakh Ki Chudiyan with Answers. You can also verify your answers from the provided Class 8 Hindi Vasant MCQ Lakh Ki Chudiyan with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Class 8 Hindi Vasant MCQ & NCERT Textbook solutions Examinations.

CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ
Lakh Ki Chudiyan with Answers

Question :लाख की चूड़ियाँ कौन बनाता था?

(a) लेखक का मामा
(b) लेखक
(c) बदलू
(d) डबलू

Show Answer :

Answer : (c) बदलू

Question :बंदलू कैसी चूड़ियाँ बनाता था?

(a) काँच की
(b) सोने की
(c) लाख की
(d) चाँदी की

Show Answer :

Answer : (c) लाख की

Question :बदलू कौन था?

(a) लोहार
(b) सुनार
(c) मनिहार
(d) बढ़ई

Show Answer :

Answer : (c) मनिहार

Question :लेखक अधिकतर बदलू से कब मिलता था?

(a) रात में
(b) सवेरे
(c) दोपहर में
(d) शाम में

Show Answer :

Answer : (c) दोपहर में

Question :बदलू प्रतिदिन कितनी चूड़ियाँ बना लिया करता था?

(a) तीन-चार जोड़े
(b) चार-पाँच जोड़े
(c) चार-छह जोड़े
(d) छह-सात जोड़े

Show Answer :

Answer : (c) चार-छह जोड़े

Question :बेलन पर चढ़ी चूड़ियाँ बदलू को कैसी लगती थी?

(a) नई जैसी
(b) नारी की कलाइयों जैसी
(c) बहुत सुंदर
(d) नववधू की कलाई पर सजी जैसी

Show Answer :

Answer : (d) नववधू की कलाई पर सजी जैसी

Question :पिता की बदली होने का लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?

(a) वह उदास हो गया
(b) वह मामा के घर न जा सका
(c) उसे नए मित्र मिले
(d) मामा का घर नजदीक हो गया

Show Answer :

Answer : (b) वह मामा के घर न जा सका

Question :रज्जो कौन थी?

(a) लेखक के मामा की लड़की
(b) लेखक के पड़ोसी की लड़की
(c) बदलू की लड़की

Show Answer :

Answer : (d) बदलू की भतीजी

Question : पिता की बदली होने का लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?

(a) वह उदास हो गया
(b) वह मामा के घर न जा सका
(c) उसे नए मित्र मिले
(d) मामा का घर नजदीक हो गया

Show Answer :

Answer :(b) वह मामा के घर न जा सका

Question :रज्जो कौन थी?

(a) लेखक के मामा की लड़की
(b) लेखक के पड़ोसी की लड़की
(c) बदलू की लड़की
(d) None of those

Show Answer :

Answer :(c) बदलू की लड़की

Question :बदलू लेखक को मलाई क्यों नहीं खिला पाया ?

(a) उसके घर में उस समय दूध नहीं था
(b) दूध खराब हो गया था
(c) बेरोजगारी के कारण उसकी गाय बिक चुकी थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer :(c) बेरोजगारी के कारण उसकी गाय बिक चुकी थी

Question :वस्तु विनिमय क्या है ?

(a) पैसा देकर वस्तु खरीदना
(b) बाजार से वस्तु न लेना
(c) वस्तु को सीधे उत्पादक से खरीदना
(d) वस्तु के बदले वस्तु लेना

Show Answer :

Answer : वस्तु के बदले वस्तु लेना

Question :‘हाथ कटने का’ इस कहानी में क्या अर्थ है ?

(a) घायल होना
(b) अपनी बात न कह पाना
(c) हाथों से रोजगार छिनना
(d) काम करने में असमर्थ होना

Show Answer :

Answer :(c) हाथों से रोजगार छिनना

Question :लाख की वस्तुएँ सबसे ज्यादा किस राज्य में बनती हैं ?

(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब

Show Answer :

Answer :(b) राजस्थान

Question :बदलू कौन था ?

(a) एक किसान था
(b) एक राज मिस्त्री था
(c) एक मनिहार था
(d) एक वकील था

Show Answer :

Answer :(c) एक मनिहार था

Question :लाख की चूड़ियाँ बनाने के लिए बदलू किसका प्रयोग करता था?

