MCQ Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers

CBSE Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 Dohe Multiple Choice Questions with Answers. MCQ Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers was Prepared Based on Latest Exam Pattern. Students can solve NCERT Class 10 Hindi Sparsh Dohe MCQs with Answers to know their preparation level.

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers are compiled here to get good practice on all fundamentals. Know your preparation level on MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers. You can also verify your answers from our provided MCQ Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers. So, ace up your preparation with MCQ of Chapter 1 Hindi Sparsh Objective Questions.

MCQ Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers

Question 1: 

बिहारी ने काव्य शिक्षा कहाँ से पायी ?
(a) आचार्य केशवदास से
(b) आचार्य माणेकशाह से
(c) आचार्य अत्रे से
(d) आचार्य दास से

Correct Answer – (A)

Question 2 : 

बिहारी की भाषा कौन सी है ?
(a) मानक ब्रज भाषा
(b) पूर्वांचली
(c) बिहारी
(d) मानक ब्भाषा

Correct Answer – (A)

Question 3 : 

गोपियाँ श्री कृष्ण की बाँसुरी क्यूँ छुपा लेती हैं ?
(a) उनसे बात करने के लिये
(b) उनको खिझाने के लिये
(c) तङ्ग करने के लिये
(d) चतुराई दिखाने के लिए

Correct Answer – (A)

Question 4 : 

सोहत का क्या अर्थ है ?
(a) अच्छा लगना
(b) सुहाना लगना
(c) मन को लुभाना
(d) कोई नहीं

Correct Answer – (A)

Question 5 : 

सन्देश न भेज पाने वाली नायिका कैसी है ?
(a) लज्जा वाली
(b) विरह और लोकलाज से भरपूर
(c) शर्मीली
(d) सुंदर

Correct Answer – (B)

MCQ Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers

Question 6 : 

बिहारी की रचना का क्या नाम है ?
(a) बिहारी सतसई
(b) बिहारी नवनायी
(c) बिहारी चटजई
(d) बिहारीसई

Correct Answer – (A)

Question 7 : 

बिहारी मुख्य रूप से किस तरह के दोहो के लिये जाने जाते हैं ?
(a) छंद
(b) शृङ्गार परक
(c) अनुप्रास
(d) कोई नहीं

Correct Answer – (B)

Question 8 : 

“मनो नीलमणि सैल पर आतपु परयो प्रभात” इस पंक्ति में बिहारी क्या कह रहे हैं ?
(a) श्री कृष्ण के सौंदर्य की तुलना नीलमणि पर्वत से कर रहे हैं
(b) श्री कृष्ण को जग से सुंदर कह रहे हैं
(c) श्री कृष्ण को सुंदर कह रहे हैं
(d) श्री कृष्ण की तुलना कर रहे हैं

Correct Answer – (A)

Question 9 : 

बिहारी के अनुसार ईशवर कैसे प्राप्त हो सकते हैं?
(a) बाहरी आडंबरो को त्याग कर मन की शुद्धता से
(b) बाहरी आडंबरो से
(c) ईशवर भी पाखण्ड देखते हैं
(d) नीले रंग की मणि से

Correct Answer – (A)

Question 10 : 

गोपियाँ किस प्रकार से श्री कृष्ण को खिझाती है ?
(a) उनके वस्त्र छुपा कर
(b) उनका मुकुट छुपा कर
(c) उनकी बांसुरी छुपा कर
(d) कोई नहीं

Correct Answer – (C)

MCQ Class 10 Hindi Sparsh Dohe with Answers

Question 11 : 

सतसई में कितने दोहे संग्रहित हैं ?
(a) ६००
(b) ८००
(c) 713
(d) 713

Correct Answer – (B)

Question 12 : 

बिहारी की नायिका नायक से क्या कहती है ?
(a) उससे बात करना है
(b) उसके हृदय की बात स्वयं जानने को कहती है
(c) वह उससे बात करना चाहती है
(d) उसके हृदय की बात जानने को कहती है

Correct Answer – (B)

Question 13 : 

“जपमाला , छापे ,तिलक सरे न एको काम” इस पंक्ति में बिहारी ने क्या सन्देश दिया है ?
(a) बहरी आडंबरों से ईशवर नहीं मिलते
(b) आडंबरों से ईशवर मिलते है
(c) आडंबरों से ईशवर प्रसन्न होते है
(d) दिखावे से ईशवर प्रसन्न होते है

Correct Answer – (A)

Question 14 : 

श्री कृष्ण की तुलना किससे की गयी है ?
(a) पर्वत से
(b) नीलमणि पर्वत से
(c) जगत से
(d) सभी से

Correct Answer – (B)

Question 15 : 

तपती दुपहरी ने संसार को क्या बना दिया है ?
(a) सुन्दर
(b) घना सूंदर
(c) बहुत सूंदर
(d) तपोवन

Correct Answer – (D)

Related Posts

Leave a Reply