(a) मोम
(b) गोलबास
(c) बोलननुमा मुंगेरियाँ
(d) लकड़ी की कटोरियाँ

Show Answer :

Answer :(c) बोलननुमा मुंगेरियाँ

Question :बदलू प्रतिदिन कितनी चूड़ियाँ बना लिया करता था?

(a) तीन-चार जोड़े
(b) चार-पाँच जोड़े
(c) चार-छह जोड़े
(d) छह-सात जोड़े

Show Answer :

Answer :(c) चार-छह जोड़े

Question :बेलन पर चढ़ी चूड़ियाँ बदलू को कैसी लगती थी?

(a) नई जैसी
(b) नारी की कलाइयों जैसी
(c) बहुत सुंदर
(d) नववधू की कलाई पर सजी जैसी

Show Answer :

Answer :(d) नववधू की कलाई पर सजी जैसी

Question :मशीनी युग’ के कारण बदलू के जीवन में क्या बदलाव आया ?

(a) वह बीमार रहने लगा
(b) उसका शरीर ढल गया
(c) वह बेरोजगार हो गया
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Show Answer :

Answer :(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Question :लाख की चूड़ियाँ कौन बनाता था?

(a) लेखक का मामा
(b) लेखक
(c) बदलू
(d) डबलू

Show Answer :

Answer :(c) बदलू

Question :बंदलू कैसी चूड़ियाँ बनाता था?

(a) काँच की
(b) सोने की
(c) लाख की
(d) चाँदी की

Show Answer :

Answer :(c) लाख की

Question :बदलू कौन था?

(a) लोहार
(b) सुनार
(c) मनिहार
(d) बढ़ई

Show Answer :

Answer :(c) मनिहार

Question :लेखक अधिकतर बदलू से कब मिलता था?

(a) रात में
(b) सवेरे
(c) दोपहर में
(d) शाम में

Show Answer :

Answer :(c) दोपहर में

Question : लाख की वस्तुएँ सबसे ज्यादा किस राज्य में बनती हैं ?

(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब

Show Answer :

Answer : (b) राजस्थान।

Question :बदलू कौन था ?

(a) एक किसान था
(b) एक राज मिस्त्री था
(c) एक मनिहार था
(d) एक वकील था

Show Answer :

Answer : (c) एक मनिहार था।

Question :बदलू लेखक को मलाई क्यों नहीं खिला पाया ?

(a) उसके घर में उस समय दूध नहीं था
(b) दूध खराब हो गया था
(c) बेरोजगारी के कारण उसकी गाय बिक चुकी थी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer :

Answer : (c) बेरोजगारी के कारण उसकी गाय बिक चुकी थी।

Question :वस्तु विनिमय क्या है ?

(a) पैसा देकर वस्तु खरीदना
(b) बाजार से वस्तु न लेना
(c) वस्तु को सीधे उत्पादक से खरीदना
(d) वस्तु के बदले वस्तु लेना

Show Answer :

Answer : (d) वस्तु के बदले वस्तु लेना।

Question :‘हाथ कटने का’ इस कहानी में क्या अर्थ है ?

(a) घायल होना
(b) अपनी बात न कह पाना
(c) हाथों से रोजगार छिनना
(d) काम करने में असमर्थ होना

Show Answer :

Answer : (c) हाथों से रोजगार छिनना।

Question :‘मशीनी युग’ के कारण बदलू के जीवन में क्या बदलाव आया ?

(a) वह बीमार रहने लगा
(b) उसका शरीर ढल गया
(c) वह बेरोजगार हो गया
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

वैसे तो मामा के गाँव का होने के कारण मुझे बदलू को ‘बदलू मामा’ कहना चाहिए था परंतु मैं उसे ‘बदलू मामा’ न कहकर बदलू काका कहा करता था जैसा कि गाँव के सभी बच्चे उसे कहा करते थे। बदलू का मकान कुछ ऊँचे पर बना था। मकान के सामने बड़ा-सा सहन था जिसमें एक पुराना नीम का वृक्ष लगा था। उसी के नीचे बैठकर बदलू अपना काम किया करता था। बगल में भट्ठी दहकती रहती जिसमें वह लाख पिघलाया करता। सामने एक लकड़ी की चौखट पड़ी रहती जिस पर लाख के मुलायम होने पर वह उसे सलाख के समान पतला करके चूड़ी का आकार देता। पास में चार-छह विभिन्न आकार की बेलननुमा मुँगेरियाँ रखी रहती जो आगे से कुछ पतली और पीछे से मोटी होतीं। लाख की चूड़ी का आकार देकर वह उन्हें मुंगेरियों पर चढ़ाकर गोल और चिकना बनाता और तब एक-एक कर पूरे हाथ की चूड़ियाँ बना चुकने के पश्चात वह उन पर रंग करता।

Question :बदलू कहाँ का रहने वाला था?

(a) लेखक के गाँव का
(b) लेखक के पड़ोस के गाँव का
(c) लेखक के मामा के गाँव का
(d) इनमें से कोई नहीं लाख की चूड़ियाँ

Show Answer :

Answer : (c) लेखक के मामा के गाँव का

Question :लेखक बदलू को ‘बदलू काका’ क्यों कहता था?

(a) क्योंकि वह लेखक के गाँव का था
(b) क्योंकि गाँव के सभी बच्चे उसे बदलू काका ही कहते थे
(c) क्योंकि वह इसी नाम से खुश होता था
(d) क्योंकि वह लेखक का चाचा था।

Show Answer :

Answer : (b) क्योंकि गाँव के सभी बच्चे उसे बदलू काका ही कहते थे

Question :बदलू कहाँ बैठकर अपना काम करता था?

(a) ऑफिस में
(b) अपने घर के अंदर
(c) नीम के पेड़ के नीचे
(d) एक झोपड़ी में

Show Answer :

Answer : (c) नीम के पेड़ के नीचे

Question :भट्ठी में बदलू क्या पिघलाया करता था?

(a) चूड़ी
(b) लाख
(c) तांबा
(d) मोम

Show Answer :

Answer : (b) लाख

Question :लाख की चूड़ियाँ बनाने के लिए बदलू किसका प्रयोग करता था?

(a) मोम
(b) गोलबास
(c) बोलननुमा मुंगेरियाँ
(d) लकड़ी की कटोरियाँ

Show Answer :

Answer : (c) बोलननुमा मुंगेरियाँ

Question :बदलू लाख की चूड़ियाँ कैसे बनाता था?

(a) पहले लाख को मुलायम करता था
(b) मुंगरियों पर चढ़ाकर फिर चूड़ियों को गोल आकार देता था
(c) फिर उन पर रंग करता
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer :

Answer : (d) उपर्युक्त सभी

(2)

बदलू यह कार्य सदा ही एक मचिये पर बैठकर किया करता था जो बहुत ही पुरानी थी। बगल में ही उसका हुक्का रखा रहता जिसे वह बीच-बीच में पीता रहता। गाँव में मेरा दोपहर का समय अधिकतर बदलू के पास बीता। वह मुझे ‘लला’ कहा करता और मेरे पहुँचते ही मेरे लिए तुरंत एक मचिया मँगा देता। मैं घंटों बैठे-बैठे उसे इस प्रकार चूड़ियाँ बनाते देखता रहता। लगभग रोज ही वह चार-छह जोड़े चूड़ियाँ बनाता। पूरा जोड़ा बना लेने पर वह उसे बेलन पर चढ़ाकर कुछ क्षण चुपचाप देखता रहता मानो वह बेलन न होकर किसी नव-वधू की कलाई हो।

Question :बदलू मचिये पर बैठकर क्या कार्य करता था?

(a) लोहे का बर्तन बनाता था
(b) जूते बनाता था
(c) लाख की चूड़ियाँ बनाता था
(d) हुक्का पीता रहता था

Show Answer :

Answer : (c) लाख की चूड़ियाँ बनाता था

Question :गाँव में लेखक का अधिकतर समय कहाँ बीतता था?

(a) मामा के घर में
(b) खेल के मैदान में
(c) मामा के बगीचे में
(d) बदलू काका के पास

Show Answer :

Answer : (d) बदलू काका के पास

Question :लेखक को बदलू क्या कहकर बुलाता था?

(a) भानजा
(b) बच्चा
(c) लला
(d) कामतानाथ

Show Answer :

Answer : (c) लला

Question :बदलू लेखक को कहाँ बिठाता था?

(a) चबूतरे पर
(b) चौकी पर
(c) कुरसी पर
(d) मचिया पर

Show Answer :

Answer : (d) मचिया पर

Question :बेलन पर चढ़ी चूड़ियाँ बदलू को कैसी लगती थी?

(a) सोने जैसे
(b) चमकदार
(c) बहुत सुंदर
(d) नव-वधू की कलाई पर सजी जैसी

Show Answer :

Answer : (d) नव-वधू की कलाई पर सजी जैसी

(3)

बदलू मनिहार था। चूड़ियाँ बनाना उसका पैतृक पेशा था और वास्तव में वह बहुत ही सुंदर चूड़ियाँ बनाता था। उसकी बनाई हुई चूड़ियों की खपत भी बहुत थी। उस गाँव में तो सभी स्त्रियाँ उसकी बनाई हुई चूड़ियाँ पहनती ही थीं। आस-पास के गाँवों के लोग भी उससे चूड़ियाँ ले जाते थे परंतु वह कभी भी चूड़ियों को पैसों से बेचता न था। उसका अभी तक वस्तु-विनिमय का तरीका था और लोग अनाज के बदले उससे चूड़ियाँ ले जाते थे। बदलू स्वभाव से बहुत सीधा था। मैंने कभी भी उसे किसी से झगड़ते नहीं देखा। हाँ, शादी-विवाह के अवसरों पर वह अवश्य ज़िद पकड़ जाता था। जीवन भर चाहे कोई उससे मुफ्त चूड़ियाँ ले जाए परंतु विवाह के अवसर पर वह सारी कसर निकाल लेता था। आखिर सुहाग के जोड़े का महत्त्व ही और होता है।

Question :बदलू क्या था?

(a) कुम्हार
(b) मनिहार
(c) मोची
(d) किसान

Show Answer :

Answer : (b) मनिहार

Question :बदलू का पैतृक पेशा क्या था?

(a) काँच की चूड़ियाँ बनाना
(b) लाख की चूड़ियाँ बनाना
(c) अनाज उपजाना
(d) सब्जी बेचना

Show Answer :

Answer : (b) लाख की चूड़ियाँ बनाना

Question :वह चूड़ियाँ कैसे बेचता था?

(a) पैसे लेकर
(b) अनाज लेकर
(c) कोई भी वस्तु लेकर

Show Answer :

Answer : (b) अनाज लेकर

Question :उसकी बनाई चूड़ियों की खपत कहाँ होती थी?

(a) शहरों में
(b) कस्बों में
(c) आस-पास के गाँवों में
(d) दूसरे शहरों में

Show Answer :

Answer : (b) कस्बों में

Question :शादी-विवाह के अवसर पर बदलू किस बात के लिए जिद पकड़ता था?

(a) चूड़ियाँ देने के लिए
(b) वस्तुएँ प्राप्त करने के लिए
(c) अधिक पैसे लेने के लिए
(d) मुफ़्त चूड़ियाँ देने के लिए

Show Answer :

Answer : (b) वस्तुएँ प्राप्त करने के लिए

Question :‘पैतृक’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?

(a) क
(b) इक
(c) अक
(d) ऋक

Show Answer :

Answer : (d) ऋक

(4)

मैं बहुधा हर गरमी की छुट्टी में अपने मामा के यहाँ चला जाता और एक-आध महीने वहाँ रहकर स्कूल खुलने के समय तक वापस आ जाता। परंतु दो-तीन बार ही मैं अपने मामा के यहाँ गया होऊँगा तभी मेरे पिता की एक दूर के शहर में बदली हो गई और एक लंबी अवधि तक मैं अपने मामा के गाँव न जा सका। तब लगभग आठ-दस वर्षों के बाद जब मैं वहाँ गया तो इतना बड़ा हो चुका था कि लाख की गोलियों में मेरी रुचि नहीं रह गई थी। अतः गाँव में होते हुए भी कई दिनों तक मुझे बदलू का ध्यान न आया।

इस बीच मैंने देखा कि गाँव में लगभग सभी स्त्रियाँ काँच की चूड़ियाँ पहने हैं। विरले ही हाथों में मैंने लाख की चूड़ियाँ देखीं। तब एक दिन सहसा मुझे बदलू का ध्यान हो आया। बात यह हुई कि बरसात में मेरे मामा की छोटी लड़की आँगन में फिसलकर गिर पड़ी और उसके हाथ की काँच की चूड़ी टूटकर उसकी कलाई में घुस गई और उससे खून बहने लगा। मेरे मामा उस समय घर पर न थे। मुझे ही उसकी मरहम-पट्टी करनी पड़ी। तभी सहसा मुझे बदलू का ध्यान हो आया और मैंने सोचा कि उससे मिल आऊँ। अतः शाम को मैं घूमते-घूमते उसके घर चला गया। बदलू वहीं चबूतरे पर नीम के नीचे एक खाट पर लेटा था।

Question : लेखक लंबे अर्से तक मामा के यहाँ क्यों नहीं जा सका?

(a) क्योंकि उसे अब मामा के गाँव में मन नहीं लगता था।
(b) क्यों वह अब विदेश में रहने लगा था।
(c) क्योंकि उसका मामा अब गाँव छोड़कर बाहर चला गया था।
(d) क्योंकि लेखक के पिता का तबादला गाँव से दूर हो गया था।

Show Answer :

Answer : (b) क्यों वह अब विदेश में रहने लगा था।

Question :लेखक प्राय: गरमियों की छुट्टियों में कहाँ जाता था?

(a) दादा जी के घर
(b) अपने मामा के घर
(c) अपने मित्रों के घर
(d) कहीं नहीं

Show Answer :

Answer : (d) कहीं नहीं

Question :जब 8-10 वर्षों के बाद लेखक मामा के गाँव गया तो क्या परिवर्तन पाया?

(a) गाँव बदल गए थे
(b) बच्चों के हाथ में गोलियाँ थीं
(c) लाख की चूड़ियाँ घर-घर बनने शुरू हो गए थे
(d) औरतों ने लाख की चूड़ियाँ पहनना बंद कर दिए थे।

Show Answer :

Answer : (d) औरतों ने लाख की चूड़ियाँ पहनना बंद कर दिए थे।

Question :मामा की छोटी लड़की को क्या हो गया?

(a) वह आँगन में फिसलकर गिर गई थी
(b) काँच की चूड़ी टूटकर उसकी कलाई में घुस गई
(c) उसके हाथ से खून बहने लगा
(d) उपर्युक्त सभी।

Show Answer :

Answer : (c) उसके हाथ से खून बहने लगा

Question :लेखक को बदलू कहाँ मिला?

(a) घर में
(b) खेत में
(c) नीम के पेड़ के नीचे
(d) मामा के घर पर

Show Answer :

Answer : (a) घर में

Question :‘बहुधा’ शब्द का विलोम शब्द है-

(a) कभी-कभी
(b) यदा कदा
(c) बराबर
(d) अकसर

Show Answer :

Answer : (c) बराबर

(5)

अच्छा, बेटी, लला को चार-पाँच आम छाँटकर दो। सिंदूरी वाले देना। देखो लला कैसे हैं? इसी साल यह पेड़ तैयार हुआ है। रज्जो ने चार-पाँच आम अंजुली में लेकर मेरी ओर बढ़ा दिए। आम लेने के लिए मैंने हाथ बढ़ाया तो मेरी निगाह एक क्षण के लिए उसके हाथों पर ठिठक गई। गोरी-गोरी कलाइयों पर लाख की चूड़ियाँ बहुत ही फब रही थीं।
बदलू ने मेरी दृष्टि देख ली और बोल पड़ा, यही आखिरी जोड़ा बनाया था जमींदार साहब की बेटी के विवाह पर। दस आने पैसे मुझकों दे रहे थे। मैंने जोड़ा नहीं दिया। कहा, शहर से ले लाओ।

Question :रज्जो कौन थी?

(a) बदलू की पत्नी
(b) बदलू की बेटी
(c) बदलू की बहन
(d) बदलू की भानजी

Show Answer :

Answer : (b) बदलू की बेटी

Question :रज्जो अंजुली में कितने आम लेकर आयी?

(a) एक
(b) दो-तीन
(c) तीन-चार
(d) चार-पाँच

Show Answer :

Answer : (d) चार-पाँच

Question :रज्जो कैसी चूड़ियाँ पहन रखी थी?

(a) काँच की
(b) सोने की
(c) लाख की
(d) चाँदी की

Show Answer :

Answer : (c) लाख की

Question :बदलू ने लाख की चूड़ियों का अंतिम जोड़ा कब बनाया था?

(a) लेखक के मामा की बेटी के विवाह पर
(b) जमींदार की बेटी के विवाह पर
(c) अपनी बेटी के विवाह पर
(d) शुरुआत में।

Show Answer :

Answer : (b) जमींदार की बेटी के विवाह पर

(6)

बदलू का मकान कुछ ऊँचे पर बना था। मकान के सामने वड़ा-सा सहन था जिसमें एक पुराना नीम का वृक्ष लगा था। उसी के नीचे बैठकर बदलू अपना काम किया करता था। बगल में भट्ठी दहकती रहती जिसमें वह लाख पिघलाया करता। सामने एक लकड़ी की चौखट पड़ी रहती जिस पर लाख के मुलायम होने पर वह उसे सलाख के समान पतला करके चूड़ी का आकार देता। पास में चार-छह विभिन्न आकार की वेलननुमा मुँगेरियाँ रखी रहतीं, जो आगे से कुछ पतली और पीछे से मोटी होतीं। लाख की चूड़ी का आकार देकर वह उन्हें मुंगेरियों पर चढ़ाकर गोल और चिकना बनाता और तब एक-एक कर पूरे हाथ की चूड़ियाँ बना चुकने के पश्चात् वह उन पर रंग करता।

Question : बदलू का मकान किस प्रकार का था ?

(a) खपरैल का बना हुआ था
(b) घास-फूंस का बना हुआ था
(c) कुछ ऊँचाई पर बना था, जिसका वड़ा-सा आँगन था, जहाँ पुराना नीम का पेड़ लगा हुआ था
(d) लकड़ी का बना हुआ था

Show Answer :

Answer : (c) कुछ ऊँचाई पर बना था, जिसका बड़ा-ता आँगन था, जहाँ नीम का पुराना पेड़ लगा हुआ था।

Question :बदलू कहाँ बैठकर लाख की चूड़ियाँ बनाया करता था ?

(a) चौपाल के भीतर
(b) बदलू नीम के पेड़ के नीचे बैठकर लाख की चूड़ियाँ बनाया करता था
(c) दालान में बैठकर
(d) कमरे में बैठकर

Show Answer :

Answer : (b) बदलू नीम के पेड़ के नीचे बैठकर लाख की चूड़ियाँ बनाया करता था।

Question :बदलू किससे चूड़ियाँ बनाता था ?

(a) बदलू काँच से चूड़ियाँ बनाता था
(b) बदलू हाथी दाँत से चूड़ियाँ बनाता था
(c) बदलू प्लास्टिक से चूड़ियाँ बनाता था
(d) वह लाख से चूड़ियाँ बनाता था

Show Answer :

Answer : (d) वह लाख से चूड़ियाँ बनाता था।

Question :बदलू चूड़ियों को किस प्रकार गोल आकार देता था ?

(a) चार-छह मुँगेरियों पर चढ़ाकर
(b) साँचे में दबाकर
(c) हाथों से दवाकर
(d) लोहे के छल्लों से

Show Answer :

Answer : (a) र-छह मुँगेरियों पर चढ़ाकर
चार-छह मुँगेरियों पर चढ़ाकर चूड़ी का आकार देता।

Question :बदलू चूडियों पर रंग कब करता था ?

(a) एक-एक चूड़ी बनाने के बाद
(b) दिन भर चूड़ी बनाने के बाद
(c) एक-एक कर पूरे हाथ की चूड़ियाँ बनाने के वाद
(d) पूरे सप्ताह काम करने के बाद

Show Answer :

Answer : (c) एक-एक कर पूरे हाथ की चूड़ियाँ बनाने के बाद।

(7)

बदलू मनिहार था चूड़ियाँ बनाना उसका पैतृक पेशा था और वास्तव में वह बहुत ही सुंदर चूड़ियाँ बनाता था। उसकी बनाई हुई चूड़ियों की खपत भी बहुत थी। उस गाँव में तो सभी स्त्रियाँ उसकी बनाई हुई चूड़ियाँ चूड़ियाँ ले जाते थे। परंतु वह कभी भी चूड़ियों को पैसों से बेचता न था। उसका अभी तक वस्तु-विनिमय का तरीका था और लोग अनाज के बदले उससे चूड़ियाँ ले जाते थे। बदलू स्वभाव से बहुत सीधा था। मैंने कभी भी उसे किसी से झगड़ते नहीं देखा। हाँ, शादी-विवाह के अवसरों पर वह अवश्य जिद पकड़ जाता था। जीवन भर चाहे कोई उससे मुफ्त चूड़ियाँ ले जाए, परंतु विवाह के अवसर पर वह सारी कसर निकाल लेता था। आखिर सुहाग के जोड़े का महत्त्व ही और होता है। मुझे याद है-मेरे मामा के यहाँ किसी लड़की के विवाह पर जरा-सी किसी बात पर बिगड़ गया था और फिर उसको भनाने में लोहे लग गए थे। विवाह में इसी जोड़े का मूल्य इतना बढ़ जाता था कि उसके लिए उसकी घरवाली को सारे वस्त्र मिलते, ढेरों अनाज मिलता, उसको अपने लिए पगड़ी मिलती और रुपये जो मिलते सो अलग।

Question : चूड़ियाँ बनाना बदलू का कैसा पेशा था ?

(a) चूड़ियाँ बनाना बदलू का खानदानी पेशा नहीं था
(b) चूड़ियाँ बनाना बदलू का पैतृक अर्थात् खानदानी पेशा था
(c) चूड़ियाँ बनाना बदलू का मजबूरी का काम था
(d) बदलू ने चूड़ियाँ बनाना शहर में जाकर सीखा था

Show Answer :

Answer : (b) चूड़ियाँ बनाना बदलू का पैतृक अर्थात् खानदानी पेशा था।

Question :उसकी चूड़ियों की खपत कैसी थी ?

(a) बहुत कम
(b) कभी-कभी बिक्री हो जाती थी
(c) आसपास की स्त्रियाँ उसकी बनाई चूड़ियाँ नहीं पहनती थीं
(d) उसकी बनाई चूड़ियों की खपत खूव थी, क्योंकि गाँव की तथा आस-पास के गाँव की स्त्रियाँ उसी की बनाई चूड़ियाँ पहनती थीं

Show Answer :

Answer : (d) उसकी बनाई चूड़ियों की खपत खूब थी, क्योंकि गाँव की तथा आस-पास के गाँव की स्त्रियाँ उसी की बनाई चूड़ियाँ पहनती थीं।

Question :वह चूड़ियाँ किस प्रकार देता था ?

(a) रुपयों के बदले
(b) उधार में
(c) किसी भी सामान के बदले
(d) बदलू अनाज के बदले चूड़ियाँ देता था, वह चूड़ियों को पैसों से नहीं वेचता था

Show Answer :

Answer : (d) बदलू अनाज के बदले चूड़ियाँ देता था, वह चूड़ियों को पैसों से नहीं बेचता था।

Question :बदलू का स्वभाव कैसा था ?

(a) बदलू का स्वभाव अच्छा था, वह कभी किसे से झगड़ता नहीं था।
(b) झगड़ालू
(c) बहस करने वाला
(d) रूखा स्वभाव

Show Answer :

Answer : (a) बदलू का स्वभाव अच्छा था, वह कभी किसी से झगड़ता नहीं था।

Question :सुहाग के जोड़े के बदले ‘बदलू’ को क्या-क्या मिलता था ?

(a) सुहाग के जोड़े के बदले बदलू को पगड़ी, अनाज और उसकी पत्नी को सारे वस्त्र मिलते थे, रुपये गिलते सो अलग
(b) केवल पगड़ी
(c) केवल अनाज
(d) केवल रुपये

Show Answer :

Answer : (a) सुहाग के जोड़े के वदले बदलू को पगड़ी, अनाज और उसकी पत्नी को सारे वस्त्र मिलते थे, रुपये मिलते सो अलग।

(8)

यदि संसार में बदलू को किसी बात से चिढ़ थी तो वह थी कांच की चूड़ियों से। यदि किसी भी स्त्री के हाथों में उसे काँच की चूड़ियाँ दिख जाती तो वह अंदर-ही-अंदर कढ़ उठता और कभी-कभी तो दो-चार बातें भी सुना देता। मुझसे तो वह घंटों बातें किया करता। कभी मेरी पढ़ाई के बारे में गूछता, कभी मेरे घर के बारे में और कभी यों ही शहर के जीवन के बारे में। मैं उससे कहता कि शहर में सव काँच की चूड़ियाँ पहनते हैं तो वह उत्तर देता, “शहर की बात और है, लला! वहा! तो सभी कुछ होता है। वहा! तो औरतें अपने मरद का हाथ पकड़कर सड़कों पर घूमती भी हैं और फिर उनकी कलाइयाँ नाजुक होती हैं न! लाख की चूड़ियाँ पहनें तो मोच न आ जाए।”
कभी-कभी बदलू मेरी अच्छी खासी खातिर भी करता जिन दिनों उसकी गाय के दूध होता वह सदा मेरे लिए मलाई बचाकर रखता और आम की फसल में तो मैं रोज ही उसके यहाँ से दो-चार आम खा आता। परंतु इन सब बातों के अतिरिक्त जिस कारण वह मुझे अच्छा लगता वह यह था कि लगभग रोज ही वह मेरे लिए एक-दो गोलियाँ बना देता।

Question : संसार में बदलू को किस बात से चिढ़ थी ?

(a) टोका-टोकी करने वालों से
(b) प्रशंसा करने वालों से
(c) चूड़ियाँ बनाने वालों से
(d) काँच की चूड़ियों से

Show Answer :

Answer : (d) काँच की चूड़ियों से।

Question :किसी भी स्त्री के हाथों में काँच की चूड़ियाँ देखकर बदलू को कैसा लगता था ?

(a) वह अंदर-ही -अंदर कुड उठता और कभी -कभी तो दो-चार बातें भी सुना देता
(b) प्रसन्न होता
(c) ईर्ष्या करता
(d) बढ़ावा देता

Show Answer :

Answer : (a) वह अंदर-ही-अंदर कुढ़ उठता और कभी-कभी तो दो-चार बातें भी सुना देता।

Question :बदलू के अनुसार शहर की औरतें लाख की चूड़ियाँ पहनें तो क्या प्रभाव हो ?

(a) अच्छी लगें
(b) सब खुश हो जाएँ
(c) शहर की औरतें लाख की चूड़ियाँ पहनें तो मोच न आ जाए
(d) उसकी बिक्री बढ़े

Show Answer :

Answer : (c) शहर की औरतें लाख की चूड़ियाँ पहनें तो मोच न आ जाए।

Question :बदलू लेखक के लिए क्या बचाकर रखता ?

(a) बदलू लेखक के लिए मलाई बचाकर रखता
(b) अमरूद
(c) जलेबी
(d) दूध

Show Answer :

Answer : (a) बदलू लेखक के लिए मलाई बचाकर रखता।

Question :बदलू लेखक को किस कारण बहुत अच्छा लगता था ?

(a) बदलू लेखक को आम खिलाता था
(b) चूड़ियाँ बनानी सिखाता था
(c) लगभग रोज ही लेखक के लिए एक-दो गोलियाँ बना देता
(d) कहानियाँ सुनाता था

Show Answer :

Answer : (c) लगभग रोज ही लेखक के लिए एक-दो गोलियाँ बना देता।

CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ Dhwani with Answers
CBSE Class 8 Hindi Vasant MCQ The Comet 2 with Answers
MCQ Questions Mechanical Engineering Heat Transfer

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *